Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

फिरोजाबाद में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत दूसरा घायल

Nov 10, 2025 11:18:12
Firozabad, Uttar Pradesh
थाना टूंडला क्षेत्र के आगरा हाईवे पर रविवार की रात में आगरा से बाइक से फिरोजाबाद निवासी अनिल कुमार तथा उसका दूसरा साथी कौशल वापस फिरोजाबाद के लिए देर रात में आ रहे थे। पीछे से ट्रक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल हो गए ट्रक चालक भाग गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने अनिल मृत घोषित कर दिया दूसरा साथी कौशल घायल है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Nov 10, 2025 12:56:14
Jaipur, Rajasthan:ब्लॉक स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन SDM दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, टाटियावास, कालाडेरा, जाटावाली टोल प्रन्धक मौजूद रहे पहले हुई बैठक में दिये गये निर्देशों पर हुई चर्चा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश हाइवे पर आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला शिफ्ट करवाने हाइवे के दोनो तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश बैठक में टाटियावास, कालाडेरा, जाटावाली टोल प्रबंधकों को SDM ने आवयश्क दिशा निर्देश दिए....टोल प्रबंधक कालाडेरा को कालाडेरा स्टेट हाइवे के सोल्डर निर्माण कार्य को अविलम्ब पुर्ण करने हेतु निर्देशित किया ।टोल प्रबंधक जाटावाली को मोरीजा पुलिया से भारी वाहनो को पेट्रोलिंग कर रोड से दुर पार्किंग करवाने बाबत निर्देशित किया।शहरी क्षेत्र चौमूं, कालाडेरा एवं खेजरोली में सडक पर अतिक्रमियों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए...
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 10, 2025 12:55:50
Sonipat, Haryana:पीएनबी की कैश वैन में लगी आग, पांच कर्मचारी बाल-बाल बचे — सूझबूझ से बचाई 50 लाख की नकदी सोनीपत पुलिस लाइन के सामने अचानक लगी आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू सोनीपत में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक कैश वेन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। वैन में लाखों रुपये नकद रखा हुआ था। गाड़ी में सवार सभी पांच कर्मचारी समय रहते बाहर कूद गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूझबूझ से काम लेते हुए कर्मचारियों ने न केवल अपनी जान बचाई बल्कि नकदी को भी सुरक्षित रखा。 यह घटना सोनीपत पुलिस लाइन के सामने की बताई जा रही है, जहां गोहाना की ओर से आ रही PNB चेस्ट बैंक की कैश वैन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वैन में बैठे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी पांच लोग — ड्राइवर, दो सिक्योरिटी गार्ड, एक लोडर और एक डिप्टी मैनेजर — तुरंत वैन से कूद गए और अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, यह वैन हिंदू कॉलेज के पास स्थित PNB शाखा से कैश लेकर निकली थी। टीम का उद्देश्य विभिन्न बैंकों के एटीएम में पैसे डालना था। पांच सदस्यों की यह टीम गोहाना में एटीएम में कैश डालने के बाद सोनीपत लौट रही थी। लौटते समय पुलिस लाइन के पास चलते-चलते वैन के डैशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी。 वैन में करीब 50 लाख रुपये नकद रखा हुआ था। आग लगते ही कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से दूरी बना ली और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से न तो किसी व्यक्ति को चोट लगी और न ही नकदी को कोई नुकसान हुआ。 आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। स्थिति सामान्य होने के बाद कैश को दूसरी वैन में सुरक्षित रूप से बैंक पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है。 ड्राइवर ने बताया — डैशबॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग गांव दुभेटा निवासी ड्राइवर सुरेश ने बताया कि वैन चलते समय अचानक डैशबॉर्ड से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उसमें आग लग गई। उन्होंने तुरंत वैन रोककर सभी को बाहर निकलने को कहा। ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों की तेज प्रतिक्रिया और सतर्कता की वजह से बड़ा नुकसान टल गया। byte - driver
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 10, 2025 12:55:38
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : जानलेवा हमला करने के मामले में कारवाई की मांग को लेकर एसपी से लगाई गुहार 7 नम्बर को पीऊं गांव के पास दो गाड़ियों में सवार होकर आये 15 से 20 लोगों ने परिवार के ऊपर हमला कर गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। पीड़ित ने बताया कि परिवार के लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे, बदमाशों ने महिलाओं के साथ छिना-झपटी कर सोने के आभूषण भी लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने पीलवा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। एंकर- डीडवाना जिले के पीलवा थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि वे शादी समारोह से लौट रहे थे और उनकी गाड़ियों के आगे दो गाड़ियाँ लगाकर टक्कर मारी गयी। पीछे से कैम्पर गाड़ी ने टक्कर मारी। दोनों गाड़ियों में 15-20 लोग लाठी-सरिया लेकर हमला करने लगे, जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गये और महिलाओं के साथ छिना-झपटी हुई। एक सोने का टेवटा, एक सोने की चेन, एक मोबाइल भी छिन लिया गया। श्यामलाल को गाड़ी से खींचकर हाथ-पैर पर लाठी से हमला किया गया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस पहुँचकर बदमाशों को भाग चुके थे। इस संबंध में पुलिस थाना, पीलवा में रिपोर्ट दर्ज न करने और मुलजिमानों के विरुद्ध कार्रवाई न होने की शिकायत की गयी है। न्याय की गुहार के साथ कानूनी कार्रवाई और लूटा गया सामान वापस दिलाने की मांग की गयी है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 10, 2025 12:55:28
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ उर्स के मद्देनजर जहा जिला इंतजामिया अलर्ट मोड़ पर है तो वही अब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दस्ता ने भी दरगाह इलाक़ा में तक़रीबन 500 दुकानों के बाहर छोटे बड़े सभी तरह के एनक्रोचमेंट पर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अफ़सरान ने अपनी टीम के साथ गंज थाना, देहली गेट से दरगाह बाज़ार और उसके आस पास के बाजारों में अपनी कार्यवाही अंजाम दी। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अफसर हरिसिंह ने बताया कि हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के आगामी उर्स को देखते हुए दरगाह इलाक़ा के दुकानदारों को एनक्रोचमेंट हटाने की हिदायते दी गई है और कुछ एनक्रोचमेंट हटाये भी गए है। इसी तरह दरगाह इलाक़ा के धानमंडी,दरगाह बाज़ार,नाला बाज़ार और कमानी गेट से लेकर अंदर कोट तक उर्स से पहले बड़ी कार्यवाही भी अंजाम दी जाएगी। फिलहाल लोगो को एनक्रोचमेंट हटाने की हिदायत दी गई है। पुलिस की मौजूदगी में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दस्ते ने दुकानों के बाहर और ऊपर लगे तिरपालों को हटा दिया है। बिजली के तार और तंग रास्ते को भी दुरुस्त किया गया है। ग़ौरतलब है कि 16 दिसम्बर महीने में ख्वाजा गरीब नवाज का 814वा उर्स मुबारक़ मनाया जाना है। जिसमे मुल्क ही नही बल्कि दुनियाभर से ज़ायरीन अजमेर शरीफ 814वे उर्स में शिरकत करने आएंगे। जिला इंतजामिया और दरगाह कमेटी समेत ख़ुद्दामें ख्वाजा अंजुमन ने भी अपनी तमाम तैयारियां करना शुरू कर दिया है।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 10, 2025 12:55:17
Delhi, Delhi:प्रवीण पोपली, मेयर हिसार MCD चुनाव प्रचार हिसार मेयर भी नामांकन कराने पहुंचे, चुनाव प्रचार भी करेंगे हिसार मेयर बीजेपी की तरफ से कल उपचुनाव के लिए नामांकन की घोषणा की गई है आज नामांकन फाइल करने हम आए हैं. कार्यकर्ताओं में उत्साह है जैसे विधानसभा में सरकार आई है वैसे ही जनता भाजपा के प्रत्याशियों के फेवर में है. प्रदूषण का जो मुद्दा है पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार यहां पर नहीं थी यहां पर 10 सालों में बुरा हाल हुआ है। प्रदूषण पर यहां पर अब सरकार काम कर रही है प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए काम किया जा रहा है। यमुना की भी सफाई की गई है। दिल्ली जैसे काम हो रहा है, हरियाणा सरकार भी लोगों के हित में काम कर रही है。 हरियाणा में इस बार पहले से कम पराली जल रही है, जुर्माने की भी व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी जी भी इलेक्ट्रिक बस का संचालन कर रहे है, इन प्रयास से फायदा हो रहा है, प्रदूषण पर हम कंट्रोल कर रहे हैं。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 12:54:57
0
comment0
Report
MSManish Shanker
Nov 10, 2025 12:54:51
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 10, 2025 12:54:05
Noida, Uttar Pradesh:एनआइए ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की फांसी की सज़ा की मांग पर सुनवाई बंद कमरे (In Camera) में की जाए। NIA ने कहा है कि इस सुनवाई का ऐसा वीडियो लिंक उपलब्ध कराया जाए जो कि आम जनता को उपलब्ध न हो। दिल्ली हाई कोर्ट इस मांग पर विचार करेगा। सुनवाई के दौरान यासीन मलिक भी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ा। मलिक ने कहा कि एनआईए की यह अपील तीन साल से हाई कोर्ट में पेंडिंग है। मेरे हलफनामे को दाखिल किए हुए भी तीन महीने गुजर गए है।मैं लगातार इस को लेकर मानसिक तनाव में हूं कि मुझे फांसी होगी या नहीं। कोर्ट ने इस पर कहा कि वो 28 जनवरी से जिरह सुनेगा। मई 2022 में टेरर फंडिंग के आरोप में निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सज़ा दी थी। एनआईए ने इस आदेश को चुनौती देते हुए यासीन मलिक को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। NIA का कहना है कि यासीन मलिक कश्मीर के आतंकी घटनाओं का मास्टर माइंड है वही यासीन मलिक ने दिल्ली हाईकोर्ट को हलफनामा दाखिल कर कहा था कि 1990 के बाद से केंद्र में सत्ता में रही 6 सरकार ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए उससे बात की है। इनमे वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर, पी.वी. नरसिम्हा राव, एच.डी. देवगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार शामिल है।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 10, 2025 12:53:56
Navi Mumbai, Maharashtra:PNB बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की CBI विशेष अदालत ने बड़ा आदेश जारी करते हुए गितांजलि जेम्स लिमिटेड की अनसिक्योर्ड संपत्तियों के मूल्यांकन और नीलामी की अनुमति दे दी है। अदालत के इस फैसले को देश के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड मामलों में वसूली प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। अदालत की अनुमति के बाद जिन प्रमुख संपत्तियों का मूल्यांकन और ऑक्शन होगा, उनमें मुंबई के बोरीवली में 4 रिहायशी फ्लैट हैं जिसमें एक फ्लैट की कीमत करीब 2 करोड़ 55 लाख है. बांद्रा–कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित भारत डायमंड बोर्स में 14 कार पार्किंग के साथ कॉर्पोरेट ऑफिस है जिसकी कीमत करीब 19 करोड़ 68 लाख है. इसी तरह , मुंबई के गोरेगांव के वीरवानी इंडस्ट्रीज और उद्योग नगर में कुल 6 कमर्शियल यूनिट्स हैं जिनकी कीमत 2 करोड़ 8 लाख से 5 करोड़ 62 लाख है. जयपुर SEZ में रखे चांदी के ब्रिकस, सेमी–प्रेशस स्टोन्स और मशीनरी जिसकी कीमत 90 हजार है. आपको बता दें कि ऊपर बतायी गई कीमत साल 2018-19 के ED द्वारा निकला गया वैल्यूएशन है. हालांकि मौजूदा बाज़ार मूल्य इससे कहीं ज़्यादा होने की संभावना है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से अदालत में कहा गया कि अर्जी न्यायहित में है, इसलिए एजेंसी को नीलामी प्रक्रिया पर कोई आपत्ति नहीं है। ED की सहमति के बाद अदालत ने नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश दिया। नीलामी से मिलने वाली राशि ICICI बैंक में फिक्स्ड डिपॉ़ज़िट (FD) के रूप में रखी जाएगी यह FD सीधे अदालत के नाम पर होगी. नीलामी से अर्जित की जाने वाली संपत्ति का अंतिम वितरण PMLA की धारा 8(7) और 8(8) के अंतिम निर्णय के बाद ही किया जाएगा. नीलामी से पहले मूल्यांकन और अन्य खर्च काटने के बाद बची राशि ही FD में जमा होगी. 2018 में सामने आए इस मेगा बैंक फ्रॉड केस में पहली बार जब्त संपत्तियों को नकद में बदलने की अधिकृत प्रक्रिया शुरू हुई है. देखना होगा नीलामी की प्रक्रिया कब तक पूरी होती है. हालाँकि यह नीलामी आदेश बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, लेकिन पैसा तत्काल बैंकों को जारी नहीं होगा। FD का वितरण कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर रहेगा, जो PMLA प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद तय किया जाएगा.
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 10, 2025 12:53:45
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले के ग्राम झूरानदी में दो मासूम भाई-बहन की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। रविवार दोपहर गांव के पास स्थित एक बाड़ी के कुएं में राधिका उर्फ वैषाली वर्मा (2 वर्ष) और करण वर्मा (4 वर्ष) के शव मिलने से हड़कंप मच गया। गांव में मातम जैसा माहौल बन गया और परिजन बदहवास स्थिति में पुलिस के पास पहुंचे। मृत बच्चों के पिता गजानंद वर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि जब गांव की चंचल वर्मा ने खेत में आकर बच्चों के गायब होने की सूचना दी, तो पूरे गांव में खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान ग्रामीणों एक बच्चे के तैरते हुए शव को देखा। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से राधिका का शव बाहर निकाला गया और फिर मोटर पंप से पानी निकालकर करण का शव भी बरामद किया। मामला अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 103(1) BN S के तहत मामला दर्ज किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में पूछताछ शुरू की, और संदेह के दायरे में आई एक नाबालिग बालिका को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने दोनों मासूमों की हत्या स्वीकारते हुए बताया कि रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाला मासूम कारण उसे मजाक में उसे “चोर—चोर” कहकर चिढ़ाता था। इसी अपमान और गुस्से में उसने दोनों मासूमों को बाड़ी के कुएं में धक्का दे दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को विधि अनुसार गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में लिया है। केसीजी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश हो गया।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 12:53:33
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 10, 2025 12:53:14
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली खजूरी खास पुलिस थाने की टीम ने 2 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सुलझाया। आरोपी आवारा था, जिसे टीम के अथक प्रयासों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व सूचना के क्रम में इंस्पेक्टर दीपक पांडे के नेतृत्व में एक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए अथक प्रयास किए। प्राप्त सुरागों के आधार पर टीम ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई छापे मारे और अपराध में शामिल संदिग्ध आरोपी का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शाका उर्फ ​​पप्पू उर्फ ​​पागल (40 वर्ष), पुत्र भगतवत दीन, एक आवारा के रूप में हुई। लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उस रात मृतक बच्चे के माता-पिता के साथ उसका कुछ झगड़ा हुआ था। विस्तृत सत्यापन पर, आरोपी पहले चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया। मामले में आगे की जाँच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top