Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को सोनम वांगचुक के NSA-detention पर याचिका सुनेगा
FWFAROOQ WANI
Oct 05, 2025 07:06:44
Srinagar,
Supreme Court to Hear Plea Against Sonam Wangchuk’s Detention on Oct 6* The Supreme Court of India will on October 6 hear a petition filed by Geetanjali Angmo, wife of noted climate activist Sonam Wangchuk, challenging his detention under the National Security Act (NSA) and seeking his immediate release. The plea, listed before a bench comprising Justices Aravind Kumar and N.V. Anjaria, questions the legality and necessity of Wangchuk’s detention, which was ordered by the Ladakh administration earlier this year. Angmo’s petition contends that the activist’s arrest was arbitrary, unconstitutional, and aimed at silencing dissent in the Union Territory. Wangchuk, a globally recognised environmentalist and innovator, was detained for allegedly making “inflammatory statements” and inciting public unrest during a demonstration in Ladakh. Authorities accused him of provoking a crowd that later turned violent during protests related to demands for constitutional safeguards, including statehood and protection under the Sixth Schedule for Ladakh. In her plea, Geetanjali Angmo argues that the NSA was invoked in a politically motivated manner and that her husband’s peaceful activism cannot be equated with threats to public order or national security. She has urged the court to quash the detention order and direct his release from custody. Legal experts note that the Supreme Court’s intervention could have significant implications for the use of preventive detention laws in politically sensitive regions. The petition has also drawn wide attention from rights groups and environmental activists across the country, who view Wangchuk’s detention as a blow to the freedom of expression and environmental advocacy. The apex court bench is expected to take up the matter for preliminary hearing on Monday and may seek a response from the Union Territory administration on the circumstances leading to Wangchuk’s detention.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KNKumar Nitesh
Oct 05, 2025 09:49:38
Forbesganj, Bihar:तेज आंधी और भारी बारिश ने फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है, तेज बारिश के कारण नरपतगंज के पास एनएच 327 फोर लेन सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसके कारण एक ट्रक इसमें समा गया है, ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही थी तभी तेज बारिश के कारण फोर लेन सड़क धसने से गड्ढे में समा गई, घटना के बाद एक लेन पर आवाजाही फिलहाल बंद है और एनएचएआई ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दिया है, एनएचएआई के अधिकारी इस हादसे के लिए रेन कट को जिम्मेदार बता रहे हैं जबकि जिस तरह से सड़क का एक हिस्सा तबाह हुआ है उसे देखकर स्पस्ट लगता है कि एनएचएआई सड़क के मेन्टेन्स पर ध्यान नही दे रही है जिसके कारण यह हादसा हुआ
2
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Oct 05, 2025 09:49:23
Forbesganj, Bihar:एंकर- फोर लेन सड़क का एक भाग टूटा, बड़ा हादसा टला, गड्ढे में समाई ट्रक तेज आंधी और भारी बारिश ने फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है। तेज बारिश के कारण नरपतगंज के पास एनएच 327 फोर लेन सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसके कारण एक ट्रक इसमें समा गया है। ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही थी; तभी तेज बारिश के कारण फोर लेन सड़क धसने से गड्ढे में समा गई। घटना के बाद एक लेन पर आवाजाही फिलहाल बंद है और एनएचएआई ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दिया है। एनएचएआई के अधिकारी इस हादसे के लिए रेन कट को जिम्मेदार बता रहे हैं जबकि जिस तरह से सड़क का एक हिस्सा तबाह हुआ है उसे देखकर स्पष्ट लगता है कि एनएचएआई सड़क के मेंन्टेन्स पर ध्यान नहीं दे रही है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 05, 2025 09:49:07
Patna, Bihar:समस्तीपुर समस्तीपुर के सराय रंजन में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन... एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा...हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन.. मंत्री मदन सहनी मंत्री हरि साहनी... केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय.. राष्ट्रीय लोक मोर्चा लोजपा रामविलास के नेता शामिल हुए... एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता है मौजूद... गठबंधन के सभी नेताओं ने सराय रंजन से वर्तमान विधायक विजय कुमार चौधरी को वोट करने की अपील की.. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान.... पूरे पंडाल में सिर्फ महिला पहुंची है... हम पूछे कि यहां महिला का राज है क्या... उन्होंने कहा हाँ महिला का राज है... इस कार्यक्रम में इतनी संख्या में महिलाएं पहुंची है यह बहुत बड़ी बात है....10 साल पहले कोई मीटिंग में 5 और 10 महिलाएं आती थी... आज इतनी बड़ी संख्या में महिला पहुंची है यह जो बदलाव है यह नीतीश कुमार का देन है.... मुखिया वार्ड मेंबर पंचायत समिति जिला पार्षद विधायक जीविका दीदी महिला बन रही है... कितना बदलाव हुआ है समझ में यह बताने की जरूरत है... गावं घर में पहले बिजली नहीं होता था और घर बिजली पहुंच गया यह नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी जी का देन है... इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज नर्सिंग कॉलेज सरायरंजन में बन गया है.. सबका भला करने वाले विजय चौधरी हैं... पहले बिजली बिल जमा करने को लेकर चर्चा होती थी नीतीश कुमार ने बिजली फ्री कर दिया.. नीतीश कुमार ने 10000 सब महिला के अकाउंट में भेजा है... 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं के खाते में 1000_ 10000 जाएगा.... जात पात में नहीं बाँटना है... नीतीश कुमार और मोदी जी को वोट देना है.... फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना है.... कोई बोलता है कि हम भी देंगे तो उनका सरकार आएगी ही नहीं देगा कैसे... ना राहुल गांधी पैदा होगा ना तेजस्वी यादव... गरीब का बेटा राजा बनेगा... कोई आएगा तो लाठी लेकर बैठता है और कहना है नीतीश कुमार और मोदी जी को वोट देंगे... राहुल गांधी को जननायक कह रहे हैं जननायक एक ही आदमी है कर्पूरी ठाकुर... समस्तीपुर की धरती पर जन्म लिए... राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उनका जननायक छिनना चाहता है.....
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 05, 2025 09:48:55
Ranchi, Jharkhand:बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा पटना में तेजस्वी यादव के साथ होने वाली बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने कहा, अच्छी बात है अगर झामुमो को सीट शेयरिंग में बिहार में कुछ सीट मिल जाता है तो गलत कुछ भी नहीं है, पर करना तेजस्वी यादव को है, जैसे झारखंड में राजद पिछलग्गू है उसी प्रकार बिहार में जेएमएम राजद की पिछलग्गू पार्टी हो गई है। उनकी कृपा पर है कितना सीट झामुमो को मिलता है, मिलता भी है या नहीं मिलता है। बाइट —सी पी सिंह, विधायक, बीजेपी वहीं झारखंड जदयू के प्रदेश महासचिव संतोष सोनी ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा का बिहार में कोई वजूद नहीं है पर गठबंधन है, जब राजद का झारखंड में कोई वजूद नहीं था तब तो झारखंड में राजद को सीट मिली उसी तरह झामुमो को भी बिहार में 10 से 12 सीट तो मिलना ही चाहिए़। उनका अधिकार है बाइट —संतोष सोनी, प्रदेश महासचिव, जदयू , झारखंड
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Oct 05, 2025 09:48:40
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा- तुमडेगी चर्च पर हुए हमले और पुरोहितों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज ईसाई समाज के लोग सड़क पर उतरे। हजारों की संख्या में ईसाई समाज के लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली के माध्यम से अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से निकलकर ईसाई समाज के लोग मुख मार्गो से गुजरते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गए। इसके बाद पुनः मुख्य मार्ग से गुजरते हुए अल्बर्ट का स्टेडियम पहुंचे। रैली के दौरान इसी समाज के लोगों ने मिशन पर हमला बंद करो, पुरोहितों को निशाना बंद करो, मिशन पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करो आदि नारेबाजी कर रहे थे। तीन दिन पहले तुमडेगी मिशन में दो पुरोहितों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया था। वहीं एक लाख से ज्यादा रुपए की लूटपाट भी की गई थी। इस घटना में पुलिस को अब तक उपलब्धि हाथ नहीं लगी है, इसी से ईसाई समाज के लोग आकर्षित हैं।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 05, 2025 09:48:16
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू चूरू के 6 साल के बच्चे अनस की मौत जयपुर के जेके लोन अस्पताल में हुई. बच्चा चूरू से रेफर होकर जयपुर पहुंचा था. छह साल के अनस की मौत दिमागी बुखार की दिक़्क़त के बाद हुई._sources: 5-6 दिन पहले बच्चे को खासी की दवा दी गई थी. इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे चूरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो दिन उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर रेफर किया गया. बच्चे की मौत के बाद परिजन रो रहे हैं. पिता नवाब खान रेहड़ी गाड़ी चलाकर जीवनयापन करते थे. चूरू। भरतपुर, सीकर से शुरू हुआ खांसी की दवा से बच्चों की मौत का सिलसिला चूरू तक आ पहुंचा, जहां चूरू के वार्ड 39 के एक 6 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन बच्चे के मौत की वजह सरकारी अस्पताल लाई दवा को मान अब न्याय की मांग कर रहे है, अकाल मौत का ग्रास बनने वाले अनस की 65 वर्षीय दादी बानो बताती है अनस उनका लाडला और सबसे छोटा पोता था. अनस की 65 वर्षीय दादी बानो बताती है मामूली sardi, जुकाम की शिकायत के बाद अनस को वह दो अक्टूबर को चूरू के राजकीय भरतीया अस्पताल लेकर आए जहां सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से ही यह खांसी की दवा मिली थी. परिजन बताते है दवा देने के बाद तीन अक्टूबर को अनस की तबियत इतनी ज्यादा बिगड़ी कि उसे वह अचेत अवस्था में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां, चिकित्सकों ने अनस की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया और परिजन अनस को जयपुर के जेके लोन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चार अक्टूबर को अनस की उपचार की दौरान मौत हो गई. : तीन भाई बहन में सबसे छोटा था अनस वार्ड के ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अख्तर खान बताते है अनस का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार है अनस तीन भाई ,बहन में सबसे छोटा था और उसके पिता रेहड़ी चला ,अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे ,लेकिन मासूम बेटे की आकस्मिक मौत ने ,परिवार को ताउम्र का दर्द दे दिया.अख्तर खान बताते है संदिग्ध मौत के चलते अनस का जयपुर जेके लॉन अस्पताल में पीएम करवाया गया है अख्तर खान ने सवाल उठाते हुए कहा जब 15 बरस पहले कंपनी को ओर दवा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया, तो अब इस दवा को सरकारी अस्पतालों में फिर से क्यों लिखा और दिया जा रहा था। बाइट _ बानो, _दादी। (काला दुपट्टा) बाइट _रुखसार, बुआ, (लाल दुपट्टा) बाइट _ईद मोहम्मद, दादा , (वृद्ध व्यक्ति) बाइट _अख्तर खान, जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा। (रेड शर्ट) नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 05, 2025 09:47:59
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के नाथुसर गांव में खेत में काम करते समय करंट लगने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान खेजरोली निवासी 72 वर्षीय लल्लू राम सैनी के रूप में हुई। वे नाथुसर गांव में ठेका पद्धति पर खेती का कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, खेत में कार्य करने के दौरान अचानक हाथ में करंट लग गया, जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग किसान मौके पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने बताया कि लल्लू राम मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 05, 2025 09:47:49
Jaipur, Rajasthan:जयपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का तीन दिवसीय अधिवेशन आज से जामडोली के केशव विद्यापीठ में शुरू हुआ, तीन दिवसीय अधिवेशन का आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुभारंभ किया, इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित राष्ट्रीय शिक्षक संघ व आरएसएस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, इस अधिवेशन में राजस्थान के तमाम जिलों सहित प्रदेश के 29 राज्यों के शिक्षक स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हैं। उन्होंने कहा — “मुझे पता है आपको कितनी छुट्टियां मिलती हैं और परिवार के साथ कितना कम समय मिल पाता है, लेकिन आप जो कर रहे हैं वह राष्ट्र निर्माण का एक महायज्ञ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम राष्ट्र की संस्कृति और राष्ट्रीय विचार को कैसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम का उदाहरण देते हुए कहा कि तब लड़ाई लड़ने वालों से अधिक तमाशबीन थे, अधिकांश लोगों को पता ही नहीं था कि करना क्या है, लेकिन आज का शिक्षक वह शक्ति है जो राष्ट्र को दिशा दे सकता है।” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा — “राष्ट्र की संस्कृति, नीति और इति को आगे बढ़ाने का कार्य अगर कोई करेगा तो वह शिक्षक ही करेगा। संस्कारवान युवा को खड़ा करने का कार्य भी शिक्षक ही करता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा कि जो कार्य उन्होंने समाज के लिए सोचकर कहा था, उसे आज राष्ट्रीय शिक्षक संगठन साकार कर रहा है।” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा राष्ट्र की संस्कृति को राष्ट्र के नीति राष्ट्र की इति को आगे बढ़ने का काम शिक्षक ही कर सकता है, एक संस्कारवान युवा को खड़ा करने का कार्य शिक्षक करेगा, इसलिए राष्ट्रीय निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान आप लोगों का है, स्वामी विवेकानंद जी ने जो कहा था, उसके काम को यही शिक्षक संघ राष्ट्रीय संगठन पूरा कर सकता है, युवाओं को सही दिशा देने का कार्य संगठन पूरा कर सकता है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा शिक्षा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया, परीक्षा प्रणाली को स्वच्छ पारदर्शी बनाया, मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 22 महीनों में राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया गया है। परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाया गया है और आजतक एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 91 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं और 1 लाख 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राजस्थान में अब बहुभाषी विद्यालय खोले जाएंगे, जहां विभिन्न देशों की भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी। भजनलाल शर्मा ने शिक्षकों से कहा — “आपके हाथों में करोड़ों युवाओं का भविष्य है, आप ही भारत के उज्ज्वल कल का आधार हैं।”
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 05, 2025 09:47:33
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र मे बीते दिनों हुई हिन्दू संगठन कार्यकर्त्ता की हत्या मे बड़ी अपडेट, सुबह तड़के पुलिस की हत्याकांड के मुख्य आरोपी अक्कू शर्मा एवं जतिन के मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार. इलाक़े मे वर्चस्व कायम करने के लिए की गई बजरंग दल कार्यकर्त्ता की हत्या. परिवार पर प्रेशर बनाने के लिए दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक से घूम रहे थे, इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध की जानकारी मिली तो हुलिया और बाइक की पहचान कर रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पांव में गोली. मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर किया था 4 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज, नामजद चारों आरोपियों पर है 25-25 हजार का ईनाम घोषित. पुलिस ने आरोपियों से मोटर साइकिल, असलाह व जिंदा एवं खोखा कारतूस किए बरामद. पुलिस ने आरोपियों को जिला अस्पताल मे कराया भर्ती ईलाज जारी. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक मामले में 4 के अलग कुछ अन्य नाम सामने आये है जिन्हे वारदात मे निभाने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 05, 2025 09:46:08
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अपडेट धमाका वक्तव्य: लखनऊ से फॉरेंसिक टीम जांच शुरू कर चुकी है। धमाके के पीछे बारूद के सुराग मिले, सुतली बम के अवशेष दिखे। देर रात ATS ने भी मौके का निरीक्षण किया। टैंक में धमाके की सूचना के साथ बारूद से भरी बोरी का उल्लेख किया गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम को सुतली बम के अवशेष मिले। घटना में आकाश सक्सेना और आकाश कश्यप की मौत हुई है, उनमें से एक पिछले वर्ष बारूद की दुकान चला रहा था। क्या इस बार भी आकाश कश्यप बारूद का कारोबार करने जा रहा था? सनग्लासेस कोचिंग अवैध बताया गया। कृषि भूमि पर बना कॉमर्शियल प्लॉट नक्शा पास नहीं है। सांसद मुकेश राजपूत के भाभी मुन्नी देवी के नाम पर यह बिल्डिंग दर्ज है। ज़ी मीडिया ने टीम के हाथ में बारूद की तस्वीर साझा की। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने कहा कि धमाका ऐसा था मानो RD एक्स फटा हो। लखनऊ से ATS और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है; अगर यह सेफ्टी टैंक धमाका है तो टीम यहाँ क्यों जांच कर रही है? सुतली बम के अवशेष मिले, लेकिन प्रशासन अभी इसे सेफ्टी टैंक धमाके के तौर पर बताने में लगा है। घटना केंद्रीय जेल से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर हुई। सवाल यह भी है कि तौफीक राजा जैसे लोगों की साजिश तो नहीं? फर्रुखाबाद में पहले आई लव मोहम्मद पोस्टर के विरोध के बाद यह धमाका हुआ? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 05, 2025 09:45:53
Patna, Bihar:पटना- चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस - ज्ञानेश कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त; सुखवीर सिंह संधू चुनाव आयुक्त; विवेक जोशी, चुनाव आयुक्त, पीसी में उपस्थित. चुनाव आयोग ने बीएलओ को सम्मानित किया. एसआईआर को लेकर जमीनी स्तर पर बेहतर काम के लिए बीएलओ को किया गया सम्मानित. मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता शुद्धिकरण कार्य के लिए बीएलओ की सराहना की. 90 हजार 217 बूथों पर बढ़िया काम किया मतदाताओं के साथ मिलकर. बिहार की वैशाली ने गणतंत्र का रास्ता दिखाया ये बीएलओ देश को मतदाता शुद्धिकरण की राह दिखाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का बयान - मुख्य चुनाव आयुक्त ने भोजपुरी, मैथिली, मगही में सभी का अभिवादन किया. छठ महापर्व की तरह उत्सव के तौर पर मतदान में भाग लें, वोट जरूर करी, आपन जिम्मेदारी निभाई. 243 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. 22 नवंबर को सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इससे पहले चुनाव होंगे. राजनैतिक दलों के साथ बैठक की. सभी जिलाधिकारी, एसपी, एसएसपी, IG, DIG, कमिश्नर के साथ बैठक की. सभी इंफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारी, DGपी, मुख्य सचिव और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ट्रेनिंग को लेकर पहली बार बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण दिल्ली में कराया गया. देशभर के 700 बूथ लेवल सुपरवाइजर और अधिकारी की ट्रेनिंग दिल्ली में कराई गई. दिल्ली के मानक के तौर पर प्रशिक्षण दिया गया. एसआईआर 24 जून को शुरू किया गया और समयबद्ध सीमा में पूरा हुआ. जिन लोगों ने इसमें भाग लिया उन्हें मानसिक प्रोत्साहन और आर्थिक प्रोत्साहन दिया गया. 15 दिन के अंदर मतदाता को कार्ड मिल जाए इसकी व्यवस्था की गई. बूथ लेवल ऑफिसर्स के लिए भी कार्ड जारी किया गया. मतदाता समस्या बताते थे कि मोबाइल की जरूरत हर समय होती है, इसलिए बूथ के बाहर मोबाइल की व्यवस्था इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर होगा. चुनाव आयोग तकनीक का सहारा ले रही है, इस कड़ी में चालीस एप्लिकेशन हो गए थे. सुविधा के लिए इसे मिलकर एक किया गया है, बिहार में इसे लागू किया जाएगा. पोलिंग स्टेशन पर 1500 या इससे अधिक की संख्या हो जाती थी, बिहार से शुरू होकर देश स्तर पर आगे से 1200 से ज्यादा मतदाता एक बूथ पर नहीं होंगे. 100 मीटर की दूरी पर पोलिंग स्टेशन उम्मीदवार लगा सकते हैं. बिहार से शुरू होकर आगे सभी जगह देश में सौ फीसदी वेव कास्टिंग होगी. बिहार विधानसभा चुनाव में 17 नए इनिशिएटिव देखने को मिलेंगे जो देश के स्तर पर लागू होगा. देश में चुनाव विधि विधान से होता है. मतदान केंद्र पर बूथ लेवल ऑफिसर उससे ऊपर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ईआरओ. बीएलओ और ईआरओ ने मिलकर मतदाता शुद्धिकरण का काम किया है. भारत का चुनाव दो भागों के बंटा है. मतदाता सूची बनाना, चुनाव करना
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top