Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र से पहले स्पीकर की उच्चस्तरीय तैयारियाँ—सभी विभाग अलर्ट
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 06:01:58
Ganderbal,
Jammu and Kashmir Legislative Assembly, Speaker Abdul Rahim Rather convened a high-level meeting at Assembly Secretariat here, to review arrangements for the upcoming Assembly session, scheduled to begin on October 23rd, 2025. During the meeting, the Speaker impressed upon the officers from various departments to put in place all required facilities and ensure that all necessary preparations are made in advance to facilitate the smooth conduct of forthcoming session. He took an in-depth review of all the arrangements and called upon the concerned to work in a coordinated manner to ensure the session runs smoothly. “It is our collective responsibility to ensure the smooth functioning of the assembly and all departments have to be prepared in advance in this regard,” he said. He asked the General Administration Department to ensure that the reply to the Assembly Questions shall reach to the Assembly Secretariat as early as possible and necessary instructions need to be issued to all the departments in this regard. He also called upon the Department of Law, Justice and Parliamentary Affairs that Government Bills be forwarded to the Assembly Secretariat well on time and necessary instructions be issued to all the concerned departments. Speaker called upon the Information Department to ensure proper coverage of the proceedings of the House. He also asked the Information Department to provide logistical support by making available technical equipment like public address systems, mikes and other related items for the media. Information Technology Department was asked to ensure Wifi and Internet Services with High Speed and installation of Routers wherever required before the ensuing Assembly Session. He also called upon the security agencies for deployment of adequate staff well versed with Parliamentary traditions within the premises of J&K Legislative Assembly at Srinagar and make adequate arrangements for safety and security of Legislators. Speaker further called upon the Estates department to expedite execution/completion of repair/ renovation works within the Jammu and Kashmir Legislative Assembly, Srinagar particularly in the Assembly Hall and VIP Chambers. They have been also asked to install intercom telephone facilities within the Jammu and Kashmir Legislative Assembly at Srinagar, besides checking of telephones already installed within the VIP Chambers. To ensure proper regulation of traffic on roads leading to J&K Legislative Assembly Complex/Civil Secretariat Srinagar and MLA’s Hostel Srinagar, Speaker called upon the concerned to put in place necessary measures for avoiding inconvenience to general public on this account. Regarding water supply, Speaker called upon the Jal Shakti Department to keep necessary measures for providing sufficient and regular water supply to the Legislature Complex and Legislator’s Hostel, Srinagar. He also called upon the Power Development Department to check loopholes in transmission lines, if any, in order to ensure uninterrupted power supply during the course of session, besides ensuring uninterrupted power supply in the MLA’ hostel. Srinagar Municipal Corporation was asked to keep the entire premises and lawns of the Assembly and MLA’s Hostel neat and clean, before the commencement of the session. Speaker also issued necessary directions to the concerned departments to make advance preparations and put in place foolproof arrangements to provide timely medical support, installation/restoration of telephones in VIP chambers, emergency assistance, fire safety, cafeteria, proper hospitality for members, staff, and visitors throughout the session. The Speaker emphasised that all protocol measures should be meticulously followed to ensure smooth functioning and the safety of all stakeholders during the proceedings.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 09:30:44
Ghaziabad, Uttar Pradesh:एंकर्स बयान के अनुसार कैराना मंदिर विवाद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। कैराना सांसद इकरा हसन के बयान पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भड़क उठे हैं, जिन्होंने इकरा हसन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है। कैराना मंदिर प्रकरण को लेकर सांसद इकरा हसन के विवादित बयान पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने कहा कि इकरा हसन के परिवार का इतिहास हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टिकरण से भरा रहा है; उन्होंने कहा कि कैराना पलायन, गेस्ट हाउस कांड और मुजफ्फरनगर दंगों जैसी घटनाओं में यह परिवार विवादों में रहा है। नंदकिशोर गुर्जर ने सांसद के बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी और उनके परिवार की महिलाओं पर टिप्पणी की थी। विधायक ने कहा कि एक महिला होकर इकरा हसन का इस तरह बयान देना शर्मनाक और निंदनीय है और सांसद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। विधायक ने कहा कि पूरा सनातनी समाज प्रदीप चौधरी के साथ खड़ा है और उन्होंने कैराना पहुंचकर इस मुद्दे पर अपना समर्थन दर्ज कराने की घोषणा की।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 09:30:19
Ghaziabad, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार की “पंख योजना” अब छात्र-छात्राओं के करियर को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में गाजियाबाद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में करियर मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां छात्राओं ने अपने मॉडल और प्रेजेंटेशन के जरिए विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने बनाए मॉडल्स के माध्यम से इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स, कॉमर्स, डिजाइनिंग, साइंस, डिफेंस और अन्य क्षेत्रों से जुड़े करियर विकल्पों को प्रस्तुत किया। इससे अन्य छात्राओं को अपने भविष्य की दिशा तय करने में प्रेरणा मिली। विद्यालय की प्रधानाचार्या विभा चौहान ने बताया कि पंख पोर्टल के माध्यम से छात्राओं को अपने रुचि और योग्यता के अनुरूप करियर चुनने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि छात्राएं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हो सकें और अपने सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा प्राप्त करें। उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल छात्रों को न केवल करियर विकल्पों से अवगत करा रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और भविष्य के प्रति सजग बनाने की दिशा में भी मजबूत कदम साबित हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के पंख कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं के करियर को मिल रही नई दिशा, सपनों को मिल रही नई उड़ान
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 16, 2025 09:23:32
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल पुलिस अकादमी मधुबन पहुँचे पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह , शहीद स्मारक पर जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, ठगी और बदमाशी करने वालों को दी चेतावनी, कहा जेल तक बदमाशों की सप्लाई चैन को और मजबूत करेंगे त्योहारों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम, वाई पूर्ण कुमार और संदीप कुमार आत्महत्या पर बोले , तनाव के कारण आगे कोई ऐसा कदम न उठाए इस पर गंभीरता से कर रहे काम, पुलिस कर्मियों के परिवार भी हमारे दायरे में ओपी सिंह ने कहा की मुश्किलें आती रहती है लेकिन उसके कारण कोई अपनी जान लेने की स्थिति तक न जाए। उनकी मानसिक स्थिति ऐसी हो कि वह बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना कर सके क्योंकि पुलिस में चुनौतियों का ही काम है। करनाल प्रदेश के नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह आज करनाल स्थित पुलिस अकादमी मधुबन में पहुंचे जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। डीजीपी पद पर नियुक्ति के बाद पहली बार अकादमी में पहुंचने पर पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो महान पुलिस होती है वह अपने वरिष्ठजनों और शहीदों को हमेशा याद रखती है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे हरियाणा पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है। मैं आज यहां उन शहीदों को याद करने आया हूं जिन्होंने सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि यहां पर 1966 से 1976 तक 10 साल के बीच में कोई शहादत नहीं हुई। खुशी की बात है कि इस अंतराल में किसी को अपने प्राण नहीं गवाने पड़े। हम चाहते हैं कि आगे भी ऐसा ना हो। डीजीपी ने कहा कि मेरी दो ही प्राथमिकताएं हैं एक तो थाना प्रभारी अपने क्षेत्र को अच्छी तरह संभाले और प्रदर्शन या जश्न मनाने वाली भीड़ को व्यवस्थित रखें। उन्होंने कहा कि दूसरा जेल की सप्लाई चैन को बनाए रखना है। जिन्होंने ठगी और बदमाशी को अपना धंधा बना रखा है ऐसे लोगों को हमें जेल को सप्लाई करना है। इस सप्लाई चैन को हम आगे और मजबूत करेंगे。 दिवाली और आगामी त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और हमारी यूनिट इस पर काम कर रही है। वही वाई पूर्ण कुमार और एएसआई संदीप के आत्महत्या मामले पर उन्होंने कहा कि दो जानें गई है और हम इससे व्यथित हैं। दोनों हमारे सहयोगी व सहकर्मी थे। आगे ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन को हम और मजबूत करेंगे। हमारे 70 हजार पुलिसकर्मी है, उनकी फैमेली में भी इतनी ही महिलाएं हैं और उनके दो बच्चे है। उन्होंने कहा कि हमारा काम पुलिसकर्मी और सहयोगी तक ही सीमित नहीं है, उनके घर में जो सदस्य हैं वह भी हमारे दायरे में आते हैं। हम सोचते हैं कि क्या करें जिससे इनका पारिवारिक माहौल अच्छा हो जिससे कि काम के दौरान जो तनाव होता है तो फैमली उस पर शॉक ऑब्जर्वर की तरह काम करें। इस पर हम गंभीरता से काम कर रहे हैं। ओपी सिंह ने कहा की मुश्किलें आती रहती है लेकिन उसके कारण कोई अपनी जान लेने की स्थिति तक न जाए। उनकी मानसिक स्थिति ऐसी हो कि वह बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना कर सके क्योंकि पुलिस में चुनौतियों का ही काम है। बाइट , ओपी सिंह, कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 16, 2025 09:23:15
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में चला स्वच्छता और यातायात सुधार अभियान, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर अवैध अतिक्रमण हटे, प्लास्टिक जब्त लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रतापगढ़ में नगर परिषद और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने स्वच्छता और यातायात व्यवस्था सुधार अभियान चलाया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य दीपावली से पहले शहर को स्वच्छ, सुंदर और यातायात जाम से मुक्त बनाना रहा। अभियान के तहत अर्चना टॉकीज रोड, मंडी रोड, दामोदर दरवाजा, महल दरवाजा और सदर बाजार जैसे प्रमुख व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से अस्थायी अवैध अतिक्रमण हटाए गए। सड़क किनारे लगे ठेले, दुकानों के आगे फैला सामान और अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू बनाया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल चैनल ने बताया कि इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री की बड़ी मात्रा जब्त की गई और प्लास्टिक उपयोग करने वाले व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। वहीं यातायात प्रभारी ईश्वरलाल ने बताया कि दीपावली के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें, ताकि नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से राहत मिल सके। नगर परिषद और यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सड़क किनारे अतिक्रमण न करें और शहर की स्वच्छता में प्रशासन का सहयोग दें।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 16, 2025 09:22:53
Noida, Uttar Pradesh:Kapil mishra प्रधानमंत्री का एक विज़न था — लाइव एंटरटेनमेंट और इकोनॉमी को साथ लेकर चलने का। मुख्यमंत्री ने उसी विज़न को आगे बढ़ाते हुए इसका एक रोडमैप तैयार किया है। अगले 80 दिनों में 30 बड़े इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इन इवेंट्स में दुनिया और देश के बड़े कलाकार दिल्ली आएंगे — जो पहले कभी नहीं हुआ। हम लोगों ने एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की, जिसमें यह समझने की कोशिश की कि दिल्ली में बड़े इवेंट्स न होने के प्रमुख कारण क्या हैं। इसके बाद हमने मंडाविया जी से मुलाकात की और इन स्थानों की लागत और संभावनाओं पर चर्चा की। अब अगले 80 दिनों में ट्रैविस स्कॉट, मेसी, एकॉन, एपी ढिल्लों, किशन दास जैसे बड़े कलाकार दिल्ली में परफ़ॉर्म करेंगे। रेखा गुप्ता ने कहा — जब हम दिल्ली में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की बात करते हैं, तो अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से यह दिखता है कि सरकार लगातार अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। आज एक उत्साह का माहौल है。 अब हम दिल्ली को “क्रिएटिव कैपिटल” की दिशा में लेकर जा रहे हैं। हम लोगों ने एक मीटिंग की और जो भी कमियां या चुनौतियां सामने आईं, उन पर गंभीरता से काम किया गया। इस पहल में एम्मा और पीएचडीसीसीआई हमारा सहयोग कर रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी जी, केंद्र सरकार और मंडाविया जी का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और छत्रसाल स्टेडियम — इन सभी के रेट्स में संशोधन किया गया है, ताकि अब इनके टैरिफ कम रहेंगे। यह कदम ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को बढ़ावा देने की दिशा में हमारा निरंतर प्रयास है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 16, 2025 09:21:53
Patna, Bihar:पटना मुकेश सहनी की पीसी का टाइम बदला.....इंडिया अलायंस में सब कुछ ठीक नहीं.....मुकेश सहनी ले सकते हैं बड़ा फैसला..शाम 4 बजे पीसी पूरी तरह से मुकेश सहनी और सहनी समाज का किया गया है महागठबंधन में अपमान..मुकेश सहनी को ڈگरा का बैगन बनाकर रख दिया गया है.दिलिप जायसवाल इसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि दलित की पिटाई सहनी की विदाई यही है माहागठबंधन की सच्चाई. महागठबंधन हवा हवाई हो गया चुनाव से पहले हम लोग शुरू से ही कह रहे थे कि महत्वाकांक्षा और स्वास्थ्य के आधार पर मांहागठबंधन कभी टिकाऊ नहीं हो सकता है. निषाद समाज का इन्होंने अपमान किया है पिछली बार भी अपमान किया था इस बार भी तेजस्वी यादव ने बिहार के निषाद समाज का अपमान किया है. निषाद समाज को सोचना चाहिए उनका वोट महागठबंधन की ओर जाए या फिर एनडीए की ओर. मोदी जी जब भी कोई योजना बनाते हैं वह सबके लिए काम करते हैं बाइट : नीरज कुमार, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी कांग्रेस युवा अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि VIP पार्टी पूरा साथ रही है यात्रा में पूरा सहयोग किया है समाज का पूरा रिप्रेजेंटेशन दिया है. हमारे महागठबंधन के जो साथी है हम सब लोग एक साथ आगे चल रहे हैं और मजबूती से आगे बढ़ेंगे और चुनाव जीतेंगे भी. कोई कुछ भी बोले गठबंधन बहुत अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहा है और बिहार में जितने जा रहा है. बाइट : उदय भानु चीब, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा कांग्रेस जapasता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन में लुका छुपी का खेल खेल रहे हैं. जिस प्रकार से मुकेश सहनी सहित अन्य सभी नेताओं के लिए कोई सीट का अलॉटमेंट महागठबंधन ने नहीं किया गया है. और शाम 4:00 बजे मुकेश साहनी पीसी कर रहे हैं और पीसी का टाइम भी उन्होंने बदल दिया है ऐसा लगता है मुकेश सहनी और सहनी समाज को जिस प्रकार से नीचा दिखाने के लिए तेजस्वी यादव कम कर रहे हैं लगता है मुकेश सहनी को अपमानित करके ही मानेंगे.
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 16, 2025 09:21:35
Ajmer, Rajasthan:मुस्लिम जमात में तालीम, तरबियत और तरक़्क़ी के लिए राजस्थान के अधिकारी, मुलाज़िमीन माइनॉरिटी एसोसिएशन की तरफ से एक मीटिंग शाहपुरा शहर में मुनअक़िद की गई। जिसमें सूबाई और जिला के ओहददारान समेत मकामी बाशिंदों ने भी शिरकत की। रकमा के भीलवाड़ा जिला सदर सलीम डायर ने बताया कि मौजूदा दौर के मुताबिक मुस्लिम समाज में तालीम, तरबiyat और तरक़्क़ी के लिए उनकी तंज़ीम नौजवानों को बेदार करने का काम कर रही है। यही वजह है कि राजस्थान भर में मुख़्तलिफ़ मक़ामात पर मीटिंग कर ब्लॉक सतह पर कमेटी तکیل दी जा रही। इसी तरह रियासती अक्लियती अफ़सरान समेत मुलाज़मीन के hak में हिसासiyat और मुस्लिम बच्चों की तालीम में बेदारी पैदा की जा रही है। रकमा के तहत जिला से लेकर रियासत भर में दीनी, दुनियावी, तालीम, तरबियात और तरक़्क़ी के मुख़्तलिफ़ प्रोग्राम भी अंजाम दिए जा रहे हैं। ऐडवोकेट ताज मोहम्मद और सलीम डायर के मुताबिक़ राजस्थान अफ़सरान मुलाज़मीन माइनॉरिटी एसोसिएशन के सुबाई सदर अतीक अहमद का भीलवाड़ा जिला में पहला दौरा है। शाहपुरा के मुस्लिम समाज और तंज़ीम के ओहददारो ने मिलकर उनको खुशनामदीद कहा और गुलफ़ोशी की।
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Oct 16, 2025 09:21:27
Kondagaon, Chhattisgarh:शहर के ह्रदय स्थल पर स्थित यह प्राचीन सरोवर अपनी पहचान खो रहा है इसे देखकर कोई भी धोखा खा सकता है क्योंकि तालाब का पानी जलकुम्भी से नजर नहीं आता है हर कोई इसे खेल का मैदान समझता है और अब यहां पक्षी दौड़ लगाती दिखती है नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने बताया कि 15 दिनों में इस तालाब को साफ करने के लिए 2 स्टेप में कार्य किया जा रहा है मछली के जाल से इसे खींचा जा रहा है और पूरी टीम लगाई है जलकुम्भी निकालने के बाद नालियों से आ रहे पानी पर भी कार्य शुरू किया जायेगा और सुंदर कांदागांव साफ कांदागांव बनाया जायेगा जानकारों ने बताया कि जब तक नालियों का गंदा पानी तालाब में आता रहेगा तालाब में इसी तरह जलकुम्भी बनते रहेंगे इससे पहले भी कई बार इस तालाब की सफाई की गई मगर कुछ दिनों में ही जलकुम्भी से तालाब पट जाता है बाइट- जसकेतु उसेंडी नगर पालिका उपाध्यक्ष
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 09:21:13
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह के पैर धोने मामले का वीडियो सामने, पीड़ित परिवार घर में कैद न्याय मांग रहा। एंकर/ एमपी के दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा द्वारा ब्राह्मण युवक के पैर धुलवाने के मामले में एक और वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में पीड़ित पुरुषोत्तम और उसके परिवार ने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है और ये लोग किसी से नहीं मिलना चाहते। दरअसल आज जिला मुख्यालय पर ओबीसी महासभा ने बड़ा आंदोलन रखा है और प्रदेश के कई हिस्सों से ओबीसी वर्ग के नेता और कार्यकर्ता दमोह पहुंच रहे है और ये लोग पैर धोने वाले युवक पुरूषोत्तम से मिलना चाहते है और उसके गांव पहुंच रहे हैं, इसी क्रम में कुशवाहा समाज के लोग यहां पहुंचे तो अपने घर में बंद पीड़ित ने लोगों से मिलने और बात करने से इनकार कर दिया, समाज के लोग बाहर आने मिलने बात करने के लिए कहते रहे और पीड़ित ने साफ कह दिया कि उसे न्याय चाहिए और सरकार उसे न्याय दे रही है उसे किसी से बात नहीं करना। दूर दूर से आए कुशवाहा और पिछड़े वर्ग के लोगों ने बहुत समझाया लेकिन पीड़ित नहीं माना। आखिरकार लंबी समझाइश के बाद पीड़ित चार लोगों से घर के अंदर बात करने के लिए राजी हुआ। आपको बता दें इस सनसनीखेज मामले में लगातार सियासत हो रही है तो एमपी हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top