Back
90:10 फंडिंग से पार्वती-कालिसिंध-चंबल लिंक के लिए केंद्र-राज्य समझौता आगे
ACAshish Chauhan
Dec 23, 2025 16:02:20
Jaipur, Rajasthan
संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना,केंद्र सरकार से 90:10 के रेशो में वित्त पोषण की माँग
आशीश,
जयपुर- नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण ( NWDA) सोसायटी की 39वीं वार्षिक बैठक तथा नदियों के आपसी जोड़ के लिए विशेष समिति (SCILR) की 24वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल की अध्यक्षता में हुई। इसमें जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित विभाग के उच्च अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना सहित नदियों के आपसी जोड़ से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की हुई। यह परियोजना राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के जल संसाधनों के संतुलित और अधिकतम उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रावत ने राज्य के हितों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने राज्य की सिंचाई, पेयजल एवं औद्योगिक आवश्यकताओं पर पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश को जल आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में लिए गए अहम निर्णय लिए जाकर धरातल पर उतारा जा रहा है।
- ई-पीएएमएस पोर्टल पर अपलोड डीपीआर
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि राजस्थान से संबंधित परियोजना घटकों की विस्तृत PROJECT रिपोर्ट केंद्रीय जल आयोग के ई-पीएएमएस पोर्टल पर मूल्यांकन के लिए अपलोड कर दी गई है। तकनीकी एवं लागत मूल्यांकन अंतिम चरण में हैं। इसके बाद परियोजना को पीआईबी एवं मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन अतिरिक्त कार्यों को डीपीआर में शामिल कर राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण, केन्द्रीय जल आयोग एवं मध्य प्रदेश सरकार को जानकारी भेजी जा चुकी हैं। बैठक में श्री रावत डीपीआर को शीघ्र स्वीकृत कराने के लिए पक्ष रखा।
रावत ने कहा कि परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना से राज्य को कुल 4102.60 एमसीएम जल उपलब्ध हो सकेगा। इसमें से कुल 4 लाख 3 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा। इनमें 2 लाख 21 हजार हेक्टेयर नवीन सिंचाई क्षेत्र, 1 लाख 52 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का पुनर्स्थापन एवं 30 हजार हेक्टेयर रिसाईकल वाटर से सिंचाई हो सकेगी।
- अतिरिक्त घटक के रूप में 12 सिंचाई परियोजनाएं भी शामिल हो
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बारां, झालावाड़ और कोटा की स्थानीय मांग के अनुसार सिंचाई आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 12 नई सिंचाई परियोजनाओं को संशोधित लिंक परियोजना में अतिरिक्त घटक के रूप में सम्मिलित किया गया है। इससे लगभग 70 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। श्री रावत ने लिंक परियोजना की डीपीआर में इन्हें भी शामिल किए जाने का आग्रह किया है।
- जापानी एवं कोरियाई औद्योगिक क्षेत्र भी डीपीआर में शामिल करने का आग्रह
बैठक में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर के अंतर्गत कोटपूतली-बहरोड़ जिले के जापानी एवं कोरियाई औद्योगिक क्षेत्र की पेयजल एवं औद्योगिक जल की दीर्घकालीन मांग को पूरा किया जाएगा। इसके लिए राजगढ़ एवं नीमराना तहसील में क्रमशः लगभग 150 एवं 13.5 एमसीएम क्षमता वाले अतिरिक्त कृत्रिम जलाशयों के निर्माण कार्य डीपीआर में प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने जल शक्ति मंत्री ने इन कार्यों को भी डीपीआर में शामिल करने का आग्रह किया है।
- 90ः10 वित्त पोषित के लिए रखा पक्ष
जल संसाधन मंत्री ने केंद्र सरकार और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नदियों के आपसी जोड़ की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंटर लिंकिंग ऑफ रिवर योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना के सभी घटकों को सामूहिक घटक मानते हुए केन-बेतवा लिंक परियोजना के तर्ज पर 90 प्रतिशत (केन्द्र) और 10 प्रतिशत (राज्य) वित्त पोषित किए जाने के लिए पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जल सुरक्षा, कृषि विकास और क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
- चम्बल से बनास नदी लिंक परियोजना बनाए जाए
बैठक में जल संसाधन मंत्री ने जल शक्ति मंत्री से कोसी मिचि नदी जोड़ो परियोजना के आधार पर राणा प्रताप सागर चम्बल से बनास नदी तक लिंक योजना बनाए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में चम्बल नदी में बाढ़ की स्थिति पर केन्द्रीय जल आयोग द्वारा अध्ययन कर रिपोर्ट बनाई गई, जिसमें चम्बल नदी के बाढ़ जल को फीडर या अन्य माध्यम से पास किए जाने की अभिशंषा की गई थी। इस अभिशंषा के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा डीपीआर (7900 करोड़ रुपए) तैयार की केन्द्रीय जल आयोग को प्रेषित की गई है। श्री रावत ने केन्द्र सरकार से इस योजना को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस लिंक योजना से 8 जिलों में बाढ़ से राहत मिल सकेगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
FollowDec 23, 2025 17:47:230
Report
PKPrashant Kumar
FollowDec 23, 2025 17:46:530
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowDec 23, 2025 17:46:330
Report
VSVaibhav Sharma
FollowDec 23, 2025 17:45:560
Report
0
Report
0
Report
0
Report
SKShivam Kumar1
FollowDec 23, 2025 17:30:540
Report
0
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 23, 2025 17:30:380
Report
NJNEENA JAIN
FollowDec 23, 2025 17:30:280
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowDec 23, 2025 17:30:150
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में अचानक लगी आग अजमेर से नेपाल जा रही थी प्राइवेट बस टायर फटने के बाद लगी आग ड्राइबर की सूझबूझ के चलते बचा हादसा बस में थे 42 यात्री सबार!
0
Report
1
Report
0
Report
