Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट: 12 मौत, घायल; पुलिस मौके पर
AKAshok Kumar1
Nov 13, 2025 03:16:41
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: RED FORT CAR BLAST INCIDENT; 12 DEAD & SEVERAL INJURED; POLICE REACHES AT SPOT; VISUALS FROM BLAST SITE; REAX ANI MORN R7
132
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPRASHANT PARDESHI
Nov 13, 2025 04:48:37
Dhule, Maharashtra:नंदुरबार जिल्ह्यात मक्याच्या दर खाली आला नाही शेतकऱ्यांनी नाराजी व्यक्त केलीली आहे. यावर्षी मक्याचे मोठ्या प्रमाणात उत्पन्न झाले आहे, त्यामुळे मक्याचे दर खाली आल्या आहेत. यावर्षी मक्याच्या लागवडीत १५ टक्क्यांनी वाढ झाली होती. त्यामुळे नंदुरबार बाजार समिती मका विक्रीसाठी दाखल होत असेल मक्याची आवक मोठ्या प्रमाणावर असल्याने मक्याला अपेक्षित दर मिळत नाही आहे. यावर्षी अधिक पाऊस झाला आहे त्यामुळे मिरची आणि कापसाची पेरणीत घट झाली होती तर मक्याची आवक दुपटीने वाढलेली आहे. त्यामुळे ओल्या मक्याची आवक बाजार समितीत मोठ्या प्रमाणावर येत आहे त्यामुळे ओला मका गोणपाटात भरून बाहेर पाठवणं व्यापाऱ्यांनाही शक्य होत नाही आहे तर बाजार समितीत मका ठेवण्यासाठी जागा कमी पडत आहे. ओला मक्याला १,०० पासून ते १,३०० पर्यंतच्या दर मिळत आहे. ओला मका आणि चांगला दर्जाच्या नसल्यामुळे अपेक्षित भाव मिळत नाही आहे. तर मक्याची आवक अधिक येत असल्याने मंदीची परिस्थिती निर्माण झाली आहे एकीकडे शेतकऱ्यांनी मोठ्या मेहनतीने मका लागवड केला आहे परंतु अपेक्षित भाव मिळत नसल्यामुळे म्का उत्पादक शेतकऱ्यांसमोर आर्थिक संकट आलं असून, केलेला ही खर्च निघत नसल्याने नाईलाजाने मका कमी दरात विक्री करण्याची वेळ शेतकरीवर आली आहे.
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Nov 13, 2025 04:47:32
Chandrapur, Maharashtra:टायटल:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील ताडोबा- अंधारी व्याघ्र प्रकल्पाच्या बफरक्षेत्रातील चंदा वाघीण आता सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्पात दिसणार ,स्थानिकांच्या विरोधानंतरही वनविभाग आणि एनटीसीए ने अलिझंजा भागातून चंदा वाघिणीला जेरबंद करत सह्याद्रीकडे तिचा प्रवास केला सुरू अँकर:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील वाढता मानव- वन्यजीव संघर्ष टाळण्यासाठी आणि वाघांची संख्या मर्यादित करण्यासाठी वनविभागाने आखलेल्या उपाययोजनांचा एक भाग म्हणून राज्यातील व देशातील इतर व्याघ्र प्रकल्पात वाघ -वाघिणींचे स्थलांतर केले जात आहे. चंद्रपूर जिल्ह्यातील ताडोबा- अंधारी व्याघ्र प्रकल्पाच्या बफर भागात नवेगाव जंगलात असलेल्या चंदा आणि चांदणी या दोन वाघिणींना राज्यातील कोकण- पश्चिम महाराष्ट्राची सीमा असलेल्या सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्पात हलविण्याचा निर्णय झाला होता. या दोन्ही वाघिणींनी कधीही मानवावर हल्ले केले नसल्याने त्यांना हलवू नये असे स्थानिक गाईड आणि वन्यजीव प्रेमींचे मत होते. त्यांचा या दोघींची स्थलांतराला विरोध आहे. मात्र राज्याचा वनविभाग NTCA आणि ताडोबा- अंधारी व्याघ्र प्रकल्पाच्या कर्मचाऱ्यांनी अत्यंत गोपनीय पद्धतीने अलिझंजा भागातून चंदा वाघिणीला जेरबंद करत 850 किमीचा तिचा सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्पाकडे प्रवास सुरू केला असल्याचे समजते. नव्या व्याघ्र प्रकल्पात जुळवून घेण्यासाठी सक्षम असणे ,वय आणि शारीरिक स्थिती या निकषांवर या दोघींची निवड झाल्याचे समजते. याआधीही देशाच्या अन्य व्याघ्र प्रकल्पात ताडोबा परिघातून वाघ -वाघिणींचे स्थलांतर झाले आहे. मात्र ग्रामस्थावर हल्ले करणारी वाघ -बिबटे यांचे स्थलांतर करणे आवश्यक असताना हल्ले न करणाऱ्या वाघ वाघिणींना हलविले जात असल्याने वन्यजीव प्रेमींमध्ये नाराजी आहे.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 13, 2025 04:47:04
Madhubani, Bihar:मधुबनी में अपराधियों ने युवक मदन यादव की गोली मारकर हत्या। घटना खजौली थाना के महुआ एकडारा गांव की है। परिजनों की माने तो देर रात तीन अपराधी घर में घुसकर लूटपाट कर रहा था तभी घर मे सोए दम्पति की निन्द टूट गयी। गृहस्वामी मदन यादव ने एक अपराधी को दबोच लिया तभी अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग किया। गोली लगने से गृहस्वामी वहीं ढेर हो गए। अपराधी भागने लगा घर के लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया। फायरिंग की आवाज पर आसपास के लोग पहुंचे और जख्मी मदन यादव को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुक्की गांव निवासी दिव्यांशु पासवान के तौर पर हुई है। पुलिस ने एक पिस्तौल और बाइक बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य फरार अपराधी छपराढ़ी गांव निवासी अमरजीत यादव और सूरज यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया पैसे के लेनदेन को लेकर बारदात हुई है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 13, 2025 04:46:34
Patna, Bihar:पटना के AN कॉलेज में 14 नवंबर को मतगणना होनी है, राजधानी के 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी जो करीब आधे घंटे में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से EVM मशीनों की गिनती शुरू की जाएगी, सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पटना के 14 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग 14-14 टेबल लगाए गए है, जहां मतगणना होगी। निर्वाचनाधिकारी प्रत्येक राउंड के खत्म होने के बाद परिणाम की घोषणा करेंगे। वही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है, CCTV कैमरे के ज़रिए नजर रखी जाएगी। मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, पहले स्तर पर सुरक्षा घेरा में मतगणन केंद्र के 100 मीटर की परिधि में DISTRICT ARMED POLICE डीएपी तैनात है, दूसरे घेरा में बिहार स्टेट आर्म्ड पुलिस बीएसएपी, तीसरे स्तर पर सुरक्षा घेरा में CAPF की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी, मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टील या वीडियो कैमरा अंदर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 13, 2025 04:45:19
Firozabad, Uttar Pradesh:यूपी के फिरोजाबाद में योगी की पुलिस फोर्स ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत 7 बदमाशों को दबोचा है।एनकाउंटर के दौरान तीन बदमाशों के पैर घायल हुए हैं। बदमाशों के कब्जे से चोरी किया हुआ माल, एक मेक्स पिकअप, एक बेगानार कार, 3 देशी तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस कस्टडी में लंगड़ा कर चल रहे कुख्यात बदमाश आरिफ, प्यार मोहम्मद आदि नामक आरोपियों के घायल होने की जानकारी है। गैंग के चार बदमाश कॉम्बिंग के दौरान दबोचे गए हैं। थाना नारखी पुलिस टीम को सूचना मिली कि रामगढ़ व उमरगढ़ के पास बदमाशों का गैंग वारदात की फिराक में है। सूचना पर नाकाबंदी की गई थी; बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी, जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए और शेष को दबोचा गया। यह गैंग आगरा, मेरठ, गाजियाबाद आदि में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 13, 2025 04:32:01
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में ड्राइविंग ट्रेनिंग और टेस्टिंग के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है。 ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित बिसाहड़ा गांव में बने YB Builder ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग सेंटर पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग कर ट्वीट किया है कि ट्रेनिंग और टेस्टिंग में पास कराने के नाम पर 5 से 10 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि बिना पैसे दिए किसी को पास नहीं किया जाता और कंपनी ने नियम इतने कठिन बना रखे हैं कि कोई भी उम्मीदवार आसानी से पास न हो सके। इस पूरे मामले में परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों पर भी संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह सेंटर पिछले काफी समय से इस तरह का खेल चला रहा है। वहीं, एआरटीओ नोएडा नंद कुमार ने बताया कि इस मामले की शिकायत डीएम कार्यालय से मिली थी। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग टेस्ट का समय कम होने की समस्या को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। अगर पैसे लेने देने की शिकायत साबित होती है तो कड़ी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बाइट: पीड़ित युवक का आरोप बाइट: नंद कुमार, एआरटीओ नोएडा
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 13, 2025 04:31:48
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा प्राधिकरण ने बकाया भुगतान नहीं करने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर 98 स्थित लोटस पानस सोसाइटी में कार्रवाई करते हुए तीन टावरों और 10 दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान करीब 200 फ्लैटों को भी सील किया गया। जानकारी के अनुसार, बिल्डर पर प्राधिकरण का लगभग 702 करोड़ रुपये बकाया है। प्राधिकरण द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद बिल्डर ने भुगतान नहीं किया। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जब बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो प्राधिकरण ने अंततः सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जिन बिल्डरों ने अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यह कदम नोएडा प्राधिकरण की सख्त नीति का हिस्सा है, ताकि बकाया राशि वसूल की जा सके और खरीदारों के हितों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top