Back
Hitesh Prasadनादाना भाटान और नादाना जोधान में 6 दिन से बिजली गुल, किसान बेहाल
Khimara, Daulatpura, Rajasthan:
पाली (रानी)। पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के नादाना भाटान एवं नादाना जोधान गांवों में पिछले 5-6 दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति बाधित है। लंबे समय से चल रही इस बिजली कटौती से ग्रामीणों और किसानों में भारी आक्रोश है। इस समय गेहूं की बुवाई के बाद खेतों में सिंचाई की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता एवं लाइनमैन
14
Report
स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर फालना रेलवे स्टेशन पर एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया गया
Falna, Rajasthan:
फालना स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर फालना रेलवे स्टेशन पर एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण के समय स्टेशन अधीक्षक श्यामलाल टकला कनिष्ठ अभियंता कार्य रविराज मीणा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज कुमार मीणा स्टेशन हाउसकीपिंग सुपरवाइजर पूरन दिलखुश उपलब्ध थे एवं अन्य कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया एवं कॉलोनी वासियों को अधिक से अधिक परीक्षा रोपण कर पर्यावरण को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया
14
Report