Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
दिल्ली दयालपुर में पति ने पत्नी-बेटे पर गोली, पूरे मोहल्ले में दहशत
RKRakesh Kumar
Sept 27, 2025 12:24:47
Delhi, Delhi
यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके मूंगा नगर में शनिवार दोपहर वैवाहिक विवाद खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया। एक पति ने पत्नी और बेटे पर पिस्तौल से गोलियां चला दीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल महिला और उसके बेटा को जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हैं उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया की दोपहर करीब 1:43 बजे पुलिस को डायल पर फायरिंग की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़ित महिला और उसका बेटा परिजन पहले ही अस्पताल ले जा चुके हैं. जांच में सामने आया कि घायल महिला (40 वर्ष) का लंबे समय से पति के साथ विवाद चल रहा था। इसी वजह से वह पिछले ढाई–तीन महीने से अपने मायके, दयालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगा नगर में रह रही थी। शनिवार दोपहर को महिला का पति, जो जहांगीरपुरी का रहने वाला है, उससे मिलने आया. शुरू में बातचीत शांतिपूर्ण रही लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों में बहस तेज हो गई। गुस्से में आरोपी ने पिस्तौल निकालकर पत्नी और बेटे पर गोलियां चला दीं. वारदात होते ही मोहल्ले में भगदड़ मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. डीसीपी ने बताया कि टीम ने मौके से कारतूस और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं. आरोपी की पहचान स्पष्ट हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव था और महिला ने ससुराल छोड़कर मायके में रहना शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि आरोपी देखने में शांत स्वभाव का लगता था। मोहल्ले के एक निवासी ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरा इलाका सहम गया और लोग बचाव के लिए इधर-उधर भागे। फिलहाल अस्पताल में मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. बाइट -- परिजन बाइट -- पड़ोसी rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी Today, at about 1:43 PM, a firing incident was reported at PS Dayalpur. On reaching the spot in Moonga Nagar, it was found that the injured woman and her son had already been taken to JPC Hospital. During verification, it was revealed that the victim, a 40-year-old woman, had been facing a matrimonial dispute with her husband, a resident of Jahangirpuri. She had been living with her parents for the past 2–3 months. Today, her husband came to meet her, during which an argument broke out, and he opened fire on his wife and son. The forensic team processed the crime scene and collected evidence. A case under relevant sections has been registered at PS Dayalpur, and teams have been deployed to trace and arrest the absconding accused.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDURGESH BISEN
Sept 27, 2025 15:46:29
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन/ जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग एक्सीडेंट/ 27- 9- 25 एंकर - पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर फिर दिखा रफ्तार का कहर, सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, ट्रक की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अस्माउल अली के रूप में हुई, घटना गौरेला थाना क्षेत्र के भदौरा ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग की है.. पेंड्रा गौरेला मरवाही मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है, बेलगाम तेज रफ्तार वाहन लगातार इंसानी जान ले रहे हैं ताजा मामला पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर भदौरा तिराहे का है जहां सड़क पर टहल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने राउंड दिया व्यक्ति सड़क पर पैदल ही टहल रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को अपने चपेट में लेते हुए मौत के घाट उतार दिया, ट्रक की चपेट में आने से युवक का दोनों पैर ही अलग हो गया, मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी अस्माउल अली के रूप में हुई, जो यहां फेरी लगाकर कपड़े बेचा करता था, युवक को कुचलना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी ले गई, फिलहाल पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर और ट्रक का पता लगाने में जुटी हुई है, पूरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है...
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 27, 2025 15:46:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जवाहर कला केंद्र में बच्चो की वैश्विक संग्रहालय चित्र प्रदर्शनी महिला अधिकारिता आयुक्त नीतू राजेश्वर ने किया उद्घाटन जवाहर कला केंद्र में आज Digital Baal Mela आयोजित हुआ... यह प्रदर्शनी डिजिटल बाल मेला और कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है और पूरे सप्ताह दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महिला अधिकारिता आयुक्त नीतू राजेश्वर ने किया... साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को कला और संस्कृति से जोड़ना बेहद आवश्यक है और इस तरह की पहलें उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सुंदर माध्यम बन सकती हैं। गैलरी में पचास से अधिक वैश्विक संग्रहालयों के मनमोहक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं, जो विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने तैयार किए हैं। साथ ही, बच्चो को गैलरी में आमंत्रित किया गया है ताकि वे वहीं पेंटिंग बना सकें। लोग न केवल प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं बल्कि बच्चों से बातचीत कर उनकी रचनात्मक प्रक्रिया को भी करीब से देख सकते हैं। बाइट– नीतू राजेश्वर, आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग बाइट– (पार्टिसिपेट करने वाले 3 बच्चों की बाइट है)
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 27, 2025 15:46:10
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा में चांदी के आभूषण बनाने वाले कारखाने में हुई बड़ी चोरी का खुलासा हो गया है। कारखाने का ही कर्मचारी 19 किलो चांदी उड़ाने वाला शातिर चोर निकला। पुलिस ने आरोपी को करीब 15 लाख की चांदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 24 सितंबर को संतोष सोनी निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके कारखाने वीपी एंड सन्स से 23 सितंबर को स्टॉक मिलान के दौरान 19 किलो चांदी का रॉ मटेरियल, जिसमें 12 किलो शुद्ध चांदी शामिल थी,चोरी होना पाया गया। संदेह कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी पर गया। कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सिवनी, लखनादौन, चौरई सहित कई ठिकानों पर लगातार सर्च अभियान चलाया। आखिरकार 26 सितंबर को पुलिस ने आरोपी सचिन सोनी को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी की चांदी भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि उसने अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए पिछले पांच महीनों से आधा-आधा किलो करके चांदी चोरी की थी। चोरी की गई चांदी को उसने घर में छिपा रखा था और दिवाली पर बेचने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। बाइट - आशीष कुमार धुर्वे,थाना प्रभारी छिंदवाड़ा
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 27, 2025 15:46:00
Noida, Uttar Pradesh:Today feed Slug - 2709ZN_ANANT_DEFENCE_EXPO_TU_Rइसमें UPSTF और यूपी ATS जिस तकनीक और हथियारों का इस्तेमाल कर रही उनका विसुअल डेमन्स्ट्रेशन है। UPATS - रोप लांचर - ⁠रॉकेट लांचर - ⁠ग्लॉक (generation 4) - ⁠glock with अटैचमेंट ( गन को ६२ डिग्री लेफ्ट और राइट मोड़ते हुए, आगे लगे कैमरा और स्क्रीन की सहायता से दुश्मन को दिखे बिना वॉर किया जा सकता है - AKM (AK-47 का मॉडिफाइड वर्शन) UPSTF - One of the most advanced sniper - CZ Scorpion gun - ⁠CZ scorpion gun with multiple attachments (indigenous) - ⁠Glock (5th generation) - ⁠ - ⁠Night vision helmet - ⁠Advanced drone narcotics IDR⁠(indian Drone manufacture) ये आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के एंगल से किया है। कैसे सरकार घरेलू उद्यमियों को रक्षा क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है ये उसका उदाहरण है) इस कंपनी के बनाया ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय सेना बॉर्डर और दूरस्थ इलाकों में कर रही है
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 27, 2025 15:45:31
Karauli, Rajasthan:संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने किया शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  हिण्डौन सिटी के जलसेन पार्क में वार्ड नंबर 21 और 22 के लिए आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण संभागीय आयुक्त डा. टीना सोनी और जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली और शिविर को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त डा. टीना सोनी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर राहत प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए।शिविर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जेवीवीएनएल, आंगनबाड़ी, चिकित्सा विभाग, आयोजन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व विभाग, सार्वजनिक वितरण विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त हेमराज गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने शिविर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने पात्र व्यक्तियों को भूमि के पट्टे, मैरिज सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र आदि का वितरण भी किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया और सरकार की इस पहल की सराहना की। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 15:45:18
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:-- कोटपूतली.....शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कोटपूतली के बाजार स्थित एक दुकान पर छापा मारा। टीम ने मौके से 25 पीपे मिलावटी घी, 3 गैस सिलेंडर व चूल्हे जब्त किए है। वहीं एक अन्य दुकान से तेल व मसालों के सैंपल लेकर जांच के लैब में भिजवाए है। टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंपच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि मैसर्स कमल जनरल स्टोर पर छापे के दौरान मालिक कमलकान्त स्वामी मिलावटी घी बेचता हुआ पाया गया। जांच में मौके से 25 पीपे यानी करीब 375 किलो मिलावटी घी जब्त किया गया। साथ ही 3 गैस चूल्हे और 3 सिलेंडर भी मिले, जिनसे वनस्पति घी को गर्म कर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था। पूछताछ में मालिक ने कबूला कि वह अलवर से वनस्पति और खुला घी लाकर एक पीपे शुद्ध घी में 4 पीपे वनस्पति घी मिलाकर 5 पीपे मिलावटी घी तैयार करता है और उन्हें 500 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में शुद्ध घी बताकर बेचता है। टीम ने मिलावटी घी का सैंपल लेकर शेष 375 किलो घी सीज कर दिया। वहीं गोयल जनरल स्टोर पर भी खुला तेल और मसाले बिकते पाए गए। यहां से खुली मिर्च और तेल का सैंपल एक्ट में तथा धनिया, हल्दी और मिर्च के सैंपल सर्विलांस में लिए गए। साथ ही शक के आधार पर 35 किलो धनिया, 25 किलो मिर्च और 15 किलो हल्दी को सीज किया गया। सभी सैंपल जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर FSSA एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा और नेहा शर्मा मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 27, 2025 15:45:07
Jaipur, Rajasthan:वीकली प्लान जयपुर क्या मेवाराम जैन की कांग्रेस वापसी गहलोत के कहने पर हुई? पायलट गुट को भी साधने की कोशिश पायलट गुट के बालेंदु सिंह शेखावत की भी घर वापसी क्या गहलोत और पायलट दोनों को साधना चाहती कांग्रेस? साथ ही जाट समुदाय पर भी कांग्रेस का फोकस! ANCHOR PART प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों घर वापसी की राजनीति गर्मा रही है। एक तरफ अशोक गहलोत के भरोसेमंद माने जाने वाले मेवाराम जैन की वापसी, दूसरी ओर पायलट खेमे से जुड़े बालेंदु शेखावत और नागौर के तेजपाल मिर्धा की एंट्री… इस बैलेंस घर वापसी की क्या है वजह देखिए ये खास रिपोर्ट VO 1 राजस्थान कांग्रेस में हाल ही में हुई “घर वापसी” ने नए राजनीतिक समीकरणों को जन्म दिया है। सबसे ज्यादा चर्चा बाड़मेर के दिग्गज नेता मेवाराम जैन की वापसी की हो रही है। सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी कांग्रेस में वापसी अशोक गहलोत की पहल पर हुई और क्यों मेवाराम गहलोत के लिए इतने अहम हैं? VO 2 बाड़मेर में मजबूत पकड़ रखने वाले मेवाराम जैन तीन बार विधायक, दो बार नगर परिषद चेयरमैन और दो बार सरपंच रह चुके हैं। जैन समाज में उनकी गहरी पैठ है। गहलोत-पायलट खींचतान के दौरान 2020 में मेवाराम ने बाड़मेर-जैसलमेर की 8 में से 5 सीटों पर विधायकों को गहलोत के पक्ष में साधा था। यही वजह है कि पश्चिमी राजस्थान में एंटी-गहलोत जाट नेताओं जैसे हेमाराम और हरीश चौधरी का मुकाबला करने के लिए गहलोत को मेवाराम जैसे गैर जाट लेकिन जमीन से जुड़े नेता की जरूरत है। VO 3 मेवाराम की वापसी ऐसे समय हुई है जब उनकी विवादित वीडियो के कारण पार्टी से निष्कासन हुआ था। हरीश चौधरी ने तब मंच से कहा था कि वे चरित्रहीन ताकतों से समझौता नहीं करेंगे। चौधरी की चुप्पी अब नए समीकरणों का संकेत दे रही है अब देखना होगा कि क्या वे दिल्ली के निर्देश को मान लेंगे या बाड़मेर कांग्रेस दो धड़ों में बंटेगी? VO 4 कांग्रेस ने बालेंदु सिंह शेखावत को भी वापस लिया है, जो सचिन पायलट खेमे से जुड़े माने जाते हैं। श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के बड़े राजपूत नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे बालेंदु को गहलोत के बेटे के खिलाफ काम करने के कारण निकाला गया था। उनकी वापसी को पायलट को संतुष्ट करने की चाल माना जा रहा है। VO 5 नागौर के तेजपाल मिर्धा की वापसी भी रणनीति का हिस्सा है। ज्योति मिर्धा के भाजपा जाने और खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी जाट वोट बैंक बचाने के लिए मिर्धा परिवार को दोबारा साथ ला रही है। FINAL VO गहलोत खेमे के मेवाराम जैन को वापस लाकर कांग्रेस, गहलोत की राजनीतिक मजबूती का संदेश दे रही हैं और वहीं दूसरी तरफ पायलट गुट के बालेंदु सिंह शेखावत को लाकर कांग्रेस संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे है। सवाल यही है कि क्या कांग्रेस इन वापसीयों से गहलोत-पायलट खेमों में संतुलन बैठा पाएगी या नए सियासी टकराव को न्योता दे रही है? प्रीति सैनी जी मीडिया जयपुर नोट Pkg का एंड रिपोर्टर पीटीसी से करें।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:35:18
3
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 27, 2025 15:35:05
Varanasi, Uttar Pradesh: वाराणसी में हनुमान सेना द्वारा आयोजित सायंकालीन सामूहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम के दौरान आज काशी में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। 'आई लव मोहम्मद' के हालिया नारों और अभियान के खिलाफ हजारों हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में 'आई लव महादेव', 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी', 'आई लव यूपी पुलिस' और 'आई लव बुलडोजर' की तख्तियां लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह कार्यक्रम उस समय चर्चा का केंद्र बन गया जब श्रद्धालुओं ने 'आई लव मोहम्मद' के नारों को काशी में उन्माद फैलाने वाला जिहादी अभियान करार देते हुए उसका मुखर विरोध किया। हनुमान चालीसा के पाठ के साथ-साथ हजारों की संख्या में मौजूद हनुमान भक्तों ने 'आई लव महादेव', 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव यूपी पुलिस' के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि वे किसी भी ऐसी गतिविधि का विरोध करते हैं जो शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करे। उनका यह कदम 'आई लव मोहम्मद' अभियान की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हाल ही में शहर में कुछ तनाव पैदा किया था। तख्तियों पर 'आई लव महादेव' का नारा भगवान शिव की नगरी काशी की पहचान को दर्शाता है, तो वहीं 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी', 'आई लव यूपी पुलिस' और 'आई लव बुलडोजर' के नारे प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था के प्रति उनके समर्थन को प्रदर्शित करते हैं। हनुमान सेना के तत्वावधान में हुए इस आयोजन ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को लेकर सजग हैं और किसी भी प्रकार के वैचारिक अतिक्रमण का शांतिपूर्ण लेकिन मुखर विरोध करेंगे। इस अनूठे विरोध प्रदर्शन ने काशी में एक नई बहस को जन्म दे दिया है और यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है। बाइट- सुधीर सिंह, संयोजक, हनुमान सेना
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:34:08
Bettiah, Bihar:Reporter ____ dhananjay dwivedi Anchor ________ बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है बेतिया पुलिस ने ऐसी पहलकदमी की है जो बिहार पुलिस के लिए मिशाल बन गया है दुर्गा पूजा दीपावली और महापर्व छठ के अवसर पर बेतिया पुलिस ने रात्रि निःशुल्क बस सेवा की शुरुवात की है यह बस सेवा त्योहारों के बाद भी जारी रहेगा सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस ने बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया शहर में रात्रि में यात्रियों के निःशुल्क बस सेवा की सौगात दी है बेतिया शहर के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है रात्रि नौ बजे से सुबह 6 बजे तक रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पूजा पंडाल से यात्रियों को बस गंतव्य तक पहुंचाएगी बस में महिला पुलिस भी रहेंगी चालक खलासी सभी पुलिस के जवान रहेंगे पुलिस जवान हथियारों से लैस रहेंगे अब बेतिया में देर रात्रि किसी भी महिला युवती पुरुष को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब पुलिस उन्हें बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से उनको गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएगी शहर के सभी चौक चौराहे पर पुलिस की बस यात्रियों को उतार फिर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन चली जायेगी बता दे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन से लगातार शहर के प्रबुद्धजन मिलने के क्रम में महिलाओं की रात्रि में सुरक्षा उनके गंतव्य तक जाने का कई विचार आदान प्रदान करते थे देर रात्रि बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से यात्री गंतव्य तक जाने में असुरक्षा से सहमे रहते थे जिसकी चर्चा सिविल सोसाइटी में एसपी के पास होती थी बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने शहर के आमजनों के लिए कई विचार मिलने के बाद अनोखी पहल कर दी है जो बिहार पुलिस के लिए मिशाल बन गई है बेतिया शहरवासी पुलिस के द्वारा यह सुविधा मिलने पर पुलिस कप्तान को धन्यवाद दिया है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है की पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया शहर में रात्रि सुरक्षा को ले यह कदम उठाए है दो बस से इसकी शुरुवात की गई है बस में पुलिस के जवान भी रहेंगे सेवा बिल्कुल निःशुल्क रहेगी पर्व त्योहार को लेकर भी इसे शहरवासी बेतिया पुलिस को धन्यवाद दे रही है रात्रि में पूजा पंडाल जाने के लिए भी यह बस उपलब्ध रहेगी बाइट__विवेक दीप _एसडीपीओ
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 27, 2025 15:33:55
Dhanbad, Jharkhand:एंकर ---धनबाद के रूबी सर्कुलर रोड स्थित यूथ क्लब सेवा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री शुदिव्य सोनू ने किया। इस दौरान उन्होंने मां शारदा से राज्यवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इस वर्ष यूथ क्लब सेवा समिति के पूजा का 51वां वर्ष पूरा हुआ है। वही आयोजन को और खास बनाने के लिए पंडाल एवं प्रतिमा पर विशेष आकर्षण बनाया गया है। करीब 20 लाख की लागत से चंदन नगर, पश्चिम बंगाल से लाई गई आकर्षक विद्युत सज्जा रणधीर वर्मा चौक से लेकर सिटी सेंटर तक सड़कों को सजा रही है।वही पूजा पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता है मां शारदा की मोती से निर्मित प्रतिमा, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कार्यक्रम में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह इसके साथ बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा भी मौजूद रहीं। भारी भीड़ के बीच मंत्री ने स्विच दबाकर लाइट सज्जा का उद्घाटन किया और पूजा-अर्चना की। बाइट --- शुदिव्य सोनू, नगर विकास मंत्री बाइट --- सम्राट चौधरी, आयोजक समिति अध्यक्ष
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top