Back
जल जीवन मिशन में गुणवत्ता घोटाला: टंकी-ट्यूबवेल में बड़ा मामला खुला
ACAshish Chauhan
Nov 26, 2025 10:32:01
Jaipur, Rajasthan
जल जीवन मिशन में क्वालिटी के साथ खुला खिलवाड़,री-स्ट्रक्चर की बजाय रिकवरी कर रहे जिम्मेदार अफसर जल जीवन मिशन में जनता तक पानी पहुंचाने वाले करोडों के प्रोजेक्ट में गुणवत्ता के साथ सीधा खिलवाड किया जा रहा है.जांच रिपोर्ट में घटिया क्वालिटी के निर्माण की मुहर भी लगी,लेकिन इसके बावजूद फर्म को टंकी और ट्यूबवेल के री-स्ट्रक्चर के आदेश की बजाय रिकवरी कर जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है.मैसर्स जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म के उदयपुर रीजन में करोडों के प्रोजेक्ट्स में गडबडी मिली.तत्कालीन जेजेएम एमडी और चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा की जांच रिपोर्ट में घटिया टंकी और ट्यूबवेल का खुलासा हुआ,लेकिन डेढ साल में जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म के खिलाफ सिर्फ रिकवरी की कार्रवाई की जा रही.ना तो घटिया स्ट्रक्चर को तोडकर नया स्ट्रक्चर बनाने के आदेश हुए और ही ना नियमों के तहत फर्म पर ब्लैक लिस्टेड और डिबार की कार्रवाई हुई.ट्यूबवेल में घटिया पाइप लगाए-PHED की क्वालिटी कंट्रोल विंग ने बांसवाडा में मैसर्स जगदीश प्रसाद अग्रवाल द्धारा बनाए गए ट्यूवबेल की जांच की गई.शर्तों के तहत MS केसिंग पाइप 5.4 MM के होने चाहिए थे,लेकिन जांच में केसिंग पाइपों की मोटाई इससे कम पाई गई.पूरे मामले में जेपी फर्म के खिलाफ 9.55 लाख रूपए की वसूली और जुर्माना लगाया गया है.लेकिन सवाल ये है कि पेनल्टी और रिकवरी से ठीक होती तो अच्छी गुणवत्ता के कार्य क्यों करवाए जा रहे है?यदि ट्यूबवेल का बेस ही खराब है तो बोरिंग कभी भी फेल हो सकता है.लेकिन जिम्मेदारों ने फर्म के री-स्ट्रिक्चर के आदेश की बजाय अफसर फर्म पर पैनल्टी और रिकवरी लगा रहे है.भविष्य में घटिया क्वालिटी का बोरिंग खराब होता है तो जिम्मेदारी किसकी होगी? ड्ढ्राइंग डिजाइन बदली,सरकार को चूना-आधीक्षक अभियंता प्रवीण आकोदिया की अध्यक्षता में बांसवाडा के चिरोला-फला-ओजरिया गांव में 150 KL की टंकी की जांच की.जिसमें पाया गया कि मैसर्स जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने टैंडर नियम शर्तों को तोडते हुए टंकीयों का निर्माण करवाया.शर्तों के मुताबिक PHED की OHSR(टंकी) विभाग के स्टैंडर्ड के अनुसार कार्य किया जाना था.जबकि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अफसरों ने अपने स्तर पर ही डिजाइन अनुमोदित कर दी.विभाग द्धारा 100 KL टंकी के डिजाइन में कम से कम 10 क्विंटल लोहा लगता है.जबकि संवेदक और अफसरों ने बाहर से ड्राइंग डिज़ाइन करवाई,जिसमें करीब 6-7 क्विंटल लोहा लगा.यानि हर टंकी पर सरकार को करीब 3-5 लाख का नुकसान हुआ.जानकारों का कहना है कि 66 टंकियों का निर्माण हुआ था.इस हिसाब से विभाग को करोड़ों चपत लगी.पुडल कॉलर गायब,पाइप के लीकेज का खतरा-टंकियों के पाइप के सपोर्ट के लिए पुडल कॉलर लगाया जाता है,ताकि पाइप गिरे ना.लेकिन जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निर्माण कार्य में पुडल कॉलर गायब था.विभाग ने पूरे मामले में 11.12 लाख की रिकवरी हुई,लेकिन पूरे मामले में 44.49 लाख की रिकवरी बाकी है.सवाल ये है कि रिकवरी से कैसे पाइपों का बचाव हो जाएगा.यदि भविष्य में पाइप गिरते है तो रिकवरी से कैसे हादसे रूक पाएंगे?1500 करोड के काम,ईडी के छापे पडे-जानकारों का कहना है कि जल जीवन मिशन में करीब 1500 करोड के काम जगदीश प्रसाद अग्रवाल को मिला था.इसी घोटाले में जगदीश प्रसाद के ठिकानों पर ईडी ने जयपुर और बांसवाड़ा में छापेमारी की थी.जिसमें ईडी की जांच जारी है.जिम्मेदार चीफ इंजीनियर्स ने पल्ला झाड़ा-जब पूरे मामले की पड़ताल के बाद जब जी मीडिया की टीम क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर आरके मीणा के दफ्तर पहुंची तो उन्होंने पूरी तरह से पल्ला झाड़ दिया.उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं है.इन पर जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर कार्रवाई करेंगे? जब हमने चीफ इंजीनियर जेजेएम अजय सिंह राठौड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला आया है.पूरे केस में जो भी नियमों के तहत होगा,कार्रवाई की जाएगी.सवाल ये है क्या गुणवत्ता के नाम पर जलदाय विभाग रिकवरी करके खानापूर्ति करता रहेगा?
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSumit Tharan
FollowNov 26, 2025 10:42:330
Report
KJKamran Jalili
FollowNov 26, 2025 10:42:140
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowNov 26, 2025 10:42:030
Report
STSumit Tharan
FollowNov 26, 2025 10:41:510
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowNov 26, 2025 10:41:300
Report
AMAjay Mishra
FollowNov 26, 2025 10:41:110
Report
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowNov 26, 2025 10:40:430
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowNov 26, 2025 10:40:310
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowNov 26, 2025 10:40:150
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowNov 26, 2025 10:40:020
Report
SBShowket Beigh
FollowNov 26, 2025 10:39:520
Report
WMWaqar Manzoor
FollowNov 26, 2025 10:39:380
Report
AGAdarsh Gautam
FollowNov 26, 2025 10:39:290
Report
0
Report