Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
तेजस्वी CM बनेंगे तो बिल फाड़कर फेंक देंगे? NDA बिहार में बहुमत के साथ
NKNished Kumar
Oct 26, 2025 06:02:29
Patna, Bihar
लोकेशन पटना आरजेडी के मंच से कहा गया की अगर तेजस्वी यादव CM बने, तो सारे बिल फाडकर फेक दिए जाएगें, वक्फ बिल के समर्थन करने वालों का इलाज करेंगे। इसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा चुनाव के समय आरजेडी या कांग्रेस जो भी बात बोल रहा है ये उसका जुमला है , बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई से ज़्यादा बहुमत से बनने जा रही है ..जब मतदाता में मन बना लिया है की एनडीए की सरकार बनेगी तो सपना कोई भी देख सकता है …तेजस्वी सपना देख रहे है सीएम पद का कोई वैकेंसी ही नहीं है बिहार में । वही पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा 2 नवंबर को पीएम नवादा और आरा में जनसभा करेंगे , 2 को ही पटना में भव्य रोड शो होगा , जनता को अभिवादन करेंगे । वही दल विरोधी कार्य करने को लेकर पार्टी से कुछ नेताओं को निष्कासित करने को लेकर कहा कुछ लोग पार्टी के नेता थे उन्होंने बगावत किया , चुनाव में वो खड़े है …तो नियम यही कहता है कि उनको निष्कासित किया जाये ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNITESH MAHAJAN
Oct 26, 2025 08:17:41
Jalna, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगर आता रेल्वे स्थानकावर देखील औरंगाबाद ऐवजी छत्रपती संभाजीनगर नावाचा अधिकृत बोर्ड अँकर औरंगाबाद रेल्वे स्थानकाचं नामकरण छत्रपती संभाजीनगर करण्यात आलं आहे. रेल्वे विभागाकडून हे नामकरण करण्यात आलं आहे. आता रेल्वे स्थानकावरील बोर्डवर औरंगाबाद ऐवजी छत्रपती संभाजीनगर असा उल्लेख करण्यात आला आहे. तर याच बोर्डवर खाली इंग्रजीत छत्रपती संभाजीनगर असा उल्लेख करण्यात आला आहे. शहराचं नाव औरंगाबाद बदलून छत्रपती संभाजीनगर केल्यानंतर रेल्वे स्थानकाच्या बोर्डवर देखील छत्रपती संभाजीनगर असा उल्लेख करण्यात यावा अशी मागणी करण्यात येत होती. अखेर ही मागणी रेल्वे विभागाकडून आता पूर्ण करण्यात आल्यानं शहरातील नागरीकांमधून समाधान व्यक्त करण्यात येत आहे
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 26, 2025 08:17:24
Jaipur, Rajasthan:जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ आजादी के बाद ग्रामीणों को ताला- तिलक नगर (छोटी बिलोद) सड़क निर्माण की सौगात मिलेगी। पिछले कई सालों से वन विभाग की NOC नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य अटका पड़ा था। जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा के प्रयास से सड़क निर्माण की NOC मिली। सड़क निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। सरपंच ममता मीणा, पूर्व सरपंच गिरिराज खंडेलवाल व पूर्व सरपंच पिंकी देवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण विधानसभा आवास पहुंचे। विधायक को 100 मीटर का साफा बांध व माला पहनाकर आभार जताया। विधायक ने भी विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने के लिए जनता को आश्वस्त किया।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 26, 2025 08:17:12
Banswara Rural, Rajasthan:राजस्थान का आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिला 100 टापूओ के नाम से मशहूर है... और अब इस जिले की पहचान सोने के खजाने के रूप मे होने जा रही है ... जी हाँ बांसवाड़ा में एक बार फिर सोने का खजाना मिलने की पुष्टि हुई है. यह खजाना एक बार फिर इसी बांसवाड़ा जिले में मिला है. सोने का खजाना मिलने से यह जिला चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही, बांसवाड़ा जिला अब देश में ‘सोने के गढ़’ के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. जिले के घाटोल विधानसभा के कांकरिया गांव में तीसरी सोने की खान के ब्लॉक होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. भूवैज्ञानिकों को कांकरिया में लगभग 3 किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क के संभावित भंडार के पुख्ता संकेत मिले हैं. जल्द ही माइनिंग लाइसेंस जारी होने के बाद यहां खनन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी बांसवाड़ा के घाटोल में स्थित जगपुरिया और भूकिया में सोने की खानों की पुष्टि हो चुकी है. हालाँकि इस क्षेत्र के लोग इस मामले का विरोध कर रहे है, ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में सोने की पुष्टि हुई है पर हम यहां खनन नहीं करने देंगे, क्योंकि यहां किसानों और ग्रामीणों के पास जमीन वैसे ही कम है और फिर यहां सोने की खदान बनाना उचित नहीं है इसलिए इसका इस क्षेत्र के ग्रामीण विरोध करते हैं.
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 08:16:27
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 26, 2025 08:16:16
Palwal, Haryana:पलवल स्कूल में हेडमास्टर व शिक्षक की बड़ी लापरवाही आई सामने हेडमास्टर और टीचर ने चढ़ा दिया आठवीं कक्षा के छात्र को सीढ़ी पर बिजली का तार लगाने छात्र को 11 हजार वोल्ट लाइन ने झुलसाया एंकर:पलवल जिले के हथीन में अध्यापकों की लापरवाही के चलते एक आठवीं कक्षा का छात्र 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस fir में दर्ज मामले के अनुसार आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर साहुन ने उसके बेटे रिहान को कक्षा से बुलाया और स्कूल के गेट पर ले गए, जहां पहले से एक अध्यापक राजेश पहले से ऊपर चढ़ने के लिए एक सीडी लेकर खड़ा हुआ था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों अध्यापकोंने जबरन उसके बेटे को प्लास देकर सीढ़ी से गेट के ऊपर बिजली की तार जोड़ने के लिए जबरन चढ़ा दिया। गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। दोनों अध्यापकों की लापरवाही से उसके बेटे को गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली के करंट ने पकड़ लिया। जोरदार आवाज के साथ उसका बेटा जमीन पर गिर पड़ा। फिलहाल छात्र रिहान को उपचार के लिए नल्लड़ मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रोहतक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल हथीन थाना पुलिस ने छात्र रिहान के पिता असलम की शिकायत पर पहाडपुर गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर साहुन व मास्टर राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइट :पीड़ित छात्रा का चाचा
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 26, 2025 08:15:52
Palwal, Haryana:पलवल जिले के हथीन में अध्यापकों की लापरवाही के चलते एक आठवीं कक्षा का छात्र 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस FIR में दर्ज मामले के अनुसार आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर साहुन ने उसके बेटे रिहान को कक्षा से बुलाया और स्कूल के गेट पर ले गए, जहां पहले से एक अध्यापक राजेश ऊपर चढ़ने के लिए एक सीडी लेकर खड़ा हुआ था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों अध्यापकों ने जबरन उसके बेटे को प्लास देकर सीढ़ी से गेट के ऊपर बिजली की तार जोड़ने के लिए जबरन चढ़ा दिया। गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। दोनों अध्यापकों की लापरवाही से उसके बेटे को गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली के करंट ने पकड़ लिया। जोरदार आवाज के साथ उसका बेटा जमीन पर गिर पड़ा। फिलहाल छात्र रिहान को उपचार के लिए नल्लड़ मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रोहतक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हथीन थाना पुलिस ने छात्र रिहान के पिता असलम की शिकायत पर पहाडपुर गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर साहुन व मास्टर राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Oct 26, 2025 08:15:42
Nahan, Himachal Pradesh:नाहन में सांसद ने प्रधानमंत्री मन की बात सुनी, सफाई और त्योहारों पर ज़ोर हिमाचल प्रदेश में आज लोगों ने बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना । जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय में सांसद सुरेश कश्यप की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना। वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि लोगों को हर महीने बेसब्री से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का इंतजार रहता है और प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री ने मुख्य रूप से देश भर में मनाया जा रहे त्योहारों का जिक्र किया इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की है ताकि पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके। सांसद ने यह भी कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती का भी जिक्र किया जो पूरे देश भर में मनाई जा रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां देश के लोगों तक पहुंचती है साथ ही प्रधानमंत्री लोगों से मिले सुझाव पर भी इस कार्यक्रम में चर्चा करते है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top