Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान में 12 महीने टूरिस्ट सीजन की तैयारी शुरू
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 07:22:03
Jaipur, Rajasthan
\Bटूरिस्ट पर विचारधारा को बदलने की जरूरत,6 महीने नहीं बल्कि सालभर आए टूरिस्ट \B \Bआशीष,\B \Bजयपुर-\Bजयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आज से शुभारंभ हुआ.डिप्टी सीएम दिया कुमार ने इस ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन किया.इस दौरान दिया कुमारी ने एक्जीबिशन को विजिट किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में ये बड़ा कदम है.कोविड के बाद से डोमेस्टिक उद्योगों को बढावा मिला है,इस ट्रैवल मार्ट के जरिए कई आईडियाज भी आएंगे.अब ट्यूरिट्स का सीजन शुरू होने जा रहा है.लेकिन हमे ऑफ सीजन के लिए भी सोच बदलनी चाहिए.क्योंकि राजस्थान में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है.इसलिए 6 महीने नहीं बल्कि 12 महीने टूरिस्ट सीजन पर सोचने की जरूरत है. \Bबाइट-दिया कुमारी,डिप्टी सीएम \B इस खबर की फीड टीवीयू से\B JPR_MART_R \Bस्लग से इंजस्ट हुई है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 13, 2025 09:56:54
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 13, 2025 09:52:08
Delhi, Delhi:यमुना नदी में डूबने से किशोर की मौत, शव बरामद जगतपुर स्थित शनि मंदिर के पास यमुना नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय प्रदीशी, पुत्र राम बाबू, निवासी मिलन विहार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक नदी के पास गया था और हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी घाट पर करीब 15 दिन पहले भी एक मुक बधिर बच्चे के डूबने की घटना सामने आई थी। उस बच्चे का शव काफी दूर जाकर 3 दिन बाद मिला था। आज की घटना में आसपास में ही गोताखोर मौजूद थे और काफी लोग वहां पर नहा रहे थे इस किशोर को तुरंत निकाल लिया गया तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जिसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया । फिलहाल यमुना का जलस्तर सामान्य दिनों से ज्यादा बढ़ा हुआ है। जगह-जगह यमुना में गड्ढे भी बने हुए हैं कहीं पानी ऊंचा तो कहीं अचानक से पानी गहरा है। इसलिए यमुना के पानी में अंदर जाने से बचें।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 13, 2025 09:51:46
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 13, 2025 09:51:34
Noida, Uttar Pradesh:कलमोदिया गांव में डायरिया का कहर 48 मरीज मिले, एक बुजुर्ग की मौत 1309ZRJ_JPR_DAIYA_R बारां के छीपाबड़ौद क्षेत्र सारथल इलाके के कलमोदिया गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है, लेकिन हालात थमने का नाम नहीं ले रहे। पिछले चार दिन में 48 मरीज मिले हैं और एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। कलमोदिया गांव में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीसरे दिन भी डोर-टू-डोर सर्वे जारी रखा। इस दौरान 203 घरों के 930 लोगों की जांच की गई। टीम को सर्वे में 24 लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द से पीड़ित मिले, जिनमें से पाँच लोग दुर्गा शंकर ,भंवरलाल , कस्तूरी बाई , जमनी बाई और बंसीलाल दल्ला डायरिया से ग्रसित पाए गए। गंभीर हालत में बंसीलाल को अकलेरा रेफर किया गया, जबकि अन्य मरीजों का मौके पर ही उपचार किया गया। पिछले चार दिनों में गांव में 48 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से चार मरीज अकलेरा और झालावाड़ के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। वही 70 वर्षीय कंवरलाल की मौत हो गई, जिन्हें दो दिन से दस्त की शिकायत थी। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग की तबीयत खराब होने के बावजूद वह घर पर ही आराम कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि लोग सर्वे से भयभीत होकर खेतों में बनी टापरियों में दिन गुजार रहे हैं। पूर्व सरपंच रामबिलास मीणा और भीमराज वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है, ताकि बुजुर्ग मरीज भी समय पर इलाज पा सकें।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 13, 2025 09:51:11
Noida, Uttar Pradesh:AS में वन विभाग में भ्रष्टाचार की चल रही जाँच, मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व में टीम कर रही है जांच एंकर- बारां जिले में उप वन संरक्षक अनिल यादव के पदस्थापन के दौरान वन विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। उच्चस्तरीय निर्देश पर मुख्य वन संरक्षक समन्वय जयपुर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम वन विभाग के कामों की जांच कर रही है। टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जांच दल में एक मुख्य सहायक निदेशक, तीन डीएफओ एवं एक अकाउंटेंट को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि विधानसभा में विधायक डॉ. ललित मीणा ने बारां डीएफओ अनिल यादव एवं अन्य वनकर्मियों पर पद का दुरुपयोग करते हुए पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्रवाई को अंजाम देने समेत भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद विधानसभा में ही वन मंत्री ने डीएफओ को निलंबित करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद निलंबन के आदेश जारी किए गए थे। जिले में डीएफओ पर विधायक डॉ. मीणा के अलावा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक हेमराज मीणा समेत आदि ने भ्रष्टाचार, अवैध कटान, वन भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत दी थी। इसके बाद वन मंत्रालय द्वारा जांच शुरू की गई है। टीम में शामिल मुख्य वन संरक्षक समन्वय जयपुर आरके खैरवा ने बताया कि 5 सदस्यीय टीम द्वारा जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 13, 2025 09:50:11
Udaipur, Rajasthan:AVINASH उदयपुर के सूरजपोल इलाके में कल मकान मालिक द्वारा किराए दार की हत्या करने का मामला गरमाने लगा है। हत्या के विरोध में मृतक के परिजन और राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में जमा हो गए। जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समाज के प्रतिनिधियों ने हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और 51 लाख का मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने साफ कहा की उनकी मांगों को पूरा होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस की तरफ से समझाइस का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन समाज के लोग अपनी मांग पर पड़े हुए हैं। आपको बता दे की कल देर शाम मकान मालिक दिनेश कुमार बंसल लाइट और पानी के बील की राशि को लेकर हो रहे विवाद के चलते किराएदार नरपत सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई उसकी पत्नी भी हमले में घायल हो गई। सीने में चाकू के घाव लगने से नरपत सिंह की मौत हो गई। उसी को लेकर राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। समाज के लोगों ने साफ कहा कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाईट- 1,2 सामाजिक प्रतिनिधि बाईट- रतन सिंह, थानाधिकारी, सूरजपोल थाना,उदयपुर नॉट- वीडियो बाईट वॉट्सऐप पर भेजे गए है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 09:49:26
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----; बोकारो में पकड़ा गया झारखंड और बंगाल का चोर गिरोह। इस अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद खुले कई राज।जहां आमतौर पर चोर देर रात को चोरी की घटना को अंजाम देता है वही इस गिरोह की खासियत है कि ये रात में नहीं बल्कि दिन के उजाले में देता था चोरी की घटना को अंजाम। बंद घरों का पहले करता था रेकी उसके बाद चोरी की घटना को देता था अंजाम जहां पल भर में ही घरों के कीमती सामान लेकर हो जाता था चंपत। पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा। झारखंड बंगाल में कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है और सभी चोरियां दिन के उजाले में किया है। इस अपराधिक गिरोह का मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी को भी गिरफ्तार किया है जिसपर 55 मामले दर्ज है और जो धनबाद का रहनेवाला है। चोरी के आरोप में कुल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि कुछ महिनों से बोकारो जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी क्वार्टरों जैसे-रेलवे कॉलोनी बालीडीह, एक्सप्लोसिव कॉलोनी गोमिया, सिचाई कॉलोनी बी०टी०पी०एस०, सी०सी०एल० कॉलोनी दुग्दा, बी०सी०सी०एल० कॉलोनी चन्द्रपूरा एवं अन्य स्थानों में इस चोर गिरोह का आतंक देखने को मिला। इस गृहभेदन के आलोक में बालीडीह, गोमिया, बी०टी०पी०एस०, दुग्दा, चन्द्रपूरा थानाओं में कई काण्ड दर्ज किये गये थे। उपरोक्त दर्ज काण्डों के अनुसंधान एवं दिन में ही गृहभेदन की बढ़ती घटनाओं के रोकथाम हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, बोकारो के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो के संयुक्त नेतृत्व में इन घटनाओं के उदभेदन हेतू एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा दिवा-गृहभेदन की करीब एक दर्जन से अधिक काण्डों का सफल उदभेदन करते हुए अन्तराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए इन काण्डों में संलिप्त कुल पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है तथा इनके निशानदेही पर चोरी के जेवरात, नगद तीन लाख सात हजार छः सौ रूपया एवं अपराध कारित करने में उपयोग किया गया ताला एवं गोदरेज को तोड़ने वाला लोहे का औजार आदि जप्त किया गया है। इस अपराधिक गिरोह का मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है जो धनबाद जिला का रहनेवाला है, जिसपर पूर्व से करीब 55 काण्ड दर्ज है तथा अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध भी दर्जनों काण्ड दर्ज हैं। पकड़ाये अपराधियों द्वारा बोकारो जिला के अतिरिक्त धनबाद, सिमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के पूरुलिया, पश्चिम वर्द्धमान जिला में भी कई गृहभेदन की घटना कारित किया गया है। पकड़ाये गिरोह से पुछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि ये गिरोह बोकारो, धनबाद एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में सक्रिय रहकर सरकारी क्वार्टरों को अपना निशाना बनाता था तथा ये विशेषकर दिन में ही बंद क्वार्टरो में चोरी करता था। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि ये पहले तरह का चोर गिरोह है जो दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम देता था और इसके पीछे इसका तर्क है कि रात को पुलिस ग़स्ती रहती है जबकि दिन में पुलिस अन्य कामों में व्यस्त रहते है ऐसे में बंद घरों को पहले रेकी किया जाता था फिर दिन के उजाले में ही चोरी की घटना को अंजाम दे देता था। बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 13, 2025 09:48:57
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- धनबाद में बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक-2 स्थित न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। वाशरी का नंबर-1 सेलो अचानक धराशायी हो गया, जिसमें करीब 5 हजार टन वॉश कोयला नीचे आ गिरा। हादसे के दौरान एक कर्मी 3 नंबर सेलो में करीब 50 मीटर ऊँचाई पर फँस गया। सूचना मिलते ही बीसीसीएल, HEC और डीजीएमएस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और घंटों मशक्कत के बाद कर्मी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद सांसद ढुल्लू महतो मौके पर पहुँचे और बीसीसीएल प्रबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा 2015 में इस वाशरी का निर्माण शुरू हुआ और 2018 में पूरा हुआ। करोड़ों की लागत से बनी इस वाशरी का उद्घाटन 2023 में हुआ था। लेकिन डेढ़ साल के भीतर ही सेलो ढह जाना गंभीर लापरवाही का मामला है। संसद में इस मुद्दे को उठाया जाएगा और सरकारी खजाने को अरबों का नुकसान कराने वाले दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इधर बीसीसीएल ब्लॉक-2 के जीएम राजीव कुमार ने बताया कि यह इस क्षेत्र की एकमात्र वाशरी थी, जहाँ पूरे इलाके से कोयला लाकर वाश किया जाता था। अब कंपनी वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाएगी। बाइट --- ढुल्लू महतो, सांसद धनबाद बाइट --- राजीव कुमार , जीएम ब्लॉक 2
2
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 13, 2025 09:48:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है इस विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां लोगों में चुनावी चर्चा आम हो गई है। वही इस विधानसभा चुनाव को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी करी में चुनावी चुस्की में हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के हड़ताली चौक पर चुनावी चुस्की के तहत लोगों से बातचीत किया। इस दौरान लोगों ने बताया है कि पिछले 5 वर्षों में बेगूसराय विधानसभा में जो विकास होना चाहिए वह विकास नहीं हुआ है जिसके कारण से इस बार का मुद्दा विकास का मुद्दा रहेगा। लोगों ने बताया है कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह आम जनता को ठगने का काम किया है। चुनाव के समय आये और चुनावी वादे करके निकल गये। उनके द्वारा जो वादा किया गया वह उस पर खड़े नहीं उतरे है। इसलिए इस बार परिवर्तन होना जरूरी है। वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की सरकार रहने के कारण विकास हुआ है। लोगों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यहां पर जाम की समस्या है और जल जमाव की स्थिति काफी दयनीय है । थोड़ी सी भी बारिश होने के कारण पूरा शहर पानी पानी हो जाता है जिससे आम जनता काफी प्रभावित होते हैं। कुल मिलाकर मैं आपको बता दूं कि बेगूसराय विधानसभा के जनता ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दिया है। आपको बताते चले कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कुंदन कुमार ने बेगूसराय सीट पर जीत दर्ज की थी, जो उनकी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। हालांकि, पिछले कुछ चुनावों के नतीजे बताते हैं कि यह सीट कांग्रेस के लिए भी मजबूत रही है। जहां से अमिता भूषण ने जीत हासिल की थी. जो यह दिखाता है कि इस सीट पर मुकाबला कड़ा और दिलचस्प रहा है। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,36,598 है, जो इस क्षेत्र को सियासी तौर से काफी महत्वपूर्ण बनाता है. इस सीट पर जातीय समीकरण काफी अहम माना जाता है।जातीय समीकरण को समझिए। बेगूसराय विधानसभा का जातीय समीकरण काफी अहम किरदार अदा करता है, जो चुनाव नतीजों को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है. यहां अनुसूचित जाति के मतदाता 15.67 फीसदी हैं, जबकि मुस्लिम मतदाता 13.9 फीसदी हैं. अनुसूचित जनजाति की संख्या 0.03 फीसदी है. भूमिहार मतदाता 11.4 फीसदी, पासवान 8.2 फीसदी, महत्व 7.5 फीसदी, सैनी 3 फीसदी, यादव 2.2 फीसदी, ब्राह्मण 1.9 फीसदी, बनिया 1.2 फीसदी, तांती 0.7 फीसदी और कायस्थ 0.6 फीसदी के करीब हैं. इन विभिन्न जातीय समूहों के वोटों का संतुलन प्रत्याशियों की जीत-हार तय करता है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 13, 2025 09:46:05
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में खरगूपुर थाना क्षेत्र का अंतर्गत शिवगढ़ चौराहे से 2 किलोमीटर अंदर कुआनो जंगल में लकड़ी काटने गए 60 वर्षीय पिता गंगासागर की धारदार हथियार से हमला करके अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है। तो वहीं 32 वर्षीय बेटा अनोखी लाल धारदार हथियार से हमले में गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। आज सुबह 10 बजे 60 वर्षीय गंगासागर अपने बेटे 32 वर्षीय अनोखी लाल के साथ जंगल में एक सूखे हुए पेड़ काटने के लिए गए हुए थे। 1 घंटे बाद अचानक पुत्र अनोखी लाल घायल अवस्था में खून से लथपथ शिवगढ़ चौराहा पर भागता हुआ पहुंचा। जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी इसके बाद शिवगढ़ गांव के लोग भी जंगल के अंदर पहुंचे जहां देख की गंगासागर की मौत हो चुकी है। नाराज ग्रामीण शव ना ले जाने की मांग को लेकर के जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं मौके पर दो थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं घंटे से नाराज परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। बाइट- परिजन। Visual
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 13, 2025 09:45:54
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार मायके पक्ष वालों ने जिला अस्पताल में किया प्रदर्शन रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी मनेरी थाना के अंतर्गत बायाणा गांव में कल एक सनसनी मामला सामने आया गांव में पत्नी वर्षा की हत्या कर पति विष्णु चौहान फरार हो गया वहीं मनेरी पुलिस ने आरोपी पति विष्णु चौहान को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ BNS की धरा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया वहीं दूसरी तरफ मृतका महिला के मायके वाले आरोपी को सख्त सजा देने की मांग को लेकर जिला अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गए और जमकर प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे मायके पक्ष वालों का कहना है कि विष्णु चौहान ने अपनी पत्नी वर्षा चौहान की धारदार हथियार और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और वर्षा के शव को शौचालय में डाल दिया तथा वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया घटना से पूरे मनेरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं मायके पक्ष वाले पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए या आरोपी को हमारे हवाले किया जाए। क्योंकि आज बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ का नारा कहां तक सही जब बहु-बेटी आज अपने घर में सुरक्षित नहीं है। बाइट-01 रजनीश ग्राम प्रधान नाल्ड मायके पक्ष बाइट-02 पार्वती मायके पक्ष
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 13, 2025 09:45:43
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया..... अपडेट अधिवक्ता बाइट..फोटो अपडेट Anchor–देवरिया जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है आरोप है कि जिले में छांगुर बाबा जैसा धर्मांतरण सिंडिकेट सक्रिय है शहर का SS मॉल और EG मार्ट लगातार विवादों में हैं। कुछ दिन पहले SS मॉल के मालिक उस्मान गनी, पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अली पर मॉल में काम करने वाली एक युवती ने धर्मांतरण व यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में मुकदमा दर्ज है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है । अब EG मार्ट से भी नया मामला सामने आया है । यहां वर्षों से काम करने वाले दाता त्रयनाथ मद्धेशिया अब अब्दुल रहमान बन चुके हैं। इन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है इसकी पुष्टि दाता त्रय नाथ मद्देशिया के ग्राम प्रधान राम नारायण गुप्ता, और एडवोकेट विजय तिवारी ने की है । वही विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि गौहर अली जो SS माल के मालिक उस्मान गनी का शाला है हाल ही में एक हिंदू युवती लक्ष्मी सिंह से शादी कर धर्मांतरण कराया और उसका नाम सलमा रखा,जिसके से बाद वह जेल में है। लगातार खुलासों के बाद अब SS मॉल और EG मार्ट पर बृहद जांच की मांग उठ रही है। आपको बता दें कि SS माल और EG मार्ट का संचालन उस्मान गनी करता है जो पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जाता है। इन सब कामों में इसकी पत्नी,शाला लिप्त है। वही विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में छागुर बाबा जैसे सिंडिकेट को पनपने नहीं दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी जिला प्रशासन को सक्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। वही जब हमने खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश सिंह से बात की जिनकी बेटी लक्ष्मी सिंह को एस एस मॉल के मालिक उस्मान गनी के साले गौहर ने बहला फुसलाकर कर शादी कर लिया है। इस मामले में गौहर अली फिलहाल जेल में बंद है पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी को गुमराह किया गया है और इस कदर बहलाया गया है कि वह उसी का साथ दे रही है। पिता ने बताया कि इनका पूरा एक सिंडिकेट काम कर रहा है और हमें न्याय चाहिए। पिता ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह का नाम बदलकर सलमा कर दिया गया है। बाइट...उमेश...पीड़ित पिता बाईट-.-विजय तिवारी, एडवोकेट बाइट...मुकुंद माधव तिवारी...एडवोकेट बाईट--राम नारायण गुप्ता ग्राम प्रधान, बेलवा देवरिया में हो रहे इन खुलासों ने प्रशासन और राजनीति दोनों को हिला दिया है अब निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। वही अधिवक्ताओं का सीधा आरोप है कि पुलिस इस मामले में हीला हवाली कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। पीटीसी...रिपोर्टर ...मार्ट से
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Sept 13, 2025 09:45:36
Mahoba, Uttar Pradesh:PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI DATE-13-09-2025 एंकर - कहते हैं कि कुछ कर दिखाने का जज्बा पहाड़ जैसी मुश्किलों को भी ठहरने नहीं देता। कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है महोबा जिले के जन्मजात मूक बधिर ओम प्रकाश शुक्ला ने, यह देवी माँ की प्रतिमाओ को इस प्रकार बनाकर सजाते -सवारते है की देखने बाले सिर्फ देखते रह जाते है । नवरात्रि में दूर -दराज से माँ के भक्त आकर माँ की प्रतिमाओ ले जाते है ! इन्होंने इंटर तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद समाज में अपनी अलग पहचान बनाने की ठान ली थी और मूर्तिकला का कारोबार करने लगें। वी /ओ- महोबा ज़िले के कबरई ब्लाक के रहने बाले उमा दत्त शास्त्री के पुत्र ओम प्रकाश सुनने और बोलने की क्षमता शून्य है और यह असहज एवं समाज में हीनभावना से ग्रसित थे और इनके साथ गाव का कोई भी लड़का खेलने तक को तैयार नहीं होता था ! अकेलापन और हिन् भावना ने इन्हें कुंठित कर दिया था ! अपने पुत्र कि दुर्दशा देखकर माँ दुर्गा के अनन्य भक्त पिता उमादत्त शास्त्री से रहा न गया ! कहते है कि माँ के मंदिर में पुत्रो कि दशा सुनाने पहुचे तो उन्हें मंदिर में ही माँ कि मुर्तिया बनाने कि प्रेरणा मिली ! मिटटी से 8 वर्षों तक कठिन परिश्रम कर मूर्तिकला के काम को नया आयाम दे डाला ! अधिकत्तर मूर्तिकार मिटटी कि मूर्तिया बनाने का काम करते थे लेकिन बोलने और सुनने कि शक्ति न होने के कारण सामान कि खरीददारी पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता था ! इन्ही मुस्किलो ने एक बार फिर से इन्हें कुछ अलग करने के लिए मजबूर कर दिया ! अपनी मेहनत और लगन से प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से हलकी सुन्दर और आकर्षक मूर्तियों को बनाने लगे और बाजार में लोगो कि जरुरतो को जान कर इन मूर्तियों के हाँथ पैर के साथ साथ शेर के मुहं और गर्दन को बड़ी ही सफाई से मूवमेंट कराने लगे ! और नए-नए तरीके से ओमप्रकाश नवरात्रि से पूर्व मां जगदंबा के विभिन्न रूपों में काली, जयंती, महिषासुर मर्दनी, विंध्यवासिनी, मां शारदा, कालरात्रि कि प्रतिमाओ को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मूर्ति बनाने में इनका साथ देने बाले शैलेन्द्र बताते है कि हमारे गुरु जी बचपन से बोल नही पाते इन्ही के साथ सात-आठ सालों से हम काम कर रहे है और सबसे अच्छी मूर्ति बनाते है मूर्ति में कई मूमेंट देते है ताकि कुछ अलग मूर्ति बन सके । बाइट- :- शैलेन्द्र (मूर्तिकार) वी/ओ :- माँ की प्रतिमाओं को देखकर ऐसा लगता है की मानो कुदरत ने इनमे कारीगरी कूट -कूटकर भरी हो जिसमे महिषासुर मर्दनी की प्रतिमा को दिए नए-नए रूप में शेर का सिर उठता है, मुंह खुलता है, पीछे सुदर्शन चक्र घूमता है माँ की आकर्षक सजावट श्रद्धालुओं को अनायास ही अपनी ओर खींच लेती हैं। नवरात्रि पर्ब पर इनके द्वारा 200 से अधिक मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनकी मूर्ति की खास बात यह है की यह हलकी और सुन्दर है जिससे ले जाने में परेशानी नही होती है ! बाईट :- शीतल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top