Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
पुलिस ने वर्षों से फरार 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया; Sopore Shopian Awantipora में कार्रवाई
WMWaqar Manzoor
Oct 23, 2025 12:02:45
Ganderbal,
October 23: In continuation of its sustained crackdown against absconders and proclaimed offenders, Police arrested 06 long-evading absconders in Sopore, Shopian and Awantipora who had been on the run for years in separate cases. In Sopore, absconder namely Saleem Ahmad Sheikh son of Fojia Sheik resident of Parimpora, presently Sheikh Colony Makhdoom Sahib Srinagar was wanted in Case FIR No. 29/2003 U/S 379, 511 RPC of Police Station Dangiwacha. The accused had been evading arrest since 2003. After sustained efforts, the police team traced and arrested him. The second absconder namely Bashir Ahmad Mir son of Ali Mohammad Mir resident of Lachipora Handwara, was wanted in Case FIR No. 134/2012 U/S 379 RPC of Police Station Tarzoo. He had been absconding since 2016 and was arrested after meticulous tracking by Police. After completion of legal formalities, both the accused will be produced before the Hon’ble Courts of competent jurisdiction. In Shopian, Police have apprehended three long term absconders who had been evading arrest for several decades. The arrested absconders namely Munshi Chohan resident of Aribal Kulgam wanted in FIR No. 29/1999 under sections 381 RPC of Police Station Shopian, Gulzar Ahmad Bhat resident of Niloora Pulwama wanted in FIR No. 25/2002 under sections 379, RPC, 6 Forest Act of Police Station Shopian and Farooq Ahmad Lone resident of Noorpora Tral wanted in FIR No. 410/2010 under sections 379 RPC of Police Station Shopian. These individuals were involved in various criminal cases and had been deliberately evading the due process of law for over three decades. In Awantipora, Police arrested one absconder who was evading his arrest for last 14 years. Police received non-bailable warrants under section 299 CrPC/ 335 BNSS issued by the Hon’ble Principal Session Court Pulwama against one absconder namely Latief Ahmad Akhoon son of Jalal din resident of Mulfaq Harwan Srinagar. The absconder was involved in case FIR No 100/2011 under section 20/20 NDPS Act registered at Police Station Awantipora. Subsequently, the arrested accused was produced before the Hon’ble Court of Law. These arrests mark another success in Police’s sustained crackdown against fugitives and those evading the process of law. Police reiterates its firm resolve to uphold the rule of law and ensure justice by bringing every absconder and proclaimed offender to face due legal process.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Oct 23, 2025 16:17:19
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 23, 2025 16:16:58
Delhi, Delhi:यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी में रहने वाले एक युवक की गगन सिनेमा फ्लाईओवर के ऊपर हुए झगड़े में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सलमान उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई है, जो प्लास्टिक की स्क्रैप का काम करता था और परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई अनान के अनुसार दिवाली की रात सलमान अपने दोस्तों के साथ गगन सिनेमा फ्लाईओवर के पास गया, बताया जा रहा कि गगन सिनेमा फ्लाईओवर पर सलमान के दोस्तों का वहां मौजूद कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया, झगड़े में हुई मारपीट में लड़कों ने सलमान की जमकर पिटाई कर दी. सलमान के दोस्तों ने फोन कर बताया कि सलमान की हालत खराब है और वह राशिद डॉक्टर की दुकान के पास पड़ा है. जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो सलमान के शरीर से कई जगह खून निकल रहा था और उसकी हालत नाजुक थी. परिजनों ने तुरंत उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आज गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सलमान की बेरहमी से Pitaई गई थी, जिससे उसकी मौत हुई है. उनका आरोप है कि सलमान के दोस्तों की बातों में भी विरोधाभास है; कोई कुछ बता रहा है तो कोई कुछ और जिससे शक गहरा गया है. परिवार को आशंका है कि हत्या में उसके ही दोस्तों की भूमिका हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश और झगड़े का लग रहा है लेकिन सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी. इस वारदात के बाद इलाके में मातम का माहौल है, परिवार न्याय की मांग कर रहा है और पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 23, 2025 16:16:31
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंडारन गांव के पास मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्रक में दबंगों द्वारा तोड़फोड़ करके ड्राइवर के साथ मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। ट्रक चालक जितेंद्र कुमार निषाद द्वारा मोतीगंज थाने में तहरीर देकर ट्रक में की गई तोड़फोड़ और अपने साथ हुई मारपीट को लेकर के दो नामजद और कुछ अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मोतीगंज थाने की पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल बीते 20 अक्टूबर को चांदपुर दुर्गा गोंडा जिले के रहने वाले चालक जितेंद्र कुमार निषाद गोरखपुर में महिंद्रा थार गाड़ी एक शोरूम पर उतरने के लिए गए हुए थे। गोरखपुर में थार गाड़ी उतारकर बीते 21 अक्टूबर को देर शाम गोंडा होते हुए मध्यप्रदेश जा रहा था। जहां मध्य प्रदेश जाते समय झिलाही रेलवे क्रासिंग से आगे रास्ते पर पानी भरा था। ट्रक निकालने के दौरान पानी की छींट आरोपी अभिशेष वर्मा व आलोक तिवारी पर दूर से पड़ गई इसी बात से नाराज होकर इन दोनों आरोपियों ने 10-12 साथियों के साथ ट्रक चालक जितेंद्र कुमार निषाद को ट्रक के साथ दौड़ाया। और मोतीगंज के पेंडारन गांव के पास उसे रोक लिया ट्रक में जमकर तोड़फोड़ करते हुए ट्रक का शीशा, केबिन व सामान को तोड़ दिया गया है। ड्राइवर जितेंद्र कुमार निषाद ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ भी आरोपियों ने लाठी और डंडों से मारपीट की है। चालक जितेन्द्र कुमार निषाद ने मोतीगंज थाने में तहरीर देकर कहा है। कि वो शिफ्ट ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड अडानी कंपनी आनंद महिंद्रा का ट्रक चालक है। ये ट्रक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वह केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान का है। जो ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगा हुआ है 21 अक्टूबर को शाम को गोरखपुर से महिंद्रा थार उतार कर आ रहा था। झिलाही रेलवे क्रासिंग से आगे रास्ते पर पानी भरा था ट्रक निकालने के दौरान पानी की छींट दूसरे पड़ गई। 10-12 लोगों ने दौड़ा कर मोतीगंज के पेंडारन गांव के पास उसे रोक लिया। ट्रक का शीशा, केबिन व सामान को तोड़ दिया। विरोध करने पर पिटाई की है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 23, 2025 16:16:14
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर के गांव नन्हेड़ा की युवती को गुलदार के उठाने की आशंका के बीच पुलिस, प्रशासन और वन विभाग के अफसर ग्रामीणों के साथ जंगल में खोज कर रहे थे, लेकिन उसे देहरादून में मिलने की सूचना मिली। सुबह लापता हुई युवती ने शाम को अपने परिजनों को देहरादून में होने की जानकारी दी। पुलिस की टीम उसे लाने के लिए रवाना हो गई है। गाँव में सीजन में खेतों में चारा लेने के दौरान घटना की चर्चा starter रही, और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खोज शुरू कर दी। वन विभाग ने ड्रोन एवं अन्य कर्मियों के साथ खोज जारी रखी, लेकिन तब तक लड़की नहीं मिली। बाद में पता चला कि लड़की देहरादून में है। डीएफओ ने बताया कि लड़की के परिवार ने 5 लाख मुआवजे के लिए गुलदार द्वारा उठाने की बात कही थी जिस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि वन विभाग को गलत फहमी न हो।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 23, 2025 16:15:48
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 23, 2025 16:15:17
Patna, Bihar:पीएम मोदी 24 अक्टूबर को बिहार में रैली से पहले कर्पूरीग्राम जाएंगे जहाँ कर्पूरी ठाकुर को नमन करेंगे. इसके बाद पीएम उस मॉडल झोपड़ी को देखेंगे जो कर्पूरी ठाकुर के जीवन और सादगी को दर्शाने के लिए मौजूद है . इसी झोपड़ी से कर्पूरी ठाकुर के साधारण जीवन और संघर्ष से जननायक की सोच ने आकार ली थी. यह समझना जरुरी है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी शंखनाद के लिए कर्पूरी ठाकुर का गाँव ही क्यों चुना. नारेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो कर्पूरीगांव का दौरा करेंगे. और यहीं से ये संदेश भी जनता के बीच जाएगा की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने देकर ये बता दिया कि कर्पूरी ठाकुर उनके आदर्श हैं और अब बीजेपी और समस्त एनडीए का उद्देश्य है उनके विचारों और सपनों के बिहार का निर्माण करना. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी समस्त पिछड़ा और अतिपिछड़ा का मिजाज एनडीए के प्रति ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक करने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि बिहार में पिछड़ों के वोट 26 प्रतिशत और अति पिछड़ों का वोट 36 प्रतिशत से ज्यादा हैं जोकि कुल वोट का 62 प्रतिशत है. इस वोट को अब पीएम NDA के साथ लाकर सत्ता की जीत के लिए मार्ग खोलेंगे. पीएम मोदी का कर्पूरी ग्राम से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करना एनडीए की अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) को अपने पाले में लाने की एक बड़ी रणनीति मानी जा रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. कर्पूरी ठाकुर के ग्राम जाकर प्रधानमंत्री मोदी चुनावों में गति और उत्साह लायेंगे .पीएम के इस दौरे से बिहार चुनाव में जीत के लिए मजबूत समर्थन तलाशेगा . समस्तीपुर से पीएम 8 विधान सभा क्षेत्र के अति पिछड़ा को साधेंगे . इसके बाद पीएम बेगुसराय जायेंगे जहाँ जन सभा को संबोधित करेंगे और बेगुसराय की 7 सीटों पर EBC वोट को साधेंगे .
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:14:12
Harpalpur, Uttar Pradesh:गंगा और रामगंगा के बढ़ते जल स्तर से इनके किनारे बसे गांवों का उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि डॉ. रजनीश त्रिपाठी ने दौरा कर स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं को जाना। अलीशेर पुरवा , अंदनिया, करनपुर आदि गांवों में पानी आने की सूचना पर आज व एसडीएम सवायजपुर श्री मयंक कुंडू, तहसीलदार श्री विनोद कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय पाठक संजू सहित राजस्व और स्वास्थ्य की टीम के साथ पहुंचकर आपदा से प्रभावित 39 परिवारों को राशन, मेडिकल किट, भोजन सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ आदि वितरित की! साथ ही प्रतिदिन स्वास्थ्य की टीम को बाढ़ प्रभावित गांवों में कैंप करने और पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश जारी किए।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:09:41
2
comment0
Report
Oct 23, 2025 16:02:05
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 23, 2025 16:01:54
Gumla, Jharkhand:गुमला में चित्रगुप्त महापरिवार की पूजा भव्य रूप से संपन्न, कायस्थ की सामाजिक एकता पर दिया बल गुमला - आज गुरुवार को चित्रगुप्त महापरिवार गुमला की ओर से चित्रगुप्त पूजा का आयोजन बड़े विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। पूजा में महापरिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और भगवान चित्रगुप्त से समाज में सद्भाव, समरसता और प्रगति की कामना की: पूजन के पश्चात संध्या में बच्चों ने नृत्य, भजन, गीत और नाटक की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिसने कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनते हुए उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। महापरिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यह पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि सामाजिक एकता, पारिवारिक बंधन और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक है। सभी ने समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएं दीं。 निर्मल कुमार सिन्हा उर्फ दिल्लू, अध्यक्ष चित्रगुप्त महापरिवार, ने कहा कि यह आयोजन हमारी संस्कृति और समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top