Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी CM योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों से बैठक: त्योहारों में सुरक्षा हाईअलर्ट
RRRakesh Ranjan
Sept 26, 2025 17:15:22
Noida, Uttar Pradesh
PLAYOUT ALERT: LUCKNOW (UP): UP CM YOGI ADITYANATH HOLDS MEETING WITH OFFICIALS OVER UPCOMING FESTIVALS & LAW & ORDER SITUATION /VISUALS
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Sept 26, 2025 18:50:35
Delhi, Delhi:दिल्ली के ओखला एनएसआइसी में लगा आर्ट एग्जिबिशन, देखने पहुंचे बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता आदि ईरानी और शिव रंधानी देश के कई राज्यों से आर्टिस्ट अपनी पेंटिंग्स की कला को दिखाने के लिए इस प्रदर्शनी में हुए शामिल वेस्ट के समान से भगवान गणेश की अलग-अलग कलाकृतियां देखने को मिला वही नेचुरल आर्टिस्ट अपनी कला के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में लगे कई आर्टिस्ट विदेश से पेंटिंग्स की क्लास सीख कर भारत में पेंटिंग्स बनाई और अब वह इस एग्जीबिशन में हुए शामिल वही इस आर्ट एग्जीबिशन में 2000 से ज्यादा पेंटिंग्स की लगाई गई प्रदर्शनी Anchor: राजधानी दिल्ली के ओखला एनएसआइसी में आर्ट एग्जिबिशन लगाया गया यह आर्ट एग्जिबिशन तीन दिवसीय है जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से पेंटिंग्स कलाकार पहुंचे हैं और अपने आर्ट्स का प्रदर्शनी कर रहे हैं इस प्रदर्शनी कला में तकरीबन 2000 से ज्यादा पेंटिंग्स लगाई गई है वहीं इस आर्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन करने के लिए बॉलीवुड के मशहूर दो अभिनेता आदि ईरानी और शिव रंधानी पहुंचे जिन्होंने रिबन काटकर इस प्रदर्शनी की शुरुआत कि. Vo : जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर ओखला एनएसआइसी के आर्ट एग्जीबिशन का है जहां आप देख सकते हैं की किस प्रकार से प्रिंटर के द्वारा बनाई गई कलाकृतियां यहां मौजूद है जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा कि क्या कोई कलाकार अपने पेंटिंग के माध्यम से अपनी सोच को अपनी समझ को पेंटिंग के रंगों में कलाकृति बनाकर लोगों के सामने प्रदर्शित कर रहे कुछ ऐसे पेंटर भी इस एग्जीबिशन में हिस्सा लिए हैं जो विदेशों से पेंटिंग्स की कला को सीख कर अपने देश में कला की रंग को बिखेर रहे हैं देश के अलग-अलग राज्यों से यहां चित्रकार पहुंचे हैं और अपने चित्रकला के माध्यम से लोगों को सोचने पर यह मजबूर कर रहे कि कला का कोई रंग नहीं कला का कोई रूप नहीं कला को आप जैसे देखेंगे कला वैसी आपके यहां दिखाई देगी. यहां तकरीबन 2000 से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई गई है जिसका एग्जिबिशन भी लगाया गया है. एग्जीबिशन में हिस्सा लेने वाले चित्रकारों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग राज्य से आज दिल्ली पहुंचे हैं अपनी कला को दिखाने के लिए इस एग्जीबिशन में हिस्सा लिया है तो एक कलाकार ने बताया कि मैं कोविड काल के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गया था उस समय मैं घर में अकेला पड़ गया था मेरे मन में एक ख्याल आया की क्यों ना मैं पेंटिंग्स बनाओ और अपने आराध्य श्री गणेश की पेंटिंग बनाई और आज 10000 से ज्यादा मैं अलग-अलग मटेरियल से जो वेस्ट होता है उसे भगवान गणेश की छवि बनाई है जिसके लिए मुझे अवार्ड भी मिला है तो वहीं कुछ कलाकारों ने बताया कि हम नेचर को बहुत पसंद करते हैं इसलिए मैंने रियलिस्टिक तस्वीर पेंटिंग के माध्यम से नेचर को दिखाने की कोशिश की है जिसे लोग देख रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं तो मुझे बेहद खुशी मिल रही है और ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा बनाया गया पेंटिंग्स आज सार्थक हो गया. बाइट : one to one पेंटिंग्स बनाने वाले कलाकारों की Vo : वहीं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आदि ईरानी और शिव रंधानी इस आर्ट एग्जीबिशन में उद्घाटन करने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी होती है कि हमारे मुंबई के बॉलीवुड में काम करने वाले अभिनेता इस आर्ट एग्जिबिशन को लगाए हैं दिल्ली में इस आर्ट एग्जीबिशन के माध्यम से मैंने अद्भुत और बेहद मनमोहक कलाकृतियां पेंटरों की देखी है जो रोमांचित करता है क्योंकि मैं भी एक कलाकार हूं जिस तरह एक कलाकार अपने हाव-भाव से लोगों को एंटरटेन करता है ठीक उसी तरह पेंटिंग्स भी लोगों की सोच समझ और उसके भाव को प्रदर्शित करता है जो अपने आप में बहुत अद्भुत है पेंटिंग्स के माध्यम से आज जो प्रदर्शन लगाई गई है इसे देखने के लिए मैं लोगों को भी अपील करूंगा कि आप देखें और ऐसे कलाकारों का हौसला अफजाई करें. बाईट: आदि ईरानी, बॉलीवुड अभिनेता बाईट: शिव रंधानी, बॉलीवुड अभिनेता
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 18:49:25
3
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 18:48:32
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI \ratlam रतलाम के एक निजी होटल में शनिवार रात अचानक हंगामा मच गया। होटल के हॉल में चल रहे गरबा नाइट प्रोग्राम को लेकर माहौल गरमा गया और गहमागहमी के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिम संचालक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और गरबा नाइट के नाम पर फूहड़ता का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने समझाइश दी और जब कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति नहीं होने की जानकारी सामने आई तो आयोजन को तत्काल निरस्त कर दिया गया। हंगामे के चलते गरबा नाइट बीच में ही बंद करना पड़ा और मामला शांत कराया गया। पुलिस की समय पर दखल से स्थिति बिगड़ने से बच गई। बाइट - क्षितिज ठाकुर ( जिम संचालक आयोजन प्रोग्राम बाइट - विजय यादव (हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 26, 2025 18:47:52
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के गांव सतोड़ा के एक युवक की फ्रांस में की हत्या,खून से लथपथ होने का वीडियो आया, इकलौता बेटा था, शव आने में एक माह लगेगा कुरुक्षेत्र: जिले के युवक की फ्रांस में हत्या कर दी गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 40 वर्षीय हरपाल सिंह हैरी खून से लथपथ फर्श पर पड़ा है। वीडियो सामने आने के बाद से पिहोवा के गांव सतौड़ा में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अभी उन्हें नहीं पता कि हरपाल के साथ क्या हुआ। हरपाल उर्फ हैरी 15 साल पहले काम की तलाश में फ्रांस गया था। वहां वह होटल में काम करता था। हरपाल के पिता बलबीर सिंह गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। उन्हीं के साथ हरपाल की पत्नी व दो बच्चे रहते हैं। परिजनों का कहना है कि शव आने में करीब एक महीना लग सकता है। पहले फ्रांस पुलिस मामले की जांच करेगी। वीडियो में हरपाल खून से लथपथ जमीन पर गिरा नजर आ रहा है। उसके आसपास कुछ लोग खड़े हैं, हालांकि उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे। वे हिंदी में बात कर रहे हैं, इससे लगता है कि वे भारतीय ही होंगे। कोई व्यक्ति बेजान हो चुके हरपाल की गर्दन उठाकर पानी की बोतल लेकर खड़ा है। पीछे से आवाज आ रही है कि पानी मत पिलाओ। कोई हरपाल की टी-शर्ट उठाकर घाव दिखाता है। पीछे से आवाज सुनाई पड़ रही है कि कहां-कहां मारा है। पेट के अलावा सीने में हार्ट व किडनी के पास गहरे घावों से खून वीडियो में चेहरा किसी का नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पीछे से महिलाओं के रोने-चिल्लाने की आवाज आ रही है। महिलाओं की आपस में पंजाबी में बातचीत भी सुनाई पड़ रही है। पंजाबी का लहजा लगभग वैसा है जैसा लबाणा बिरादरी के लोग बोलते हैं। पिहोवा व आसपास के इलाकों में लबाणा बिरादरी की आबादी काफी है। इन लोगों में विदेश जाने का चलन रहता है। वीडियो में नजर आ रहा है, एक युवक हरपाल के पैरों की तरफ बैठा है। वह बार-बार हरपाल की तरफ देख रहा है, फिर घुटनों में सिर छिपा लेता है। ऐसा लगता है कि वो सुबक रहा है। इस बीच पीछे से आवाजें आ रही हैं-कि माइया है इदे... मेरे हिसाब नाल...। हैरी के पिता बलबीर सिंह बातचीत करने की स्थिति में नहीं हैं। उनके आस-पड़ोस के लोग बता रहे हैं कि 20 सितंबर को फ्रांस से हैरी के दोस्त ने ये 27 सेकेंड का वीडियो भेजा। इससे ज्यादा कुछ नहीं पता। ऐसा लग रहा है कि धारदार हथियार घोंप कर हत्या की गई है। वीडियो किसी घर का है, जिसमें और भी लोग रहते होंगे। हरपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेहतर भविष्य के लिए उसने फ्रांस जाने की इच्छा जताई थी। किसान पिता ने संसाधन जुटाकर बेटे को विदेश भेजा। हरपाल के दो बच्चों का पिता बना। वह खूब मेहनती था और जमा पूंजी घर भिजवाता था। इसी से घर का गुजारा चल रहा था। परिजनों के मुताबिक अभी फ्रांस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने तक शव भारत नहीं लाया जा सकता। ऐसे में केस प्रॉपर्टी के तौर पर इसे प्रिजर्व किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद इसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। परिजनों की मांग है कि सरकार शव को जल्द से जल्द घर लाने में मदद करे, ताकि उसे अपने जमीन की मिट्टी नसीब हो सके। शोक जताने पहुंच रहे लोग, दोषियों को सजा की मांग जिस किसी को भी हरपाल के बारे में पता चल रहा है, वो उनके घर पहुंच रहा है। हरपाल के घर के सामने ही गली में भी लोग बैठे हैं। हर कोई यही कह रहा है कि हरपाल बहुत मेहनती थी। घर-बार संभाल रहा था। बुजुर्ग मां-बाप को उम्मीद थी कि जल्द ही बेटा लौटेगा। पिता बलबीर सिंह हाथ जोड़कर बस यही कहते हैं-पता नहीं ये क्या हो गया। हमें तो कुछ पता नहीं है वहां क्या हुआ होगा। जिसने गलत काम किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 26, 2025 18:46:56
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- डीजे के जनरेटर में फसकर किशोरी गंभीर रूप से घायल ANCHOR-- कौशाम्बी में शारदीय नवरात्रि के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पूजा करने आई एक किशोरी डीजे जनरेटर में फँसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। VO-- मंझनपुर थाना क्षेत्र के दीवर कोतारी स्थित महाबली बाबा देवस्थान में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। मंदिर परिसर के बाहर डीजे की धुन पर लोग भक्ति गीतों पर झूम रहे थे। तभी यह बड़ा हादसा हो गया। सैदनपुर निवासी 14 वर्षीय माया देवी पुत्री हरिमोहन जनरेटर के पास बैठी हुई थी। अचानक उसका बाल पास में लगे जनरेटर के पंखे में फँस गया। तेज झटके से उसका पूरा सिर खिंच गया और बाल उखड़ गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, हालांकि एंबुलेंस 20 मिनट बाद पहुची। परिजन घायल किशोरी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। वही किशोरी के गंभीर रूप से घायल होने पर नवरात्रि की खुशियाँ अचानक मातम में बदल गईं। श्रद्धालु जहाँ भक्ति में डूबे थे वहीं यह दर्दनाक हादसा सभी को दहला गया।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 18:30:19
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI \ratlam रतलाम के एक निजी होटल में शनिवार रात अचानक हंगामा मच गया। होटल के हॉल में चल रहे गरबा नाइट प्रोग्राम को लेकर माहौल गरमा गया और गहमागहमी के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिम संचालक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और गरबा नाइट के नाम पर फूहड़ता का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने समझाइश दी और जब कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति नहीं होने की जानकारी सामने आई तो आयोजन को तत्काल निरस्त कर दिया गया। हंगामे के चलते गरबा नाइट बीच में ही बंद करना पड़ा और मामला शांत कराया गया। पुलिस की समय पर दखल से स्थिति बिगड़ने से बच गई। बाइट - क्षितिज ठाकुर ( जिम संचालक आयोजन प्रोग्राम बाइट - विजय यादव (हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 18:21:10
2
comment0
Report
Sept 26, 2025 18:18:34
3
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 26, 2025 18:16:16
Noida, Uttar Pradesh:रामपुर गोरखपुर से हत्या व गौकशी के अपराध में 01 लाख का ईनामी अभियुक्त जुबैर उर्फ कालिया के साथ थाना गंज के साथ हुयी पुलिस मुठभेड* थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत चाकू चौक से मण्डी को जाने वाले रास्ते पर गोरखपुर से हत्या व गौकशी के अपराध में 01 लाख के ईनामी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर 70B जुबैर उर्फ कालिया पुत्र फिरासत उर्फ नौरंगी निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर थाना गंज पुलिस के साथ मुठभेड में जुबैर उपरोक्त गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा गया है । पुलिस मुठभेड में उ0नि0 राहुल जादौन व आरक्षी सन्दीप कुमार घायल हुये हैं । क्षेत्राधिकारी नगर मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं । शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । एचएस नं0 70B जुबैर पुत्र फिरासत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0- 493/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली रामपुर 2. मु0अ0सं0 - 498/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली रामपुर 3.मु0अ0सं0 - 266/19 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना पटवई जिला रामपुर 4. मु0अ0सं0- 98/2020 धारा 380/457 भादवि चालानी थाना मिलक रामपुर 5. मु०अ०सं०- 99/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर 6. मु0अ0सं0-100/2020 धारा 3/25 ए एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर 7. मु0अ0सं0-188/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर 8. मु०अ०सं०-150/20 धारा-3/25 ए एक्ट चालानी थाना कैमरी रामपुर 9. मु0अ0सं0-151/20 धारा 420/468/471 भादवि चालानी थाना कैमरी रामपुर 10. मु0अ0सं0-96/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 11. मु0अ0सं0- 143/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 12.मु0अ0सं0-298/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 13. मु0अ0सं0- 01/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 14. मु0अ0सं0- 02/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27(1) ए एक्ट चालानी थाना शहजादनगर रामपुर 15. मु0अ0सं0-201/24 धारा 3/5ए 18 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि० व धारा 109/121(1)/61(2) बीएनएस चालानी थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर 16. मु0अ0सं0 377/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि व धारा 109 बीएनएस चालानी थाना सिकरी गंज जनपद गोरखपुर 17.मु0अ0सं0 403/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि चालानी थाना मनका पुर जनपद गौण्डा 18. मु0अ0सं0- 705/25 धारा-103(1),140(1),312,109,115(2),125(5),3(5) बीएनएस व 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
3
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top