Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

SECL अमलाई ओपनकास्ट हादसे में डोजर-डंपर ऑपरेटर लापता, सुरक्षा पर सवाल

PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 12, 2025 11:01:45
Shahdol, Madhya Pradesh
SECL अमलाई ओपनकास्ट में बड़ा हादसा — मिट्टी धंसने से डोजर व डंपर और ऑपरेटर लापता, R.K.T.C कंपनी की लापरवाही पर उठे सवाल शहडोल जिले के SECL अमलाई ओपनकास्ट माइंस में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी धंसने से एक डोजर और डंपर समेत ऑपरेटर दलदल में समा गए। हादसे के बाद से ऑपरेटर का कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मिट्टी फीलिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई, जिसमें मिट्टी का बड़ा हिस्सा अचानक खिसक गया और मशीन सहित ऑपरेटर गहराई में धंस गए। रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू नहीं हो सका, रविवार सुबह 7 बजे से रेस्क्यू शुरू किया जाना था, लेकिन वास्तविक कार्रवाई सुबह 10:30 बजे के बाद प्रारंभ हुई। मौके पर पहुंची SDRF की टीम सिर्फ एक नाव के सहारे डोजर और डंपर की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि SECL प्रबंधन के पास ऐसे हादसों से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, जिससे बचाव कार्य में देरी हो रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर केदार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 45 लाख रुपए की सहायता राशि प्रबंधन द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा, “हम प्रबंधन से बात कर रहे हैं कि परिवार को और क्या आर्थिक या अन्य लाभ दिलाया जा सकता है,” कलेक्टर ने कहा। घटनास्थल की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिस क्षेत्र में मिट्टी फीलिंग का कार्य चल रहा था, उसकी गहराई लगभग 50 से 60 फीट है। इसी कारण स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है। प्रशासन ने बताया कि बनारस, प्रयागराज और जबलपुर से विशेष रेस्क्यू टीमें बुलाई जा रही हैं ताकि बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा सके。 प्रत्यक्षदर्शियों का बयान हादसे के समय मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना उनकी आंखों के सामने हुई। कई श्रमिकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्होंने दावा किया कि SECL प्रबंधन को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि उस क्षेत्र में मिट्टी खिसक रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “उसी दिन शाम करीब 5 बजे मिट्टी का बड़ा हिस्सा खिसक गया था, जिसकी सूचना कर्मचारियों ने SECL और R.K.T.C कंपनी को दी थी। इसके बावजूद भी मिट्टी फीलिंग का कार्य नहीं रोका गया।” इसके अलावा, लगातार बारिश और पानी के रिसाव के बावजूद काम जारी रहा, जिससे हादसा हुआ। पीड़ित परिवार का दर्द और आरोप लापता ऑपरेटर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मऊगंज और जबलपुर से मौके पर पहुंचे हैं। उनका आरोप है कि “यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि प्रबंधन की लापरवाही से हुई गैर-इरादतन हत्या है।” परिवार का कहना है कि “कर्मचारियों को मौत के मुंह में धकेला गया,” जबकि प्रबंधन को पहले से खतरे की जानकारी थी। परिजन मांग कर रहे हैं कि प्रबंधन और कंपनी R.K.T.C के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। SECL प्रबंधन की चुप्पी अब तक SECL प्रबंधन ने ऑपरेटर की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, घटना के लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो बॉडी मिली है और न ही मशीनें, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि स्थिति गंभीर है। स्थानीय लोगों का गुस्सा स्थानीय लोगों और श्रमिकों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि SECL प्रबंधन सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी कर रहा है। मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पहले ही रेस्क्यू और सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त होते, तो शायद आज एक जान बचाई जा सकती थी। शहडोल के अमलाई ओपनकास्ट में हुआ यह हादसा कई सवाल छोड़ गया है — क्या SECL में सुरक्षा सिर्फ कागजों पर है? लापरवाही, देरी और जिम्मेदारी से बचने की कोशिश — क्या इस लापरवाही की कीमत एक और मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी? बाइट 01-मनोज कुशवाहा ( डंपर ऑपरेटर का भाई) बाइट02-GM (SCEL) बाइट03-ऑपरेशन,GM (SCEL) बाइट04-केदार सिंह (कलेक्टर शहडोल) बाइट05-सूर्य प्रकाश रजक (प्रत्यक्ष दर्शी RKTC कर्मचारी) बाइट06-प्रदीप शर्मा (प्रत्यक्ष दर्शी RKTC कर्मचारी) बाइट07-अभिषेक द्विवेदी(ग्रामीण) बाइट08-अजय अवस्थी (जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहडोल) WT-पुष्पेंद्र चतुर्वेदी
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 10, 2025 03:36:00
Tonk, Rajasthan:उनियारा (टोंक) नगर फोर्ट थाना क्षेत्र के कचहरी चौक में बिजली विभाग के विधुतट्रांसफर दे रहे है हादसे को आमंत्रण, विधुत विभाग के विधुतट्रांसफर के नीचे बेची जा रही है सब्जियाँ, कभी भी इन विधुतट्रांसफर में स्पार्किंग सहित अन्य कारणों से आग लगने पर हो सकती है मौते, सूत्रों अनुसार पहले भी इन विधुत ट्रांसफर में स्पार्किंग से आग लगने सहित अन्य के मामले आ चुके है सामने, उस समय वहाँ से गुजरने वाले तथा पास स्थित आमजन बचे थे बाल बाल, इतना सभी कुछ होने के बाद भी विधुत विभाग सहित जिम्मेदार आमजनों की सुरक्षा को लेकर नहीं नजर आ रहे है गंभीर, शायद विधुत विभाग सहित जिम्मेदार कर रहे है अनहोनी होने का इंतजारः
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 03:35:51
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 10, 2025 03:35:08
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। संभल दंगों पर 'संभल फाइल्स' फिल्म बना रहे फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के बंदे मातरम विरोधी बयान पर जताया कड़ा एतराज। सोशल मीडिया पर अपने बयान का वीडियो जारी कर सपा सांसद बर्क पर साधा निशाना। कहा, शफीकुर्र रहमान वर्क भी वंदेमातरम का विरोध करते थे, अब जिया उर रहमान वर्क भी अपने दादा की तर्ज पर वंदेमातरम का विरोध कर रहे है। सपा का सांसद बनने के लिए देशद्रोही, राष्ट्रविरोधी और वंदेमातरम विरोधी होना जरूरी है.. फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने समाजवादी पार्टी से मांगा जवाब। अमित जॉनी ने सपा सांसद को बताया सपोला.. 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म से सुर्खियों में आए फिल्म प्रोड्यूसर अमित जॉनी संभल दंगों को लेकर 'संभल फाइल्स' फिल्म बनाए जाने को लेकर चर्चा में है。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 03:34:41
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़) में बानसूर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मांडा में वरिष्ठ प्रबोधक राजेंद्र सिंह के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। उन्हें स्थानीय संघ बानसूर क्षेत्र का पहला सहायक लीडर ट्रेनर बनने पर ये सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिवार और छात्रों ने पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनकी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि स्काउटिंग एक वैश्विक शैक्षिक आंदोलन है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व गुणों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से छात्र न केवल आत्मनिर्भर बनते हैं बल्कि मानव कल्याण के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 10, 2025 03:34:32
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से है जहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिस कारण महनार-जंदाहा मुख्य पथ पर घण्टो आवागमन बाधित हो गया। घटना महनार थाना क्षेत्र सरमस्तपुर की है जहाँ जन्दाहा पटोरी मुख्य सड़क पर नशे में धुत ट्रक चालक की लापरवाही के कारण 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रक ने दरवाजे के बाद खेल रही एक बच्ची को कुचल दिया और भागने के दौरान ट्रक पुलिया से जा टकराया जिसके बाद लोगो ने ट्रक चालक और खलासी को पकड़ लिया। इस हादसे में सरमस्तपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी राहुल कुमार जायसवाल की 6 वर्षीय पुत्री आरुषि जायसवाल की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पटोरी की तरफ से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खेल रही आरुषि को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा लेकिन कुछ दूरी पर ट्रक पुल से टकरा गया। ग्रामीणों ने दौड़कर चालक और खलासी दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल बच्ची को आनन-फानन में जन्दाहा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगो ने सड़क जाम कर दिया जिसके बाद मौके पर 4 थानों की पुलिस पहुंची और लोगो को समझा कर शांत कराया.
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 10, 2025 03:34:12
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 10, 2025 03:34:00
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर जिले के बयाना उपखंड क्षेत्र के गांव कपूरा मलूका स्थित बिजलीघर पर किसानों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि डिस्कॉम की ओर से इन दिनों night के ब्लॉक में थ्री फेज बिजली दी जा रही है, जिससे फसलों की सिंचाई करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों ने बताया कि अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में रात में खेतों में जाना खतरे से खाली नहीं है। ठंड में किसानों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है, wहां खेतों में जंगली जानवरों, सांपों और कीड़े-मकोड़ों का डर भी बना रहता है। कई किसानों ने बताया कि रात में बिजली मिलने से कई बार मोटर चलाने में दिक्कत होती है और फसल को भी नुकसान पहुंचता है। किसानों ने कहा कि दिन के समय थ्री फेज सप्लाई दी जाए ताकि किसान बिना खतरे के सिंचाई कार्य कर सकें। इस दौरान गांव के अनेक किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से शीघ्र समाधान की मांग की。
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 10, 2025 03:33:48
Korba, Chhattisgarh:एंकर - कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलकेजा के आमापाली के ग्रामीणों को गांव के तालाब में एक युवक के डूबने की आशंका है. दरअसल गांव का एक युवक दिन भर लापता था, शाम को उसका कपड़ा तालाब के किनारे मिला जिसके बाद युवक के तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही है. युवक का नाम मनोज प्रजापति है, जो रविवार को घर से लापता हो गया। उसकी खोजबीन की गई पर वह नहीं मिला. अचानक शाम को गाँव के तालाब किनारे ग्रामीणों को किसी युवक का कपड़ा पड़ा मिला. कपड़ों के आधार पर ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि कपड़ा लापता मनोज का है जो तालाब में डूब गया है . जिसके बाद मनोज के परिजनों को तालाब के पास उसके कपड़े मिलने की सूचना दी गयी. परिजन तालाब के पास पहुंचे. घटना की सूचना परिजनों ने उरगा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे तक चले सर्च अभियान के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रात में रोक दिया गया, जिसे आज फिर से शुरू किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 10, 2025 03:33:16
Ujjain, Madhya Pradesh:भगवान महाकालेश्वर की कार्तिक–मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी आज परंपरागत गरिमा और भक्तिभाव के साथ निकाली जाएगी। सवारी शाम 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी। इससे पूर्व मंदिर परिसर स्थित सभामंडप में भगवान चन्द्रमौलीश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा। पूजन उपरांत भगवान चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान भगवान को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) देंगे। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी परंपरानुसार पूर्ण गरिमा और भक्ति के साथ निकाली जाएगी। सवारी का मार्ग इस प्रकार रहेगा — महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए सवारी रामघाट पहुंचेगी। वहां क्षिप्रा तट पर भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन-अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सवारी गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होते हुए पुनः महाकालेश्वर मंदिर लौटेगी। सवारी में आगे तोपची, कड़ाबीन, श्री महाकालेश्वर बैंड, पुलिस बैंड, घुड़सवार दल और सशस्त्र पुलिस बल के जवान नगरवासियों को बाबा के आगमन की सूचना देते चलेंगे。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 03:33:04
Jaipur, Rajasthan:नारायणपुर (कोटपूतली - बहरोड़) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में यादवेंद्र यादव का स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। इनके कार्यकाल में विद्यालय ने विकास की एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाए और शैक्षणिक स्थल भी बढ़ते और परिणाम भी अच्छे रहे। हर क्षेत्र में अग्रणी थे, इनके नाम और प्रमाण पत्र स्कूल के नाम मिले। बिल्डिंग निर्माण हुआ और भामाशाहों का भी काफी सहयोग मिला। समस्त स्टाफ को एक टीम भावना के साथ चलने की अनोखी कला इसमें देखी जाती थी। विदाई समारोह के समय छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक और अध्यापकों के नेत्र जल उठे। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी ग्राम पंचायत सहित सभी का आभार व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर खरकड़ी प्रधानाचार्य संजय शर्मा, जनप्रतिनिधि मातादिन गुर्जर, केसरपल सिंह, किशोर सिंह, हजार बिलाल सैनी, संगीता शर्मा आदि ग्रामवासी जनप्रतिनिधि साथ-साथ रहे मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top