Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004
हैदराबाद के साइबर फ्रॉड से सावधान: पुलिस आयुक्त का संदेश
DSDM Seshagiri
Oct 25, 2025 11:41:27
Hyderabad, Telangana
Beware! Don’t Fall for Scams, says Hyderabad Commissioner Of Police VC.Sajjanar,IPS HYDERABAD: CP said, It has come to my attention that some people are using my photo as a WhatsApp display picture (DP) and sending messages to others pretending to be me. These are fake accounts and are completely fraudulent. Please do not respond to such messages. Block and report those numbers immediately. Never share your personal information with cyber criminals, and do not send money if anyone asks for it. Remember your caution is the best defense against cyber fraud. If you come across any fake WhatsApp accounts, call the Cyber Crime Helpline in 1930 or file a complaint on the National Cyber Crime Portal at cybercrime.gov.in. Commissioner shared in view of public awareness on his socal media Handel.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMANIL MOHANIA
Oct 25, 2025 14:08:26
Nalhar, Haryana:नूंह शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर परिषद की सख्त कार्रवाई से मिली राहत नूंह शहर में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण की समस्या पर आखिरकार नगर परिषद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शुक्रवार को नगर परिषद ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुरानी सब्जी मंडी से लेकर तावडू बाईपास, पुराने दिल्ली-अलवर रोड, नए व पुराने बस अड्डे, तथा एनएच-248ए तक लगभग सौ छोटे-बड़े अतिक्रमण हटाए गए। अभियान की निगरानी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सलूजा, सचिव मुकेश कुमार, और नूंह शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने की, जबकि पूरी कार्रवाई एसडीएम नूंह अंकिता पुवार के निर्देशानुसार संपन्न हुई। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली और अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे लगातार जारी रखने की मांग की। शहर के समाजसेवी और जागरूक नागरिक एडवोकेट कीर्ति सोनी, गोपाल पंडित, प्रवीण शर्मा, शमीम अहमद, रतीराम और केशव ने कहा कि अतिक्रमण के कारण नूंह की सड़कों पर आवागमन बेहद मुश्किल हो गया था। दोपहिया वाहनों को निकालना भी परेशानी भरा हो गया था, क्योंकि हर दुकानदार रोजाना थोड़ा-थोड़ा करके अपने सामने की जगह पर कब्जा बढ़ा रहा था। नगर परिषद के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन द्वारा यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ न केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस सख्त प्रशासनिक कदम से नूंह शहर की सड़कों पर जहां यातायात सुगम हुआ है, वहीं लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। अब देखना यह होगा कि नगर परिषद इस अभियान को कितनी नियमितता से जारी रख पाती है और क्या नूंह शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का सपना साकार हो पाएगा।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 25, 2025 14:07:50
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- निशिकांत दुबे पहुंचे एम एल सी अशोक कुमार अग्रवाल के कटिहार आवास पर एम एल सी के बारें में निशिकांत ने कहा, अशोक कुमार अग्रवाल भाजपा में थे, भाजपा में हैं और भाजपा में रहेंगे अशोक अग्रवाल के पुत्र बागी होकर महागठबंधन से लड़ रहे हैं कटिहार सदर से विधानसभा का चुनाव अशोक अग्रवाल के पुत्र के सामने में एनडीए गठबंधन के कद्दावर नेता तार किशोर प्रसाद है निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं अशोक अग्रवाल से मिलकर संतुष्ट हूं और अशोक अग्रवाल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए हूं और रहूंगा निशिकांत ने कहा , अशोक अग्रवाल को पार्टी में बहुत कुछ दिया है और वह पार्टी के लिए ही रहेंगे कटिहार में द्वितीय चरण में विधानसभा चुनाव होना है और यहां से कटिहार सदर से एनडीए की ओर से तार किशोर प्रसाद का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं महागठबंधन की ओर से वीआईपी के उम्मीदवार अशोक अग्रवाल के पुत्र सौरव अग्रवाल बागी होकर महागठबंधन के प्रत्याशी बने हैं । इस संबंध में चर्चाएं हैं कि अशोक अग्रवाल भाजपा में है और बेटा महागठबंधन में कैसे जा सकता है । कहीं ना कहीं इसमें अशोक अग्रवाल राजनैतिक रूप से मौन रह रहे है । जिसके कारण से बेटा आज महागठबंधन का प्रत्याशी बना हुआ है और भाजपा अशोक अग्रवाल को निष्कासित क्यों नहीं कर पा रही है । बताते चले कि अशोक अग्रवाल भाजपा की ओर से विधानसभा प्रत्याशी परिषद सदस्य हैं और उनकी पत्नी उषा देवी अग्रवाल कटिहार से मेयर है। अब इस डैमेज कंट्रोल को भाजपा अपनी कद्दावर नेता के माध्यम से भरपाई करने में जुटी हुई है......
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 25, 2025 14:07:32
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी मैं नेशनल हाईवे 44 में कल कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत होने और एक की गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद सुकतरा चौक पर ग्रामीणों ने लगभग 3 घंटे तक हाइवे को जाम रखा ग्रामीणों का कहना है कि सुकतरा बादलपार चौक डेंजर जोन बन चुका है और इसके कारण ही यहां पर अनेक दुर्घटनाएं घटित हो रही है ग्रामीणों ने मृतक के शव को सडक पर रखकर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की लगभग तीन से चार घंटे चले चक जाम से जहां सडक के दोनों और लम्बी-लम्बी वाहनों की कतार लग गई पुलिस और राजस्व के अधिकारियों ने मौके में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइस दी और आश्वासन दिया कि 2 दिन के बाद एक बैठक ली जाएगी और फिर इस हेतु आगे कार्यवाही की जाएगी अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Oct 25, 2025 14:07:19
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 25, 2025 14:07:06
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग एंकर- दुर्ग जिले के ग्राम मेड़ेसरा में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस के अवसर पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आज समापन किया गया, इस समारोह में देशभर से पंडवानी और पंथी नृत्य के नामी कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित हुए। उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने की। विओ- समारोह में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और परंपरा की झलक पेश करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती कला, संस्कृति और परंपरा से समृद्ध है। पंडवानी और पंथी जैसे लोकनृत्यों ने प्रदेश को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई और पद्मश्री ऊषा बारले सहित सभी कलाकारों को बधाई दी।मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है और इसके लिए बजट का आवंटन भी किया जा चुका है, जिससे कला और कलाकारों को नए अवसर प्राप्त होंगे।वहीं, बस संचालकों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि जो मांगें जायज होंगी, उन्हें सरकार सुनेगी और समाधान किया जाएगा। नक्सलवाद पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 महीनों में हमारे जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। कई बड़े नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। हमारी पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।मेड़ेसरा में आयोजित यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक बनकर सामने आया। बाईट- विष्णु देव साय,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 25, 2025 14:06:41
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में देशी कैल्शियम गन प्रतिबंधित, कलेक्टर ने इस तरह के पटाखों पर भी लगाई रोक.. एंकर/ भोपाल में दीवाली के बाद सामने आए घटनाक्रम और कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने के बाद सरकार एलर्ट मोड पर है तो जिस देशी गन की वजह से ये हादसा हुआ उसे लेकर भी अब सूबे में हलचल तेज है। दमोह में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन ने किसी आशंका के मद्देनजर देशी गन पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले की सीमा में देशी गन लोहा स्टील पीवीसी पाइप के जरिए विस्फोट कर तेज धमाके करने वाले पटाखों पर भी रोक लगाई गई है, और यदि ऐसा पाया गया तो फिर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 25, 2025 14:06:25
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। जिला बिलासपुर में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में खनिज अमला बिलासपुर द्वारा मंगला,पाटबाबा लोखड़ी, तुरकाडीह, निरतु, घुटकू, लमेर, लारिपारा, लोफन्दी, कछार, ढेका, दर्रीघाट, लावर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ लमेर लारिपारा क्षेत्र से 3 ट्रेक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किया जाकर थाना कोनी व थाना कोटा की अभिरक्षा मे रखा गया है।लोफन्दी क्षेत्र से 1 ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर थाना कोनी की अभिरक्षा मे रखा गया है। ढेका दर्रीघाट व लावर क्षेत्र मे खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 3 हाइवा व चूनापत्थर , डस्ट और गिट्टी का अवैध परिवहन करते 2 हाइवा को जप्त कर खनिज जाँच चौकी लावर मे सुरक्षार्थ रखा गया है। इस प्रकार कुल 09 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाये जाने पर खनिज नियमों के तहत जप्त किया गया है।खनिजों केअवैध।उत्खनन, परिवहन , भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार निगरानी और धरपकड़ की कार्रवाई जारी है。
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 25, 2025 14:06:12
CHANDI, Harnaut, Bihar:देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच पर उनके साथ एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मैदान में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। अमित शाह के पहुंचते ही पूरे मैदान में “जय श्री राम”, “भारत माता की जय” और “नीतीश- मोदी जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की धरती ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा लालू यादव को चिंता सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की है, और सोनिया गांधी को चिंता अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने की है। लेकिन नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की चिंता देश के गरीब की है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह पिछले 20 वर्षों से बिहार की जनता ने भाजपा और एनडीए को भरपूर आशीर्वाद दिया है, उसी प्रकार एक बार फिर 5 साल के लिए अवसर दें। उन्होंने कहा, हम बिहार को विकसित बिहार बना कर रहेंगे।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 25, 2025 14:05:56
Bagaha, Bihar:नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में भी महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय से हो गई है। गाँव से लेकर शहर का माहौल पूरी तरह छठमय दिखाई दे रहा है। हर गली और मोहल्ला “छठ मइया की गीतों” से गूंज उठा है। श्रद्धालु उत्साह और आस्था के साथ घाटों की सजावट में जुटे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से सभी छठ घाटों की साफ़ सफ़ाई औऱ नदी किनारे बैरिकेडिंग करवा कर SDRF के साथ गोताखोरों समेत मेडिकल औऱ अग्निश्मन टीम कों मजिस्ट्रेट की निगरानी में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। खुद आईएएस गौरव कुमार और एसपी सुशांत सरोज़ ने संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया है इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं से गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की गई हैं। दरअसल बिहार समेत आज देश विदेश में भी चार दिनों तक मनाये जाने वाले लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत के साथ हीं सारी तैयारीयां पूरी कर लीं गईं हैं। बताया जा रहा है की बगहा के दीनदयाल नगर, शास्त्रीनगर औऱ गोड़ियापट्टी समेत नारायणापुर जैसे प्रमुख छठघाटों पर स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के अलावा प्रशासन के सहयोग से आकर्षक साज-सज्जा किया गया है। इस वर्ष छठ घाटों पर विशेष रूप से एक सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है। वहीं भव्य गंगा आरती की तैयारी की जा रही है। अनुमान है कि इस वर्ष 50 हजार से 1 लाख तक श्रद्धालुओं और छठवर्ति सूर्य की उपासना कर अर्घ्य देने पहुंचेंगे। लिहाजा प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बिजली और चिकित्सा की पुख्ता तैयारी की है। नगर पालिका परिषद की टीमें भी घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था में जुटी है। श्रद्धालु और वार्ड पार्षद अजय सहनी का कहना है कि इस बार का छठ पर्व पहले से अधिक भव्य और सुरक्षित रूप में मनाया जाएगा। लोक आस्था व उपासना का महापर्व छठ को लेकर बगहा में एसडीएम गौरव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने सभी छठ घाटों का खुद निरीक्षण किया है। इस दौरान एसडीएम ने संवेदनशील घाटों का भी जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गंडक नदी किनारे जहां पानी गहरा है वहां घाट बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा कुछ संवेदनशील घाटों पर नदी के पानी में बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग किया गया है ताकि लोगों को पता चल सके कि इसके आगे गहरा पानी है। इसके अलावा मजिस्ट्रेट समेत सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दो SDRF की टीम को भी तैनात किया गया है। बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है जहां भी झूले हुए तार हैं उनको सही कर लिया जाए। गोताखोरो के अलावा अग्निश्मन व मेडिकल टीम की तैनाती के निर्देश दिए हैं। बता दें की आज महापर्व के पहले दिन नहाय खाये के साथ कल खरना प्रसाद बनेगा और परसों यानी सोमवार कों डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा जबकि मंगलवार को उगते सूर्य की उपासना कर अर्घ्य देने के साथ ही ठेकुआ प्रसाद वितरण कर छठ का समापन किया जायेगा। बाइट - अजय सहनी, वार्ड पार्षद शास्त्रीनगर बाइट - गौरव कुमार, SDM बगहा
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 25, 2025 14:05:36
Noida, Uttar Pradesh:दक्षिणी जोन सुंशात गोल्फ सिटी होटल में युवक की मौत पर परिजनों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज की सूचना दी गयी थी. परिजनों का आरोप पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से युवक की मौत होने की पुष्टि का था.दोस्तों संग एक होटल में पार्टी करने पहुंचे युवक की मौत हो गयी. परिजनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया. तीनों आरोपियों को जेल भेजने की बजाय पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा. आरोपियों को छोड़ दिए जाने से नाराज़ परिजनों समेत ग्रामीण प्रदर्शन करने सुशांत गोल्फ थाने के गेट पर पहुंचे. आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे परिजनों व महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई लोगों के सिर फटे व अन्य घायल हो गए; एक दर्जन को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शन करने थाने पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों पर तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाते हुए उल्टा मुकदमा दर्ज किया गया.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top