Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
CM हेमन्त सोरेन से संथाली संघ की भेंट; जमशेदपुर में पारसी माहा महोत्सव आमंत्रण
KCKumar Chandan
Dec 22, 2025 12:12:29
Ranchi, Jharkhand
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन एवं जाहेरथान कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की. प्रतिनिधิมंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 29 दिसंबर, 2025 को जमशेदपुर (दिशोम जाहेर, करनडीह) में आयोजित होने वाले 22वें संथाली "पारसी माहा" तथा ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया. इस अवसर पर ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र नाथ मुर्मू, सहायक महासचिव, मानसिंह मांझी, जाहेरथान कमेटी के कार्यकारी सदस्य सागेन हंसदा एवं शंकर हेंब्रम उपस्थित थे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSUNIL SINGH
Dec 22, 2025 13:47:12
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट22/12/2025 टॉपलाइन ...संभल में 1200 वर्ष से अधिक पौराणिक और ऐतिहासिक श्री विष्णु हरि कल्कि मंदिर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है ...संभल का यह अति पौराणिक मंदिर भगवान श्री विष्णु के दसवें अवतार ,कल्कि अवतार को समर्पित है ...दावा है ,भगवान श्री विष्णु हरि कल्कि का यह मंदिर विश्व का ऐसा एक मात्र मंदिर है जो कि किसी देवता के अवतार लेने से सैकड़ों वर्ष पूर्व स्थापित किया गया है ..पौराणिक संभल के 1200 वर्ष से अधिक प्राचीन नक्शे के अनुसार इस मंदिर का निर्माण मनु महाराज ने कराया था ..नक्शे में यह मंदिर चित्रित है , संभल शहर के बीचों बीच स्थित यह मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बना है ..दक्षिण भारतीय शैली में बना यह मंदिर उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर है 。 मालवा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर का भी जुड़ाव इस अलौकिक मंदिर के साथ रहा है ..धार्मिक प्रवृत्ति की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने 300 वर्ष पूर्व इस मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था..मंदिर के मुख्यद्वार पर महारानी अहिल्याबाई होलकर के मालवा साम्राज्य के राज चिन्ह आज भी लगे है ,मंदिर के अंदर महारानी अहिल्याबाईं की तस्वीर भी लगी है .. स्कंद पुराण के अनुसार भगवान श्री विष्णु का दसवां अवतार श्री कल्कि अवतार संभल में होना है .इस मान्यता के चलते मंदिर में पूजा अर्चना ,भजन कीर्तन के लिए श्रद्धालुओं का मंदिर में लगातार तांता लगा रहता है . मंदिर की देखभाल कर रहे नौवीं पीढ़ी के पुजारी बुजुर्ग महेंद्र शर्मा के अनुसार इस पौराणिक मंदिर के साथ तमाम अलौकिक और चमत्कारिक घटनाएं जुड़ी है ...मंदिर परिसर में रात्रि प्रवास करने वाले श्रद्धालुओं को अक्सर मंदिर में स्थित श्री विष्णु हरि की मूर्ति के समक्ष अलौकिक पुंज दिखाई देता है ..मंदिर की परिक्रमा करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है । संभल के पौराणिक तीर्थ स्थलों और मंदिरों के सौंदर्यकरण के अभियान के तहत सी एम योगी ने इस पौराणिक मंदिर को सजाने और संवारने के लिए तीन करोड़ की धनराशि के बजट का ऐलान किया था .लेकिन मंदिर की देखभाल रखरखाव करने वाले पुजारी महेंद्र शर्मा के बेटे मयंक शर्मा का कहना है कि काफी समय बाद भी बजट की पूरी धनराशि अभी तक नहीं मिल सकी है ..जिसकी वजह से मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है । Wkt सुनील सिंह वाइट ..महेंद्र शर्मा ..पुजारी बाइट ..मनुज शर्मा .. पुजारी के बेटे
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 13:46:59
Raniganj, West Bengal:रानीगंज शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की गई है।दर्जनों अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों का आधिकारिक उद्घाटन कर रानीगंज शहर को 24×7 निगरानी व्यवस्था से जोड़ा गया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी IPS और रानीगंज विधायक तापस बनर्जी ने किया। कैमरे शहर के उच्च यातायात, संवेदनशील और महत्वपूर्ण इलाकों में लगाए गए हैं,जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी,इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव निगरानी रानीगंज थाना तक उपलब्ध रहेगी,जिससे किसी भी आपराधिक या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। इस पहल से रानीगंज में सुरक्षा,विश्वास और कानून-व्यवस्था को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है
1
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 22, 2025 13:46:31
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के खजुराहो मे नवजात शिशु के शव मिलने से हंडकंप मच गया, वार्ड नंबर 04 शंकरगढ़ क्षेत्र में एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत आधा धड़ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी भयावह थी कि नीचे का हिस्सा पूरी तरह गायब था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कुत्ता शव को मुंह में दबाकर घूम रहा था। लोगों ने यह दृश्य देखा तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही खजुराहो थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।शव की प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि नवजात का निचला हिस्सा गायब है, जबकि ऊपरी हिस्से में एक हाथ अनुपस्थित है। शव के सिर और गले में कपड़े की पट्टी बंधी हुई थी। कुछ दूरी पर कपड़े की पट्टी का एक बड़ा टुकड़ा भी पड़ा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव को जानवरों ने क्षत-विक्षत किया हो। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 22, 2025 13:46:14
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के सेलाना क्षेत्र में आज यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सियासी पारा चढ़ा नजर आया। कुछ दिन पूर्व ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता हर्ष गेहलोत ने आज भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों की समस्याओं को लेकर हर्ष गेहलोत अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे और यूरिया खाद के लिए परेशान किसानों के फांसी के फंदे पर झूलेते पुतलों की झांकी के साथ सेलाना एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक हर्ष गेहलोत ने कहा कि जिले में यूरिया के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। सरकार और प्रशासन यह कहकर झूठ बोल रहे हैं कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कोई भी योजना धरातल पर लागू नहीं हो रही है और किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विप्लव जैन ने कांग्रेस नेता हर्ष गेहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि पहले हर्ष गेहलोत यह स्पष्ट करें कि वे कांग्रेस में हैं या नहीं। उन्होंने खुद ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और अब कांग्रेसियों का नेतृत्व कर प्रदर्शन कर रहे हैं। विप्लव जैन ने दावा किया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ है, यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और प्रशासन रोजाना वितरण के आंकड़े जारी कर रहा है। बाइट - हरह गेहलोत ( जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस बाइट - विपलव जैन ( जिला उपाध्यक्ष भाजपा
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 22, 2025 13:46:00
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में किए जा रहे बदलावों और कथित गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में सूचना केंद्र चौराहे पर आयोजित इस विशाल 'जन संवाद और विरोध प्रदर्शन' में जिले भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप : प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) के अध्यक्ष रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "केंद्र सरकार की नीतियां तानाशाही प्रवृत्ति की हैं। कांग्रेस शासन में शुरू की गई मनरेगा योजना, जो गरीबों के लिए जीवनदायिनी थी, उसके स्वरूप और नाम में बदलाव के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की इन नीतियों का सबसे बुरा असर गरीब, मजदूर और ग्रामीण जनता पर पड़ रहा है। रंगमंच के जरिए नीतियों पर व्यंग्य : इस विरोध प्रदर्शन का एक मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध रंगमंच कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां रहीं। कलाकारों ने अपने नाटकों के माध्यम से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को उठाया। केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे व्यंग्य किए। सामाजिक सरोकारों को एक रचनात्मक तरीके से जनता के सामने रखा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने अपनी एकजुटता दिखाई। जिलाध्यक्ष जाट के अलावा कार्यक्रम में निम्नलिखित वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें ओम नारायणीवाल, अक्षय त्रिपाठी, मधु जाजू, कैलаш व्यास सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि मौजूदा सरकार महंगाई, रोजगार और ग्रामीण हितों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ जन-जागरण और लामबंदी का संदेश दिया। बाइट - रामलाल जाट, देहात जिलाध्यक्ष
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 22, 2025 13:45:20
Karauli, Rajasthan:जमालपुर के कच्चे रास्ते पर पैचवर्क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करने का आरोप, जिला करौली हिण्डौन क्षेत्र के गांव जमालपुर में कच्चे रास्ते पर किए गए पैचवर्क को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर अधिकारियों से मिलीभगत कर बिना गुणवत्ता के काम दिखाकर भुगतान उठाने के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर गांव में विरोध प्रदर्शन किया गया। हिण्डौन क्षेत्र के गांव जमालपुर में कच्चे रास्ते पर ठेकेदार द्वारा पैचवर्क किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि हिंडौन–करौली सड़क मार्ग और हिंडौन–गंगापुर सड़क मार्ग के बीच जमालपुर गांव से होकर गुजरने वाला करीब एक किलोमीटर लंबा रास्ता बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें पानी भरा रहने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीण मानसिंह जाट सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह सड़क करीब 30 वर्ष पूर्व पक्की बनी थी, लेकिन उसके बाद से न तो इसका पुनर्निर्माण हुआ और न ही समुचित मरम्मत। वर्तमान में ग्रामीणों को गंदे पानी से भरे कच्चे रास्ते से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार शाम कुछ लोग आए और कच्ची सड़क पर मिट्टी के ऊपर ही कई स्थानों पर पैचवर्क कर चले गए। इससे समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह केवल औपचारिकता निभाने और अधिकारियों से मिलीभगत कर भुगतान उठाने के उद्देश्य से किया गया लीपापोती वाला काम है। मामले से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Dec 22, 2025 13:41:16
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर उनतीस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त जयपुर, 22 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में ग्राम माचवां में करीब 01 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण एवं निजी खातेदारी करीब 08 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनियों का पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-9 में जगतपुरा एन.आर.आई. सर्किल से बोम्बे हॉस्पिटल तक मुख्य रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-22 में निजी खातेदारी करीब 11 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-24 में निजी खातेदारी करीब 10 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्त किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस, श्री राहुल कोटोकी जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम माचवां, जिला जयपुर में करीब 01 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर सीमेंट के ब्लॉक के बाउण्ड्रीवाल बनाकर, पिल्लर गाडकर, तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देषन में आज जोन-12 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर बेषकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नारी का बास, कालवाड़ रोड़, जिला जयपुर में करीब 08 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देषन में आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-09 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित जगतपुरा एन.आर.आई. सर्किल से बोम्बे हॉस्पिटल तक मुख्य रोड़ सीमा पर अतिक्रमण कर लगाये गये अस्थाई थडियां, ठेलें, होर्डिंग, साईन बोर्ड, जे.सी.बी., क्रेन इत्यादि लगाकर किये गये अस्थाई अतिक्रमणों श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देषन में आज जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर मुख्य रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-22 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम मोहब्बतपुरा, तहसील माधोराजपुरा, जिला जयपुर में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘ष्याम विहार’’ के नाम से बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देषन में आज जोन-22 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-22 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नारायणपुरा, तहसील माधोराजपुरा, जिला जयपुर में करीब 06 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई सीमेन्ट के पट्टियों की बाउण्ड्रीवाल, मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देषन में आज जोन-22 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-24 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम जीतावाला पुलिया, सावरियां रोड़, जिला जयपुर में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् उप महानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी के निर्देषन में आज जोन-24 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन षिल्पा चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ, तृतीय, प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 09, 22, 24 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 22, 2025 13:40:46
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली नगर परिषद कार्यालय के सामने आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शण किया। संगठन महामंत्री वी.के. नवल ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नाम से चल रही योजना महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने, महात्मा गाँधी के नाम को दुर्भावनापूर्ण ढंग से हटाने व रोजगार की गारंटी खत्म करने की साजिश की जा रही हैं। डबल ईंजन सरकारों द्वारा राष्ट्रीय महापुरुषों के नाम से चल रही योजनाओं के नाम, रूप, प्रारूप, उद्देश्य और उनकी सार्थकता को आरएसएस के छुपे हुये एजेंडे के तहत खत्म किया जा रहा हैं। नये कानून से गरीब, मजदूर, किसान, दलित, अति पिछड़े, पिछड़े, अल्पसंख्यक, बेरोजगार व महिलाओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में आम जनता को जागरूक किया गया। भाजपा सरकार के गैर जिम्मेदार कार्य के विरोध में धरना, प्रदर्शन व पूतला दहन किया गया। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुँचे जहाँ कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 22, 2025 13:38:40
Haldwani, Uttarakhand:होली में अभी कुछ माह का वक्त भले ही शेष बचा हो लेकिन कुमाऊँ में होली पौष माह के पहले रविवार से ही शुरू हो जाती है, देर शाम से रात तक कुमाऊँ में बैठकी होली का दौर शुरू हो चुका है जहाँ शास्त्रीय रागों पर आधारित होली का रिवाज औऱ गायन चल रहा है, कुमाउँनी सँस्कृति में बैठकी होली का अलग ही महत्व है, माना जाता है की 15वी शताब्दी से यहां होली गायन की शुरुआत हुई, चंद वंश के शासनकाल में यह चंपावत से शुरू हुई और धीरे धीरे सभी जगह फैल गयी, होली गायन गणेश जी के पूजन से शुरू होता है जो शिव पार्वती की आराधना के साथ साथ राधा कृष्ण की हसीं ठिठोली से सरोबार होता है, रागों पर आधारित खड़ी औऱ बैठकी होली मंदिरों और घरों में गायी जाती रही है, माना जाता है की दिसम्बर यानी पूस माह की रातें बेहद सर्द औऱ लम्बी होती हैं, जिन्ह0ं ब्यतीत करने के लिए लोग रात भर बैठक होली गाते रहे हैं, हलद्वानी में भी आजकल कुछ इसी तरह का माहौल है, जहां सर्द रातो में हारमोनियम औऱ तबले की थाप पर रागों पर आधारित होगी की सुरीली महफ़िल जम रही हैं, कुमाऊं में अधिकतर होली रागों पर आधारित हैं, यहाँ महिलाओं की होली हँसी ठिठोली पर आधारित है तो पुरुषों की होली तबले, चिमटे औऱ हारमोनियम की धुनों पर आधारित है, todayकल जिन रागों पर होली गायी जा रही है उनमें राग जंगलाक़ाफी,पीलू, सहाना, झिझोटी, धमार मुख्य हैं, कुमाऊ में गायी जाने वाली होली की विशेषता यह है की ज्यादतर होली ठेठ शास्त्रीय रागों पर आधारित हैं, पहाड़ में होली के ये सुर फाल्गुन मास तक सुनाई देंगे, जिसकी शुरुआत निर्वाण की होली यानी भगवान राम और राधा-कृष्ण की आराधना के साथ हुई है, निर्वाण की ये होलियां बसंत पचंमी तक चलेंगी, बसंत पचंमी से होली के सुर बदल जाते हैं, इस होली में बसंत के साथ ही भगवान शिव का भी जिक्र जुड़ जाता है, और फाल्गुन मास में होली श्रंगार से भरी हंसी-ठिठोली वाली हो जाती हैं, तरह कुमाऊं में अगले तीन महीनों तक होली के सुर सुनाई और रंग दिखाई देंगे
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 22, 2025 13:38:13
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा के जसवंतनगर में पहुंचे समाजवादी पार्टी के बदायूं सांसद और शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की तो वही मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. आदित्य यादव ने एसआईआर के जरिए लाखों वोट कटने जा रहे है बिहार चुनाव में 64 लाख वोट कटा था उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है यहां पर करोड़ों वोट कटने की संभावना लग रही है जो भाजपा को अपना वोटर नहीं दिखता हैं वही वोट काटे जा रहे है बीएलओ के द्वारा घर बैठकर सभी की अनुपस्थित लगाई जा रही है इसी के अंदर लाखों वोट कटने का काम बीजेपी कर रही है जिसका हम लोग विरोध कर रहे है. कफ सीरप को लेकर क्या सरकार जाती और धर्म देखकर ही काम करना जानती है सीरप का तार प्रदेश नहीं बल्कि अफ्रीका तक जुड़ रहे है सरकार ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की इसलिए सरकार पर सवाल उठ रहा है सरकार के इशारों पर लोगों को छोड़ा भी जा रहा है.
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 13:37:52
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top