Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora के Aloosa में महिलाओं के लिए मुफ्त चिकित्सा कैंप शुरू, आयरन कमी पर ध्यान
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 26, 2025 10:40:15
Army's 27 Assam Rifles organised free medical camp for women in Aloosa Bandipora. “Iron Deficiency & Urine Infections among common ailments found” With the aim to educate rural women about hygiene and sanitation, Bandipora Army's 27 Assam Rifles in collaboration with District administration Bandipora on Wednesday organised a free medical camp in Aloosa village of North Kashmir's Bandipora district. Local residents who take advantage of the free medical camp hailed the Army's unique initiative and said that in rural areas people have less awareness about hygiene and sanitary issues. One of the women who spoke to the media said that these camps not only provide opportunity for them to speak freely about the issue but empowers them as it provides awareness about which things women need to take care about. The camp was also open to the general public including elderly people and children. Meanwhile, a senior medical officer Chandni Verma of 27 AR while sharing the details said that around 200 women have been treated in the camps and the common diseases found in women are Iron deficiency, urine infection and cold related disease. She also said that the army will continue its awareness and free medical camps in rural areas in future so that more people can take advantage of its free medical camps.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 26, 2025 10:53:34
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव जिले में इस बार धान खरीदी प्रक्रिया किसानों के लिए परेशानी का सबब बनती दिखाई दे रही है। एग्रो पोर्टल में तकनीकी त्रुटि के कारण बड़ी संख्या में किसानों की गिरदावरी रिपोर्ट में धान की जगह अन्य फसल दर्ज हो गई है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीयन कराने पहुंचे किसानों को जब यह पता चला कि उनके खेत में उगाई गई फसल पोर्टल पर गलत दर्ज है, तो वे सुधराव के लिए तहसील कार्यालय पहुंचने को मजबूर हो गए। सुबह से ही तहसील कार्यालय के बाहर किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में धान की ही फसल बोई है, लेकिन पोर्टल में चना, कोदो, अरहर या अन्य फसलों का उल्लेख दिखाई दे रहा है। इस त्रुटि के कारण उनका धान खरीदी केंद्रों में पंजीयन नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों में चिंता और नाराज़गी दोनों देखने को मिल रही है। किसानों का कहना है कि त्रुटि सुधार के लिए उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। कई किसान कई–कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सुधार प्रक्रिया धीमी होने से समस्या बनी हुई है। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके वारिसान सुधार का कार्य भी अटका पड़ा है। इस मामले में SDM गौतम पाटिल ने बताया कि किसानों के आवेदनों के आधार पर त्रुटि सुधार का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी किसानों की समस्या का समाधान होगा और उन्हें धान बेचने की पात्रता प्रदान कर दी जाएगी। तकनीकी खामियों और त्रुटियों के इस दौर में किसान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले सही फसल दर्ज करवा पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा, ताकि किसी भी पात्र किसान को नुकसान न उठाना पड़े।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 26, 2025 10:52:30
Jaipur, Rajasthan:नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर MGD गर्ल्स स्कूल की ओर से चल रहे LEAD–I प्रोग्राम का आज तीसरा दिन रहा। इसकी शुरुआत रिटायर्ड ले. जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी के सत्र से हुई। उन्होंने “एक बदलाव लाना, यह स्कूल से शुरू होता है” विषय पर बात की और बच्चों को सीखने और जिम्मेदारी समझने के साथ 21वीं सदी की एजुकेशन में सबसे महत्वपूर्ण 4c, कम्युनिकेशन, कोलैबोरेशन, क्रिटिकल थिंकिंग और क्रिएटिविटी के बारे में भी बताया। उनका सेशन काफी इफेक्टिव रहा। सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट रहा जब सेशन के दौरान पूछे गए सवालों का बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके बाद क्राफ्ट बाज़ार में ब्लू पॉटरी, टाई-डाई, ब्लॉक प्रिंटिंग और कठपुतली जैसी कला एक्टिविटीज हुई。
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 26, 2025 10:52:01
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को विकास कार्य और मरम्मत की दरकार है। विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक उपेक्षा का दंश झेल रहे खंडसरा से इन दिनों दाढ़ी, खंडसरा से अतरिया, खंडसरा से झाल तक की सड़क खस्ताहाल है। खंडसरा एक बड़ा व्यापारिक केंद्र के साथ-साथ खंडसरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग का परियोजना कार्यालय, जिला सहकारी केंदीय बैंक का ब्रांच, पुलिस चौकी, हायर सेकेंडरी स्कूल, होने के कारण लोगों का आवागमन होता है। सौभाग्य से तीन तरफ की खराब सड़क होने के बावजूद आवागमन लोगों की मजबूरी है। इस सड़क से आवागमन करने से हरेक सप्ताह कोई न कोई हड्डी का उपचार करवाने जाता है। जी मीडिया से बातचीत करते हुए राहगीरों ने बताया कि road आवागमन के लायक नहीं है फिर भी दूसरी कोई विकल्प नहीं होने के कारण लोगों को गड्ढों से गुजर कर आवागमन करना पड़ रहा है जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है वही राजगीरों ने कहा कि सड़क को मरम्मत का दरकार है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 26, 2025 10:51:44
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ के घोसुंडा इलाके में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दादिया, गंगरार निवासी देवा राम की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार घीसूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों रिश्तेदारी से लौट रहे थे और अंडरपास में 4–5 फीट पानी भरा होने के कारण मजबूरी में ट्रैक पार कर रहे थे। कालीबाई पहले पार हो गई थीं, लेकिन पीछे आ रहे देवा राम व घीसूलाल अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गए। पोस्टमार्टम उदयपुर जीआरपी टीम की उपस्थिति में हुआ। ग्रामीणों ने अंडरपास से समय पर पानी नहीं निकालने को हादसे का कारण बताते हुए रेलवे व प्रशासन से सुरक्षित व्यवस्था की मांग की।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 26, 2025 10:51:22
Chhattisgarh:जांजगीर-चाम्पा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत पेंड्री के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी गेंदराम कश्यप ने रोजगार सहायक पर 10 हजार रुपये की अवैध मांग का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ग्रामीण गेंदराम ने कलेक्टर और जिला/जनपद पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत देकर बताया कि सितंबर 2024 में पीएम आवास की पहली किस्त मिलने के बाद उन्होंने मकान निर्माण शुरू कर दिया था। लेकिन दूसरी किस्त जारी करने के नाम पर ग्राम पंचायत पेंड्री के रोजगार सहायक ललित कुमार कश्यप ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। शिकायत के अनुसार, राशि नहीं देने पर रोजगार सहायक ने द्वेषभाव से दूसरी किस्त जनपद स्तर पर रोक दी, जिसके कारण ग्रामीण को अपना मकान पूरा करने जमीन तक बेचनी पड़ी। गेंदराम कश्यप ने यह भी आरोप लगाया कि गांव में कई हितग्राहियों से रुपए लेकर उनका आवास पूरा कराया जा रहा है, जबकि कुछ ऐसे लोग भी योजना का लाभ ले रहे हैं जिनके पहले से पक्के मकान मौजूद हैं और फर्जी जियो-टैग कर उन्हें पात्र दिखा दिया गया। इसके अलावा मजदूरी भुगतान में भी बड़े स्तर पर गड़बड़ी और राशि गबन का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण ने कलेक्टर, जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा और जनपद पंचायत नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से रोजगार सहायक के खिलाफ तुरंत जांच कर कठोर कार्रवाई करने और पीएम आवास की दूसरी एवं तीसरी किस्त जल्द जारी कराने की मांग की है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 26, 2025 10:49:59
Dindori, Madhya Pradesh:एक सप्ताह के भीतर अंधे हत्या कांड का खुलासा भतीजी ने प्रेमी और दो सहयोगी के साथ मिलकर चाचा को उतारा मौत के घाट प्रेम सम्बन्ध और जादू टोने के शक में हत्या का खुलासा मेंहदवानी पुलिस ने अंधे हत्या कांड का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 19 नवंबर को कोड़ाझिर गाँव में घर में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह बाद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक सुबल साह की भतीजी सुख़वती बाई का प्रेम सिंह मरावी के प्रेम सम्बन्ध था और दोनों शादी करना चाहते थे. भतीजी बीमार रहती थी जिसे मृतक झाड़-फूँक करता था. झाड़-फूँक से भतीजी ठीक नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी को बताया कि चाचा ने जादू टोना कर दिया. इसी बात से प्रेमी ने अपने दो साथी अनूप सिंह और प्रदीप मरावी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है।
49
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 26, 2025 10:49:42
77
comment0
Report
AKAtul Kumar
Nov 26, 2025 10:48:12
Mainpuri, Uttar Pradesh:जिला - मैनपुरी दि. 26/11/2025 एंकर - मैनपुरी में तेज रफ़्तार डंफर का कहर देखने को मिला है, बालू से लदे डंपल ने मां के साथ स्कूल जा रही कक्षा 1 की छात्रा को रोंद दिया, घटना का CCTV भी सामने आया है जिसमें डम्फर पीछे से आकर स्कूटी को रोंदता हुआ आगे निकल गया, घटना में बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं मृतिका की मां सड़क पर बच्ची को गोद में लेकर रोती बिलखती असहाय नजर आई। मौके पर हुई घटना का हिर्दयविदारक वीडियो सामने आया। हिट एंड रन केस के बाद पुलिस ने डम्फर को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया। मैनपुरी शहर के करहल चौराहे पर हुई घटना नई नहीं है, करहल चौराहे पर भारी वाहनों से आधा दर्जन मौत हो चुकी हैं।
17
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 26, 2025 10:47:57
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मऊ के घोषी में दंगा भड़काने के आरोपी शोएब को हाईकोर्ट से झटका, एनएसए के तहत निरुद्ध दंगे के आरोपी शोएब को हाईकोर्ट से झटका, हाईकोर्ट ने दंगे के आरोपी शोएब की याचिका को खारिज किया, एनएसए की कार्यवाही को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की, हाईकोर्ट ने कहा सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाला एक भी कृत्य सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ता है, 15 नवंबर 2024 को मऊ के घोषी में गाड़ी में टक्कर लगने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया, एनएसए के तहत निरुद्ध शोएब पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप है, याची को डीएम ने एनएसए के तहत निरुद्ध करने का आदेश दिया है, याची शोएब ने एनएसए की कार्यवाही को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, हालांकि हाईकोर्ट ने याची के कृत्य को गंभीर मानते हुए एनएसए को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।
42
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 26, 2025 10:47:48
Chittorgarh, Rajasthan:#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन स्थित पीएमश्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस पर मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप गतिविधियों के तहत स्टाफ और विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य यशवंत कुमार जागेटिया ने की और संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर अश्विनी कुमार व्यास ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं गणना प्रपत्र शीघ्र जमा कराने की अपील की। बीएलओ सुपरवाइज़र शंकरलाल सेन ने मतदान को नागरिक का नैतिक कर्तव्य बताया और अधिकतम मतदान का आह्वान किया。
34
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 26, 2025 10:47:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद नेशनल हाईवे की गुणवत्ता पर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने उठाया था सवाल और आज विधायक भोजपुरी के परिवार बाल बाल बचा हाईवे के खराब हालात से लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएं एक माह में 25 दुर्घटनाएं 17 लोगों ने गमाई अपनी जान भोजपुर विधायक का परिवार हादसे का शिकार, नेशनल हाईवे पर दूसरी कार से टकराकर खड्ड में पलटी, ग्रामीणों ने कार सीधा कर परिवार को निकाला, कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनबी रोड़ निवासी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के पुत्र अजय राठौर, पुत्रबधु दीक्षा, पौत्री शशि, स्वाति व पौत्र अयांक के साथ कार से कैंची धाम जा रहे थे, कार उनका चालक नवादा निवासी केपी चला रहा था, साथ में विधायक का एक सरकारी गनर भी था, उनकी कार जब फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के ग्राम उजरामऊ के निकट नयागांव के पास से गुजरी तो एक कार चालक नें अचानक सामने से कार मोड़ दी, जिससे दोनों कारों में भिड़ंत हो गयी, दोनों कारें अनियंत्रित होकर खड्डा में जाकर पलट गयी, जिससे कार सबार सभी लोग कार मेंफंस गये, मौके पर ग्रामीणों की मदद से कार से विधायक के परिवार को सकुशल निकाला गया, उसके बाद पुलिस नें दोनों कारों को सीधा कराया, विधायक के परिजनों को कोई खास चोट नहीं आयी, लगभग सभी थोड़ा बहुत चुटहिल हुए, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुदेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे, पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से कारो को सीधा किया, विधायक के परिवार को दूसरी कार से घर भेजा गया ।दूसरी कार सबार कार छोड़कर फरार हो गये।
77
comment0
Report
Advertisement
Back to top