Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001
भोपाल में मॉडल की संदिग्ध मौत: प्रेम-धर्म परिवर्तन के आरोप, हत्या की आशंका
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 09:21:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल मॉडल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिवार ने लव जिहाद और हत्या का लगाया आरोप राहुल बनकर मॉडल से मिला था कासिम परिवार का कहना कासिम धर्म परिवर्तन कर करना चाहता था उससे शादी भोपाल से उज्जैन ले गया था घूमने जिसके बाद संदिग्ध परिस्थिति में करवाया था अस्पताल में भर्ती मॉडल के शरीर पर मिले चोट के निशान, कमर पर बेल्ट के और सर में भी मारपीट के निशान परिवार का कहना मारपीट कर की गई है हत्या युवक को लिया खजूरी पुलिस ने हिरासत में, की जा रही है जांच
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Nov 10, 2025 11:21:43
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत ने एक अहम आदेश के लिए अगली तारीख 20 नवंबर तय की है। यह आदेश वजूखाने में सील बंद ताले पर लगे जीर्ण-शीर्ण कपड़े को बदलने की अनुमति से संबंधित है। जिला अदालत अब 20 नवंबर को इस मामले में अपना आदेश सुनाएगी। यह आदेश सील वजूखाने के ताले पर लगे फटे हुए कपड़े को बदलने की मांग को लेकर दिया जाना है, जिस पर दोनों पक्षों की सहमति ली जा चुकी है। इसी मामले से जुड़ा एक केस अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम भारत सरकार नाम से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। जिला अदालत ने इस सुप्रीम कोर्ट केस की प्रति (कॉपी) उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने को मई 2022 में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद सील किया गया था और यह स्थान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संरक्षित है। अब देखना होगा कि 20 नवंबर को अदालत क्या फैसला सुनाती है।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 10, 2025 11:21:30
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर-खनन माफियाओं को डीएम घनश्याम मीना की चेतावनी, अवैध खनन करने पर पट्टाधारकों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी, बिना एमएम 11 के खदान से ट्रकों की निकासी पर होगी कार्रवाई,खनन नीति का उल्लंघन करने पर लिया जाएगा एक्शन, नोटिस जारी होने के बाद भी सुधार न होने पर दर्ज होगा मुकदमा, भेड़ी खंड संख्या-16 में 900 क्यूबिक मीटर अवैध खनन मिलने पर की गई कड़ी कार्रवाई, इसके साथ ही अवैध परिवहन पर भी जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी, टास्क फोर्स द्वारा अवैध परिवहन करते 14 ट्रकों को किया गया सीज, संयुक्त टीम द्वारा अवैध परिवहन करते 90 से अधिक ट्रकों को किया जा चुका है सीज, टास्क फोर्स में तहसील स्तर पर एसडीएम, सीओ और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल, जिला प्रशासन की कार्रवाई से खनन व्यवसायियों और ट्रक संचालकों में मचा हड़कंप।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 10, 2025 11:21:16
:जनपद के 500 उपनल कर्मचारी आज से हड़ताल पर हैं। समान काम के बदले समान वेतन के नियमतीकरण को लेकर हड़ताल शुरू हुई। प्रदेश भर के उपनल कर्मचारी आज देहरादून गए और 22 हजार कर्मचारी नियमितकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। जनपद में भी 500 से अधिक उपनल कर्मी हड़ताल में शामिल हैं। लम्बे समय से कार्यरत उपनल कर्मचारी पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की बात कह रहे हैं। देहरादून में उपनल के कर्मचारी मुख्यमंत्री को घेराव करने का मन बना चुके हैं। न्यायपालिका तक गयीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी उपनल कर्मचारियों की जायज मांगों को माना है। पद के अनुसार नियमीयकरण की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के कारण सरकारी कामकाज प्रभावित हो गया है। कई विभाग उपनल कर्मचारियों पर निर्भर हैं।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 10, 2025 11:20:45
Delhi, Delhi:केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा बीजेपी पंचायत का चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, विधानसभा का हो लोकसभा का हो या फिर बिहार का हो सभी चुनाव को गंभीरता से लेती है। दिल्ली में 12 निगम के वार्डों में उपचुनाव है, बहुत अच्छे तरीके से बीजेपी उम्मीदवारों का चयन किया है, दिल्ली की जनता ने विधानसभा में बीजेपी के आशीर्वाद दिया, वैसे ही इन चुनाव में भी आशीर्वाद मिलेगा। दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव में दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा ही और प्रचंड आशीर्वाद बीजेपी को मिलने वाला है, बारे में से 12 सीट हम जितने वाले हैं प्रदूषण आम आदमी पार्टी को सवाल इस बात पर उठना चाहिए दिल्ली में जब वह सत्ता में थे तो पंजाब की पराली की जलने पर उनके प्रश्न रहते थे, अब उनके प्रश्न वह नहीं है अब पंजाब में लगातार पारली जल रही है। दिल्ली में 8 महीने में प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 10, 2025 11:19:40
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर --भारतीय मजदूर संघ परिवहन फेडरेशन जोधपुर सम्भाग की बैठक सोमवार को केन्द्रीय बस स्टेंड पर आयोजित की गई। वर्तमान सरकार की ओर से रोडवेज आगार को बेहतर बनाने के साथ कर्मचारी हितों में हुए कार्यो को लेकर कर्मचारियो ने खुशी जाहिर की है। हालाकि उन्होने अपनी समस्याओं एवं मांगों को भी बैठक के दौरान बताया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह निहाल एवम प्रदेश पधाधिकारी उपस्थित रहें। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ कर्मचारी हितों के लिए अधिक से अधिक संख्या बल दिखाया गया ताकि उनके हितो की रक्षा हो सके। रोडवेज आगार प्रबंधन की ओर से समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया गया।बैठक में शामिल होने के लिए जोधपुर संभाग से सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 10, 2025 11:18:27
Delhi, Delhi:केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा बीजेपी पंचायत का चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, विधानसभा का हो लोकसभा का हो या फिर बिहार का हो सभी चुनाव को गंभीरता से लेती है. दिल्ली में 12 निगम के वार्डों में उपचुनाव है, बहुत अच्छे तरीके से बीजेपी उम्मीदवारों का चयन किया है, दिल्ली की जनता ने विधानसभा में बीजेपी के आशीर्वाद दिया, वैसे ही इन चुनाव में भी आशीर्वाद मिलेगा. दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव में दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा ही और प्रचंड आशीर्वाद बीजेपी को मिलने वाला है, बारे में से 12 सीट हम जितने वाले हैं प्रदूषण आम आदमी पार्टी को सवाल इस बात पर उठाना चाहिए दिल्ली में जब वह सत्ता में थे तो पंजाब की पराली की जलने पर उनके प्रश्न रहते थे, अब उनके प्रश्न वह नहीं है अब पंजाब में लगातार पारली जल रही है। दिल्ली में 8 महीने में प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे है.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 11:18:16
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी महोत्सव के अंतिम दिन विदेशी पर्यटकों ने विलेज सफारी का आनंद उठाया. इसके तहत सभी पर्यटक पर्यटन स्वागत केंद्र से एकत्रित होकर वाहनों में सवार होकर ठीकरदा गांव पहुंचे. यहां वे ग्रामीण रहन-सहन वेशभूषा और संस्कृति से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ सेल्फी ली, डांस किया और लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके. विदेशी सैलानियों के साथ स्थानीय कलाकार और आमजन ने भी बूंदी उत्सव के तहत निकाली गई विलेज सफारी का भरपूर आनंद उठाया. विदेशी पर्यटकों ने आंगन को लीपना व उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. पर्यटक स्वागत केन्द्र से विदेशी सैलानियों के वाहनों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ठीकरदा गांव में विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना, मांडने बनाना, आंगन को लीपना और उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होकर विदेशी पर्यटक बहुत आनंदित और खुश नजर आए. ठीकरदा गांव पहुंचने पर सभी पर्यटकों का तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत और लोकनृत्य का आनंद लिया.
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 10, 2025 11:17:35
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर के कुम्हारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह उठते ही गांव वालों के आंख से अचानक आँशु आने लगे और जलन होने लगीं इस घटना से पूरे गांव में अफ़रा तफरी मच गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामले का खुलासा हुआ। दरअसल मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में कच्चे मकान से अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुची ओर घर के अंदर जा कर देखा तो मामला हैरान कर देने वाला था जिसके बाद पूरे मामले संदिग्ध लगने पर एफएसएल टीम, बम स्कॉड ओर एसपी को सूचना दी गयी सभी लोग मौके पर पहुँचे ओर घर के अंदर जाकर देखा तो नील ड्रम में केमिकल ओर लैब की बोतल ओर अलग अलग किस्म की मशीन मिली जिसके बाद मामला ओर संदिग्ध हो गया हालांकि इसमे बनाया क्या कर रहा था ये अभी स्पष्ट नही हो सका पर कृषि विभाग और एफएसएल की टीम ने सेम्पल लेकर कमरे को सील कर दिया है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर अंदर चल क्या रहा था वही ये सब करने वाले आरोपियों का भी कुछ पता नही चल सका है जिसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही हैं। अवधेश सिंह बागरी, एसपी। महेंद्र सिंह एफएसएल अधिकारी।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 10, 2025 11:17:08
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 10, 2025 11:16:15
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर : चार साल बाद भी अधूरा बाड़मेर गडरारोड़ ओवरब्रिज, जनता की बढ़ी मुसीबतें बाड़मेर शहर के बाड़मेर गडरारोड़-मुनाबाव मार्ग पर बन रहा बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज अब आम जनता के लिए सिरदर्द बन गया है। करीब चार साल पहले 55.28 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट आज भी अधूरा है। निर्माण स्थल पर लोहे, कंक्रीट और धूल के ढेर हैं, लेकिन राहत की उम्मीद कहीं नजर नहीं आती। एंबुलेंस और स्कूल बसें घंटों फंसी रहती हैं ओवरब्रिज अधूरा रहने के कारण गडरारोड़ क्षेत्र में अंडरब्रिज से होकर गुजरना मजबूरी है। बारिश में पानी भर जाने से अंडरब्रिज कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है। रोजाना सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस और स्कूल बसों को होती है। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, तो बच्चों को घंटों बस में इंतज़ार करना पड़ा। बाइट : वीरसिंह बाड़मेर शहरवासी दो दिन पहले लखनऊ की आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) टीम ने साइट का निरीक्षण किया। टीम ने 52 मीटर हिस्से में लगे 700 मीट्रिक टन स्टील के बो-स्ट्रिंग गर्डर की जांच की और कई तकनीकी खामियां बताई। अब रिपोर्ट तैयार होने में करीब 15 दिन लगेंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही रेलवे की अंतिम स्वीकृति मिलेगी। बाइट : नारायण सिंह , शहरवासी बाड़मेर इस ओवरब्रिज का 90 प्रतिशत काम डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया था, मगर रेलवे पटरियों के ऊपर का हिस्सा स्वीकृति के अभाव में अटका रहा। मेहसाणा से लाए गए स्टील गर्डर जोड़े जा चुके हैं, लेकिन रेलवे की गुणवत्ता जांच पूरी नहीं होने के कारण जनता को अभी भी जाम, धूल और परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बाइट : जुझारचंद , शहरवासी, बाड़मेर 2021 में शुरू, 2023 में पूरा होना था , 2025 में भी अधूरा 967 मीटर लंबे इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था और इसे अक्टूबर 2023 तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई थी। अब नवंबर 2025 आ चुका है, लेकिन ब्रिज अब भी जनता के लिए नहीं खुल पाया। इंजीनियर हर बार नई तारीखें देते रहे, पर हकीकत में केवल इंतजार बढ़ा है। लोगों की मांग – “या तो पूरा करो, या रास्ता खोलो” स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधूरे ब्रिज और बंद रास्तों के कारण गडरारोड़ से मुनाबाव, माठला और आसपास के गांवों तक पहुंचना दूभर हो गया है। व्यापारियों से लेकर छात्रों तक सब प्रभावित हैं। लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि या तो ओवरब्रिज का काम तुरंत पूरा किया जाए, या फिलहाल वैकल्पिक रास्ते खोले जाएं ताकि आमजन को राहत मिल सके। सवाल वही - विकास कब तक फाइलों में फंसा रहेगा? चार साल से अधूरा यह ओवरब्रिज अब केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुस्ती का प्रतीक बन चुका है। बाड़मेर की जनता रोजाना इसकी कीमत अपने समय, परेशानी और धैर्य से चुका रही है। सवाल वही है आखिर विकास कब तक फाइलों और स्वीकृतियों में फंसा रहेगा?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top