Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ANPR से PUCC चेक: NCR में प्रदूषण घटाने के लिए NHAI की नई पहल
HBHemang Barua
Dec 25, 2025 14:32:51
Noida, Uttar Pradesh
NHAI has facilitated an advanced PUCC enforcement initiative to curb vehicular pollution in the National Capital Region. Using AI-enabled Automatic Number Plate Recognition (ANPR) cameras installed under NHAI’s Automatic Traffic Management System, vehicles with expired Pollution Under Control (PUC) certificates are now being automatically identified through real-time verification with the VAHAN database by Gurugram Traffic Police. Violations are processed by TrafficGGM through the NIC e-challan system, and enforcement has been made effective from 24 December 2025. This technology-driven initiative marks an important milestone in discouraging polluting vehicles, improving air quality, and building safer, greener National Highways for all. NHAI urges all vehicle owners to renew their PUC certificates on time, maintain their vehicles to minimise emissions, and drive responsibly. #NHAI #BuildingANation
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 25, 2025 16:00:35
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 15:56:24
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर कोतवाली से शुरू कर वार्ड नंबर 2 में सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया.इस अभियान का *मुख्य उद्देश्य* लोगों को एकल प्रयोग प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करना था। *आयोजन का विस्तृत विवरण*रैली की शुरुआत पूरनपुर कोतवाली से शुरू की गई, जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, स्वयंसेवकों और नगर पालिका कर्मचारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का सबसे आकर्षक और प्रभावी हिस्सा इसमें इस्तेमाल किए गए बैनर और तख्तियां थे। इन बैनरों पर "प्लास्टिक हटाओ, पृथ्वी बचाओ", "कपड़े का थैला अपनाएं, प्लास्टिक को दूर भगाएं" जैसे प्रेरणादायक नारे लिखे हुए थे।प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर लेकर वार्ड नंबर 2 का भ्रमण किया। रैली के दौरान प्रमुख गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर रुक-रुक कर लोगों को समझाया गया कि कैसे एक छोटा सा प्लास्टिक का स्ट्रॉ या कैरी बैग सैकड़ों वर्षों तक नष्ट नहीं होता
1
comment0
Report
Dec 25, 2025 15:48:44
Tulsipur, Uttar Pradesh:जनपद के थाना तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम सेखुइनिया खुर्द (मश० सेखुइनिया कला) में मामूली बात पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, साजन पुत्र रामलाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई मदन गोपाल पर पड़ोस में रहने वाले छोटू पहलवान (पुत्र रामबरन) और बड़कऊ (पुत्र लालता) ने हमला किया। ​पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष ने 'गन्ना तोड़ने' का झूठा आरोप लगाकर मदन गोपाल के साथ गाली-गलौज शुरू की। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लोहे की सरिया, लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर मदन गोपाल को मरणासन्न कर दिया। ​गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल तुलसीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बलरामपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 25, 2025 15:47:27
Chandigarh, Chandigarh:भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय, कमलम सेक्टर-33 में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उनके साथ चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व, उनकी राष्ट्रहित में बनाई गई जनकल्याणकारी नीतियों और भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट विकासवादी सोच से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की दो पार्षदों ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने जानकारी दी कि वार्ड नंबर 16 से पार्षद पूनम तथा वार्ड नंबर 4 से पार्षद सुमन शर्मा ने भाजपा की विचारधारा पर विश्वास जताते हुए पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति की है। केंद्र सरकार की योजनाएं आज अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं, जिससे जनता का भरोसा लगातार भाजपा के साथ मजबूत हो रहा है। इसी विश्वास के कारण आज अन्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी भाजपा से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला ने दोनों पार्षदों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चंडीगढ़ सहित पूरे देश में विकास की नई दिशा तय हुई है और नए साथियों के जुड़ने से संगठन और अधिक मजबूत होगा। वहीं संजय टंडन ने कहा कि भाजपा का निरंतर विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्षद सुमन शर्मा ने कहा कि यह उनकी घर वापसी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से उनका वर्षों पुराना नाता रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व नेतृत्व से प्रेरित होकर वे पुनः अपनी मूल विचारधारा से जुड़ी हैं। उन्होंने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। वहीं पार्षद पूनम ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासोन्मुखी नीतियों और भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और वे पूरी निष्ठा से जनसेवा का कार्य करेंगी।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 25, 2025 15:47:18
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Dec 25, 2025 15:47:02
Pithoragarh, Uttarakhand:नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा पहुँचे धारचूला की आज छारचूग पुल का निरीक्षण नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा नें कहा भारत–नेपाल सीमा पर काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगी नई गति नेपाल के भारत में राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने आज धारचूला उप-मंडल के छारछुम गांव में भारत–नेपाल सीमा पर काली नदी पर निर्माणाधीन मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही इस पुल से वाणिज्यिक गतिविधियां प्रारंभ होंगी, जिससे भारत–नेपाल व्यापारिक एवं सामाजिक संबंधों को नई मजबूती मिलेगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि चंपावत जनपद के बनबसा पुल के बाद यह उत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाला दूसरा मोटर पुल है, जो दोनों देशों के बीच आवागमन, व्यापार और आपसी सहयोग को सुदृढ़ करेगा। उल्लेखनीय है कि भारत–नेपाल सीमा पर स्थित इस महत्वपूर्ण दूसरे मोटर पुल की आधारशिला वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रखी गई थी। यह पुल सीमांत क्षेत्र के विकास, व्यापार विस्तार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का सशक्त माध्यम बनेगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप-मिशन प्रमुख (डीसीएम) डॉ. सुरेन्द्र थापा, राजनयिक अम्बिका जोशी एवं प्रकाश मल्ला, तथा सहयोगी रविन्द्र जंग थापा और भीष्म प्रसाद भुर्येल उपस्थित रहे। राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता अरुण ने जानकारी दी कि 110 मीटर स्पैन का पुल पूर्ण हो चुका है, जिसकी कुल चौड़ाई 10.50 मीटर एवं 7.5 मीटर कैरिज-वे है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग से पुल को जोड़ने वाली 150 मीटर लंबी संपर्क सड़क मार्च 2026 तक पूर्ण कर ली जाएगी, जबकि दूसरी ओर की संपर्क सड़क इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगी।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 25, 2025 15:46:31
Panna, Madhya Pradesh:सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन। सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक ध्यानचंद भारतीय हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन शामिल हुए। पन्ना के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का आज समापन संपन्न हुआ है। समापन समारोह में देश और प्रदेश की खेल एवं राजनीति जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक ध्यानचंद, भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी, विशेष अतिथि (ओलंपियन) गौतम टटवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, दिलीप अहिरवार राज्यमंत्री, समारोह में मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं प्रोत्साहन राशि के चेक देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना रहा है जो आज प्रतिभा निखर कर मंच दे रही है।
0
comment0
Report
SKSanjeev Kumar
Dec 25, 2025 15:45:51
Bhikhi, Punjab:साहित्यिक मेलजोल के लिए हर धर्म का सम्मान ज़रूरी – शाही इमाम मुहम्मद उस्मान रहमानी शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने मानसा ज़िले के गांव अटला कलां में मदरसा फ़ैज़-ए-क़ुर्बान का नींव पत्थर रखते हुए पंजाबियों से कहा कि साहित्यिक मेलजोल के लिए हर धर्म का सम्मान बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म इंसानियत और समाज में भेदभाव नहीं करता, बल्कि यह हर धर्म और जाति को एक साथ मिलकर भगवान की पूजा करने का संदेश देता है। पंजाबी भाषा की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के हर रहने वाले को अपनी मातृभाषा पंजाबी को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पंजाबी सिर्फ़ पंजाब या उत्तर भारत की भाषा नहीं है, बल्कि आज यह भाषा इंटरनेशनल लेवल पर गर्व और सम्मान के साथ बोली जा रही है। आज पंजाबी भाषा की वजह से कई देशों के लोग भी एक साथ हैं और एक-दूसरे का सम्मान कर रहे हैं। छोटे साहिबज़ादों की शहादत का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों सिख समुदाय के सामने बहुत मुश्किल समय है और यह हम सभी के लिए ज़रूरी है कि हम नई पीढ़ी को छोटे साहिबज़ादों की कुर्बानी के बारे में बताएं। इस मौके पर शाही इमाम ने खास तौर पर उन नौजवानों को सम्मानित किया जिन्होंने पूरी कुरान शरीफ कंठस्थ कर ली और हाफिज का दर्जा हासिल किया।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 25, 2025 15:45:26
Bharatpur, Rajasthan:ब्रज भूमि पर अवैध खनन के विरुद्ध 'महा-अभियान': गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने साधु-संतों के साथ किया 'मंथन', अधिकारियों को दो टूक- आराध्य की भूमि पर अवैध गतिविधियां कतई बर्दाश्त नहीं। गृहराज्य मंत्री का स्पष्ट संदेश: 'संरक्षित वन क्षेत्रों में खनन माफिया पर हो 'सर्जिकल स्ट्राइक', अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय'। कामां, पहाड़ी, नगर और सीकरी में चलेगा सघन अभियान, 'थर्ड पार्टी ऑडिट' में खनन मिला तो पटवारी से लेकर उपखंड अधिकारी तक पर गिरेगी गाज। अवैध खनन संबंधित क्षेत्रों में पुलिस चौकी, डीएम-एसपी संतों के साथ करेंगे 'ग्राउंड जीरो' का दौरा, हर माह होगी समीक्षा बैठक। ब्रीट--ब्रज भूमि की पवित्रता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने अब 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना ली है। गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में बृज क्षेत्र के पूज्य साधु-संतों और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के बीच एक ऐतिहासिक और निर्णायक बैठक संपन्न हुई। सकारात्मक माहौल में हुए इस सामूहिक मंथन में गृह राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि 'माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप डीग जिले को 'धार्मिक पर्यटन तीर्थ' के रूप में विकसित किया जाएगा, यहाँ अवैध गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। बैठक में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल और पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीना, DF0 बी.वी चेतन सहित वन व राजस्व, खनिज विभाग और साधु संत मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि अब कामां, पहाड़ी, नगर और सीकरी क्षेत्र में तहसीलदार, एसएचओ, वन विभाग और माइनिंग इंचार्ज की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। मंत्री ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद 'थर्ड पार्टी चेक' (औचक निरीक्षण) कराया जाएगा। यदि इस दौरान किसी क्षेत्र में अवैध खनन चालू पाया गया, तो संबंधित बीट कांस्टेबल, पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार और यहाँ तक कि उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लिवासना सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विभाग की चौकियां स्थापित की जाएंगी। बैठक में संतों ने सुझाव दिया कि डीग जिला नंदगांव, गोवर्धन और बरसाना से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे पर्यटन मानचित्र पर तीर्थ स्थल के रूप में उभारा जाए। मंत्री बेढ़म ने इस सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि, 'आज मुझे संतों के चरणों में बैठने का सौभाग्य मिला है। हम डीग को ऐसा विकसित करेंगे कि श्रद्धालुओं को यहाँ अलौकिक अनुभूति हो। उन्होंने परिवहन विभाग को सुदृढ़ करने के लिए उच्च स्तर पर वार्ता कर रिक्त पदों को भरने के संकेत भी दिए। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि अब हर माह साधु-संतों और जिला प्रशासन के बीच समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा हो सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूज्य संत रामदास, संत शिवराम दास, संत ब्रज दास, संत भूरा बाबा, संत हरीबोल दास, संत नीलमणि, संत राधा रमन दास, संत पूरन, संत गंगाराम, संत दयानिधि, संत राधाजीवन दास और संत मिहिर कुमार सहित अनेक साधु-संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रशासनिक रूप से डीएफओ चेतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खनन एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top