Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गांदरबल पुलिस ने 6 जुआड़ियों को गिरफ्तार, 30,520 रुपये और पत्ते जब्त
WMWaqar Manzoor
Oct 25, 2025 09:31:24
Ganderbal,
To eradicate menace of Social Crimes from the society; Ganderbal Police arrested 06 Gamblers in the jurisdiction of Police Station Ganderbal. Stake Money and Playing Cards were Seized. Acting on a reliable information, Police Party of PS Ganderbal raided Gamblers at Gadoora. On seeing the Police Party, the Gamblers tried to flee from the spot, but Police Party act swiftly and apprehended 06 accused persons on the spot alongwith Stake money of Rs.30,520 and Playing Cards. The Accused persons were arrested who disclosed their identities as; Ajaz Ahmad Dar S/O Ghulam Mohammad Dar R/O Ellahibagh Rangpora Srinagar, Fayaz Ahmad Sheikh S/O Gh. Mohammad Sheikh R/O Zaina Kadal Srinagar, Tariq Ahmad Bhat S/O Bashir Ahmad Bhat R/O Ellahibagh Srinagar, Adil Ahmad Dar S/O Mohd Ashraf R/O Ellahibagh Rangpora Srinagar, Altaf Ahmad Kondu S/O Gh. Mohammad Kondu R/O Buchpora Soura and Mushtaq Ahmad Malla S/O Abdul Aziz Malla R/O Anchar Soura. In this regard, Case FIR No.179/2025, under relevant sections of Gambling Act stands registered at PS Ganderbal and further investigation going on. Ganderbal Police is committed to eradicate the social crimes from the society and requests people not to indulge in Anti-Social Activities and help J&K Police in eradicating dreadful menace.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 25, 2025 11:47:38
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में हरियाणा का गैंग टप्पेबाज़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस गैंग में हापुड़ और दिल्ली तक की महिलाएं बड़े शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने इस गैंग के दो पुरुष और पांच महिलाओं को दबोच लिया है। इनके कब्ज़े से लुटा गया सामान भी बरामद हुआ है। दरअसल यहाँ शहर कोतवाली इलाके में टप्पेबाज़ी की दो घटनायें एक ही तरीके से हुई थीं। इसमें शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में सवारियों से भरे ई रिक्शे पर एक बच्चा लेकर कोई महिला चढ़ती है और फिर पहले से बैठी सवारी को बच्चे की चंचलता में उलझाकर उसके ज़ेवर या पर्स लेकर उतर जाती है। सीओ सदर का एक जैसी टप्पेबाज़ी वाली घटनाओं से माथा ठनका और उन्होने कोतवाली पुलिस व एसओजी को इसे वर्क आउट करने का ज़िम्मा दिया। संयुक्त टीम ने इस मामले में दो पुरुष व पाँच महिलाओं को लुटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग महिलाओं को एर्टिगा गाड़ी से लेकर आते हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाके में उन्हें उतार देते हैं जहाँ वह शिकार तलाश कर टप्पेबाज़ी करती हैं और फिर उन्हें वापस एर्टिगा पर बिठा कर अस्थायी ठिकाने पर पहुँच जाते हैं।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 25, 2025 11:47:21
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 25, 2025 11:47:12
Rudraprayag, Uttarakhand:*ओंकारेश्वर मंदिर पहुँची बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली, जयकारों से गूंज उठी केदारघाटी* हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग स्लग।डोली बिराजमान एंकर।।स्थानीय वाद्य यंत्रों, आर्मी बैंड की मधुर धुनों और हजारों भक्तों की जयकारों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुँची। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी के साथ बाबा केदारनाथ की डोली का स्वागत किया। मौके पर स्थानीय विधायक आशा नौटियाल भी मौजूद रहीं। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुँची। ओंकारेश्वर मंदिर में पहुँचने के बाद बाबा केदार की भोग मूर्ति यहीं विराजमान हो जाएगी। आगामी छह माह तक बाबा केदार की ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान डोली का स्वागत आर्मी बैंड की मधुर धुनों के साथ किया गया। इससे पूर्व डोली ने फाटा, ब्यूंग, नारायणकोटी समेत अन्य यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद दिया। भक्तों ने भी जगह-जगह डोली का भव्य स्वागत किया। देर सायं डोली अपने द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुँची थी। गुप्तकाशी पहुँचने पर डोली का भव्य स्वागत हुआ। बाबा केदार के जयकारों से इन दिनों पूरी केदारघाटी गुंजायमान है। इस अवसर पर विधायक केदारनाथ ने कहा कि शीतकालीन यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी यात्रा का सफल संचालन किया जाएगा। पिछले वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा में पहुँचे थे। बाइट।। आश नौटियाल विधायक केदारनाथ
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 11:46:23
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 25, 2025 11:46:19
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर शहर में खुशबू राजपुरोहित की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अस्पताल में इलाज के दौरान खुशबू की मौत के बाद शुक्रवार शाम से ही पीहर पक्ष और सर्व समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना दे रखा है। मृतका के परिवार का आरोप है कि खुशबू को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे जहर देकर मार दिया गया। वहीं पुलिस ने शुक्रवार शाम खुशबू के पति हर्षित सिंह को हिरासत में लिया, लेकिन अब तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में रोष है। मृतका के भाई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि खुशबू पढ़ाई में अव्वल थी। उसने एनसीसी में ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया था और एमए, बीएड तक की पढ़ाई की थी। इंद्रजीत ने कहा कि उनकी बहन आत्मनिर्भर और आत्मसम्मान से जीने वाली लड़की थी, लेकिन ससुराल वालों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान थी। गुरुवार रात को ही पीहर पक्ष ने महामंदिर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें खुशबू के पति हर्षित सिंह सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टमार्टम को लेकर शनिवार शाम तक भी कोई सहमति नहीं बन पाई है। परिजन मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसी बीच सर्व समाज के लोगों ने भी मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। खुशबू का पति हर्षित जयपुर में_sोलर से जुड़ा कार्य करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व रासायनिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 25, 2025 11:45:57
Jaipur, Rajasthan:कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्षों को लेकर पूरा मूवमेंट दिल्ली शिफ्ट हो चुका है, 48 जिलों में कांग्रेस—जिलाध्यक्षों के पैनल पर दिल्ली में मंथन चल रहा है, नवंबर में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी, जिलाध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस के वर्तमान से लेकर पूर्व विधायक तक शामिल हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए काउंटडाउन, राहुल गांधी के पास सिंगल नाम का पैनल भेजा जाएगा. दिल्ली में एआईसीसी जिलाध्यक्षों के नाम का पैनल शॉर्ट लिस्ट करने में जुटी है. जयपुर तक दावेदारों के दिलों की धड़क़नें तेज हैं, दिल्ली में अपनों की पैरवी के बाद नेता अपने इलाकों में लौटने लगे हैं पर नेताजी पैनल में अपनी दावेदारी की ताजा स्थिति जानने में जुटे हैं. फुलेरा के कांग्रेस विधायक विद्याधर चौधरी भी जयपुर पश्चिम से जिलाध्यक्ष की दौड़ में हैं. विद्याधर ने अध्यक्ष बनने के लिए पूरा जोर लगा रखा है, वो पायलट कैंप से जुड़े माने जाते हैं पर गोविंद डोटासरा से भी उनके रिश्ते सामान्य हैं, वो दोनों खेमों के बीच स्वीकार्य हैं, इसलिए विद्याधर को जिलाध्यक्ष बनने की पूरी उम्मीद है. विद्याधर चौधरी कांग्रेस विधायक एवं जिलाध्यक्ष पद के दावेदार. विद्याधर चौधरी अकेले विधायक नहीं हैं जो जिलाध्यक्ष के लिए कतार में हैं। अजमेर से विकास चौधरी और श्रीगंगानगर से रुपिंदर सिंह रूबी का नाम भी सुर्खियों में हैं. दर्जनभर पूर्व विधायक भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं. राजस्थान में जिलाध्यक्ष चयन के लिए आये आब्जर्वर एआईसीसी को हर जिले से छह छह नामों का पैनल सौंप चुके हैं. अब aicc पीसीसी चीफ नेता प्रतिपक्ष और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा दो दो नामों का पैनल बनाने में जुटे हैं. राहुल गांधी के पास सिंगल नाम का पैनल जायेगा, पर सिंगल नाम तक पहुंचने में पार्टी को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. एक तरफ गहलोत गुट तो दूसरी तरफ पायलट गुट के बीच टीम डोटासरा के लिए निष्पक्ष अध्यक्ष बना पाना पार्टी आलाकमान के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. हर जिले के नेताओं में अंदरूनी घमासान मचा है. स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव की वजह से नेताओं में जिलों की कमान संभालने की होड मची है.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 25, 2025 11:45:32
Ghaziabad, Uttar Pradesh:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल गाजियाबाद दौरे पर रहेंगी । निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगी गाजियाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल रविवार को इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी。 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे。 यशोदा मेडिसिटी में रोबोटिक सर्जरी और रोबोटिक ट्रेनिंग सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। क्रिटिकल केयर, हार्ट सेंटर सहित कई उत्कृष्टता केंद्र इस अस्पताल की खासियत होंगे। यशोदा मेडिसिटी को प्रदेश का बड़ा हेल्थ हब बताया जा रहा है。 इस निजी अस्पताल में कुल 1200 बेड होंगे, पहले चरण में 600 बेड के साथ संचालन शुरू किया जाएगा। राष्ट्रपति मुर्मू के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इंदिरापुरम और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान भारी वाहनों को इंदिरापुरम और आसपास के रूट्स में प्रवेश से रोक और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। यशोदा ग्रुप ने अस्पताल को विश्वस्तरीय मेडिकल सेंटर के रूप में विकसित किया है。 स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा और उत्साह का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 25, 2025 11:45:20
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दर्ज हुए इस केस में अब पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। मामला सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र का है। जहां 24 अक्टूबर को एक युवती से दुष्कर्म और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था। पीड़िता के पिता ने थाना ओबरा में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए। इसी क्रम में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ब्रिजेश कुमार पुत्र रामचंद्र, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट खरहरा टोला मझौली थाना ओबरा को परसोई तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरක්ෂा में भेज दिया गया है। ओबरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि बेटियों के साथ होने वाले अपराध पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 11:43:25
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 11:43:02
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Oct 25, 2025 11:41:16
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माकरदोना में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव में मातर मड़ाई का आयोजन चल रहा था, और इसी दौरान यह दर्दनाक वारदात हुई. झुरातराई निवासी भानुप्रताप मंडावी अपने चाचा के घर माकरदोना आया हुआ था. रात के वक्त गांव की गलियों में कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात की खबर फैलते ही पूरे गांव में खौफ़ और अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची केरेगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और घटना के हर पहलू की बारीकी से तहकीकात की जा रही है.
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 25, 2025 11:40:59
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top