Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
कश्मीर से दिल्ली तक हर रोज़ सेब की नई पार्सल ट्रेन, क्या बदलेगा बाज़ार?
KHKHALID HUSSAIN
Sept 12, 2025 17:45:27
Chaka,
( TVU 9 ) GROUND REPORT कश्मीर से दिल्ली के लिए मालगाड़ी सेवा शुरू होने से कश्मीर की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। सेब उत्पादकों ने इस पहल का स्वागत किया है, लेकिन उत्पादन की मात्रा को पूरा करने के लिए ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने की माँग की है। कश्मीर के सेब उत्पादकों और बागवानी उद्योग के हितधारकों ने 15 सितंबर, 2025 को बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर तक एक समर्पित दैनिक पार्सल ट्रेन के शुरू होने को लेकर गहरी आशा व्यक्त की है। शेष भारत से जुड़ने वाले प्रमुख सड़क संपर्क मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर चल रहे व्यवधानों के बीच इस सेवा को एक समयबद्ध जीवनरेखा के रूप में देखा जा रहा है। यह राजमार्ग प्रतिकूल मौसम के कारण बार-बार बंद हो रहा है और सेब व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचा रहा है। इन बंदिशों से सेब उद्योग को पहले ही पीक फ़सल सीज़न के दौरान 150-200 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हो चुका है क्योंकि NH44 14 दिनों तक बंद रहा। बागवानी क्षेत्र कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो कश्मीर की लगभग 80% आबादी का भरण-पोषण करता है और जम्मू-कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद में 10-15% का योगदान देता है। चूँकि सेब उद्योग का मूल्य ₹15-20 करोड़ से अधिक है, इसलिए इस ट्रेन सेवा से स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफ़ी बढ़ावा मिलने और उत्पादकों और व्यापारियों के बीच विश्वास बहाल होने की उम्मीद है। BYTE कश्मीर फल संघ के अध्यक्ष बशीर अहमद बशीर ने कहा, "कश्मीर घाटी में इस समय लगभग 22 से 25 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। यह पीक सीज़न है, नवंबर के अंत तक यह बना रहेगा। यह कटाई का सबसे अच्छा समय है। राष्ट्रीय राजमार्ग इतने लंबे समय तक बंद रहा और इससे ग्रोवरों को काफी समस्याएँ हुईं। हमने बहुत पहले सरकार से अनुरोध किया था कि एक अच्छी ट्रेन शुरू की जाए और अब जब यह शुरू हो गई है, तो यह एक बहुत अच्छा कदम है। हम सरकार और उपराज्यपाल के इस कदम के लिए बहुत आभारी हैं। ये ट्रेनें जम्मू और दिल्ली जाएँगी। हमारे पास हर दिन लगभग 1000 ट्रक भेजने के लिए तैयार हैं और एक दिन में दो पार्सल ट्रेनों से समस्या का समाधान नहीं होगा, लेकिन फिर भी हम बहुत आभारी हैं कि उन्होंने सेवा शुरू कर दी है, लेकिन हम कम से कम कटाई के समय और अधिक सेवा चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कश्मीर घाटी में फल उद्योग हजारों लोगों को रोजगार देता है। बागवानी उद्योग जम्मू और कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद की सबसे बड़ी रीढ़ है।" बागवानी उद्योग से लगभग 15,000 करोड़ का कारोबार होता है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 15% है। कश्मीर को संस्कृति उद्योग ने हमेशा बचाया है।” बशीर ने कहा, “ट्रेन के कारण खर्च कम होगा। सड़कें बंद होने और मुगल रोड से ट्रक भेजने के कारण, लागत ₹50 से ₹200 प्रति बॉक्स तक हो गई। इससे समय और पैसे की काफी बचत होगी और हम चाहते हैं कि यह ट्रेन न केवल दिल्ली, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों तक जाए, जिससे ग्रोवरों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उपज भेजना आसान हो जाए। विभिन्न स्थानों पर तेज़ी से पहुँचने से फलों की गुणवत्ता भी बरकरार रहती है।” यह सरकार का एक बेहतरीन कदम है और हम इसका स्वागत करते हैं।” यह ट्रेन, जो प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे बडगाम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुँचेगी, सेबों को बाज़ार में जल्दी पहुँचाएगी और उनकी ताज़गी बनाए रखेगी। यह पारगमन समय सड़क परिवहन के समय का लगभग आधा है। इस ट्रेन में आठ पार्सल डिब्बे हैं, प्रत्येक डिब्बे में 23 मीट्रिक टन सेब की उपज होगी। उत्पादकों ने इस पहल का स्वागत किया, लेकिन कहा कि इससे समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं होगा। हमें ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने की ज़रूरत है और कम से कम 50 डिब्बों वाली ट्रेनें होनी चाहिए और देश के अन्य स्थानों को भी जोड़ना चाहिए जहाँ हम सीधे अपने सेब भेजते हैं। BYTE कश्मीर फल संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, "यह बहुत बड़ा लाभ होगा। अगर 50 डिब्बों वाली बड़ी ट्रेनें चलाई जाएँ और ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई जाए, तो हम लगभग 25 से 30 करोड़ सेब के डिब्बे पैदा करते हैं, जो देश के अन्य हिस्सों को भी जोड़ेगा। इससे बागवानों को बहुत फायदा होगा और उपज देश के हर हिस्से में बहुत तेज़ी से पहुँचेगी।" राजमार्ग से भेजी गई हमारी उपज, जो सड़क बंद होने के कारण फंस गई थी, हमेशा बर्बाद हो जाती है। सरकार को विशेष रूप से कटाई के मौसम में ट्रेनों की संख्या बढ़ानी होगी।” उत्पादक माल ढुलाई संचालन सूचना प्रणाली (FOIS) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जगह बुक कर सकते हैं। रेलवे सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए जम्मू और कश्मीर बागवानी विभाग, फल उत्पादक संघों और व्यापारियों के साथ सहयोग कर रहा है। कश्मीर में हर साल लगभग 25 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। यह आँकड़ा भारत के कुल वार्षिक सेब उत्पादन का लगभग 75-78% है, जिसका मूल्य ₹15-20 करोड़ है, जो इस उद्योग को क्षेत्र की आर्थिक रीढ़ बनाता है। उत्पादकों का मानना ​​है कि मालगाड़ी सेवा की शुरुआत एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगी। BYTE फल उत्पादक ज़ुबैर अहमद ने कहा, "भारत सरकार ने यह एक बेहतरीन कदम उठाया है और यह एक बड़ा बदलाव ला सकता है। हमारी बस यही माँग है कि ये ट्रेनें सिर्फ़ दिल्ली और जम्मू ही नहीं, बल्कि देश के हर हिस्से तक जाएँ। यह सरकार का एक बेहतरीन कदम है। जैसा कि हमने पिछले दो हफ़्तों में देखा है, हमारे ट्रकों को भेजने की दरें ₹30 से ₹200 तक बहुत ज़्यादा हो गई थीं। ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े थे, लेकिन इस ट्रेन से सब कुछ बदल जाएगा। कश्मीर क्षेत्र के बागवानों की सुविधा के लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन पहल है। अब यहाँ से न सिर्फ़ सेब, बल्कि चेरी भी ट्रेनों से भेजी जा सकेंगी। हमें पूरा यकीन है कि अगले साल से नाशपाती और चेरी भी ट्रेनों के ज़रिए भेजी जाएँगी।" यह सेवा ट्रकों की तुलना में काफ़ी सस्ती और ज़्यादा भरोसेमंद है। श्रीनगर से दिल्ली तक इसकी प्रति पेटी 40 रुपये की निश्चित दर होगी, जो ट्रक फ्रिगेट के मामले में काफ़ी ज़्यादा थी। WT KHALID HUSSAIN FROM SRINAGAR FRUIT MANDI. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पोस्ट में उत्पादकों के सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया, जबकि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंत्रालय को धन्यवाद दिया। BYTE OMAR ABDULLAH ( ATTACHED TO 2CApp) मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, "सरकार पर्दे के पीछे से रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही थी। अब्दुल्ला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को "निकट समन्वय" के लिए धन्यवाद दिया, जिसके कारण नई ट्रेन सेवा सफलतापूर्वक शुरू हुई। उन्होंने कहा कि नया रेल विकल्प "उन उत्पादकों के लिए बड़ी राहत प्रदान करता है जिनकी उपज बाज़ार तक नहीं पहुँच पाने के कारण सड़ने का खतरा था"। उन्होंने फलों को ताज़ा रखने और फलों व आवश्यक वस्तुओं, दोनों के निरंतर परिवहन के लिए भविष्य में रेफ्रिजरेटेड कंटेनर ट्रेनों को शामिल करने की आशा व्यक्त की। रेलवे ने मांग बढ़ने पर और ट्रेनें जोड़ने का वादा किया है, जो घाटी के नाशवान वस्तुओं के निर्यात के लिए रेल-प्रधान माल ढुलाई की ओर संभावित बदलाव का संकेत देता है, जिसका विस्तार केसर, अखरोट और हस्तशिल्प जैसी अन्य वस्तुओं तक भी होने की संभावना है। यह कश्मीर को देश से विश्वसनीय रूप से जोड़ने के लिए एक "बेहद ज़रूरी राहत" है। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 08:33:34
Pakur, Jharkhand:सलग - Brown sugar / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है... पाकुड़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...आरोपी के पास से 80 हजार रुपए कीमत का ब्राउन शुगर बरामद हुआ है...एसपी को मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ब्रॉउन सुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित बंद पड़े बीड़ी श्रमिक अस्पताल से पुलिस ने यह कार्रवाई किया है...गिरफ्तार युवक का नाम मिंटू शेख है...जिसके पास से पुलिस ने 11 पुरिया ब्रॉउन सुगर, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है...बरामद ब्रॉउन सुगर की क़ीमत लगभग 80 हज़ार रूपये है...एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दिया... इस दौरान एसडीपीओ दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी...इस सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया...टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा...पुलिस ने उसे पकड़ लिया...तलाशी में उसके पास से 2.28 ग्राम ब्राउन शुगर की 11 पुड़िया मिली...साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई...पकड़े गए आरोपी की पहचान किताझोर निवासी मिंटू शेख के रूप में हुई है... पूछताछ में उसने नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय की बात स्वीकार की है...आरोपी पहले भी नगर थाना में एक कांड में शामिल रहा है...एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है...पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है... बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 08:33:04
Damoh, Madhya Pradesh:फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दो एजेंट पकड़ाए.. एंकर/ सायबर क्राइम इन दिनों पूरे देश की बड़ी समस्या बनी हुई हे तो इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय है, अपराधों पर नकेल कसे इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है, इस सायबर अपराधों को रोकने के लिए एमपी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कार्यवाहियां भी सामने आ रही है। दमोह जिले के हटा में ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है जिसमें हटा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ये लोग सिम कार्ड बेचने वाले एजेंट्स हैं जो कि फर्जी सिम कार्ड लोगों को बेचा करते थे। हटा पुलिस ने इन लोगों के पास से बड़ी तादात में सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग लोगों को बिना वेरिफिकेशन के सिम उपलब्ध कराते थे और इस फर्जीवाड़े के तहत सैकड़ों लोगों को ये सिम मुहैया करा चुके हैं। सायबर क्राइम में ऐसे ही फर्जी सिम कार्ड का उपयोग अपराधी करते हैं। पुलिस के मुताबिक ये बड़ा गिरोह हो सकता है जिसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। बाइट/ धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:32:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 08:32:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते है कि कुछ लोग सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने हो गए है। सड़क बनाने वाले एक कंपनी के द्वारा जब सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जैसे ही जेसीबी लगाया तो ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध करने लगी और जमकर हंगामा हुआ। ये मामला बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बारलांगा का है जहां महिलाएं सड़क चौड़ीकरण में अपना जमीन जाने का दावा कर रही है और जेसीबी को रोकने को लेकर सड़क पर उतर गई और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए। इस दौरान आप देख सकते है कि किस तरह से ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि ये सड़क ये सड़क बरलांगा भाया नेमरा कसमार सड़क बन रहा है और चौड़ीकरण हो रहा है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 13, 2025 08:31:54
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर नगर से निकलकर देवांशु शिवहरे ने अपनी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया है, जो हजारों युवाओं का सपना होता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग – MPPSC परीक्षा में देवांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। नेत्र सहायक के बेटे देवांशु अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर। श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के रहने वाले देवांशु पुत्र रामकेश शिवहरे ने MPPSC परीक्षा 2025 में बाजी मार ली है। अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बल पर देवांशु ने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देवांशु के पिता नेत्र सहायक हैं और साधारण परिवार से आने वाले देवांशु ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल पाना मुश्किल नहीं। देवांशु की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजयपुर में जश्न का माहौल है और लोग मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब देवांशु शिवहरे डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बाइट - देवांश शिवहरे
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 13, 2025 08:31:07
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर मे भटकते हुए 11 वर्षीय बालक को कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया अनूपपुर पुलिस ने बस स्टैंड मे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक 11 वर्षीय बालक को भटकते हुए पाया,बालक भूखे प्यासे भटक रहा था कोतवाली पुलिस ने कोतवाली लाकर उसके खाने पीने की व्यवस्था की और बालक की फोटो शोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर वायरल फोटो के माध्यम से बच्चे के परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई परिजनों के अनूपपुर पहुँचने पर पुलिस ने बच्चे तुषार यादव को उनको सुपुर्द कर दिया परिजनों ने अनूपपुर पुलिस का आभार जताया की अगर उनका बच्चा गलत व्यक्तियों के सम्पर्क मे आ जाता तो पता नहीं मिल पाता या नहीं वी ओ 01 जानकारी प्राप्त होने के बाद बच्चे की माँ उसके पिता और परिजन अनूपपुर कोतवाली पहुंचे और बताया की बगैर परिजनों को जानकारी दिए बालक तुषार यादव कही चला गया था जिसकी हम लगातार तलाश कर रहे थे तब शोसल मीडिया केमाध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हम अनूपपुर पुलिस के आभारी है की उन्होंने हमारे बच्चे को हमसे मिला दिया अनूपपुर पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है बाइट 01 अरविन्द जैन थाना प्रभारी अनूपपुर बाइट 02 पार्वती यादव तुषार की माँ
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:30:49
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 08:30:17
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Neetu Jha\B ABVP अध्यक्ष आर्यन तंवर उपाध्यक्ष गोविंद तंवर सचिव कुणाल चौधरी संयुक्त सचिव दीपिका झा एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी हमने सभी छात्रों की सोच को ध्यान में रखकर इस मैनिफेस्टो को तैयार किया है हमने छात्रों से सुझाव भी लिए हैं और उसी आधार पर हमने मैनिफेस्टो तैयार किया है 5000 से ज्यादा छात्रों के सुझाव आए है हमने मेट्रो पास की बात कही है कॉलेज बिल्डिंग को बेहतर बनवाने की बात की है दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंडली कैंपस बनाया जाए 11 सूत्र का मैनिफेस्टो है आर्यन मान , अध्यक्ष उम्मीदवार , एवीबीपी हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है मेट्रो का पास छात्रों को दिया जाए सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात पर भरोसा दिलाया है सब्सिडाइज हेल्थ इंश्योरेंस स्टूडेंट्स के लिए हो डीयू में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का दाखिला स्पोर्ट्स कोटे पर होता है लेकिन सुविधाओं की कमी है गोविंद तंवर , उपाध्यक्ष उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज के हॉस्टल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छे हो आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बने टायलेट बेहतर बनाए जाए कुणाल चौधरी , सचिव उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज में नेटवर्क की समस्या को सुलझाना हॉस्टल पीजी एलोकेशन को सही करना है
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:28:38
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top