Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

नाथुसर में खेत में करंट से बुजुर्ग किसान की मौत

ASAshok Singh Shekhawat
Oct 05, 2025 09:47:59
Sikar, Rajasthan
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के नाथुसर गांव में खेत में काम करते समय करंट लगने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान खेजरोली निवासी 72 वर्षीय लल्लू राम सैनी के रूप में हुई। वे नाथुसर गांव में ठेका पद्धति पर खेती का कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, खेत में कार्य करने के दौरान अचानक हाथ में करंट लग गया, जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग किसान मौके पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने बताया कि लल्लू राम मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 05, 2025 12:17:49
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 05, 2025 12:17:36
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल जिले के असमोली क्षेत्र के राय बुजुर्ग गाँव में सरकारी तालाब और खलिहान की भूमि पर बनी अवैध मस्जिद और मदरसे पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन के बारे में हाईकोर्ट के इंकार के बाद मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने आज जे सी वी की मदद से अवैध निर्माण को खुद ही ध्वस्त कराना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी की गुहार पर अवैध मस्जिद और मदरसे की ध्वस्त कराए जाने के लिए मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को 4 दिन की मोहलत दी थी, लेकिन मस्जिद की इंतजामिया कमेटी प्रशासन की मोहलत का फायदा उठाकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन पर रोक के लिए हाई कोर्ट चली गई। हाईCourt ने मामले की सुनवाई के बाद अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त कराए जाने के मामले में रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने अवैध निर्माण को खुद ही ध्वस्त कराए जाने का फैसला लिया है.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 05, 2025 12:17:24
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत पुलिस के सामने 68 आरोपियों ने अपराध की राह छोड़ने की कसम खाई। पिछले दस सालों में महिलाओं से जुड़े अपराधों में रेप, छेड़छाड़ और महिलाओं से सम्बन्धित अन्य अपराधों में जेल जा चुके आरोपी ने अपराध से तोबा कि शपथ ली। दरअसल थाना सिंघावली अहेरर थाने में आज मिशन शक्ति के तहत पुलिस के सामने पहुंचे सभी 68 मुलजिमों ने एक साथ महिला सम्मान की कसम खाई और गुनाह से तौबा की शपथ ली। जहाँ पुलिस ने आरोपियों को अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प दिलाया। एसपी बागपत सूरज कुमार राय की इस अनोखी पहल को महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। ये वही आरोपी हैं, जो पिछले 10 सालों में महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म और अन्य अपराधों में जेल जा चुके हैं। लेकिन आज मिशन शक्ति 5 के तहत पुलिस ने इन्हें थानों पर बुलाया और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने की शपथ दिलाई। बागपत जिले के सभी 2 थाने पर बुलाकर एक साथ यह अनोखा आयोजन हुआ, जहाँ आरोपियों ने न सिर्फ अपराध छोड़ने का वादा किया, बल्कि महिला सम्मान और सुरक्षा की भी शपथ ली। इस पहल को जिले के एसपी सूरज कुमार राय की सोच और प्रयास का नतीजा बताया जा रहा है। उनका मानना है कि यदि अपराधियों को सही दिशा दिखाई जाए तो समाज में महिला अपराधों में कमी लाई जा सकती है और महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव बढ़ाया जा सकता है। कहा जा सकता है कि पुलिस की यह पहल महिला सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है… और समाज में सुधार का संदेश भी।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 05, 2025 12:17:02
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल जिले में असमोली क्षेत्र में राय बुजुर्ग गांव में सरकारी तालाब और खलिहान की भूमि पर बनी अवैध मस्जिद और मदरसे पर प्रशासन के बुलडोजन एक्शन पर हाईकोर्ट के इंकार के बाद मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने आज जे सी वी की मदद से अवैध निर्माण को खुद ही तुड़वाना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी की गुहार पर अवैध मस्जिद और मदरसे की ध्वस्त कराए जाने के लिए मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को 4 दिन की मोहलत दी थी.. लेकिन मस्जिद की इंतजामिया कमेटी प्रशासन की मोहलत का फायदा उठाकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन पर रोक के लिए हाई कोर्ट चली गई... लेकिन हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त कराए जाने के मामले में रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने अवैध निर्माण को खुद ही ध्वस्त कराए जाने का फैसला लिया है
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 05, 2025 12:16:50
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के हिम्मतपुर सुजती गांव से एक रहस्यमयी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। गांव के श्मशान घाट पर एक चिता से अस्थियां गायब हो गईं, जिसके बाद पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब तांत्रिक क्रिया के लिए किया जा रहा है। मामला हिम्मतपुर सुजती गांव के श्मशान घाट का है। यहां मृतक जितेंद्र पुत्र धर्मवीर, उम्र 47 वर्ष, की बीते शुक्रवार को सुबह दस बजे चिता जलाई गई थी। परिवार के लोग अंतिम संस्कार कर घर लौट गए थे। लेकिन रात करीब दस बजे जब परिजन श्मशान घाट पहुंचे तो वहां का नज़ारा देखकर हैरान रह गए। चिता से अस्थियां गायब थीं... और उसी के पास दो उपले और एक जला हुआ दीया पड़ा मिला।परिजनों ने तुरंत गांव में इसकी सूचना दी, जिसके बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रातभर श्मशान घाट पर पहरा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं बल्कि तांत्रिक क्रिया का हिस्सा लगती है।ऐसा लग रहा है कि कोई तांत्रिक काम करने के लिए चिता से अस्थियां निकाल ले गया। पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है, लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया था।गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीने पहले भी एक महिला और एक युवक की अस्थियां गायब हो चुकी हैं। लेकिन यह पहली बार है जब मौके से उपले और जला हुआ दीया मिला है, जिससे लोगों का शक और गहरा गया है।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 05, 2025 12:16:15
Kalyan, Maharashtra:कल्याणमध्ये बंटी-बबलीच्या जोडीने दोन ज्वेलर्सची फसवनुक बीआयएस हॉलमार्क असलेले बनावट सोन्याचे दागिने , पोलिसांना मोठ्या रॅकेटचा संशय.. ज्वेलर्सच्या सतर्कतेमुळे दोघांना अटक. तीन दिवसांत, बंटी-बबली जोड़ीने कल्याणच्या दोन ज्वेलर्सला लाखो रुपयांची फसवणूक केली. ते त्यांच्या पतीच्या आजारांच्या बहाण्याने त्यांच्या सोन्याच्या अंगठ्या गहाण ठेवण्यासाठी आले होते. बीआयएस हॉलमार्क असलेल्या बनावट अंगठ्या पाहून, कल्याणच्या पंकज ज्वेलर्स मध्ये अंगठ्या गहाण ठेवल्या आणि महिलेला पैसे दिले. ही घटना १ ऑक्टोबरच्या संध्याकाळी घडली. घटनेच्या तिसऱ्या दिवशी, शुक्रवारी, ३ ऑक्टोबर रोजी, बंटी-बबली जोडपे कल्याणमधील संघवी ज्वेलर्समध्ये गेले. तिथे पुन्हा एकदा त्यांनी आजारी असल्याचे भासवले आणि बीआयएस हॉलमार्क असलेली एक समान अंगठी गहाण ठेवून ज्वेलर्स यांच्याकडून पैसे उकळले. दोन्ही दुकाने थोड्याच अंतरावर आहेत. म्हणून, संघवी ज्वेलर्सचे मालक शंकलेशा अंगठी दाखवण्यासाठी पंकज ज्वेलर्सकडे गेले. दोन्ही अंगठ्या हॉलमार्कसह सारख्याच आढळल्या. पंकज ज्वेलर्सचे मालक पराग जैन यांनी सांगितले की, अंगठ्या तपासल्यानंतर त्या सोन्याच्या नसून चांदीच्या असल्याचे आढळून आले. या फसवणुकीची माहिती मिळताच महात्मा फुले पोलिसांनी अश्विनी शेवाळे आणि मयूर पाटोळे यांना अटक केली.आहे हे दोघे ठाण्यातील लोकमान्य नगर येथे राहणारे असून बीआयएस हॉलमार्क स्टॅम्प कुठून मिळला. यामागे एखादी मोठी टोळी आहे का? पुढील तपास पोलीस करत आहेत.
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Oct 05, 2025 12:15:46
Shivpuri, Madhya Pradesh:सिंध में गई कार, परिवार को स्थानीय लोगों ने बचाया: कोटा-झांसी फोरलेन पर रविवार की सुबह कोटा से बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा शैलेंद्र हाड़ा निवासी कोटा, का परिवार जिसमें उनकी पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं, आज सुबह अमोला के नए ऊंचे हुए पुल से गुलाटियां खाते हुए पुरानी सड़क से होकर सिंध नदी में जा गिरी। कार के पानी में जाते ही उनका परिवार बचाने की गुहार लगाने लगा। स्थानीय लोगों ने बमुश्किल परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जान बचाने वालों में गोपाल परिहार, सुखदेव लोधी, मनोज कलावत, राकेश मिस्त्री, दो लोग और शामिल हैं। इस कार को एक ट्रक ने हल्का सा पिछला हिस्सा टकरा दिया था, इसलिए कार लुढ़कती हुई सिंध में जा गिरी।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 05, 2025 12:15:29
Delhi, Delhi:प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव बाइट पूरे देश में वोट चोरी एक आंदोलन बन चुका है इस संदर्भ में वोट कर गाड़ी छोड़कर नारे के साथ सिगनेचर कैंपेन बाबरपुर में शुरुआत कर रहे हैं लगातार कांग्रेस इस आवाज को उठा रही है राहुल गांधी ने विस्तार से ईश्वर चर्चा की है किस तरीके से वोट चोरी हो रही हो रही है। हम लोगों को जागरुक कर सके उनके हक के बारे में बता सके। गोवा में आप अकेले चुनाव लड़ेगी अरविंद केजरीवाल किसी बयान पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता कांग्रेस इंडिविजुअल चुनाव लड़ेगी। काजी मुहम्मद निजामुद्दीन दिल्ली प्रभारी राष्ट्रव्यापी अभियान है राहुल गांधी जी ने यह मुद्दा उठाया है, कैसे वोट डिलीट और ऐड किया जा रहा है यह अभियान हर जगह पहुंचा जाएगा हस्ताक्षर कर कर इकट्ठा करेंगे देश की जनता को जागरूक किया जा रहा है। गोवा में आप अकेले चुनाव लड़ेगी अरविंद केजरीवाल यू टर्न मास्टर हैं। यमुना घाट के हालात क्या है क्या पानी की स्थिति है यह सब को पता है सरकार बनने से पहले इन्होंने वायदा किया था कि साफ होगी यमुना होगी अब कुछ काम नहीं हो रहा है सिर्फ बहकाया जा रहा है। जब तक यमुना साफ नहीं होगी दिल्ली के साथ न्याय नहीं होगा झूठे वादे किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top