Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर में बिजली मरम्मत के कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला!

NJNEENA JAIN
Jul 18, 2025 17:33:00
Saharanpur, Uttar Pradesh
slug ...1807ZUP_SRN_PITAI_R Date....18.7.2025 Name ... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में बिजली मरम्मत के लिए गए दो लोगों (संविदा कर्मी) को बाइक खड़ी करने के मामूली विवाद में लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया... यह शर्मनाक घटना बेहट बस अड्डे के पास हुई, जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...दोनों पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है.. सहारनपुर में बिजली मरम्मत के लिए पहुंचे बिजली विभाग के दो संविदा कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बेहट बस अड्डे की है। दो संविदाकर्मी लाइनमैन बेहट बस अड्डे पर बिजली मरम्मत के लिए पहुंचे थे। वहां बाइक खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। यह विवाद तुरंत हिंसक हो गया। कुछ लोगों ने दोनों कर्मियों को घेर लिया और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि लोग दोनों कर्मियों को घेरकर मार रहे हैं। आसपास मौजूद लोग केवल देखते रहे। पीड़ित कर्मियों ने बेहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है। कर्मचारी संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top