Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Medinipur721101

The junior doctors of Mednipur Medical College Hospital have joined the sit-in protest.

Aug 11, 2024 16:59:26
Midnapore, West Bengal

Junior doctors at Medinipur Medical College Hospital have staged a sit-in protest following the death of a student at R.G. Kar Medical College Hospital. The protest is taking place in front of the emergency ward and the hospital superintendent's office.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 25, 2025 14:07:09
Orai, Uttar Pradesh:स्लग- गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस पर जालौन के गुरुद्वारे में विशेष आयोजन रिपोर्ट- अखिलेश सिंह प्लेस-जालौन यूपी डेट-25 -11 - 2025 एंकर सिक्खों के नौवें गुरु, धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर मंगलवार को उरई में श्रद्धा और सम्मान से भरे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शहर के घंटाघर स्थित गुरुद्वारे में सुबह से ही संगत जुटनी शुरू हो गई, जहां विशेष दीवान, शबद-कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्मुख कीर्तन दरबार से हुई, जिसमें रागी जत्थों ने तेग बहादुर सिमरिए, सहित कई शबद प्रस्तुत किए। शहीदी दिवस पर संगत ने गुरु तेग बहादुर साहिब द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया। उपस्थित
27
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 25, 2025 14:06:44
Vidisha, Madhya Pradesh:कोतवाली पुलिस ने बालाजी मंदिर, किले अंदर विदिशा में भक्तों की भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने राजस्थान व उत्तर प्रदेश के जिलों में सक्रिय इस गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का माल बरामद किया है। चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह की पहचान की और आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से नकदी 1,15,000 रुपये, 4 मंगलसूत्र, सोने की एक चेन और एक ऑटोरिक्शा जब्त किया है। गिरोह सोशल मीडिया, यूट्यूब और टीवी के माध्यम से ऐसे धार्मिक आयोजनों पर नजर रखता था जहां भीड़ अधिक रहती हो। मंदिरों और मेलों में यह महिलायें देखते ही उनके गले से सोने-चांदी के आभूषण भीड़ का फायदा उठाकर उड़ा देते थे। चोरी के बाद प्रदेश बदलकर अपने ठिकानों में छिप जाते थे। 31 अक्टूबर 2025 को विदिशा के बालाजी मंदिर में भीड़ के दौरान महिलाओं के मंगलसूत्र व चेन चोरी हो गई थीं। घटना के बाद पुलिस ने व्यापक जांच शुरू कर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया.
122
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 25, 2025 14:05:57
Araria, Bihar:अररिया में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है जो पिछले दो वर्षों से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी कर रहा था. आरोपी की पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड दुधेला बराही निवासी रणवीर कुमार के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी के साथ फारबिसगंज बाजार में किराए के मकान में रहकर ठगी का नेटवर्क चला रहा था. रणवीर एसपी गोपनीय कार्यालय एक केस की पैरवी और ‘मैनेज’ करने पहुंचा था. उसके व्यवहार पर संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की और उसकी असलियत उजागर हो गई. नगर थाना पुलिस ने उसके पास से नकली पिस्तौल भी बरामद किया है. नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक के अनुसार, आरोपी लगभग दो वर्षों से दरोगा की नकली वर्दी पहनकर विभिन्न मामलों में पैरवी के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठ रहा था. 15 दिन पहले भी वह खुद को पलासी थाना में पदस्थापित बताकर गोपनीय कार्यालय पहुंचा था. तब से पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
104
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 25, 2025 14:05:36
Chapra, Bihar:15 वार्ड वाले मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के अलग अलग चौक चौराहों सड़को व गलियों में 70 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू कर दी गई है। मांझी संभवतः बिहार का पहला नव गठीत नगर पंचायत क्षेत्र है जहां तीसरी आंख से निगराणी शुरू की गई है, इस संबंध में मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपये की लागत से नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के जरिये मांझी को अपराध मुक्त करने की दिशा में यह पहला प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में 50 और कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपराधी क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र चले जायँ अन्यथा उनकी खैर नहीं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम के अलावा माँझी थाना कार्यालय में लगी अत्याधुनिक मशीन एवम स्टेबलाइजर के सहयोग से लगातार 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से निगरानी का यह अनूठा प्रयास मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों के विकास का एक बेहतर मानक साबित होगा।
122
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 25, 2025 14:05:16
Bihar:समस्तीपुर में लूटकांड के फरार अभियुक्त राकेश उर्फ अक्के गिरफ्तार, 10 हजार का था इनामी अपराधी। समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी-धमोन् सड़क स्थित पुलिया के पास पिछले वर्ष हुई लूट की घटना में फरार इनामी अपराधी को पुलिस ने एसटीएफ की सहायता से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान धमोन् गांव निवासी राजबल्लभ राय के पुत्र राकेश कुमार उर्फ अक्के के रूप में हुई है. पुलिस ने उसकी फरारी को देखते हुए उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. पटोरी के डीएसपी बी.के. मेधावी ने बताया कि 9 फरवरी की तड़के दरबार गांव निवासी राहुल कुमार शर्मा करीब 3:45 बजे पटोरी स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. बाहर निकलते ही उन्हें दो युवक दिखाई दिए, जिनसे उन्होंने कोबा चौक जाने के लिए सवारी की जानकारी मांगी. एक युवक ने खुद भी उधर ही जाने की बात कही और राहुल उसके साथ बाइक पर बैठ गए. इसके बाद एक और युवक भी उसी बाइक पर आकर बैठ गया, इस तरह बाइक पर कुल चार लोग सवार हो गए. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद बाइक सवार युवकों ने गाड़ी को धमोन् गांव की ओर मोड़ दिया. राहुल के हल्ला करने पर भी बाइक नहीं रोकी गई. पुलिया के पास पहुंचते ही युवकों ने उसके साथ मारपीट कर 15,000 रुपये नकद और गले से चेन सहित अन्य सामान लूट लिया. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और छापेमारी के बाद मुख्य आरोपी राकेश उर्फ अक्के को गिरफ्तार कर लिया है. लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
75
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 25, 2025 14:04:34
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक ओर जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के सामने दूसरे दिन मंगलवार को भी पड़ाव पर डटे रहे। शाम को एसडीए और एसीईओ धरने पर पहुंचे। विधायक से बात की ओर धरना खत्म करने के लिए अपील की। कांग्रेस विधायक ने कहा हमारी 3 मांगे पूरी करो धरने से उठ जाएंगे। दरअसल डूंगरपुर जिले से कांग्रेस विधायक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष गणेश घोगरा के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से जिले में मनरेगा योजना में श्रमिकों को काम नहीं मिलने, मेट कारीगरों का भुगतान नहीं होने व किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में कल से कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। इधर धरने के दूसरे दिन शाम को जिला परिषद एसीईओ व एसडीएम विधायक को मनाने पहुंचे। लेकिन बात नहीं बनी। कांग्रेस विधायक ओर जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि नरेगा योजना में काम की स्वीकृतियां जारी करने की हमारी पहली मांग है। प्रशासन ओर सरकार जिलेभर में रोजगार गारंटी के काम को शुरू कर लोगो को रोजगार मुहैया करवाएं। मनरेगा में जिन लोगों का भुगतान बाकी है उनका भुगतान किया जाए। वही फसल खराबे का भुगतान भी किया जाए। इन तीन मांगो को लेकर प्रशासन को 14 दिन पहले ज्ञापन दिया था। लेकिन प्रशासन ने न तो काम की स्वीकृतियां दी और न ही भुगतान किया। जिस वजह से मजबूरी में कलेक्ट्री के सामने पड़ाव डालना पड़ा। वही प्रशासन की विधायक से पहली वार्ता फैल हो गई। विधायक अपनी मांगों पर अड़े हुए है。
44
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 25, 2025 14:03:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:हरियाणा के गांव कमालपुर से हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने आए दूल्हे के देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा रहे। हेलीकॉप्टर से बारात आने पर क्षेत्र में कौतूहल सा बना रहा। बारात आने सभी बरातियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। यमुनानगर जिले के गांव कमालपुर निवासी दिलीप सिंह के बेटे पृथ्वी सिंह की बारात सहारनपुर के छुटमलपुर के पास के गाँव गंगाली निवासी कर्ण सिंह की पुत्री रिया के यहाँ आई थी। स्वागत समारोह रुड़की रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में किया गया। दूल्हे के दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने आने की खबर से क्षेत्र में कौतूहल बना रहा। रुड़की रोड पर बने हेलीकॉप्टर के पुलिसबल एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी भी तैनात रही। लड़की के पिता कर्ण सिंह ने बताया कि उनके दामाद पृथ्वी सिंह एवं समधी दिलीप सिंह का यमुनानगर की लकड़ी मंडी में बड़ा कारोबार है। बताया उनका हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का सपना पूर्व से ही था।
40
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 25, 2025 14:03:14
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मंगलवार को बरसाना आगमन मात्र एक औपचारिक दौरा न होकर, भावनाओं का गहरा समर्पण बन गया। भक्ति की भूमि पर कदम रखते ही उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारियों के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा को भी आत्मसात किया। केंद्रीय मंत्री सबसे पहले हेलिकॉप्टर द्वारा माता जी गौशाला परिसर में उतरे, जहाँ उन्होंने गौसेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, वह रोपवे के माध्यम से सीधे पहाड़ी पर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर (राधा रानी मंदिर) पहुँचे। गडकरी ने राधा रानी की चौखट पर नतमस्तक होकर माथा टेका और पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन लाल ने पारंपरिक रीति से दुपट्टा ओढ़ाकर मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान, संपूर्ण वातावरण 'राधे-राधे' के भक्तिमय उद्घोषों से गूँज उठा और हर ओर भक्तिरस का संचार हुआ। दर्शन के बाद, मंत्री गडकरी ने कथा स्थल का रुख किया, जहाँ भागवत कथा का वाचन चल रहा था। यहाँ उन्होंने पद्मश्री पूज्य रमेश बाबा से भेंट कर आशीर्वाद लिया और संक्षिप्त आध्यात्मिक संवाद भी किया। 'बरसाना प्रेरणा का केंद्र' इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि बरसाना केवल भक्ति का धाम नहीं है, बल्कि यह प्रेरणा का केंद्र है। उन्होंने ज़ोर दिया कि यहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के कार्यों को भी दिशा प्रदान करने वाली है। अपने प्रवास के दौरान, स्थानीय संत समाज, भाजपा पदाधिकारियों और भक्तों ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया。
113
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 25, 2025 14:02:57
Damoh, Madhya Pradesh:युवाओं को रोजगार देने में दमोह ने फिर रचा इतिहास। मध्यप्रदेश में तकनीकी विकास कौशल और रोजगार विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार देने की दिशा में काम किया जा रहा है और दमोह जिला इस मामले में लगातार कीर्तिमान रच रहा है। पिछले युवा संगम रोजगार मेले के आयोजनों में पूरे प्रदेश में अव्वल रहने वाले दमोह जिले ने इस बार फिर युवाओं को रोजगार देने के मामले में कीर्तिमान रचा है और एक साथ एक पंडाल में 720 युवाओं को नौकरियों के लिए जाब ऑफर दिए गए हैं। दरअसल दमोह के पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में लगाए गए युवा संगम रोजगार मेले में इस बार 1700 नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए थे और इन जॉब्स के लिए 1541 युवाओं ने आवेदन किए थे। इन जॉब्स के लिए 15 कंपनियों ने हिस्सेदारी की थी और 720 युवाओं का चयन नौकरियों के लिए किया गया है। खास बात यह है कि इस बार युवाओं को जॉब्स दमोह लोकल के अलावा सागर, जबलपुर और अधिकतम पीथमपुर में दिए गए हैं ताकि उन्हें अपने परिवार के करीब रहने का अवसर मिले। प्रदेश की कई नामी कंपनियों के अलावा LIC जैसी संस्था ने भी यहां रोजगार मुहैया कराए हैं। इस युवा संगम में युवाओं को मिले रोजगार के बाद उनमें खुशी की लहर है और इसके लिए वे सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं। रोजगार अधिकारी के अनुसार यह मेला कई मायनों में खास था जब तमाम युवाओं को उनके घर के करीब रोजगार मिला है और आने वाले दिनों में दमोह जिले में और भी रोजगार के साधन जिले में ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
87
comment0
Report
Advertisement
Back to top