Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
BRO ने चैटरगला पास पर 38 बर्फ साफ कर लोगों की निकासी संभव बनाई
PKPushpender Kumar
Jan 26, 2026 15:46:26
Noida, Uttar Pradesh
PIB PRESS RELEASE New Delhi, 26 January 2026 118 Road Construction Company (RCC) of 35 Border Roads Task Force (BRTF) under Project Sampark of the Border Roads Organisation (BRO) successfully carried out a high-altitude rescue and road restoration operation at Chatergala Pass (10,500 ft) in the Bhaderwah–Chatergala axis after heavy snowfall disrupted connectivity on 23 January 2026. The snow-clearance operation commenced at 0630 hrs on 24 January and continued for nearly 40 hours, clearing approximately 38 km of road buried under 5–6 feet of snow. The route was opened by 1930 hrs on 25 January 2026, enabling the safe evacuation of 40 troops of 4 Rashtriya Rifles along with weapons and stores, and 20 stranded civilians. The rescue mission was completed by 0230 hrs on 26 January 2026 with zero casualties, highlighting the professionalism and dedication of BRO personnel working under extreme winter conditions. The operation was executed in close coordination with the Indian Army, restoring critical connectivity in the region. BRO continues to uphold its commitment to infrastructure resilience and humanitarian assistance in challenging terrains, reaffirming its motto — Shramena Sarvam Sadhyam.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 26, 2026 17:18:13
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने आज अपने पद से इस्तीफा देकर प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैला दी। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट शाम के समय जिलाधिकारी आवास पहुंचे थे। बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उन्हें डीएम आवास में बंधक बनाकर रखा गया।इस्तीफे के बाद सोमवार दिन से लेकर देर रात तक सिटी मजिस्ट्रेट को मनाने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पहले उनके करियर का हवाला देकर और बाद में भावनात्मक रूप से समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। अलंकार अग्निहोत्री अपने फैसले पर अडिग नजर आए।सूत्रों के अनुसार, उन्हें मनाने के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और बरेली के महापौर उमेश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। बावजूद इसके, सिटी मजिस्ट्रेट ने इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज है। हालांकि, अभी तक सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे या लगाए गए आरोपों को लेकर किसी भी स्तर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 17:17:56
Mirganj, Uttar Pradesh:मीरगंज। कस्बा क्षेत्र में देशभक्ति और किसान संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला, जब भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा कस्बा के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। इस यात्रा की विशेष पहचान किसानों की सक्रिय भागीदारी रही। क्षेत्र के किसानों ने अपने पारंपरिक भैंसा-बैलगाड़ियों के साथ तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। सैकड़ों की संख्या में भैंसा-बैलगाड़ियां यात्रा में शामिल रहीं, जिन पर राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के संदेश लिखे बैनर लगाए गए थे। किसानों ने अपनी गाड़ियों को सजाकर तिरंगे के रंग में रंग दिया, जिससे ग्रामीण संस्कृति और देशप्रेम का सुंदर दृश्य देखने को मिला। किसानों का कहना था कि तिरंगा केवल देश की शान नहीं, बल्कि खेत-खलिहान में मेहनत करने वाले हर किसान का भी गौरव है। इसी भावना के साथ उन्होंने अपनी भैंसा-बैलगाड़ियों को तिरंगा यात्रा के लिए समर्पित किया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। तिरंगा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम को लेकर किसानों सहित आम जनता में खासा उत्साह और गर्व का माहौल देखने को
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Jan 26, 2026 17:17:03
New Delhi, Delhi:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र के गौतमपुरी इलाके में गौतमपुरी गली नंबर 6 और 7 के बीच दो भाइयों पर बदमाशों ने लोहे के सरिया से और चाकू से हमला कर दिया। घटना गणतंत्र दिवस की शाम की है। स्कूटी सवार दो से तीन युवकों ने मामूली टक्कर पर बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट खूनी खेल में बदल गई। स्कूटी सवार अपने साथियों के साथ लौटे और कालोघेरा कर दोनों भाइयों पर लोहे के सरिये व चाकू, डंडों से हमला कर दिया गया। घायल इश्तियाक (38) और इखलाक (28) गौतमपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बेकरी की दुकान चलाते हैं। शाम लगभग छह बजे वे शौच के लिए गए थे और लौटते समय सड़क पार कर रहे थे, तभी टकरा गए। बहस के बाद हमला हुआ। घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है; हमलावरों की शिनाख्त और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 26, 2026 17:16:24
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Jan 26, 2026 17:16:08
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर इलाके में 15 वर्षीय छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन गंभीर हालत में छात्रा को पहले रांझी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ से जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। छात्रा कक्षा नवमी में पढ़ती थी घटना की सूचना मिलने पर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के कमरे और स्कूल बैग की जांच की मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। छात्रा की दादी ने पुलिस को बताएं कि पिछले 10–12 दिन से परेशान थी पूछने पर और ज्यादा कुछ नहीं बताती थी। दादी का आरोप था कि स्कूल में छात्र पड़ती थी वहां की शिक्षक ने उसकी और उसकी सहेलियों के साथ मारपीट की। छात्रा दो दिनों से बार-बार यही बात कह रही थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद ही छात्रा का जन्मदिन भी था; वह पढ़ाई में होशियार थी और कबड्डी भी खेलती थी। घटना के समय छात्रा की मां छोटे बेटे को लेकर बाहर गई थी; घर पर पिता और दादी मौजूद थे। वह घर से ग्राउंड जाने का कहकर बाहर निकली, कुछ देर बाद लौटकर कमरे में गई और सल्फास खा लिया। छात्रा के पिता ऑटो चालक हैं और परिवार में छोटा भाई भी है। जहां दादी ने परेशानी वाली बात बताई है, वहीं रांझी थाने के एसआई मयंक यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है; जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 26, 2026 17:15:24
Masanganj, Chhattisgarh:बिलासपुर। विद्या नगर में रिश्तों के कत्ल की कोशिश और रसूख की नुमाइश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ रेलवे में बॉक्सिंग कोच के पद पर तैनात लेस्टर स्मिथ ने अपने ही कजिन भाई रोहन रॉबिंसन पर जानलेवा हमला कर दिया। एक मामूली पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर कोच ने न केवल अपनी बुलेट से भाई को कुचलने की कोशिश की, बल्कि सड़क पर गिरने के बाद उस पर जमकर घूंसे भी बरसाए। सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी के पद और प्रभाव के आगे पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है, जिसने इतनी गंभीर वारदात के बाद भी एफआईआर दर्ज करने के लिए 48 घंटे की मोहलत मांगी है। विद्या नगर निवासी रोहन रॉबिंसन के लिए उसका अपना भाई ही काल बन गया। आरोपी लेस्टर स्मिथ, जो रेलवे में बॉक्सिंग कोच है और युवाओं को अनुशासन सिखाने का दावा करता है, खुद एक शातिर अपराधी की तरह सड़क पर गुंडागर्दी करता पाया गया। विवाद की जड़ रोहन द्वारा किसी को दिए गए पैसे हैं, जो कोच लेस्टर के किसी करीबी से जुड़े थे। इसी खुन्नस में नशे और पावर के घमंड में चूर लेस्टर ने रोहन को अपनी बुलेट से जोरदार टक्कर मारी। जब घायल रोहन सड़क पर तड़प रहा था, तब मदद करने के बजाय बॉक्सिंग कोच ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए उसे बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। कोच की इस 'रिंग से बाहर' वाली गुंडागर्दी ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। गंभीर चोटें आने के बाद पीड़ित जब तारबहार थाने पहुँचा। पीड़ित परिवार अब डरा हुआ है कि जो व्यक्ति खुलेआम बुलेट से कुचलने की कोशिश कर सकता है, वह भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस कोच की गुंडागर्दी पर लगाम लगाता है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 17:06:41
Gauri Khurd, Uttar Pradesh:गौरीबाजार क्षेत्र के ग्रामीण अंचल विशुनपुरा बखरा में स्थित एसबीटी पब्लिक स्कूल, में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत विद्यालय के चेयरमैन एम. एन. त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, स्वागत गीत, नारी शक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां, पुलवामा हमले पर नाट्य प्रस्तुति, पैरेंट्स-टीचर ड्रामा, आर्मी डांस, चार युग की झांकी, पिरामिड तथा ऑपरेशन सिंदूर जैसे कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लंबी उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि हमारे द्वारा किए गए महान कार्य हमें महान बनाते हैं। उन्होंने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा अभिभावकों से अपने बच्चों के लिए स्वयं एक आदर्श बनने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके अमूल्य समय के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्य समन्वयक अंबरीश त्रिपाठी, प्रशासक अबू दानिश, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 26, 2026 17:01:16
Ajmer, Rajasthan:अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के पर्यटक युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। जब उसे दोस्तों ने सुबह उठाया तो वह नहीं उठा और उसकी बॉडी पूरी तरह से ठंडी पढ़ गई。 दोस्तों के द्वारा उसे होटल स्टाफ की मदद से एंबुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुचीं गंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गंज थाने के कॉन्स्टेबल कैलाश सिंह ने बताया कि साईकृपा एमएचबी कॉलोनी अबरनाथ महाराष्ट्र निवासी सन्नी जोसेफ लोढ़ा(30) पुत्र जॉर्ज लोढ़ा 24 जनवरी को आपने 20 दोस्तों के साथ अजमेर घूमने के लिए आया था। दिल्ली गेट स्थित होटल स्टार ट्विंकल रूम में चार रूम बुक किए थे। चारों रूम में करीब चार-चार दोस्त रुके हुए थे。 24 जनवरी को दिन में आराम करने के बाद सभी दरगाह जियारत करने चले गए। रात में वापस होटल पहुंचे और खाना खाकर सो गए। नींद में आया अटैक 25 जनवरी को सुबह के समय जब उसे रूम के दोस्तों के द्वारा उठाया गया तो वह नहीं उठा। उसकी पूरी बॉडी ठंडी पड़ गई। होटल स्टाफ की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर से बताया कि नींद में ही उसे अटैक आ गया था। इसके बाद उसकी बॉडी को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रविवार शाम को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आज उसके दोस्त बॉडी को लेकर मुंबई पहुंच चुके हैं。 खाटू श्याम दर्शन और जैसलमेर घूमने के बाद पहुंचे थे अजमेर कांस्टेबल ने बताया कि करीब 20 सदस्य मुंबई से घूमने के लिए निकले थे। सभी सबसे पहले खाटू श्याम दर्शन के लिए गए। वहां से जैसलमेर घूमने चले गए। उसके बाद वह अजमेर पहुंचे थे। अजमेर में सभी ने दरगाह जियारत कर ली थी। बाद में सभी का पुष्कर और जयपुर घूमने का प्लान था। लेकिन उससे पहले ही ग्रुप के एक सदस्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Jan 26, 2026 17:00:21
Agra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पार्वती विहार से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवक ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी गर्लफ्रेंड को ऑफिस बुलाकर पहले गला रेत डाला, फिर सिर और पैर अलग कर शव को बोरे में भर दिया। हत्या के बाद आरोपी ने लाश को उसी लड़की की स्कूटी पर लादकर शहर की सड़कों पर घुमाया और ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। घटना 23 जनवरी की है। युवती देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने ट्रांस यमुना थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती की तलाश के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित कीं। शहर के प्रमुख रास्तों, हाईवे और कॉलोनियों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की गई।जांच के दौरान 24 जनवरी की रात करीब 1 बजे ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पार्वती विहार इलाके में एक बोरा बरामद हुआ। बोरा खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए। उसके अंदर युवती का शव था, जबकि शव का सिर कटा हुआ था। शव की हालत बेहद भयावह थी।पुलिस की कई टीमों ने हाईवे और शहर में लगे 100 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले। फुटेज में एक युवक स्कूटी पर बोरे में शव ले जाते हुए साफ दिखाई दिया। स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में आरोपी विनय ने बताया कि वह और मृतका एक ही ऑफिस में काम करते थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। आरोपी को शक تھا कि युवती किसी और युवक के साथ भी घूमती थी।इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। 23 जनवरी को विनय ने युवती को अपने ऑफिस बुलाया। वहां कहासुनी के बाद उसने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सिर और पैर काटकर शव को बोरे में भर दिया।हत्या के बाद आरोपी ने शव को युवती की ही स्कूटी पर लादा और करीब दो किलोमीटर दूर यमुना पुल तक ले गया। वहां उसने बोरे में बंद शव को पुल से नीचे फेंक दिया, जबकि कटा हुआ सिर झरना नाले में फेंक दिया।हत्या के बाद आरोपी खुद को निर्दोष दिखाने के लिए युवती को तलाशने का नाटक करता रहा। वह परिजनों के साथ थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराने भी गया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।इस संबंध में डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने जानकारी दी है कि मृतका का सिर अभी बरामद नहीं हुआ है। सिर की तलाश की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का खुलासा सीसीटीवी के जरिए हुआ है जिसमें 100 सीसीटीवी के रिकार्ड्स को खंगाला गया था। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग है。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 26, 2026 16:47:46
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में यूजीसी के नए कानून के विरोध में भाजपा हकीकत मंडल के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कालड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की घोषणा करते हुए सुरेंद्र मोहन कालड़ा ने कहा कि वे उस समय से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं, जब घर-घर पोस्टर लगाए जाते थे, झंडे लगाए जाते थे और पार्टी के लिए सड़कों पर दरी बिछाई जाती थी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे और इस दौरान 8 दिन जेल में रहने का सौभाग्य भी मिला। पार्टी के लिए उन्होंने लाठियां खाईं और कई बार जेल भी गए। कालड़ा ने बताया कि वे हमेशा दिल से पार्टी से जुड़े रहे। करीब पांच साल पहले कुछ नाराजगी जरूर हुई थी, लेकिन उन्होंने कभी सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं की और न ही पार्टी से गद्दारी की। इसके बावजूद वे लगातार पार्टी को वोट देते रहे और तन-मन-धन से पार्टी के लिए काम करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि यूजीसी के तहत लाए गए नए कानून के प्रावधान छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण हैं। यह कानून सरकारी स्तर पर भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है, जिससे विशेषकर स्वर्ण वर्ग के बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कभी भी जातिगत भेदभाव के पक्ष में नहीं रहे, लेकिन यह व्यवस्था बच्चों का भविष्य खराब कर रही है। सुरेंद्र कालड़ा ने कहा कि हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि छात्रों के सामने आत्महत्या जैसा कदम उठाने की नौबत आ रही है। उन्होंने कहा कि जब कोई विकल्प नहीं बचता, तब मजबूर होकर ऐसा निर्णय लेना पड़ता है। इसी कारण वे यूजीसी कानून के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Jan 26, 2026 16:47:30
Dantewada, Chhattisgarh:दंतेवाड़ा— 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत गुमड़ा पंचायत के सरपंच नंदू सोढ़ी और उपसरपंच अशोक कुमार नेताम और उनकी पत्नी योगिता नेताम ने भाग लेकर जिले और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित 30 आदिवासी जनप्रतिनिधियों को विशेष आमंत्रण पर परेड में शामिल होने का अवसर दिया गया था। इसी क्रम में दंतेवाड़ा जिले से गुमड़ा पंचायत के सरपंच नंदू सोढ़ी एवं उपसरपंच अशोक कुमार नेताम और उनकी पत्नी योगिता नेताम का चयन किया गया। जानकारी के अनुसार पीएम जनमन – धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान एवं आदिकर्म योगी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमड़ा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर सरपंच, उपसरपंच एवं उनकी पत्नी को इस गौरवपूर्ण परेड में शामिल किया गया। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता जिले के लिए गौरव का विषय है, जिससे जनजातीय क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top