Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Awantipora में महिला गिरफ्तार, 421 ग्राम चरस NDPS के तहत मामला दर्ज
WMWaqar Manzoor
Nov 09, 2025 06:16:50
Awantipora 09 November 2025: Continuing its efforts to eradicate the menace of drugs from society, Police Awantipora under the supervision of SDPO Awantipora during naka checking at Padgampora noticed a lady moving suspiciously from Padgampora towards Awantipora. On seeing the police party, she tried to flee from the spot but was tactfully apprehended. On questioning, the lady disclosed her identity as Rubeena W/o Ashiq Ahmad Sheikh R/o Zahidpora Hawal, near Halwai Masjid, Srinagar. Upon her personal search, ten sticks of charas-like substance weighing 421 grams were recovered from her possession. The recovered contraband was seized on the spot under proper seizure memo, and the accused has been arrested. In this regard, Case FIR No. 245/2025 under relevant sections of the NDPS Act has been registered at Police Station Awantipora, and investigation has been set into motion.
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Nov 09, 2025 08:01:36
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह में साइबर थाना पुलिस की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम स्थित शहरपुरा गांव के आस- पास के इलाकों में छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन दोनों साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लक्षुआडीह का रहने वाला शंकर कुमार वर्मा और धनुषधारी प्रसाद वर्मा शामिल है. उक्त आशय की जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम स्थित शहरपुरा गांव के आस-पास के जंगलों में बैठकर कुछ साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद थाना प्रभारी साइबर रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने छापेमारी कर दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. बताया कि दोनों साइबर अपराधियों से पूछताछ के दौरान दोनों ने यह स्वीकार किया कि ये लोग खुद को आंगनबाड़ी के अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इतना नहीं ठगी के पैसे से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज एवं ऑनलाइन खरीदारी भी करते थे. बताया कि दोनों साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सीम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किया गया है. छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुनीत गौतम, गुंजन कुमार, रामप्रवेश यादव, संजय मुखियार और पुलिस के जवान शामिल थे.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 09, 2025 08:01:24
Jasa, Bihar:स्लग - कैमूर में आज थमेगा प्रचार, नेताओं की धुआंधार रैलिया दूसरे चरण के मतदान से पहले कैमूर में नीतीश, तेजस्वी और राजनाथ की सभा, मंत्री जमा खान ने कहा- अधूरे विकास कार्य पूरे होंगे, NDA सरकार दोबारा बनेगी।मुख्य स्क्रिप्ट वियो - बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज जिले में सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। 11 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक पहले आज शाम पांच बजे तक प्रचार अभियान पूरी तरह थम जाएगा। उससे पहले मैदान में उतरे तमाम दलों के दिग्गज नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी है।जिले में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी सभा को संबोधित किया, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीन चुनावी रैलियों में महागठबंधन के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश की। भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो जनसभाएं कीं, जबकि फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह ने रोड शो कर मतदाताओं से अपील की।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा के बाद बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक रही। उन्होंने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कैमूर और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधौरा में बन रहे डिग्री कॉलेज, सिंचाई परियोजनाओं और मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की जानकारी दी तथा भरोसा दिलाया कि जो कुछ काम अधूरे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।मंत्री जमा खान ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए जनता से अपील की है कि वे बिहार के विकास को ध्यान में रखते हुए NDA को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि जनता ही मालिक है और इस बार फिर से NDA को मजबूत बनाना है ताकि बिहार में विकास की गति और तेज हो सके। शाम पांच बजे के बाद क्षेत्र में प्रचार पर विराम लग जाएगा, लेकिन नेताओं की रैलियों और नारों के बीच चुनावी जोश अपने चरम पर है। बाइट - मंत्री जमा खान
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 09, 2025 08:00:39
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 09, 2025 08:00:27
Rohtak, Haryana:रोहतक:-क्रिकेटर शेफाली वर्मा पहुँची रोहतक, ग्रामीण व हरियाणा सरकार के मंत्री ने किया स्वागत। शेफाली वर्मा ने कहा मेरे लिए गर्व का दिन वर्ल्ड कप जीतने की वजह से मिला सम्मान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का किया धन्यवाद कहा बुलाकर समय देने से बड़ा हौसला। शेफाली वर्मा ने कहा सेंचुरी बनाने का नहीं दुख बस वर्ल्ड कप जीतना था लक्ष्य देश के लिए खेलने गर्व की बात। शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप जीतने के पहली बार अपने घर रोहतक पहुंची शहर में शेफाली का जोरदार स्वागत। रोहतक। महिला विश्व कप जीतने के बाद फाइनल मैच की हीरो रही शेफाली वर्मा आज रोहतक पहुंची। जहां रोहतक जिले की सीमा पर एडीसी रोहतक ने स्वागत किया वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्णावेदी ने हरियाणा सरकार की ओर से रोहतक शहर में पहुंचने पर स्वागत किया। शेफाली वर्मा को एक जुलूस के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर ले जाया गया। शेफाली वर्मा बोली कि मेरा पिछला 1 साल काफी कठिनाइयो भरा रहा, लेकिन इस विश्व कप में भगवान ने उन्हें एक मौका दिया और इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अपना बेहतरीन करने का प्रयास किया और पूरी टीम की मेहनत से हम विश्व कप जीतने में सफल रहे। आज उसी का नतीजा है कि मेरा इस तरीके से भव्य स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच बहुत बड़ा था कुछ झिझक जरूर थी लेकिन दिल में ठाना था कि अच्छा करना है अपने आप को शांत रखा और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब बॉलिंग करने के लिए उन पर भरोसा जताया तो उनके मन में था कि किसी तरीके से विकेट मिले क्योंकि जो पार्टनरशिप चल रही थी वह फाइनल मैच के लिए खतरा थी और भगवान ने उनकी सुनी और पहले तथा दूसरे ओवर में ही विकेट मिल गए। जिससे पूरी टीम उत्साहित हुई और टीम जी जान से लड़ाई लड़ रही थी क्योंकि वह लड़ाई देश के सम्मान के लिए थी। शैफाली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मैच देखने आए उससे उन्हें और भी एनर्जी मिली, क्योंकि वे सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने जो उन्हें समय दिया उसके लिए वह धन्यवाद करती हैं और गर्व महसूस करती है। साथ ही उन्होंने देश की बेटियों से कहा कि अपने ऊपर विश्वास रखें और मेहनत करें चाहे वह कोई भी फील्ड हो सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार का हमेशा मेरे सिर पर हाथ रहता है और जब भी मेरे खेल में कोई कमी रहती है तो मेरे पिता मुझे समझाते हैं। जिसकी वजह से मुझे मोटिवेशन मिलता है。
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 09, 2025 07:48:02
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 09, 2025 07:47:48
Bhagalpur, Bihar:एंकर - राहुल गांधी खुद को युवा बताते हैं। इसके साथ ही लगातार वह gen Z की बात करते है। इसपर भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है। निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी खुद को युवा कहते है मैं युवा हूँ मेरे दो बेटे हैं उसकी शादी की उम्र हो गयी है मैं राहुल गांधी की उम्र का हूँ इसका यह मतलब तो नही की मै युवा हु। हमारा दूसरा जेनरेशन आ गया gen Z जिसे वह भड़काने का काम करते है उनसे वह पूछेगा न। जब आपकी कोई कोई संपत्ति नहीं है सारी संपत्ति को पुरखों ने दान कर दिया तो कैसे कोलंबिया कंबोडिया जाते हैं अमेरिका जाते हैं लंदन जाते हैं इसके लिए कौन पे कर रहा है। अगर कांग्रेस पार्टी पर कर रही है तुझे कांग्रेस को क्या बेनिफिट हो रहा है अभी बिहार का चुनाव चल रहा है तो अभी कभी गोवा कभी वायनाड घूम रहे। आप जो लोगों को मुद्दा बताएं कि बांग्लादेशी वोटर का इलेक्शन कमीशन ने नाम काट लिया। यह चुनाव राहुल गांधी चाहते थे कि हिंदुस्तान के वोटरों के साथ नहीं हो बल्कि बांग्लादेशी वोटरों के साथ हो। इस चुनाव में आप छुट्टी मना रहे हैं जनता के साथ आप धोखा कर रहे हैं जो कांग्रेस को चंदा मिलता है उसके पैसे से आप छुट्टी मनाते हैं इसको जानता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस का सुपरा साफ करने का मन जनता ने बना लिया है इसके लिए आप बधाई के पात्र है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 09, 2025 07:47:21
Kishtwar, :जammu-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान आधारित आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस की विशेष टीमें उन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं जो पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में की जा रही है, जहां 25 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे जा रहे हैं। ये छापेमार कार्रवाई उन व्यक्तियों को निशाना बना रही है जिनके स्थानीय या सोशल मीडिया माध्यमों से पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों से संपर्क होने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य आतंकवाद के लॉजिस्टिक और सपोर्ट नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐसे तत्वों की पहचान में जुटी हैं जो आतंकियों को किसी भी तरह की मदद पहुंचा रहे हैं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी देशविरोधी गतिविधि या आतंकी नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस की यह कार्रवाई आतंकवाद की जड़ों को समाप्त करने की दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 09, 2025 07:47:14
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर के जिला अस्पताल में सिटी स्कैन कराने आएं मरीज और उसके परिजनों ने स्टाफ कर्मचारी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मरीज और परिजन विवाद करते नज़र आ रहे हैं। शहर के एक निजी अस्पताल से मरीज सिटी स्कैन के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल आया। सिटी स्कैन में कार्यरत कर्मचारी राहुल पटेरिया ने उन्हें बताया आज रविवार है, सिटी स्कैन के लिए आयुष्मान कार्ड नहीं चलेगा। इसी बात को लेकर मरीज और परिजनों ने वहां हंगामा करते हुए कर्मचारी राहुल के साथ कार्लर पकड़ते हुए झूमा-झटकी कर दी। विवाद को देख वहां मौजूद डॉ दीपक पाटीदार ने बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को समझाइश दी। बुजुर्ग मरीज से अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारी के पैर पड़वा कर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई। बुजुर्ग के माफी मांगने के बाद दोनों पक्षों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में ड्यूटी डॉक्टर दीपक पाटीदार ने बताया अस्पताल में शहर के निजी अस्पताल सरदार वल्लभभाई पटेल से एक मरीज सीटी स्कैन के लिए आएं हुए थे, उन्हें कर्मचारी राहुल ने बताया आयुष्मान कार्ड पर बिना सील के इलाज नहीं होगा। इस बात पर मरीज और परिजन विवाद करते हुए झूमा-झटकी करने लगे‌‌। मरीज को बताया गया आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तो उसने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और वह चले गए।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 09, 2025 07:46:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top