Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
विदेशी धमकी भरा फोन: शराब ठेकेदार दातार सिंह को मिली धमकी, पुलिस जांच शुरू
DRDamodar Raigar
Oct 12, 2025 08:19:56
Jaipur, Rajasthan
कुचामन सिटी से बड़ी खबर, एक बार फिर विदेश से आया धमकी भरा फोन, शराब ठेकेदार दातार सिंह को मिली धमकी, धमकी देने वाले ने अपना नाम विरेन्द्र चारण बताया, वॉट्सएप के जरिए आया फोन, फोन पर कहा मैं विरेन्द्र चारण बोल रहा हूं अपने बच्चों को खर्चे पानी की व्यवस्था कर देना नहीं तो अंजाम बुरा होगा, पीड़ित ने चितावा थाने में करवाया मामला दर्ज, देर रात आया था धमकी भरा फोन, पुलिस ने की जांच शुरू
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPankaj Kumar
Oct 12, 2025 11:15:23
Motihari, Bihar:मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में एक नाव हादसा हुआ है।जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।घटना बीती शाम लखौरा थाना क्षेत्र के ध्रुव लखौरा पंचायत स्थित पुरबारी लखौरा गांव के समीप हुई थी।नाव पर नाविक समेत 14 लोग सवार थे।ग्यारह लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए।वहीं तीन लोग लापता हो गए।जिनमें से एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला।इलाज के लिए अस्पताल ले जाने दौरान उसकी मौत हो गई।जबकि दो व्यक्तियों का शव आज बरामद हुआ है।मृतकों की पहचान स्थानीय कैलाश सहनी,बाबूलाल सहनी और मुकेश सहनी के रुप में हुई है। दरअसल, पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जिला से होकर बहने वाली सभी नदियां उफान पर है और खेतों भी लबालब पानी भरा हुआ है।कई इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं।लोगों के आवागमन का साधन नाव है।जिस कारण लोगों को मवेशी के चारा के लिए नाव से दूसरे क्षेत्रों में जाना पड़ता है।जिला के ध्रुव लखौरा पंचायत के लखौरा पूरबारी टोला और ब्रह्म टोला के लोग बीते शाम नाव से मवेशी का चारा लाने नाविक समेत 14 लोग नदी के दूसरी ओर गए थे।चारा लेकर लौटने के क्रम में तेज पछिया हवा के कारण नाव नदी में पलट गई।नाव पलटने के बाद ग्यारह लोग तैरकर निकल गए।लेकिन तीन आदमी लापता हो गए।ग्रामीणों ने स्थानीय अंचलाधिकारी और थाना को सूचना दी।अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बाहर निकाला।वहीं रात ज्यादा हो जाने के कारण लापता लोगों की तलाश छोड़ दी गई।रविवार को एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद लापता दोनों व्यक्तियों के शव को बरामद कर लिया गया। जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार सिंहा ने बताया कि नाव दूर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।तीनों डेड बॉडी बरामद हो चुकी है।मृतकों के आश्रित को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख का चेक सारी कार्रवाई पूरा हो जाने के बाद आज हीं दिया जाएगा।अपर समाहर्ता ने लोगों से अपील की है कि पानी से दूर रहे और बच्चों को भी पानी में नहीं जाने दें。
0
comment0
Report
Oct 12, 2025 11:13:57
0
comment0
Report
Oct 12, 2025 11:11:07
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 12, 2025 11:01:54
1
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 12, 2025 11:01:45
Shahdol, Madhya Pradesh:SECL अमलाई ओपनकास्ट में बड़ा हादसा — मिट्टी धंसने से डोजर व डंपर और ऑपरेटर लापता, R.K.T.C कंपनी की लापरवाही पर उठे सवाल शहडोल जिले के SECL अमलाई ओपनकास्ट माइंस में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी धंसने से एक डोजर और डंपर समेत ऑपरेटर दलदल में समा गए। हादसे के बाद से ऑपरेटर का कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मिट्टी फीलिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई, जिसमें मिट्टी का बड़ा हिस्सा अचानक खिसक गया और मशीन सहित ऑपरेटर गहराई में धंस गए। रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू नहीं हो सका, रविवार सुबह 7 बजे से रेस्क्यू शुरू किया जाना था, लेकिन वास्तविक कार्रवाई सुबह 10:30 बजे के बाद प्रारंभ हुई। मौके पर पहुंची SDRF की टीम सिर्फ एक नाव के सहारे डोजर और डंपर की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि SECL प्रबंधन के पास ऐसे हादसों से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, जिससे बचाव कार्य में देरी हो रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर केदार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 45 लाख रुपए की सहायता राशि प्रबंधन द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा, “हम प्रबंधन से बात कर रहे हैं कि परिवार को और क्या आर्थिक या अन्य लाभ दिलाया जा सकता है,” कलेक्टर ने कहा। घटनास्थल की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिस क्षेत्र में मिट्टी फीलिंग का कार्य चल रहा था, उसकी गहराई लगभग 50 से 60 फीट है। इसी कारण स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है। प्रशासन ने बताया कि बनारस, प्रयागराज और जबलपुर से विशेष रेस्क्यू टीमें बुलाई जा रही हैं ताकि बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा सके。 प्रत्यक्षदर्शियों का बयान हादसे के समय मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना उनकी आंखों के सामने हुई। कई श्रमिकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्होंने दावा किया कि SECL प्रबंधन को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि उस क्षेत्र में मिट्टी खिसक रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “उसी दिन शाम करीब 5 बजे मिट्टी का बड़ा हिस्सा खिसक गया था, जिसकी सूचना कर्मचारियों ने SECL और R.K.T.C कंपनी को दी थी। इसके बावजूद भी मिट्टी फीलिंग का कार्य नहीं रोका गया।” इसके अलावा, लगातार बारिश और पानी के रिसाव के बावजूद काम जारी रहा, जिससे हादसा हुआ। पीड़ित परिवार का दर्द और आरोप लापता ऑपरेटर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मऊगंज और जबलपुर से मौके पर पहुंचे हैं। उनका आरोप है कि “यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि प्रबंधन की लापरवाही से हुई गैर-इरादतन हत्या है।” परिवार का कहना है कि “कर्मचारियों को मौत के मुंह में धकेला गया,” जबकि प्रबंधन को पहले से खतरे की जानकारी थी। परिजन मांग कर रहे हैं कि प्रबंधन और कंपनी R.K.T.C के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। SECL प्रबंधन की चुप्पी अब तक SECL प्रबंधन ने ऑपरेटर की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, घटना के लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो बॉडी मिली है और न ही मशीनें, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि स्थिति गंभीर है। स्थानीय लोगों का गुस्सा स्थानीय लोगों और श्रमिकों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि SECL प्रबंधन सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी कर रहा है। मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पहले ही रेस्क्यू और सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त होते, तो शायद आज एक जान बचाई जा सकती थी। शहडोल के अमलाई ओपनकास्ट में हुआ यह हादसा कई सवाल छोड़ गया है — क्या SECL में सुरक्षा सिर्फ कागजों पर है? लापरवाही, देरी और जिम्मेदारी से बचने की कोशिश — क्या इस लापरवाही की कीमत एक और मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी? बाइट 01-मनोज कुशवाहा ( डंपर ऑपरेटर का भाई) बाइट02-GM (SCEL) बाइट03-ऑपरेशन,GM (SCEL) बाइट04-केदार सिंह (कलेक्टर शहडोल) बाइट05-सूर्य प्रकाश रजक (प्रत्यक्ष दर्शी RKTC कर्मचारी) बाइट06-प्रदीप शर्मा (प्रत्यक्ष दर्शी RKTC कर्मचारी) बाइट07-अभिषेक द्विवेदी(ग्रामीण) बाइट08-अजय अवस्थी (जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहडोल) WT-पुष्पेंद्र चतुर्वेदी
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 12, 2025 10:52:37
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 12, 2025 10:51:48
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर यातायात पुलिस कर्मी और युवक के बीच में झड़प रेलवे स्टेशन के सामने की बताई जा रही है घटना युवक ने नहीं पहन रखा था हेलमेट यातायात पुलिस कर्मी ने युवक को रोकने का किया पूरा प्रयास युवक उलझने लग गया यातायात पुलिसकर्मी से वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल गाड़ी को किया गया सीज बालेसर जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर: लक्ष्मण दान चारण जुडिया गांव में करंट से झुलसी एक महिला एवं बच्ची, घर में विद्युत प्रवाह से अचानक आए करंट की चपेट में मां बेटी गंभीर झुलसी, संतु पत्नी रूपाराम भील एवं मनीषा पुत्री रूपाराम भील निवासी जुडिया आए चपेट में, दोनों को बालेसर सीएचसी जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से किया MGH अस्पताल जोधपुर रैफर, लगभग 60 प्रतिशत से ऊपर जलने की संभावना
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top