Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल पुलिस ने औद्योगिक परिसरों में स्टॉक और रसायनों की जाँच का अभियान शुरू किया
WMWaqar Manzoor
Nov 22, 2025 10:04:29
In a proactive security initiative, *Ganderbal Police* carried out extensive searches across various *Industrial Estates* in the district to *Audit the Stocks* and *usage of industrial chemicals.* The drive aimed to verify whether any units were handling chemicals that could potentially be misused for unlawful or anti-national activities. Officers interacted with managements, inspected storage facilities, and reviewed documentation to ensure strict compliance with safety and regulatory norms. All stakeholders were sensitized about the importance of strict compliance with regulations governing the handling and distribution of hazardous substances. *Ganderbal Police* has reiterated that such preventive measures will continue in the future to eliminate any possible threat and to ensure that industrial materials are not diverted for malicious purposes. The district police remains committed to maintaining peace, security, and vigilance at all critical installations.
146
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Nov 22, 2025 11:00:38
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा l रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में वाहनों की खराबी के बाद एक बार फिर देर रात से जाम की स्थिति बन गई. बताया जा रहा शुक्रवार की देर रात को नागमोरी घाट के पास ट्रक और ट्रेलर बीच सड़क में खराब हो गई हैं जिसमें दोनों ओर वनवे होगा गया हैँ और वाहनों की लम्बी कतार लग गई हैँ. सूचना के बाद चिल्फी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली और धीरे धीरे करके एक तरफ की रोड क्लियर करा रहें ताकि यातायात दोबारा शुरू किया जा सके. लेकिन वन वे होने के कारण बड़ी गाड़ियों को निकलने में परेशानी हो रहा और जाम लग गया. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे में जाम लगना आम बात हो चुकी है. सड़क संकरा होने की वजह से आए दिन किसी ना किसी कारण से जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके कारण यात्री बस, सब्जी फल या जरुरी समान ट्रांसपोर्ट करने वाले माल वाहक परेशान होते हैं. शनिवार को फिर एक बार जाम की स्थिति बनीं हुई है. जिससे वाहनों की कतार लग गई है. जल्द जाम नहीं खुलता है तो वाहनों की संख्या और बढ़ सकती है.
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 22, 2025 10:54:45
Noida, Uttar Pradesh:प्रयागराज | आने वाले माघ मेले के बारे में UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सरकार ने प्रयागराज मेला अथॉरिटी बनाई है और प्रयागराज के डिविजनल कमिश्न्नर को इसका चेयरमैन बनाया है... 2026 में होने वाले माघ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं... माघ मेले की तारीखें लगभग 15 दिन पहले पड़ रही हैं। पौष पूर्णिमा 3 जनवरी को, मकर संक्रांति 15 जनवरी को और मौनी अमावस्या 18 जनवरी को है। बसंत पंचमी 23 जनवरी को। माघी पूर्णिमा 1 फरवरी को और महाशिवरात्रि 15 फरवरी को है। ये छह स्नान के दिन होंगे, जिसमें कल्पवासियों की संख्या सबसे ज़्यादा होगी, पौष पूर्णिमा 3 जनवरी से 1 फरवरी तक... इस पूरे मेले के दौरान लगभग 20 लाख से 25 लाख कल्पवासी एक महीने तक यहां रहते हैं... इन ज़रूरी तारीखों पर बड़ी संख्या में भक्त स्नान करने आते हैं... 1.5 महीने के इस समय में, प्रयागराज में संगम पर लगभग 12 से 15 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है...
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 22, 2025 10:54:25
Karauli, Rajasthan:उधार के पैसे मांगने गए हिंडौन व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अजय मित्तल और उनके पुत्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिला करौली में केशव विद्या मंदिर स्कूल के संचालक ओमप्रकाश गौतम और उनके पुत्र गुरुदत्त गौतम पर गाली-गलौज के बाद लात-घूंसे और डंडों से हमला किया गया. इसके बाद गुरुदत्त गौतम ने अजय मित्तल की कनपटी पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. पीड़ित पक्ष ने हिण्डौन कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया. शनिवार को अजय मित्तल ने हिण्डौन डीएसपी से मुलाकात कर मामले की गंभीरता बताई और त्वरित कार्रवाई की मांग की.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 22, 2025 10:54:11
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- जयपुर में तेंदुए को लाठी-डंडों से पीटकर जान से मारने के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई रोक दी है. बताया जा रहा है कि विधायक के दखल के बाद कार्रवाई रूक गई. इस घटना के बाद पहाड़ी से तेंदुए का शव बरामद किया था, लेकिन इसके बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अब इस मामले में राजनीतिक दखल के बाद वन अधिनियमों के तहत कार्रवाई नहीं हो पाई. अरण्य भवन में गुहार और कार्रवाई थमी - नाहरगढ़ अभयारण्य के गुर्जर घाटी में तेंदुए को लाठी डंडों से पीटने के मामले में एक विधायक के दखल के बाद कार्रवाई रूक गई है. सूत्रों के मुताबिक विधायक ने अरण्य भवन में 1 वरिष्ठ महिला अफसर से मुलाकात की. इसके बाद कार्रवाई को तुरंत रोक दिया गया. वन विभाग के फील्ड अफसरों ने इस मामले में शख्स को हिरासत में भी लिया. चर्चा तो यहां तक है कि इस शख्स का मेडिकल तक करवा लिया गया. लेकिन इसके बावजूद उस शख्स को छोड़ दिया गया. वन अधिनियम 1972 के तहत जंगली जानवर पर कोई हमला नहीं कर सकता है. यदि इसका उल्लंघन होता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. गुर्जर घाटी में राजनीतिक दखल के बाद कार्रवाई रूक गई. वन विभाग की टीम ने 19 नवंबर को नाहरगढ़ अभयारण्य की पहाड़ी से तेंदुए का शव बरामद किया था. हालांकिं रेंजर रघुवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि वन अधिनियमों के तहत कार्रवाई होगी, लेकिन मामला दर्ज करने के बावजूद अब तक आरोपी पकड़ से दूर है. क्या था मामला- 8 दिन पहले नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की तलहटी से गुर्जर घाटी की रिहायशी इलाके के मकान में रात को तेंदुआ घुस आया. इस दौरान तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद लोगों ने कंबल ओढ़ाकर तेंदुए पर डंडे-लाठी से हमला कर दिया. दो दिन बाद इसी तेंदुए का शव पहाड़ी पर मिला. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें खुलासा हुआ कि तेंदुए को इतना पीटा गया कि उसकी पसलिया तक टूट गई. सिर पर गंभीर चोट थी, जिससे उसकी मौत हुई. इससे यह स्पष्ट होता है कि इसी हमले में तेंदुए की मौत हुई. वन नियमों पर राजनीति हावी? वन्यजीवों पर हमला करने से वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 का उल्लंघन होता है. इस अधिनियम की धारा 9 स्पष्ट रूप से कहती है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी जंगली जानवर का शिकार नहीं कर सकता. इस अधिनियम के उल्लंघन के लिए दंड निर्दिष्ट हैं, और यदि अदालत दोषी पाती है तो व्यक्ति को कैद और या जुर्माना हो सकता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या वन अधिनयों पर राजनीतिक दखल हावी पड़ रहे हैं. ऐसे में जंगल के जानवरों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी? नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से स्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 22, 2025 10:53:48
Raipur, Chhattisgarh:एक ओर साइंस कॉलेज ग्राउंड के सामने से चौपाटी हटाये जाने का जमकर विरोध हो रहा है, और ठेले-गुमटी वालों को नई जगह मुहैया नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी तरफ चौपाटी को अवैध बताकर हटाये जाने का हवाला दिया जा रहा है. कार्रवाई को लेकर ज़ी मीडिया ने पूर्व मंत्री और सम्बंधित क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश मूणत और रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे से एक्सक्लुसिव बातचीत की. मूणत ने कहा कि चौपाटी का निर्माण अवैध किया गया, वहां नालंदा परिसर लाइब्रेरी बनना है तो हटाया जा रहा है. जिन्हें हटाया जा रहा है वो किरायेदार हैं, उनका व्यवस्थापन निगम करेगा, विरोध कर न्यूजसेन्स क्रिएट किया जा रहा है. वहीं महापौर मीनल चौबे ने कहा कि हटाये जाने के बाद व्यवस्थापन की कोशिश की जा रही है और व्यवस्थापन जल्द होगा. युवाओं के चौपाटी के समर्थन में आने पर कहा कि बहुत युवा ऐसे भी हैं जो उसके खिलाफ है. चौबे ने कहा कि कांग्रेस इसपर राजनीति कर रही है.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 22, 2025 10:53:34
Dhanbad, Jharkhand:एंकर धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई का आज दूसरा दिन है। निरसा स्थित तेतुलिया प्लांट में कोयला कारोबारी अनिल गोयल से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है। ईडी की टीम प्लांट में मौजूद कोयला स्टॉक की मापी (स्टॉक वेरिफिकेशन) कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई में ईडी के साथ बीसीसीएल की स्टीयरिंग टीम भी मौजूद है, जो स्टॉक की तकनीकी जांच और सत्यापन में सहयोग कर रही है। कार्रवाई की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर करीब 15 वाहन और 50 से अधिक ईडी अधिकारी पहुंचे हैं। तेतुलिया प्लांट के अंदर अधिकारियों की गतिविधि लगातार जारी है, जबकि बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ईडी की यह कार्रवाई कोयला कारोबार से जुड़ी संभावित वित्तीय अनियमितताओं और जीएसटी व अन्य लेनदेन की जांच को लेकर मानी जा रही है। अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच आगे बढ़ते ही और भी खुलासे हो सकते हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top