Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004
तिरुमला जलाशय पूरी क्षमता के करीब; टीटीडी चेयरमैन ने पापाविनासन डैम पर विशेष पूजा की
DSDM Seshagiri
Oct 26, 2025 13:05:25
Hyderabad, Telangana
Reservoirs in Tirumala Reach Full Capacity TTD Chairman Performs Special Puja at Papavinasanam Tirumala: Following several days of heavy rainfall in the famous pilgrim center Tirumala, all major water reservoirs have reached near-full capacity. On Sunday, TTD Chairman B.R. Naidu performed special pujas and offered Ganga Harathi at the Papavinasanam Dam to mark the occasion. Speaking to the media, the Chairman expressed happiness that the reservoirs in Tirumala have reached 95% capacity, calling it a highly positive development. He stated that as both Papavinasanam and Gogarbham dams are completely full, water is being released downstream through the gates to maintain safe levels. Explaining the water supply situation, the Chairman said that Tirumala requires about 5 million gallons of water daily to meet the needs of devotees and temple activities. Of this, 2.5 million gallons are sourced from the Kalyani Dam in Tirupati and the remaining 2.5 million gallons from Tirumala reservoirs. He assured that sufficient reserves are available to meet Tirumala’s water requirements for the next 250 days. Naidu also appreciated the Engineering Department for their round-the-clock monitoring and efficient management of water resources. Additionally, the Chairman shared that TTD has recorded its highest-ever donations this year, with contributions totaling ₹918 crore in the past 11 months to various TTD Trusts. TTD Chief Engineer and other officials were present.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Oct 26, 2025 16:18:30
Jaipur, Rajasthan:जयपुर parsaini346 आज से बदलेगा मौसम... गिरेगी बारिश की फुहारें कल से तेज होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर दक्षिण पूर्वी जिलों में दिखेगा अलर्ट का असर किसानों के लिए भी जारी की गई गाइडलाइन प्रदेश में मौसम now करवट ले रहा है.... जहां एक ओर तापमान में गिरावट हो रही है.... वहीं दूसरी तरफ अब कई जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा.... मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के लिए 27 और 28 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है... मौसम में होगा बदलाव मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब आज तेज होकर गहरा अवदाब यानि डीप डिप्रेशन में बदल गया है.... इसके अगले 24 घंटो में और तेज होकर चक्रवाती तूफान बनने और 28 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश तट की ओर तेज चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की संभावना है। 27 और 28 को तेज बारिश के आसार एक और अवदाब मध्य-पूर्वी अरब सागर में अवस्थित है और एक नया पश्चिमी विक्षोभ ऊ(x) यूपी भारत में 26 अक्टूबर से सक्रिय होने की संभावना है। इसी के असर से राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों विशेषकर कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागो में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.... दक्षिणी व पूर्वी भागों में आज से 29 अक्टूबर तक ये अलर्ट जारी किया गया है..... मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 अक्टूबर को इन इलाकों में भारी से अत्यधिक बारिश देखने को मिल सकती है.... आज कैसा रहेगा मौसम? आज 26 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में 27 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी और अत्यधिक बारिश वहीं 28 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। किसानों के लिए गाइडलाइन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी दक्षिण भागों में जारी रहने की संभावना है। एसे में मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी गाईडलाइन जारी की है .... 1. खुले आसमान में रखी खरीफ फसलों को बारिश से बचाने के निर्देश 2. मंडियों में रखे अनाज और जिंस को भी सुरक्षित जगह पर रखें 3. रबी फसलों की बुवाई बारिश को देखते हुए ही करें तापमान में हो रहा बदलाव पिछले 24 घंटो के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.... जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहा.... प्रदेश के तापमान में भी उतार चढाव जारी है..... सबसे ज्यादा बारिश 16 मिली मीटर झालावाड़ के मनोहर थाना में दर्ज की गई.... वहीं अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नागौर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
1
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Oct 26, 2025 16:17:17
Dantewada, Chhattisgarh:नवाखानी पर्व की रात हुई रहस्यमयी हत्या का खुलासा — बचेली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार। बीतें 14 अक्टूबर की रात बहेनार मंझारपारा में नवाखानी उत्सव के दौरान राजू कर्मा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सुबह जब पत्नी ने खून से लथपथ लाश देखी तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बचेली पुलिस टीम ने सतत जांच करते हुए आरोपी की पहचान की और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त लोहे का पटासी भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से हत्या की गुत्थी सुलझी, बचेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता。
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 26, 2025 16:17:04
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर सीधी जिला अपने आप मे अजब एवं गजब है,सीधी जनपद के ग्राम पंचायत डोल कोठार का मामला सामने आया है जहाँ बैगा बस्ती में 600 मीटर की सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई गई है लेकिन बीच सड़क में हैण्ड पम्प को हटाने के बजाय बढ़ा गड्ढा खोद दिया गया है जिसके चलते यहां के स्थानीय लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित डोल कोठार ग्राम पंचायत में 35 से 40 घरों की बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं, यहाँ के लिए पीएम जनमन योजना के तहत 600 मीटर सड़क का निर्माण मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना ठेकेदार मेसर्स गणेश प्रताप सिंह नंदनवन डैनिहा के द्वारा 34.79 लाख की लागत से 3 जुलाई 2024 को निर्माण कार्य शुरू किया गया जो 2 जुलाई 2025 को कार्य पूर्ण कर दिया गया है। यहाँ सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई कि 35 से 40 घरों की बैगा बस्ती है यहाँ अभी तक नल जल योजना नही पहुच सकी है जिसके चलते एक हैंडपम्प ही बैगा जनजाति के लिए सहारा था लेकिन जब सड़क बनी तो उसको किनारे करने के बजाय बीच सड़क के चारो ओर गड्ढा कर सड़क को पूरा कर दिया गया। अब यहां के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जब सड़क बन रही थी तभी ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई गई थी कि हैंडपम्प को दूसरी जगह खोद दिया जाय लेकिन निर्माण एजेंसी व ठेकेदार मांगो को अनसुना कर दिया जिसके चलते यहां लोग इस गड्ढे में हादसे का शिकार भी होते रहते हैं, बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है पानी के लिए पहले गड्ढे में उतरना पड़ता है फिर उसको लेकर ऊपर चढ़ना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि सड़क से हैंडपम्प को हटाकर दूसरी जगह ब्यवस्थित कराया जाय जिससे लोगो को पानी लेने में आसानी हो सके।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 16:16:18
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 26, 2025 16:16:15
Chandauli, Uttar Pradesh:छठ पूजा की वेदी बनाते दो मासूम डूबे, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान - रविवार शाम स्नान के दौरान 13 वर्षीय अमित प्रजापति और 12 वर्षीय सत्यम यादव गहरे पानी में डूबे - मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों बच्चों को बाहर निकाला - बलुवा थानाध्यक्ष अतुल कुमार, सकलडीहा तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे - गंभीर हालत में दोनों किशोरो को पहुंचाया चहनियां PHC - फार्मासिस्ट मुकेश सिंह ने मुंह से कृत्रिम सांस देकर बचाई बच्चे की जान, फिर चलने लगी पल्स - बेहतर इलाज के लिए दोनों बच्चों को वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर - एसओ अतुल कुमार ने खुद वाहन से एक बच्चे को पहुंचाया बनारस - दोनों की हालत अभी भी नाजुक, परिवार में मचा कोहराम - हादसे की खबर से गांव में मातम का माहौल, ग्रामीणों ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांग - बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा विजयी गांव स्थित चंद्रावती गंगा घाट पर हुआ हादसा.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 26, 2025 16:15:58
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़ गंगा में आयोजित विशाल मेले में पहुंचकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की कि हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर मेला और अमरोहा के तिगरी गंगा मेले को एक साथ मिलाकर अब इसे एकीकृत रूप में आयोजित किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तर्ज पर अमरोहा और हापुड़ के अधिकारियों की प्लास्टिक के फ्लोटिंग प्लेटफ़ॉर्म बनाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से गंगा स्नान कर सकें। इस बड़े एलान से अमरोहा और हापुड़ दोनों जिलों के गंगा भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने मुख्यमंत्री का इस बड़े एलान के लिए धन्यवाद अदा किया
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Oct 26, 2025 16:15:40
Delhi, Delhi:जो मैंने सुबह कहां मैं दोबारा वही दोहराऊंगा राजनीतिक जीवन में जीवन में पराजय और हर दोनों का स्वाद चकना होता है इन्हें अनुभव ही नहीं है जिस तरह की यह भाषा का प्रयोग करते हैं यह उन्हीं को मुबारक हो मैं यह बात गर्भ के साथ कहता हूं कि अरविंद केजरीवाल ने जो पाप किया था 10 साल तक हमारे लाखों भाई बहनों को यमुना तट पर जाने से रोका उनकी पूजा अर्चना में व्यवधान किया छठी मैया की पूजा नहीं करनी थी बीजेपी की सरकार ने हम उसको प्रथा को बंद कर और हमारे भाई बहन छठी मैया की पूजा भी करेंगे सूर्य को अर्घ्य भी देंगे जो 10 साल पुरानी मांग हमने उसको पूरा कर है अब वह विपक्ष में है उनके समस्या में समझ सकता हूं अच्छे कामों को लेकर जो पेट में दर्द हो रहा है सौरभ भारद्वाज जो अरविंद केजरीवाल के वह दर्द अभी बना रहेगा क्योंकि 5 साल तक सरकार ऐसे ही अच्छा काम करेंगे मैं उनसे दोबारा सवाल पूछता हूं अरविंद केजरीवाल दो चीजों का जवाब दें अपने लाखों भाई-बहन को छठी मैया की पूजा करने की यमुना तट पर क्यों रोक उसे पर कोई कोर्ट का आदेश है तो बताइए नहीं दिखा सकते और दूसरा जो पाप आपने किया है जो यमुना की सफाई पर करोड़ों रुपए अपने लूटा है उसका श्राप आपको मिला है तभी आप बाहर बैठे हैं 1 साल का मन था कोविद के समय में पूरे देश में उनके लिए कोई एक्शन नियम नहीं था 10 साल किसी ने नहीं रोका लेकिन सौरभ जब सरकार जब उनकी सरकार थी तो यमुना की ऐसी हालत क्यों हो गई सनातन की चिंता वह ना करें वह हमें देशभक्ति ना सिखाएं उनकी परवरिश ऐसे हुई है जहां आतंकवादियों से पैसा लेना मां यमुना का सवाल है उन्होंने आशीर्वाद दिया हम उत्साह के साथ अभी खन्ना पूजा करें और कल छठी मैया के त्यौहार भी मनाएंगे
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 26, 2025 16:15:18
Gumla, Jharkhand:*गुमला में छठ महापर्व की धूम — शुद्धता और पवित्रता के बीच खरना का प्रसाद ग्रहण करने उमड़ी भीड़, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर शहर* गुमला - लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की धूम इन दिनों पूरे गुमला में देखने को मिल रही है। शुद्धता, पवित्रता और आस्था का ये पर्व हर घर-परिवार में उत्साह का माहौल लेकर आया है। रविवार को खरना के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी — आइए देखते हैं ये रिपोर्ट। गुमला में लोक आस्था के महापर्व छठ की रौनक देखते ही बन रही है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक श्रद्धा, विश्वास और भक्ति का माहौल है। खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर शाम को भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और उसके बाद गुड़-चावल की खीर, रोटी और केले का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान व्रतियों के घरों और घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी。 स्थानीय व्रती महिला छठी मइया का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, इसी भावना से हर साल हम ये व्रत करते हैं। पवित्रता का बहुत ध्यान रखते हैं, ये हमारे परिवार की परंपरा है।” छठ व्रतियों के साथ-साथ आम लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गली-मोहल्लों में सफाई, घाटों पर सजावट और घरों में प्रसाद की खुशबू ने पूरे शहर को भक्ति के रंग में रंग दिया है। नगर परिषद और सामाजिक संगठनों की ओर से भी घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा कर सकें। अब सोमवार को व्रती महिलाएँ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनी छठ महापर्व का समापन होगा. गुमला में इन दिनों भक्ति, अनुशासन और पवित्रता का संगम देखने को मिल रहा है。 छठ मइया की जयघोष से पूरा जिला गूंज रहा है — और यही है लोक आस्था की सबसे सुंदर तस्वीर。 वाइट - 1 सिमा देवी ( छठवर्ति ) 2 अखिलेश प्रसाद सिंह ( छठवर्ति ) 3 अश्वनी गुप्ता 4 संगीता देवी 5 निधि कुमारी 6 राजेंद्र महतो (फलदुकानदार ) 7 संजू सिंह (छठव्रती) 8 संजू देवी ( छठव्रती )
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 16:06:26
1
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 26, 2025 16:03:08
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के मोड़कला गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। 28 वर्षीय किसान सोनू राजपूत ने ट्रैक्टर की किस्त न चुका पाने से परेशान होकर अपने घर की छत पर फांसी लगा ली। जब उसकी छोटी बहू कपड़े डालने के लिए छत पर गई तो सोनू को लटकता देखा गया। बहू के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और सोनू को फांसी के.fंदे से उतारकर झांसी मेडिकल कालेज लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार मृतक सोनू के नाम 5 एकड़ जमीन है; चार महीने पहले उसने स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर फाइनेंस पर खरीदा था। इसके लिए उसने 2 लाख रुपए भुगतान किए और छह महीने की किस्त देनी थी; इस साल की बेमौसम बारिश से धान फसल बर्बाद हो गई और वह किस्त चुकाने में असमर्थ हो गया। इससे वह मानसिक तनाव एवं अवसाद में आ गया। चाचा अभिनंदन सिंह ने बताया कि फाइनेंस दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया। मृतक की पत्नी और सात वर्षीय बेटा आर्यन है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top