Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barmer344001

बारमेर गड़रारोड़ ओवरब्रिज चार साल बाद भी अधूरा, जनता परेशान

DSDurag singh Rajpurohit
Nov 10, 2025 11:16:15
Barmer, Rajasthan
बाड़मेर : चार साल बाद भी अधूरा बाड़मेर गडरारोड़ ओवरब्रिज, जनता की बढ़ी मुसीबतें बाड़मेर शहर के बाड़मेर गडरारोड़-मुनाबाव मार्ग पर बन रहा बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज अब आम जनता के लिए सिरदर्द बन गया है। करीब चार साल पहले 55.28 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट आज भी अधूरा है। निर्माण स्थल पर लोहे, कंक्रीट और धूल के ढेर हैं, लेकिन राहत की उम्मीद कहीं नजर नहीं आती। एंबुलेंस और स्कूल बसें घंटों फंसी रहती हैं ओवरब्रिज अधूरा रहने के कारण गडरारोड़ क्षेत्र में अंडरब्रिज से होकर गुजरना मजबूरी है। बारिश में पानी भर जाने से अंडरब्रिज कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है। रोजाना सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस और स्कूल बसों को होती है। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, तो बच्चों को घंटों बस में इंतज़ार करना पड़ा। बाइट : वीरसिंह बाड़मेर शहरवासी दो दिन पहले लखनऊ की आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) टीम ने साइट का निरीक्षण किया। टीम ने 52 मीटर हिस्से में लगे 700 मीट्रिक टन स्टील के बो-स्ट्रिंग गर्डर की जांच की और कई तकनीकी खामियां बताई। अब रिपोर्ट तैयार होने में करीब 15 दिन लगेंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही रेलवे की अंतिम स्वीकृति मिलेगी। बाइट : नारायण सिंह , शहरवासी बाड़मेर इस ओवरब्रिज का 90 प्रतिशत काम डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया था, मगर रेलवे पटरियों के ऊपर का हिस्सा स्वीकृति के अभाव में अटका रहा। मेहसाणा से लाए गए स्टील गर्डर जोड़े जा चुके हैं, लेकिन रेलवे की गुणवत्ता जांच पूरी नहीं होने के कारण जनता को अभी भी जाम, धूल और परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बाइट : जुझारचंद , शहरवासी, बाड़मेर 2021 में शुरू, 2023 में पूरा होना था , 2025 में भी अधूरा 967 मीटर लंबे इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था और इसे अक्टूबर 2023 तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई थी। अब नवंबर 2025 आ चुका है, लेकिन ब्रिज अब भी जनता के लिए नहीं खुल पाया। इंजीनियर हर बार नई तारीखें देते रहे, पर हकीकत में केवल इंतजार बढ़ा है। लोगों की मांग – “या तो पूरा करो, या रास्ता खोलो” स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधूरे ब्रिज और बंद रास्तों के कारण गडरारोड़ से मुनाबाव, माठला और आसपास के गांवों तक पहुंचना दूभर हो गया है। व्यापारियों से लेकर छात्रों तक सब प्रभावित हैं। लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि या तो ओवरब्रिज का काम तुरंत पूरा किया जाए, या फिलहाल वैकल्पिक रास्ते खोले जाएं ताकि आमजन को राहत मिल सके। सवाल वही - विकास कब तक फाइलों में फंसा रहेगा? चार साल से अधूरा यह ओवरब्रिज अब केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुस्ती का प्रतीक बन चुका है। बाड़मेर की जनता रोजाना इसकी कीमत अपने समय, परेशानी और धैर्य से चुका रही है। सवाल वही है आखिर विकास कब तक फाइलों और स्वीकृतियों में फंसा रहेगा?
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 10, 2025 12:53:45
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले के ग्राम झूरानदी में दो मासूम भाई-बहन की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। रविवार दोपहर गांव के पास स्थित एक बाड़ी के कुएं में राधिका उर्फ वैषाली वर्मा (2 वर्ष) और करण वर्मा (4 वर्ष) के शव मिलने से हड़कंप मच गया। गांव में मातम जैसा माहौल बन गया और परिजन बदहवास स्थिति में पुलिस के पास पहुंचे। मृत बच्चों के पिता गजानंद वर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि जब गांव की चंचल वर्मा ने खेत में आकर बच्चों के गायब होने की सूचना दी, तो पूरे गांव में खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान ग्रामीणों एक बच्चे के तैरते हुए शव को देखा। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से राधिका का शव बाहर निकाला गया और फिर मोटर पंप से पानी निकालकर करण का शव भी बरामद किया। मामला अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 103(1) BN S के तहत मामला दर्ज किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में पूछताछ शुरू की, और संदेह के दायरे में आई एक नाबालिग बालिका को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने दोनों मासूमों की हत्या स्वीकारते हुए बताया कि रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाला मासूम कारण उसे मजाक में उसे “चोर—चोर” कहकर चिढ़ाता था। इसी अपमान और गुस्से में उसने दोनों मासूमों को बाड़ी के कुएं में धक्का दे दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को विधि अनुसार गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में लिया है। केसीजी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश हो गया।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 12:53:33
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 10, 2025 12:53:14
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली खजूरी खास पुलिस थाने की टीम ने 2 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सुलझाया। आरोपी आवारा था, जिसे टीम के अथक प्रयासों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व सूचना के क्रम में इंस्पेक्टर दीपक पांडे के नेतृत्व में एक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए अथक प्रयास किए। प्राप्त सुरागों के आधार पर टीम ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई छापे मारे और अपराध में शामिल संदिग्ध आरोपी का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शाका उर्फ ​​पप्पू उर्फ ​​पागल (40 वर्ष), पुत्र भगतवत दीन, एक आवारा के रूप में हुई। लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उस रात मृतक बच्चे के माता-पिता के साथ उसका कुछ झगड़ा हुआ था। विस्तृत सत्यापन पर, आरोपी पहले चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया। मामले में आगे की जाँच जारी है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 10, 2025 12:53:00
Chaka, :अंतरराज्यीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 डॉक्टरों और इमाम समेत 7 गिरफ्तार; 2900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद; आतंकी संबंधों की तलाश में 1300 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी; 2 जेलों समेत 12 जगहों पर छापेमारी; 9 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू। अंतरराज्यीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल। कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े वाइट कॉलर के अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में समन्वित तलाशी के दौरान प्रमुख आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है और हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। कैसे हुई जाँच शुरू। 19.10.2025 को श्रीनगर के नौगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर पाए गए, पुलिस अधिनिर्णय धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई। डॉ. अदील अहमद राथर और डॉ. मुज़म्मिल शकील समेत गिरफ्तार लोगों की भूमिका सामने आई है; उनका रिश्ता स्पष्ट नहीं है और अब तक किसी स्कूल/कॉलेज का साझा उल्लेख नहीं मिला है। पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल और शोपियां में तलाशी ली; हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर और फरीदाबाद में भी तलाशी। अब तक की जाँच में दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार/गोला-बारूद और आईईडी बनाने की सामग्री मिली है। 2900 किलोग्राम विस्फोटक बनाने की सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर आदि सहित) मिली। WT LIVE RAID के दौरान किया गया कहे जाने वाला संदर्भ अभी प्रासंगिक नहीं है। 8 से 10 नवंबर के बीच 13 जिलों/क्षेत्रों में 1300 से अधिक स्थानों पर छापेमारी; नोके/ओजीडब्ल्यू के ठिकानों, संदिग्ध ठिकानों और जेलों की तलाशी; SIM कार्ड के दुरुपयोग के संबंध में कार्रवाई, हालांकि अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। सिम-कार्ड विक्रेताओं पर भी छापेमारी; कुलगाम, बारामूला, सोपोर, अवंतीपोरा और शोपियां में तलाशी। Khalid Husain, Z Media Kashmir.
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 10, 2025 12:52:47
Hamirpur, Himachal Pradesh:सोशल मीडिया पर सासन में महिला की हत्या मामले में डाली गई झूठी अफवाहों पर हमीरपुर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी हमीरपूर भगत सिंह ने सोमवार को मीडिया से सासन में हुए हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा किया गया यह जगन्य अपराध है। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा तथ्य जुटाए जा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर नाबालिक की आयु को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस को नाबालिग की आयु की जो साक्ष्य बरामद हुए हैं जिसमें नाबालिग की आयु 2011 की बताई गई है। उस हिसाब से नाबालिक की आयु मात्र 14 वर्ष की है। लेकिन सोशल मीडिया पर नाबालिक की फोटो को शेयर किया जा रहा है कानून के तहत या अपराध है। जिसके तहत जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर नाबालिक की फोटो को शेयर किया है उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी के तहत पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले करीब दो दर्जन लोगों को पुलिस थाना में तलब किया है। गौरतलब है कि सासन गांव में 3 नवंबर को एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शख्स से जुटाए और नाबालिक अपराधी को इस मामले में हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना अपराध कबूल किया है। जिसके तहत नाबालिग को ऑब्जरवेशन होम ऊना में रखा गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस जनता से इस मामले की छानबीन कर रही है。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 12:52:33
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ इंट्रो:-बहरोड़( कोटपूतली-बहरोड़)....बहरोड़ कस्बे के जयसिंहपुर की ढाणी में चोरों ने शिक्षक दंपति के सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय घर में कोई नहीं था। जयसिंहपुर की ढाणी में रहने वाले शिक्षक मनोज कुमार और उनकी पत्नी पूजा यादव दोनों शिक्षण कार्य के लिए रोजाना बाहर जाते हैं। सोमवार सुबह दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ स्कूल गए हुए थे। शाम को घर वापस आये तो चोरी होने का पता लगा। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके मकान का मैन गेट तोड़ दिया। सांकल, कुंडी और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दो कमरों की अलमारियों को खंगाल डाला। चोर घर से करीब 5 हजार रुपए की नगदी, सोने की बाली और कार की चाबी चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला जब दोपहर करीब ढाई बजे मनोज कुमार के पिता महावीर सिंह गांव गंडाला से बहरोड़ में उसके घर पहुंचे। उन्होंने घर का सामान बिखरा देखा तो तुरंत बेटे मनोज को सूचना दी। मनोज कुमार सूचना मिलने पर घर पहुंचे और बहरोड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मनोज कुमार गाँव मिलकपुर स्थित बीएड कॉलेज में शिक्षक हैं। जबकि उनकी पत्नी पूजा यादव राठ इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती हैं। दोनों के दो बच्चे भी वहीं पढ़ते हैं। चोरी के समय पूरा परिवार स्कूल में था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। पिछले दिनों हुई चोरी का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। बहरोड़ के नारनौल रोड सहित शहर में कई जगह मकान में चोरी हुई थी। लेकिन अभी तक पुलिस उनका भी खुलासा नहीं कर पाई.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 10, 2025 12:52:17
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर में एक युवक ने कार में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। धमाके की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो युवक अंदर जल रहा था। लोगों ने जब तक आग बुझाई, युवक की मौत हो चुकी थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर के पावन धाम के पास सोमवार सुबह 11:15 बजे का है। इधर, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। बताया जा रहा है हरियाणा का बावल निवासी सुरजीत सिंह (45) श्रीगंगानगर में लिव इन पार्टनर के साथ रहता था। चार दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। प्रेमिका के घर के सामने लगाई आग कोतवाली थाना इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि सुरजीत और युवती दोनों पावन धाम में रहते थे। सुरजीत हरियाणा का रहने वाली है और युवती श्रीगंगानगर की। सुरजीत यहां पर आता-जाता रहता था। पड़ोसियों से हुई पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच चार दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुबह सुरजीत कार लेकर यहां आया। उसकी गाड़ी में सामान भरा हुआ था। घर के सामने ही उसने कार में पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इस दौरान वह कार में ही बैठा रहा। आग लगते ही गाड़ी में धमाका हुआ। आवाज सुन पड़ोसी बाहर निकले और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान महिलाएं भी वहां पहुंच गई। कार का गेट खोलकर सुरजीत को बाहर निकाला। तब तक सुरजीत बुरी तरह से झुलस चुका था और मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दोनों करीब पांच महीने पहले ही पावन धाम में रहने आए थे। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों की कई बार लड़ाई होती थी। विवाद इतना बढ़ जाता था कि बाहर तक लोगों को आवाज सुनाई देती थी। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है। डीएसपी राहुल यादव ने बताया- सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि पावन धाम के पास एक गाड़ी में आग लगी है। कार की जांच में मिले डॉक्यूमेंट में मृतक सुरजीत का एड्रेस लुधियाना, हरियाणा और भिवाड़ी का लिखा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह सुरजीत के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में थी। उसे सुरजीत के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बाईट राहुल यादव सीओ सिटी
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 10, 2025 12:51:29
Obra, Uttar Pradesh:आजादी के इतने दशक बाद भी नहीं बदली यहां की यह तस्वीर। यूपी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक जुगैल पंचायत जो सोनभद्र जिले के सीमावर्ती छोर पर बसी है। यह इलाका अपने विशाल भौगोलिक क्षेत्र, प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, लेकिन तकनीकी युग के इस दौर में यह पंचायत अब भी डिजिटल अंधकार में जी रही है। न बेहतर सड़क है, न पर्याप्त बिजली, और न ही नेटवर्क ऐसे में सवाल उठता है कि जब सरकार डिजिटल इंडिया और सबका साथ, सबका विकास की बात करती है, तो जुगैल जैसे इलाके आज भी क्यों उपेक्षित हैं। विकास की रौशनी से यह क्षेत्र क्यों रह गया अछूता। दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और नाराजगी जताते हुए बताया कि सोनभद्र के चोपन विकासखंड में बसी जुगैल ग्राम पंचायत क्षेत्रफल के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायतों में गिनी जाती है। करीब 50 हज़ार की आबादी वाला यह क्षेत्र मुख्यधारा से आज भी पूरी तरह कटा हुआ है। यहां का हाल ऐसा है कि आपात स्थिति में एंबुलेंस बुलाने के लिए लोग पहाड़ों पर चढ़कर नेटवर्क खोजते हैं। अगर किसी गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ जाए या किसी बच्चे को गंभीर बीमारी हो जाए तो मोबाइल सिग्नल की अनुपस्थिति मौत और जिंदगी के बीच की दूरी बढ़ा देती है। स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद चिंताजनक है। जुगैल में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा नेटवर्क की कमी से पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं। कई बार एंबुलेंस ड्राइवर तक से संपर्क नहीं हो पाता, जिसके चलते गंभीर मरीजों को 70 से 100 किलोमीटर दूर रॉबर्ट्सगंज या वाराणसी तक खुद के साधनों से ले जाना पड़ता है। ग्रामीण बताते हैं कि कई गर्भवती महिलाएँ समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ चुकी हैं। मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से टेलीमेडिसिन, आयुष्मान कार्ड अपडेट, टीकाकरण ऐप और ई-स्वास्थ्य सेवाएँ सिर्फ नाम की रह गई हैं। शिक्षा़ के क्षेत्र में स्थिति और भी भयावह है। जुगैल की बेटियाँ स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या कस्बों तक जाती हैं, क्योंकि यहां इंटर कॉलेज या डिग्री कॉलेज तक नहीं है। डिजिटल क्लास, ऑनलाइन शिक्षा, सरकारी छात्रवृत्ति पोर्टल या यूपी बोर्ड की वेबसाइट तक सब नेटवर्क की कमी में ठप हैं। स्कूल के बच्चे ऑनलाइन टेस्ट या गृहकार्य तक नहीं कर पाते। शिक्षक और विद्यार्थी दोनों डिजिटल इंडिया की दौड़ से बाहर हैं। नेटवर्क की सबसे बड़ी मार सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रही है। किसी घटना या अपराध की सूचना देने के लिए लोगों को 5 से 6 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जाकर फोन मिलाना पड़ता है। रात के समय या बरसात में यह जान जोखिम में डालने जैसा काम होता है। कई बार चोरी, झगड़े या जंगल में लगी आग जैसी घटनाएँ समय पर पुलिस तक पहुँच ही नहीं पातीं। थाना क्षेत्र जुगैल करीब 40 किलोमीटर फैला है, ऐसे में संपर्क न होना संकट को और बढ़ा देता है। जुगैल के लोग बताते हैं कि नेटवर्क की समस्या सिर्फ कॉल या इंटरनेट की नहीं है, यह तो रोजमर्रा की हर जरूरत पर सीधा असर डालती है। बैंकिंग, राशन कार्ड अपडेट, पेंशन या मनरेगा की हाजिरी सब कुछ मोबाइल और इंटरनेट पर निर्भर है। लेकिन नेटवर्क न होने से लोगों को छोटी-छोटी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा। वहीं, हर घर नल योजना के बावजूद गांवों में पानी की भारी किल्लत है, क्योंकि जल निगम के मॉनिटरिंग सेंटर तक डाटा भेजने में नेटवर्क फेल हो जाता है। ऐसे में योजनाएं कागजों में क्रियान्वित होकर रह जाती हैं। क्षेत्र में हिंडाल्को और एनटीपीसी जैसी बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ चल रही हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार और सुविधाएँ बाहरी लोगों को मिलती हैं, जबकि स्थानीय आदिवासी सिर्फ प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट झेल रहे हैं। नदियाँ दूषित हैं, हवा में धूल है, और जंगल खत्म हो रहे हैं। इस संबंध में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राहुल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जुगैले में आज भी सड़क, बिजली, नेटवर्क, पेयजल और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएँ नहीं हैं। गांव की बेटियाँ पढ़ाई के लिए रोज कई किलोमीटर जाती हैं। अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो एंबुलेंस तक बुलाना मुश्किल होता है। हमने डीएम को ज्ञापन दिया है ताकि मुख्यमंत्री तक यह आवाज़ पहुंचे। अब वक्त आ गया है कि जुगैल को काला पानी नहीं, बल्कि विकास की धरती बनाया जाए। गत वर्ष डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोनभद्र दौरे के दौरान जुगैल की नेटवर्क समस्या पर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन साल गुजर गया टॉवर लगा जरूर, पर नेटवर्क अब भी गायब है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार वादा होता है, लेकिन अमल कभी नहीं। यह समस्या अब तकनीकी नहीं, बल्कि मानव अधिकारों से जुड़ा सवाल बन चुकी है। जुगैल की यह कहानी सिर्फ एक पंचायत की नहीं, बल्कि उन इलाकों की हकीकत है जो भारत के डिजिटल नक्शे से बाहर छूट गए हैं। जहां नेटवर्क का नो सिग्नल मतलब है बिना इलाज के मौत, अधूरी पढ़ाई, और असुरक्षित जीवन। अब सवाल यह है कि क्या सरकार वाकई विकास की गूंज इस सीमावर्ती छोर तक पहुँचा पाएगी, या फिर जुगैल की यह पुकार एक बार फिर सिग्नल न मिलने की वजह से गुम हो जाएगी。
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 10, 2025 12:51:13
Amethi, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, अमेठी डिपो प्रशासन ने बस स्टेशन परिसर में अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने वाले स्टाल संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) काशी प्रसाद ने सभी स्टाल स्वामियों को चेतावनी देते हुए अनुबंध के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। एआरएम काशी प्रसाद के अनुसार, क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या के निर्देशों पर अमेठी बस स्टेशन पर कई दुकानों का आवंटन किया गया था। हालांकि, कुछ स्टाल संचालक अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे दुकानों के सामने टीन शेड, तिरपाल लगाकर और ठेले लगवाकर अन्य सामग्री बेच रहे हैं। इससे बस स्टेशन परिसर में जाम लग रहा है और बसों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी के अनुसार, जिन स्टाल स्वामियों को अनुबंध की अवधि के अनुसार स्टाल आवंटित किए गए हैं, उनमें अमन पांडेय (मिष्ठान भंडार, 24.05.2023 से 23.05.2026), कमलेश कुमार जायसवाल (बेकरी स्टाल, 16.06.2023 से 15.06.2026), महताब अली (जनरल स्टोर, 31.01.2024 से 30.01.2027), गुनव्वर अली (स्टेशनरी, 31.01.2024 से 30.01.2027), सिमरन बानों (फल स्टाल, 31.01.2024 से 30.01.2027) और महेंद्र कुमार (कैंटीन स्टाल, 03.06.2025 से 02.06.2028) शामिल हैं। इन सभी स्टाल स्वामियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्टाल केवल अनुबंध में निर्धारित सामग्री की बिक्री तक सीमित रखें। उन्हें तत्काल टीन शेड, तिरपाल और ठेले हटाकर निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर ही संचालन करने को कहा गया है। एआरएम काशी प्रसाद ने चेतावनी दी है कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई संचालक अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उस पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया जाएगा। बस स्टेशन परिसर में जाम की स्थिति उत्पन्न करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 10, 2025 12:51:00
Banara, Ballia, Uttar Pradesh:आतंकी मॉड्यूल का खुलासा बड़ी कामयाबी, सुरक्षा एजेंसियां यूपी में हर आतंकी मॉड्यूल को कर रही है बेनकाब, स्कूल, मदरसा हर जगह होना चाहिए वंदे मातरम. यूपी सरकार परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि देश में ऐसी बहुत सारी शक्तियां लगी हुई है जो देश को शांति से नहीं रहना देना चाहती। हमारी सुरक्षा एजेंसियां ऐसी ताकतों के खिलाफ सही सूचना पर सही कार्यवाही करती रहती है। यूपी में अनवरत आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई चलती रहती है जो अराजक तत्व देश और समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं उनके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां कार्यवाही करती है। वंदे मातरम हमारे देश का राष्ट्रीय गीत है। देश के शहीदों ने आजादी दिलाने के लिए इस गीत को गाकर हमें आजादी दिलाई। भारत से प्रेम करने वालों और शहीदों का सम्मान है वंदे मातरम। वंदे मातरम को लेकर विपक्षी पार्टियों की आपत्तियों पर कहा कि देश के रणबांकुरों ने अपनी जान निछावर करके हमें आजादी दी यह किसी पार्टी ,जाति या मजहब में बांटना सही नहीं है। क्या राष्ट्रीय गीत मदरसों में भी होना चाहिए के सवाल पर कहा कि हर जगह होना चाहिए इसकी कोई सीमा नहीं है।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 10, 2025 12:50:47
Noida, Uttar Pradesh:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला रोहित ने कहा की बाल दिवस पर कनिक्टेड लालू यादव के चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी यादव अपनी जबरदस्त हार पर खुशी मनाएंगे रोहित ने कहा की बिहार की जनता ने द्वितीय चरण के चुनाव में स्पष्ट कर दिया है कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है रोहित ने कहा की बिहार ने कन्विक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन को रिजेक्ट कर दिया है रोहित ने कहा की बिहार में एक ही बारा चल रहा है बिहार में बहार है बार बार एनडीए सरकार है रोहित ने कहा की बिहार किसी भी स्थिति में गुंडाराज को बर्दाश्त नहीं करेगा रोहित ने कहा की बिहार की जनता ने बाबा साहब पूज्य डा. भीम राव अंबेडकर के दिए हुए संवैधानिक अधिकार के बल पर सुनामी ला दिया है जिससे कनविक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन दहने जा रहा है
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Nov 10, 2025 12:50:24
Chandigarh, Chandigarh:केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने PU मे दहशत का माहौल बनाया पहले तीन काले क़ानून बापस लिये जब किया ने पंजाब पे हमला किया पंजाब ने जम कर जबाव दिया पंजाबी हमेशा अन्याय के खिलाफ डटे रहे है जब गुजरात मे भूचाल आया जो पंजाब के लोगों ने मदद की भारतीय जनता पार्टी पंजाब सें नफ़रत करती है पंजाब पर बार बार हमला कर रही है पंजाब के पानियो पर हमला किया पंजाब की शांति को भारतीय जनता पार्टी भंग करना चाहती हैं पंजाब ने सबसे ज़्यादा क़ुर्बानी दी हैं जब पंजाब के लोक शांति से प्रदर्शन के लिये आ रहे थे उन पर लाठीचार्ज किया गया बेटियों कीं चुनरियों को फाड़ा गया पंजाब ने शांति बना कर रखी गई अब इसे भंग करने की कोशिश कर रही हैं भाजपा बिना चुनाव के PU को चलाना चाहती हैं ये की नहीं दे सकता आम आदमीं पार्टी स्टूडेंट के संघर्ष को समर्थन करती हैं भाजपा के जो नेता घूमते हैं उन्हें PU मे जा कर स्टूडент से माफ़ी माँगनी चाहिए भाजपा लूटेरों की तरह पंजाब को लूट रही हैं आम आदमीं पार्टी चंडीगढ़ पुलिस की कारवाई की निंदा करती हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top