Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हिडमा समेत छह माओवादियों के मुठभेड़ में मौत की आशंका बढ़ी
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 07:55:58
Noida, Uttar Pradesh
26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड निशाने पर? हिडमा की मौत की आशंका बढ़ी हिडमा का अंत? त्रिकोणी सीमा पर सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, छह माओवादी ढेर छत्तीसगढ़ से इस समय की सबसे बड़ी खबर आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की त्रिकोणी सीमा पर स्थित आल्लूरी सीताराम राजू ज़िले के घने पुल्लगांडी जंगलों से आज बड़ी खबर सामने आई है। सुबह के समय सुरक्षा बलों को मारेडुमिल्ली और टाइगर कैंप क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों का इनपुट मिला, जिसके बाद जवानों ने पूरे जंगल को घेर लिया। इसी दौरान छिपे हुए माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और फिर कई घंटों तक मुठभेड़ चली। हाल के महीनों में यह सबसे ज्यादा गंभीर और रणनीतिक मुठभेड़ मानी जा रही है。 सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में छह माओवादी मारे गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि मरने वालों में देश का सबसे वांछित और कुख्यात माओवादी नेता मदावी हिडमा भी शामिल हो सकता है। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन घटनास्थल से प्राप्त शुरुआती संकेतों और खुफिया सूत्रों ने इसकी संभावना को बहुत मजबूत बताया है। हिडमा का जन्म 1981 में सुकमा में हुआ था। वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की एक बटालियन का नेतृत्व करता था और माओवादी संगठन की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। बस्तर क्षेत्र से इस समिति में शामिल होने वाला वह अकेला जनजातीय व्यक्ति माना जाता रहा है। 26 से अधिक बड़े नक्सली हमलों में उसकी सीधी भूमिका सामने आई थी。 यह मुठभेड़ उस समय हुई है, जब ठीक एक दिन पहले ही बस्तर में शांति और बदलाव की एक नई तस्वीर दिखाई दी। कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा चलाए जा रहे “पंडुम कैफे” का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर अब हिंसा से आगे बढ़कर विकास के रास्ते पर चल रहा है और लोग मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोच और सुरक्षा नीति के कारण नक्सलवाद तेजी से कमजोर पड़ रहा है। राज्य सरकार ने यह लक्ष्य रखा है कि साल 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल-मुक्त बनाया जाएगा。 सरकार की विकास योजनाओं ने भी बस्तर की ज़िंदगी में एक बड़ा बदलाव लाया है। सड़कें बन रही हैं, गांवों में बिजली और मोबाइल नेटवर्क पहुंच रहा है, स्कूलों की मरम्मत हो रही है, अस्पताल और स्वास्थ्य शिविर फिर शुरू किए जा रहे हैं। आजीविका मिशनों के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन इलाकों में कभी माओवादी हुकूमत हुआ करती थी, वहां अब पुलिस कैंप, स्कूल और बाजार खुल रहे हैं। इसी विकास ने माओवादी नेटवर्क को कमजोर कर दिया है。 मारेडुमिल्ली और पुल्लगांडी का यह जंगल लंबे समय से माओवादियों का महत्वपूर्ण ठिकाना माना जाता रहा है। इसलिए सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई बड़े अभियान का हिस्सा मानी जा रही है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है और हर सूचना की सावधानी से पुष्टि की जा रही है। हिडमा की मौत की खबर इस समय केवल सूत्रों के हवाले से आ रही है। अगर इसकी आधिकारिक पुष्टि हो जाती है, तो यह नक्सलवाद के खिलाफ देश की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जाएगी। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे ऑपरेशन का ब्योरा तैयार कर रही हैं और आधिकारिक बयान का इंतज़ार किया जा रहा है।
135
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KMKuldeep Malwar
Nov 18, 2025 09:17:04
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना अन्तर्गत पकड़े गए चार गो तस्करों की मौके तस्तीक कार्रवाई गई; गो तस्करों की मौका तस्दीक के दौरान लोगों में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है. पुलिस ने चारों गो तस्करों से गाय उठाने वाली जगह की तस्दीक की और आगे की कार्रवाई शुरू की गई. नेटवर्क के मास्टरमाइंड राहुल से बात में उसने कहा कि उसने अब तक कितने गाय उठाकर मेवात में बेची है, यह याद नहीं है. उसने खुलासा किया कि वह एक गाय को अन्य तस्करों को 10-15 हजार रूपये में बेच देता था और राहुल ने अन्य तस्करों को भी अपने साथ लाया था. पकड़े गए चारों गो तस्कर चोरी की पिकअप गाड़ी से रविवार सुबह 4 बजे गो तस्करी करने पहुंचे थे, पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया; भागते समय वे भिवाड़ी की सड़कों पर घायल हो गए थे. बाइट तस्कर राहुल
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 18, 2025 09:15:57
Jamui, Bihar:जमुई: उत्पाद विभाग की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर सोनो थाना क्षेत्र के बलथर गांव के पास ट्रैक्टर–ट्रॉली से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया। ईंटों के नीचे छुपाकर ले जाए जा रही 1470 लीटर कच्चा स्प्रिट की अनुमानित कीमत 14 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है। विभाग ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ईंटों की आड़ में ले जाया जा रहा था कच्चा स्प्रिट सूचना मिली थी कि झारखंड से एक ट्रैक्टर–ट्रॉली में ईंट के नीचे भारी मात्रा में स्प्रिट जमुई की ओर भेजा जा रहा है। इसी आधार पर उत्पाद विभाग ने बलथर गांव के पास वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान टीम ने संदिग्ध ट्रैक्टर–ट्रॉली को रोका और पूछताछ के बाद जब ईंटें हटाई गईं तो नीचे 42 नील ड्रम पाए गए जिनमें 1470 लीटर कच्चा स्प्रिट भरा हुआ था। दो आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए दोनों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र, मनीष पासवान और सुरेंद्र पासवान के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। क्या बोले उत्पाद अधीक्षक? उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि “गुप्त सूचना पर सोनो थाना क्षेत्र के बलथर गांव के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक ट्रैक्टर–ट्रॉली से ईंटों के नीचे छुपाकर रखे 42 ड्रम में कुल 1470 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया है। बरामद स्प्रिट की अनुमानित कीमत 14 लाख 70 हजार रुपये है। चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।” बाइट....सुभाष कुमार,उत्पाद अधीक्षक
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 18, 2025 09:15:24
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए आधा सैकड़ा से अधिक बीएलओ और सुपरवाइज़रों को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने समय सीमा की बैठक में एसआईआर प्रक्रिया और गणना पत्रकों के डिजिटलाईजेशन की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त की है। समीक्षा के दौरान कम प्रगति देखकर कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा के 34 और 104 डिंडौरी के 32 बीएलओ सुपरवाइज़रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गणना पत्रकों के डिजिटलाईजेशन में प्रतिदिन पंद्रह प्रतिशत की प्रगति अनिवार्य रूप से लाई जाए। बीएलओ के सहयोग के लिए पटवारी, सचिव और रोजगार सहायकों को भी लगाया गया है, वहीं तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपद पंचायत के अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी सीईओ और सीएमओ को भी वार्ड स्तर के अमले को मतदान केंद्रवार गणना पत्रक के कलेक्शन और डिजिटलाईजेशन में लगाने को कहा गया है। खराब प्रगति पर कलेक्टर ने नाराज़गी जताते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी दी है कि जो बूथ लेवल अधिकारी दो सौ से कम प्रगति दिखा रहे हैं, उन्हें तत्काल नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में अब तक 71 हज़ार 581 से अधिक फार्म का डिजिटलाईजेशन हो चुका है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में फार्म लंबित हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 09:14:45
Musafirkhana, Uttar Pradesh:Amethi-गौरीगंज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा गौरीगंज मुख्यालय के मुसाफिरखाना तिराहा से चलकर पूरे गौरीगंज तक ले जाई गई। लोगों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली, जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भी शामिल होकर भूमिका निभाई। जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई, जिससे वातावरण और भी भव्य हो गया। पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी की अध्यक्षता में निकाली गई इस यात्रा में लोगों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत और योगदान को लोग अभी भी याद करते हैं और उनकी एकता और अखंडता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़ती है, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी जाता है।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 09:02:48
Tilthi, Prajapatipur, Uttar Pradesh:दिनांक: 18/ 11 / 2025 मीरजापुर कोण ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में आज जिला चिकित्सा अधिकारी (DMO) डॉ. _संजय द्वीवेदी के निर्देशन में मलेरिया एवं फाइलेरिया उन्मूलन के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण CHO, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मलेरिया एवं फाइलेरिया की रोकथाम, पहचान, उपचार तथा सामुदायिक जागरूकता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। DMO सर ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि “मलेरिया एवं फाइलेरिया दोनों ही नियंत्रित किए जा सकने वाले रोग हैं, लेकिन इसके लिए समुदाय तक सही जानकारी और समय पर उपचार पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। आशा एवं CHO इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” प्रशिक्षण के प्रमुख
24
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Nov 18, 2025 09:02:40
Jodhpur, Rajasthan:किराणा दुकान में आगजनी: तीन आरोपी गिरफ्तार उधारी विवाद में पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पकड़े आरोपी फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (IPS) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट थाना पुलिस ने किराणा दुकान में आग लगाने के मामले کا खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण, वृताधिकारी लोहावट नगेन्द्र कुमार, तथा थानाधिकारी लोहावट अमरसिंह के सुपरविजन में की गई। भोजाकोर निवासी सुमेरबन ने रिपोर्ट दी थी कि वह खुमाणाराम मार्केट में महादेव किराणा स्टोर नाम से दुकान चलाता है। 15 नवंबर की शाम उसकी दुकान पर उधारी को लेकर आरोपी गौतम व उसके दो साथियों से कहासुनी हुई थी। सुमेरबन दुकान बंद कर घर चला गया। रात 8 से 9 बजे के बीच सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर उसने शटर खोला और आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाई, जिससे दुकान में रखा सामान जल गया। एएसआई भंवरसिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में नामजद तीनों आरोपियों— गौतम पुत्र सोनाराम भील,. मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र पेंपाराम मेघवाल, मुकेश पुत्र भैरुलाल सेवग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण उधारी विवाद था। बाईट जांच अधिकारी
50
comment0
Report
Advertisement
Back to top