Back
जयपुर में वंदे मातरम् के 150 वर्ष के अवसर पर राष्ट्रभक्ति का उफान
DGDeepak Goyal
Nov 07, 2025 12:17:43
Jaipur, Rajasthan
राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सुबह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भव्यता और जोश के साथ आयोजित हुआ। तिरंगों की लहराती फिज़ा, देशभक्ति गीतों की गूंज और हजारों लोगों की सामूहिक स्वर लहरियों से स्टेडियम राष्ट्रभावना से सराबोर हो उठा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “देशभक्ति केवल नारे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना ही सच्ची देशभक्ति है।” सवाई मानसिंह स्टेडियम सुबह एक बार फिर इतिहास की गवाही बन गया। जब हजारों युवाओं, विद्यार्थियों, सैनिकों और नागरिकों ने एक स्वर में गाया “वंदे मातरम्”। 150 वर्ष पहले बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की लेखनी से निकला यह राष्ट्रगीत आज जयपुर की धरती पर फिर एक नए जोश, नए भाव और नई चेतना के साथ गूंज उठा। लोगों ने केसरिया साफा पहनकर, हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर राष्ट्र सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर विकसित भारत के विजन को मजबूत बनाया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति केवल नारे लगाने तक सीमित नहीं है। बल्कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में विदेशी संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में हमें अपनी जड़ों से जुड़ा रहना होगा। सीएम ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल गीत नहीं, यह हमारी चेतना का प्रतीक है। यह गीत आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना स्वतंत्रता संग्राम के समय था। मुख्यमंत्री ने वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें 1857 की क्रांति और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान से संबंधित जानकारी-विकसित भारत से संबंधित पेंटिंग्स दिखाई गई। इसके बाद उन्होंने वन्दे मातरम् सैण्ड आर्ट को भी देखा। प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ड्रोन से स्टेडियम में पुष्प वर्षा की गई। सभी लोगों को आत्मनिर्भर भारत की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने जब आसमान में गुब्बारे छोड़े तो पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रभक्ति सबके दिल में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रभक्ति में राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति होनी चाहिए। सुबह की ठंडी हवा में जब 50 हजार हाथों में लहराते तिरंगे साथ-साथ उठे, तो स्टेडियम का हर कोना तिरंगे के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 हजार तिरंगे झंडों के साथ सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन हुआ। पुलिस, आर्मी और स्कूल बैंड्स ने देशभक्ति धुनों से माहौल को भावपूर्ण बना दिया। एक स्थान, एक समय, एक गीत वंदे मातरम् थीम पर आधारित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से ‘वंदे मातरम्@150’ अभियान की देशव्यापी शुरुआत हुई, जो अब पूरे एक वर्ष तक चलेगा। अभियान के तहत आने वाले दिनों में प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर प्रभात फेरियां, रैलियां, रक्तदान शिविर, निबंध प्रतियोगिताएं और ‘स्वदेशी संकल्प’ कार्यक्रम होंगे। अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम भी हुए। मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राष्ट्र एक बड़े परिवार की तरह है और ‘वंदे मातरम्’ उस परिवार को जोड़ने वाला भाव है। उन्होंने कहा कि “यह वही आत्मभाव है जिससे एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा।” बेहरहाल, 10 से 15 नवंबर तक सरकारी दफ्तरों, नगर निकायों, पंचायतों, विद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों और पुलिस थानों में ‘स्वदेशी संकल्प’ और ‘वंदे मातरम्@150’ कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। ताकि युवा पीढ़ी तक राष्ट्रभक्ति का संदेश पहुंच सके। सभी शिक्षण संस्थानों में प्रतिदिन सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” गूंजेगा। ताकि नई पीढ़ी को राष्ट्रगीत केवल याद न रहे, बल्कि उसका अर्थ भी समझ में आए। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAnil Nagar1
FollowNov 07, 2025 17:02:280
Report
MJManoj Jain
FollowNov 07, 2025 17:02:110
Report
VRVIJAY RANA
FollowNov 07, 2025 17:01:580
Report
HBHemang Barua
FollowNov 07, 2025 17:01:270
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 17:00:55Noida, Uttar Pradesh:इस आईडी में वाराणसी में पीएम मोदी का सीएम योगी के द्वारा स्वागत करने का फोटो है ।
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowNov 07, 2025 17:00:480
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 17:00:240
Report
HBHemang Barua
FollowNov 07, 2025 17:00:110
Report
0
Report
0
Report
पमंडी समिति में क्रय केन्द्रों का एडीएम रितु पुनिया ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्था,किसानों से जाना हाल
0
Report
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 16:49:040
Report
SVShweta Verma
FollowNov 07, 2025 16:48:510
Report
ACAmit Chaudhary
FollowNov 07, 2025 16:48:380
Report