Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
भारत ने बांग्लादेश उच्चायुक्त को समन कर सुरक्षा चिंता पर नोट किया
BPBramh Prakash Dubey
Dec 17, 2025 08:52:00
Delhi, Delhi
Bangladesh High Commissioner to India summoned by the Ministry of External Affairs  December 17, 2025 The Bangladesh High Commissioner to India, H.E. Mr Riaz Hamidullah, was today (December 17, 2025) summoned by the Ministry of External Affairs and apprised of India’s strong concerns at the deteriorating security environment in Bangladesh. His attention was drawn, in particular, to the activities of some extremist elements who have announced plans to create a security situation around the Indian Mission in Dhaka. 2. India completely rejects the false narrative sought to be created by extremist elements regarding certain recent events in Bangladesh. It is unfortunate that the interim government has neither conducted a thorough investigation nor shared meaningful evidence with India regarding the incidents. 3. India has close and friendly relations with the people of Bangladesh rooted in the liberation struggle, and strengthened through various developmental and people-to-people initiatives. We are in favour of peace and stability in Bangladesh and have consistently called for free, fair, inclusive and credible elections, conducted in a peaceful atmosphere. 4. We expect the interim government to ensure the safety of Missions and Posts in Bangladesh in keeping with its diplomatic obligations. New Delhi December 17, 2025
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSAURABH SAURABH
Dec 17, 2025 10:34:35
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 17, 2025 10:33:53
Harda, Madhya Pradesh:हरदा। मक्कापुर ग्राम के ग्रामीणों ने आज सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने विशेष रूप से बारिश के मौसम में होने वाली कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए कहा कि कच्चे रास्तों पर कीचड़ और जलभराव के चलते आवागमन लगभग बंद हो जाता है। इससे बीमार मरीजों, विद्यार्थियों और दैनिक कार्यों के लिए आने-जाने वालों को गंभीर दिक्कतें होती हैं। प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। कलेक्टर कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से समस्या के स्थायी समाधान की गुहार लगाई गई है。
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 10:33:52
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 17, 2025 10:33:23
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकार नर्मदापुरम- शहर में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बांद्राभान रोड पर की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 54.930 लीटर देशी एवं विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों नितिन सिसोदिया और अभिषेक राजपूत को मौके से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार अवैध शराब लेकर नर्मदापुरम की ओर आ रही थी। देहात थाना पुलिस ने गोंदरी घाट, बांद्राभान रोड पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी में कार की डिक्की से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद होने से हड़कंप मच गया। कार क्रमांक MP 05 ZH 3304 से शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 31 हजार रुपये आँकी गई है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब सहित वाहन को जप्त कर लिया है। अभी शराब के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Dec 17, 2025 10:33:03
Sakti, :पंचायती राज व्यवस्था का उड़ रहा माखौल ग्राम के प्रथम नागरिक महिला सरपंच ही है ग्राम से गायब ग्राम पंचायत एवं जनता भगवान भरोसे एंकर पंचायती राज व्यवस्था में विकास के एवं सत्ता के विकेंद्रीकरण की कल्पना की गई थी जिसके लिए सभी पंचायत को मजबूत एवं समृद्ध बनाने का मुख्य उद्देश्य था इसके साथ ही महिलाओं को समान अधिकार के लिए आरक्षण देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है लेकिन ग्राम के प्रथम नागरिक होने के बाद अगर सरपंच ग्राम से महीनों तक गायब रहे तो उस ग्राम के विकास और दशा दिशा को भगवान ही संभाले मामला सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत चुरतेला ग्राम का है जहां मोगरा साहू चुनाव जीतकर ग्राम के सरपंच निर्वाचित हुई हैं लेकिन सरपंच निर्वाचित होने के बाद आज तक उन्होंने वह ग्राम पंचायत की बैठक एवं सार्वजनिक स्थान में नहीं देखी गई है ग्रामीणों के माने तो अगर उन्हें किसी कागजात में दस्तखत कराने होते हैं तो उनके घर के लोग घर अंदर जाकर हस्ताक्षर करके लाकर देते हैं आज तक सरपंच किसी पंचायत की बैठक के चौपाल में नहीं देखी गई है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सरपंच मोगरा साहू दूसरे राज्य जम्मू कश्मीर में अपने पति के साथ ठेकेदारी करने के लिए राज्य से बाहर जा चुकी हैं महिला सरपंच के चाचा पंचायती का कार्य संभाल रहे हैं अभी तक जरूरतमंदों को रोजगार के लिए पलायन करते हुए देखा गया था लेकिन यह अनोखा मामला है कि ग्राम के मुखिया ही रोजगार के लिए पलायन कर चुके हैं अब ऐसे में पंचायती राज व्यवस्था का क्या हाल हो सकता है बताना मुश्किल है क्योंकि ग्राम के विकास प्लान योजना और ग्रामीणों के हित की पूरी जिम्मेदारी ग्राम के मुखिया सरपंच की होती है अगर रेल के इंजन ही नहीं है तो पूरी रेल की किस दिशा में जाएगी कोई कहना मुश्किल है ग्राम में लगभग 1800 मतदाता है जिसके बहुमत के आधार पर मोगरा साहू सरपंच जीत कर आई थी लेकिन इन 1800 मतदाताओं के अब भगवान ही मालिक हैं
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Dec 17, 2025 10:32:48
Datia, Madhya Pradesh:दतिया नेताओं के लिए काम करने वाले पटवारी नहीं बक्शे जायेंगे दतिया कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे ने दतिया के कस्बा बसई में जनसुनवाई दौरान न सिर्फ पटवारी को निलंबित किया बल्कि मौखिक एक संदेश भी दे डाला यदि नेताओं के लिए पटवारी काम करेंगे तो बक्शे से नहीं जाएंगे। मामला बसई कस्बा में नाली का है। इस मामले में दतिया पुलिस एसडीओपी विनायक शुक्ला भी जांच कर चुके हैं। रास्ते से निकल रही सड़क को चबूतरा बढ़ाने के लिए किसी व्यक्ति ने टेडा कर दिया था। उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर पुलिस तक पहुंच गई थी मामले में एसडीओपी विनायक शुक्ला ने जांच की थी लेकिन पटवारी सत्येंद्र शर्मा द्वारा कलेक्टर का आदेश होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। आज जनसुनवाई दौरान फिर से नाली का विवाद कलेक्टर के समक्ष आया । कलेक्टर ने पटवारी को बुलाकर फटकार लगाई और कहा नेतागिरी नहीं चलेगी नेताओं के लिए काम करने वाले पटवारी को बक्सा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 17, 2025 10:32:17
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 17, 2025 10:31:37
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर से जबलपुर के बीच करीब दो किलोमीटर की फोर-लेन सड़क को एक अनोखी तकनीक से तैयार किया गया है…जो अब सुरक्षा और सुंदरता दोनों का प्रतीक बन चुकी है… यह सड़क वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर गुजरती है…जहां वन्य प्राणियों की मौजूदगी के कारण सड़क हादसों का खतरा लगातार बना रहता था…इसी खतरे को दूर करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यहां एक खास तकनीक अपनाई है…जिसे तकनीकी भाषा में कहा जाता है "टेबल टॉप रेड मार्किंग" इस तकनीक के तहत सड़क पर लाल रंग की उभरी हुई मार्किंग की गई है…जो वाहन गुजरने पर हल्का झटका देती है…और ड्राइवर की स्पीड अपने आप नियंत्रित हो जाती है… यह पूरा क्षेत्र पहले एक बड़ा ब्लैक स्पॉट माना जाता था…राजमार्घ चौराहे से लेकर बेलखेड़ा तक कई हादसे सामने आए थे…अब इसी हिस्से को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए करीब 12 किलोमीटर के डेंजर जोन में विशेष तकनीक का उपयोग किया गया है…जिसमें दो किलोमीटर के हिस्से में टेबल टॉप मार्किंग तकनीक अपनाई गई है… इतना ही नहीं सड़क से गुजरने वाले लोगों ने तो इस रोड को रेड कारपेट का नाम भी दे दिया क्योंकि है इस सड़क से यात्रा जितना सुरक्षित है दिखने में भी उससे कहीं ज्यादा सुंदर है इसके साथ-साथ वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिएइस प्रोजेक्ट में 25 अंडरपास (पुलिया) भी बनाए गए हैं…ताकि जंगली जानवर बिना खतरे के एक ओर से दूसरी ओर जा सकें…सिर्फ इतना ही नहीं…रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर 5 मिलीमीटर मोटी व्हाइट शोल्डर लाइन भी बनाई गई है…यह लाइन ड्राइवर को नींद आने या वाहन के किनारे खिसकने की स्थिति में तेज झटका देकर तुरंत सतर्क कर देती है…इस तकनीक का मकसद यात्रियों और वन्यजीवों दोनों का सफर सुरक्षित बनाना है…ताकि भविष्य में यह मार्ग कभी भी फिर से "ब्लैक स्पॉट" न बन पाए…
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Dec 17, 2025 10:31:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top