Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर में वोकल फॉर लोकल से दीपोत्सव खरीदारी तेज, बाजारों में बना उत्साह
VSVishnu Sharma1
Oct 20, 2025 10:48:50
Jaipur, Rajasthan
वोकल फॉर लोकल को लेकर जयपुरवासियों का उत्साह दीपोत्सव पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में जमकर खरीदारी हो रही है वोकल फॉर लोकल की मुहिम का असर भी बाजार में नजर आ रहा है लोग सजावट के लिए देश में बने उत्पादों को महत्व दे रहे हैं जिससे घरेलू व्यापार और घरेलू व्यापारियों को आर्थिक मुनाफा हो रहा है दीपोत्सव देसी वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजार में भीड़ लगी हुई है कल मुख्यमंत्री ने भी दिया था संदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कल स्थानीय दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया था। रविवार को सपरिवार मानसरोवर के किरण पथ स्थित बड़ा बाजार पहुंचे और मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री, रंगोली, बंदनवार एवं फल आदि खरीदे थे।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 20, 2025 13:45:39
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 20, 2025 13:31:25
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों से एक बार फिर पुलिस की भिड़ंत हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बार फिर पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और घायल कर दिया। यह वही आरोपी है जिसने बिरयानी को लेकर धनतेरस की रात रेस्टुरेंट के ऑनर की हत्या की थी मेज़ पर रखे ये हथियार झारखंड पुलिस के निलंबित सिपाही हरेंद्र सिंह के हैं। जो जमीन का अवैध कारोबार करता है और हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा दिलाने का काम करता था। और इन्हीं हथियार में से एक पिस्तौल से चौपाटी के ओनर विजय नाग की हत्या की गई थी। धनतेरस की रात अभिषेक सिंह ने चौपाटी रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी का आर्डर किया था लेकिन उसे ऐसा लगा कि स्विच बिरयानी में नॉनवेज के कुछ टुकड़े हैं इसके बाद ऑनर के साथ कहां सुनी हुई और उसे गोली मार दी गई। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि रांची एसएसपी को बीती रात चौपाटी के ओनर की हत्या के मुख्य आरोपी की जानकारी मिली कि वह अपने परिवार से मिलने के लिए लातेहार से रांची की तरफ आ रहा है और फरार होने की योजना है। रांची एसएसपी ने तुरंत एक टीम का गठन किया और संबंधित इलाके में चेकिंग अभियान लगाया। इसी बीच रातू थाना प्रभारी ने जब एक गाड़ी को रोकना चाहा तो वह तेज रफ्तार से भागने लगा जिसका रातु थाने की टीम ने पीछा किया और दूसरे थाने की मदद से उसे चारों तरफ से घेर लिया गया। पुलिस से घिरता देख अभिषेक पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा तभी जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। बहरहाल इस पूरे केस में बिरयानी के अलावा जमीन का भी एक एंगल निकलकर सामने आ रहा है। जिसे लेकर पुलिस ने इस पहलू पर भी जांच शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक सहित आर्म्स सप्लायर निलंबित सिपाही हरेंद्र और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त में है
2
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 20, 2025 13:30:52
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 20, 2025 13:30:43
Bhind, Madhya Pradesh:एंकर- आज देशभर में दीपावली की धूम है, लोग रोशनी और खुशियों का पर्व दीपावली धूमधाम से मना रहे है लेकिन भिंड में एक ऐसा परिवार बसता है जिसकी तीन पीढ़ियों के 10 लोग दृष्टिहीन है, उस परिवार के लिए क्या होली क्या दिवाली सभी त्योहार फीके हैं, रामशरण सिंह के परिवार में दीपावली के दिन उनके रिश्तेदार पहुंचते हैं तब कहीं जाकर दिया जलाया जाता है, त्योहारों के समय समाजसेवी लोग उनके लिए मिठाइयां लेकर आते हैं जिससे उनको सुकून का अहसास होता है, भिंड जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुकट सिंह का पूरा गांव उसे गांव के रहने वाले रामशरण सिंह और उनकी पत्नी सरस्वती देवी आंखों से जन्मजात अंधे, उनके चार बेटियां हुई सबसे बड़ी चांदनी फिर अंकिता तीसरी रचना और सबसे छोटी बेटी पूजा है, चारों ही अंधी है, 10 साल पहले 2019 में तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी और एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा सहित सामाजिक लोगों ने पैसा इकट्ठा कर उसे परिवार की झोपड़ी की जगह पक्का मकान बनवा दिया और प्रशासन की ओर से गरीबी रेखा का कार्ड बनवाकर राशन और पेंशन की व्यवस्था की गई साथ ही तीन बेटियों की शादी का जिम्मा उठाते हुए दो बेटियों की शादी अजनौधा गांव के दो भाइयों के साथ, और तीसरी बेटी की शादी मुरैना जिले में करवाने के बाद अब चौथी बेटी की नवंबर में शादी है, उसके लिए भी समाज के जागरूक लोग आगे आकर शादी करवाने के लिए तैयार है, सरस्वती देवी बताती है कि, जब त्यौहार आते हैं लोग अधिक खुसी से झूमते गाते हैं तो वह पति-पत्नी और बच्चों के साथ घर पर बैठे रहते हैं क्योंकि, लाइट और कलर के नाम तो उनके परिवार सुने है, लेकिन देखे कभी नहीं, बच्चे पटाखे नहीं फोड़ सकते दीपक नहीं जला सकते घर में मिठाई नहीं बन सकती है, घर में पूजा भी रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को बुलाकर करानी पड़ती है, त्योहारों का एहसास कर सकते हैं लेकिन खुशियां नहीं मना पाते है, मेहगांव के अजनौधा गांव में दो बेटियां चांदनी और अंकिता की शादी हुई दोनों के दो-दो बेटे हैं और चारों बेटों को आंखों से दिखाई नहीं देता है, देता भी है तो मामूली और बहुत कम डॉक्टरों की मानना है की यह अनुवांशिक बीमारी है और इसका इलाज जिला स्तर पर संभव नहीं है, बाहर इलाज कराने की उनकी हैसियत नही है, चांदनी और अंकिता के पति अब चाहते हैं कि उनकी पत्नियों और उनकी सास ससुर का जीवन तो कट रहा है लेकिन बच्चों का इलाज संभव हो जाए तो उनका जीवन संवर जाएगा, सासन और प्रशासन ने उनको इतनी ही उम्मीद है। बाइट-1-रामशरण सिंह, दिव्यांग। बाइट-2- धर्मेंद्र धाकरे, दिव्यांग चांदनी के पति। 121- सरस्वती देवी दिव्यांग। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भंिड
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 20, 2025 13:30:11
Sikar, Rajasthan:सीकर दीपावली के दिन बाजारों में उमड़ी भीड़ सुबह से ही शहर के मुख्य बाजारों में खरीददारी के लिए लोगो की भीड़ बाजारों में सजावटी लाइट बनी आकर्षण का केंद्र शहर में यातायात व्यवस्था सम करने के लिए मुख्य मार्गों पर बंद किया वाहनों का प्रवेश एंकर सीकर में दीपावली के दिन शहर के बाजारों का नजारा पूरी तरह उत्सवमय दिखाई दिया सुबह से ही लोगों की भीड़ शहर के मुख्य बाजारों में उमड़ पड़ी हर उम्र के लोग खरीदारी के लिए घरों से निकले जिससे बाजारों में रौनक लौट आई है दुकानदारों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है क्योंकि बीते कुछ दिनों से सजे बाजार अब खरीदारों से खचाखच भरी नजर आ रहे हैं शहर के मुख्य बाजार जैसे घंटाघर स्टेशन रोड जाट बाजार सुभाष चौक तबेला मार्केट जैसे प्रमुख इलाकों में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारे देखने को मिली मिठाई कपड़े सजावटी सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली वहीं दीपावली को और खास बनाने के लिए रंग बिरंगी सजावटी लाइट्स ने बाजारों की खूबसूरती दुगनी कर दी है रात होती ही गलियों और दुकानों की छत जगमग रोशनी से सराबोर और हो गई है कई दुकानों ने विशेष थीम के साथ रोशनी की सजावट जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वहीं प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल चलने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग चौराहों पर तैनात पुलिस और डायवर्जेंट मार्गो से वाहनों को मोड़कर व्यवस्था सुचारू है वहीं बाजारों में मिट्टी के पारंपरिक दिए से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सजावटी लाइट्स और रंग बिरंगे पटाखे तक की बिक्री जोरों पर है दीपावली से जुड़ी खरीदारी ने पूरे शहर को रोशन और उत्साह से भर दिया है
0
comment0
Report
Oct 20, 2025 13:17:32
4
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 20, 2025 13:15:42
Ratlam, Madhya Pradesh:दिवाली का त्योहार रोशनी, खुशियों और उत्सव का प्रतीक है, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कनेरी गांव में दिवाली के दिन श्राद्ध मनाने की परंपरा सदियों पुरानी है। गुर्जर समाज के लोग इस दिन ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ शास्त्र-संस्थों के अनुसार समारोह नहीं मनाते; instead, वे नए वस्त्र पहनकर खेत-आंगन में पकवानों की थाल लेकर नदी किनारे जाते हैं। वहाँ पहले हवन किया जाता है, फिर सभी लोग नदी में ज्वार की बेल से बनी एक लंबी रस्सी को विसर्जित करते हैं, जिसे गांव की सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। हवन के समय वे अपने पशुओं की घंटियाँ हवन धुएं में घूमाते हैं और बाद में इन्हीं घंटियों को पशुओं के गले में पहनाते हैं ताकि स्वास्थ्य बना रहे। इसके बाद सभी लोग अपने घर के पकवान एक-दूसरे को खिलाते हैं और आपसी भाईचारे की मिसाल बनती है। अनुष्ठान के समाप्त होने पर सभी लोग रियासत कालीन गढ़ी (महल) पहुँचकर दिवाली की बधाई देते हैं और अगले वर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हैं। कनेरी गांव की यह परंपरा दिवाली को केवल दीपों का त्योहार नहीं बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बताती है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top