Back
SECL अमलाई ओपनकास्ट हादसे में डोजर-डंपर ऑपरेटर लापता, सुरक्षा पर सवाल
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 12, 2025 11:01:45
Shahdol, Madhya Pradesh
SECL अमलाई ओपनकास्ट में बड़ा हादसा — मिट्टी धंसने से डोजर व डंपर और ऑपरेटर लापता, R.K.T.C कंपनी की लापरवाही पर उठे सवाल
शहडोल जिले के SECL अमलाई ओपनकास्ट माइंस में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी धंसने से एक डोजर और डंपर समेत ऑपरेटर दलदल में समा गए। हादसे के बाद से ऑपरेटर का कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मिट्टी फीलिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई, जिसमें मिट्टी का बड़ा हिस्सा अचानक खिसक गया और मशीन सहित ऑपरेटर गहराई में धंस गए।
रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू नहीं हो सका, रविवार सुबह 7 बजे से रेस्क्यू शुरू किया जाना था, लेकिन वास्तविक कार्रवाई सुबह 10:30 बजे के बाद प्रारंभ हुई। मौके पर पहुंची SDRF की टीम सिर्फ एक नाव के सहारे डोजर और डंपर की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि SECL प्रबंधन के पास ऐसे हादसों से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, जिससे बचाव कार्य में देरी हो रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर केदार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 45 लाख रुपए की सहायता राशि प्रबंधन द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा, “हम प्रबंधन से बात कर रहे हैं कि परिवार को और क्या आर्थिक या अन्य लाभ दिलाया जा सकता है,” कलेक्टर ने कहा।
घटनास्थल की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिस क्षेत्र में मिट्टी फीलिंग का कार्य चल रहा था, उसकी गहराई लगभग 50 से 60 फीट है। इसी कारण स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है। प्रशासन ने बताया कि बनारस, प्रयागराज और जबलपुर से विशेष रेस्क्यू टीमें बुलाई जा रही हैं ताकि बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा सके。
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
हादसे के समय मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना उनकी आंखों के सामने हुई। कई श्रमिकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्होंने दावा किया कि SECL प्रबंधन को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि उस क्षेत्र में मिट्टी खिसक रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “उसी दिन शाम करीब 5 बजे मिट्टी का बड़ा हिस्सा खिसक गया था, जिसकी सूचना कर्मचारियों ने SECL और R.K.T.C कंपनी को दी थी। इसके बावजूद भी मिट्टी फीलिंग का कार्य नहीं रोका गया।”
इसके अलावा, लगातार बारिश और पानी के रिसाव के बावजूद काम जारी रहा, जिससे हादसा हुआ।
पीड़ित परिवार का दर्द और आरोप
लापता ऑपरेटर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मऊगंज और जबलपुर से मौके पर पहुंचे हैं। उनका आरोप है कि “यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि प्रबंधन की लापरवाही से हुई गैर-इरादतन हत्या है।”
परिवार का कहना है कि “कर्मचारियों को मौत के मुंह में धकेला गया,” जबकि प्रबंधन को पहले से खतरे की जानकारी थी।
परिजन मांग कर रहे हैं कि प्रबंधन और कंपनी R.K.T.C के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
SECL प्रबंधन की चुप्पी
अब तक SECL प्रबंधन ने ऑपरेटर की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, घटना के लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो बॉडी मिली है और न ही मशीनें, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि स्थिति गंभीर है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा
स्थानीय लोगों और श्रमिकों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि SECL प्रबंधन सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी कर रहा है। मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि पहले ही रेस्क्यू और सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त होते, तो शायद आज एक जान बचाई जा सकती थी।
शहडोल के अमलाई ओपनकास्ट में हुआ यह हादसा कई सवाल छोड़ गया है — क्या SECL में सुरक्षा सिर्फ कागजों पर है?
लापरवाही, देरी और जिम्मेदारी से बचने की कोशिश — क्या इस लापरवाही की कीमत एक और मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी?
बाइट 01-मनोज कुशवाहा ( डंपर ऑपरेटर का भाई)
बाइट02-GM (SCEL)
बाइट03-ऑपरेशन,GM (SCEL)
बाइट04-केदार सिंह (कलेक्टर शहडोल)
बाइट05-सूर्य प्रकाश रजक (प्रत्यक्ष दर्शी RKTC कर्मचारी)
बाइट06-प्रदीप शर्मा (प्रत्यक्ष दर्शी RKTC कर्मचारी)
बाइट07-अभिषेक द्विवेदी(ग्रामीण)
बाइट08-अजय अवस्थी (जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहडोल)
WT-पुष्पेंद्र चतुर्वेदी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 07, 2025 08:20:380
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowDec 07, 2025 08:20:250
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowDec 07, 2025 08:20:080
Report
RKRupesh Kumar
FollowDec 07, 2025 08:19:560
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 07, 2025 08:19:41Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:सरेंडर करने वाले नक्सली
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowDec 07, 2025 08:18:280
Report
YSYatnesh Sen
FollowDec 07, 2025 08:18:140
Report
SMSandeep Mishra
FollowDec 07, 2025 08:18:030
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 07, 2025 08:17:440
Report
HBHemang Barua
FollowDec 07, 2025 08:17:25Noida, Uttar Pradesh:Arvind Kejriwal ArvindKejriwal
तीन दिन के दौरे पर आज गुजरात जा रहा हूँ। वहाँ कई कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 07, 2025 08:16:560
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowDec 07, 2025 08:16:430
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 07, 2025 08:16:240
Report
DSdevendra sharma2
FollowDec 07, 2025 08:16:140
Report