Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा के शहरों में HSPCB के AQI डाटा जारी, कुछ जगहों पर चिंता
ATAnuj Tomar
Nov 11, 2025 14:06:15
Noida, Uttar Pradesh
Ambala - HSPCB 166.00 Bahadurgarh - HSPCB 390.00 Ballabgarh - HSPCB 120.00 Bhiwani - HSPCB 285.00 Charkhi Dadri - HSPCB 354.00 Faridabad - HSPCB 296.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 286.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 308.00 Fatehabad - HSPCB 367.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 397.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 397.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 321.00 Hisar - HSPCB 255.00 Jind - HSPCB 386.00 Kaithal - HSPCB 237.00 Karnal - HSPCB 215.00 Kurukshetra - HSPCB 169.00 Mandikhera - HSPCB 115.00 Manesar - HSPCB 327.00 Narnaul - HSPCB 279.00 Palwal - HSPCB 246.00 Panchgaon - IITM 167.00 Panchkula - HSPCB 84.00 Panipat - HSPCB 232.00 Rohtak - HSPCB 342.00 Sirsa - HSPCB 365.00 Sonipat - HSPCB 384.00 Yamuna Nagar - HSPCB 120.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Nov 11, 2025 15:48:48
Noida, Uttar Pradesh:आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में राजधानी की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण और दूरगामी निर्णय लिए गए。 बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिक क्षमता वाले कूड़ा कम्पेक्टर लगाए जाएंगे, जिसके लिए डीडीए और ड्यूसिब आवश्यक भूमि उपलब्ध कराएंगे। साथ ही, ग्रीन कचरे के वैज्ञानिक उपयोग के लिए आधुनिक मशीनें भी लगायी जाएंगी。 प्रारंभिक चरण में इन मशीनों को सभी विधानसभाओं में स्थापित किया जाएगा, इसके बाद इन्हें वार्ड स्तर तक विस्तारित किया जाएगा。 मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर अधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र का फील्ड निरीक्षण करें, सड़कों, गलियों और बाजारों की सफाई की स्थिति का आकलन करें और सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें अपलोड करें, ताकि पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी दोनों को प्रोत्साहन मिले。 बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को मिलाकर एक विशेष समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति सड़कों के निर्माण से पहले ही उनकी बनावट, डक्टिंग और गुणवत्ता संबंधी निर्णय लेगी। इससे न केवल बार-बार की रोड कटिंग की समस्या समाप्त होगी, बल्कि सड़कों की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा。 इस बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष सूद सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 11, 2025 15:39:26
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान मंगलवार को जमुई जिले के जमुई विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। यह घटना झुंडों गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 381 और 382 पर हुई। झड़प के दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी में शामिल एक अधिकारी पर पैसे लेकर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और कथित रूप से उस पोलिंग अधिकारी को बंधक बनाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही दूसरे समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी में झुंडों गांव निवासी विशाल कुमार को चोटें आईं, वहीं दूसरे पक्ष से हैदर मियां के पुत्र मिट्ठू मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। जमुई के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। झुंडों गांव में मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी, जिसे तत्काल नियंत्रित कर लिया गया। मौके पर एसडीपीओ और एसडीओ लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए थे। फिलहाल माहौल पूरी तरह शांत है।” वहीं, जमुई के जिलाधिकारी श्री नवीन ने बताया कि,“किसी छोटे विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल कोई तनाव नहीं है और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।”इसी बीच, खैरा प्रखंड के चांगोंडीह गांव में बूथ कैप्चरिंग की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई थी। बताया गया कि मतदान केंद्र संख्या 318 का दरवाजा कुछ समय के लिए बंद था, जिसे लेकर लोगों ने गलतफहमी में बूथ कैप्चरिंग की बात कही। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाधिकारी श्री नवीन ने स्पष्ट किया कि,“चांगोंडीह के बूथ संख्या 318 पर दरवाजा बंद जरूर था, लेकिन मतदान प्रक्रिया अंदर वेब कैमरे की निगरानी में चल रही थी। किसी प्रकार की बूथ कैप्चरिंग या गड़बड़ी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पूरा मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।”प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें。
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 11, 2025 15:39:01
Bhagalpur, Bihar:बिहार में दूसरे चरण में भी बम्पर वोटिंग हुई है। भागलपुर की बात कर लें तो जहाँ 2020 में तकरीबन 58 प्रतिशत मतदान हुआ था इस बार 67.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर महागठबंधन के नेता खुश नजर आ रहे हैं खासकर भागलपुर विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी व कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का मतलब साफ है कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। क्योंकि जनता में जो माहौल है जनता पूरी तरह से महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है। राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर वोट अधिकारी यात्रा की। सिर्फ घोषणाएं करने से नहीं होता है पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था 2 करोड़ युवकों को रोजगार देंगे लेकिन कभी कहा 500,00 करोड़ देंगे कभी कहा 1 लाख करोड़ देंगे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जिस तरह से मां बहनों को लेकर वादा किया युवकों को रोजगार के लिए वादा किया है लोगों का रुझान इस तरफ है। पूरी तरह से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है。
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 11, 2025 15:38:43
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हुआ, जहां 300 बूथ पर 256352 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया, जिसमें 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई, वहीं EVM सीलिंग के बाद जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के बीच भेजा गया, जहां 14 नवंबर को सुबह 8 बजे सें जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज स्ट्रांग रूम में गिनती होगी। घाटशिला में मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण तरीके से समाप्त होने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी नें घाटशिला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक घाटशिला उप चुनाव में 73.88% मतदान किया गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 38 EVM कि % अभी नहीं आई है, कुल 75 % हो सकता है, 300 बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक की गई, तीन EVM को रिप्लेस किया गया, मतदान के दौरान दो लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया, एवं को जमशेदपुर का ऑपरेटिव कॉलेज स्ट्रांग रूम में रखा गया, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से गिनती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जहां मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती की जाएगी, उसके बाद घाटशिला के विभिन्न प्रखंडों के मतदान केंद्रों से आये ईवीएम मशीन की गिनती कराई जाएगी। जहां मतगणना समाप्त होने में बाद ही यह पता चल पाएगा कि घाटशिला का असली सिपाही जनता किसे बनाती है। (दोनों हो प्रत्याशी सोरेन है,और आदिवासी में सोरेन का मतलब सिपाही होता है।) बायट:-
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 11, 2025 15:38:07
Nawada, Bihar:12 वर्षीय बच्च का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप नवादा में 12वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के विरोध में परिजनों ने रोह कौआकोल सड़क को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। रूपौ थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव सटे खेत में 12 वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पीट पीट कर इसकी हत्या की गई है। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गांव से दूर खेत में फेंक दिया है। मृतक की पहचान अरूण चौहान के 12 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में किया गया है। वही इस मामले एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि इसके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर इसकी हत्या नहीं हुई है। आपसी विवाद में हत्या हुई है। हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 11, 2025 15:37:51
Faridabad, Haryana:पलवल दिल्ली ब्लास्ट विदेशी ताकतों की साजिश : धीरेंद्र शास्त्री देश तोड़ने की कोशिश करने वाले देशद्रोही हैं, हम सबको एकजुट होना होगा – बागेश्वर धाम सरकार पलवल, दिल्ली ब्लास्ट पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विदेशी ताकतें भारत को तोड़ने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि देश में हुई हालिया घटनाएं विदेशी ताकतों की गहरी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व भारत की एकता और शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। शास्त्री ने आगरा चौक स्थित سुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सोमवार देर रात पहुंची सनातन पदयात्रा के दौरान यह बातें कही। आज सुबह यात्रा शुरू होने से पहले उन्होंने देशवासियों से अपील की कि ऐसे समय में आपसी मतभेद भूलकर एकजुट रहें। फरीदाबाद में मिली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग देश को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं, वे असली देशद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत इसकी एकता में है और हर नागरिक को राष्ट्रहित में जागरूक रहना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आतंक और हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध हैं। उन्होंने सभी से शांति, सद्भाव और देशभक्ति के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। पलवल पुलिस जिले भर में हाई अलर्ट पर。
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 11, 2025 15:35:59
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 11, 2025 15:35:27
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 11, 2025 15:35:15
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। स्टेट जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक में आगामी वर्ष के मिनरल अन्वेषण कार्यों को अनुमोदित किया गया है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने कहा है कि क्रिटिकल, स्ट्रेटेजिक व रेयर अर्थ एलिमेंट खनिजों की दृष्टि से राजस्थान देश का प्रमुख खनिज संपदा वाला प्रदेश है। ऐसे में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मिनरल एक्सप्लोरेशन, आरएसएमईटी और खान व भू विज्ञान विभाग सहित राज्य में काम कर रही केन्द्र व राज्य की खनिज खोज कार्य में जुटी संस्थाओं को बेहतर समन्वय और सहयोग से कार्य करना होगा। ताकि कार्य में गुणवत्ता के साथ ही ओवरलेपिंग जैसी स्थिति नहीं आए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026-27 में राजस्थान के खान विभाग द्वारा लाइमस्टोन, डेकोरेटिव स्टोन, फैरस मेटल, आरईई, औद्योगिक खनिजों सहित खनिजों की खोज की 37 परियोजनाओं पर एक्सप्लोरेशन का कार्य किया जाएगा। वहीं जीएसआई प्रदेश में खनिज अन्वेषण की 80 परियोजनाओं पर कार्य करेगा। जिसमें 40 से 42 परियोजनाएं क्रिटिकल और स्ट्रेटेजिक मिनरल की परियोजनाएं शामिल की गई हैं। राज्य का सिवाणा रिंग क्षेत्र संभावनाओं से भरा इलाका है। इसके साथ ही सीकर के रोहिला सहित आसपास के क्षेत्र में यूरेनियम के भंडार उपलब्ध हैं। बांसवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में एसोसिएटेड आयरन मिनरल सहित गोल्ड के भंडार उपलब्ध हैं। बीकानेर-नागौर बेल्ट में पोटाश के भण्डार हैं। मेजर मिनरल ऑक्शन में राजस्थान बना अग्रणी 60 वीं स्टेट जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक में केन्द्र व राज्य की संस्थाओं द्वारा आगामी वर्ष किये जाने वाले एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम का अनुमोदन और पूर्व अनुमोदित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने बताया कि राज्य में काम कर रही एक्सप्लोरेशन संस्थाओं को औपचारिक और अनौपचारिक रूप से त्रैमासिक या मासिक रूप से परियोजना प्रगति व कार्यों पर संवाद करना चाहिए। जिससे खनिज खोज कार्य में एक दूसरे व फील्ड अनुभवों को साझा किया जा सके। इससे पारदर्शिता के साथ ही बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में अनजाने में दखल की संभावना नहीं रहेगी। राजस्थान माइनिंग सेक्टर में आज देश का अग्रणी प्रदेश हो गया है और मेजर मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन में पहला स्थान प्राप्त करने के साथ ही 8 प्री एम्बेडेड ब्लॉको की ऑक्शन प्रक्रिया शुरू कर नया माइलस्टोन बनाने जा रहा है। अब लाइमस्टोन के साथ ही अन्य मेजर मिनरल्स की नीलामी पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि ऑक्शन में विविधीकरण आ सकेगा। 80 में से 40 परियोजनाएं क्रिटिकल मिनरल एक्सप्लोरेशन की जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के उप महानिदेशक एलएमएस मोरा ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में खनिज खोज और खनन ब्लॉकों की नीलामी में कार्य हो रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार का क्रिटिकल और स्ट्रेटेजिक मिनरल पर जोर है। उसी को देखते हुए साल 2026-27 में जीएसआई द्वारा 80 एक्सप्लोररेशन परियोजनाओं में से 40 से 42 परियोजनाएं क्रिटिकल मिनरल के एक्सप्लोररेशन की ली जा रही है। उन्होंने बताया कि एनजीडीआर प्लेटफार्म पर खनिजों को डेटा उपलब्ध है। जीएसआई के हरिश मिस़्त्री ने जीएसआई द्वारा राज्य में माइनिंग सेक्टर के लिए एक्सप्लोररेशन से लेकर तकनीकी अपग्रेडेशन, सहयोग, मार्गदर्शन व समन्वय से किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top