Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Medinipur721101

The junior doctors of Mednipur Medical College Hospital have joined the sit-in protest.

Aug 11, 2024 16:59:26
Midnapore, West Bengal

Junior doctors at Medinipur Medical College Hospital have staged a sit-in protest following the death of a student at R.G. Kar Medical College Hospital. The protest is taking place in front of the emergency ward and the hospital superintendent's office.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
Nov 26, 2025 10:40:31
Guwahati, Assam:आज असम विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन. असम विधान सभा मैं खास तौर से एंटी पॉलिगामी कानून का बिल पेश हो चुका है और उसी के बाद एआईयूडीएफ के विधायक डॉक्टर हाफिश रफीकुल इस्लाम ने हमसे बातचीत करते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कहा कि असम सरकार एंटी पॉलिगामी कानून का जो बिल पेश किया है उस कानून के तहत असम को ही दो भागों में बांटने का प्रयास है. क्योंकि यह अंतिम पॉलिगामी कानून कुछ इलाकों में लागू होगा और कुछ इलाकों में नहीं जैसे की जनजाति लोग दो-तीन शादी कर सकेंगे और माइनॉरिटी या मुस्लिम लोग नहीं कर सकेंगे यह कहां का कानून है कानून एक ही होना चाहिए ना की जनजातियों के लिए अलग और दूसरे समुदाय के लिए अलग यह सिर्फ मुसलमान को टार्गेट कर एंटी पॉलिगामी कानून बनाया है. वहीं हमने असम सरकार के मिनिस्टर रंजीत दास से बातचीत की उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि पॉलिगामी कानून का जो बिल हमारे सरकार पेश किया है यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि असम में माइनॉरिटी या मुस्लिम लोग जो पढ़े लिखे हैं वह दो शादी नहीं करते हैं जो अनपढ़ है मुसलमान है वह लोग दो-तीन शादी करते हैं और जनसंख्या बढ़ाते हैं इसी को रोक लगाने के लिए हमारे सरकार असम में एंटी पॉलिगामी कानून लाए हैं जो बहुत अच्छी है और असम के सर्वांगीण उन्नयन का कानून होगा पॉलिगामी कानून देखा जाए तो आई यूडीएफ के विधायक ने कहा कि 29 तारीख को एंटी पॉलिगामी कानून पर जो बातचीत होगी उसके बाद एआई यूडीएफ एंटी पॉलिगामी कानून के खिलाफ खुल के बोलेंगे.
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 26, 2025 10:40:15
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 26, 2025 10:38:36
Jasa, Bihar:भारतमाला एक्सप्रेसवे के लिए मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरना दे रहे हैं. मसोई के किसान 1.5 साल के संघर्ष के बाद भभुआ समाहरणालय पहुंचे; उचित मुआवजे की मांग. कैमूर जिले के किसान, भारतमाला एक्सप्रेसवे और NH 219 परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि और फसल की क्षतिपूर्ति के उचित मुआवजे की मांग को लेकर आज समाहरणालय भभुआ के पास धरने पर बैठ गए हैं. ये किसान किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपनी आवाज उठा रहे हैं. मोर्चा में शामिल प्रोफेसर कमला सिंह ने बताया कि सैकड़ों किसान भाई अपनी मांगों के समर्थन में पिछले डेढ़ वर्षों से जिले के मसोई में धरना दे रहे थे, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की खड़ी फसल पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर उसे रौंद दिया गया, लेकिन किसानों को उसका उचित मुआवजा आज तक नहीं मिला है. प्रोफेसर सिंह ने स्पष्ट किया, 'आज भी हमारे किसान भाई वाजिब मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिन किसानों को मुआवजा मिला भी है, वह बाजार मूल्य के अनुसार उचित नहीं है.' उन्होंने कहा कि वे सभी समाहरणालय भभुआ के पास इसलिए आए हैं ताकि खेतों में रौंदी गई खड़ी फसल की क्षतिपूर्ति की मांग जिला प्रशासन से की जा सके. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज देश में संविधान का अंगीकार दिवस है और वे चाहते हैं कि उनके साथ न्याय हो और खेतों की फसलों का उचित मूल्य उन्हें मिले. प्रोफेसर कमला सिंह ने जोर देते हुए कहा, 'हम देश के विकास के साथ हैं. हम विकास विरोधी नहीं हैं, लेकिन जो गरीब किसान की भूमि ली गई है, उसका वाजिब और बाजार दर के अनुसार मुआवजा दिया जाना चाहिए.' किसान संघर्ष मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो वे आमरण अनशन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे. किसानों के इस प्रदर्शन से जिला प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है. अब देखना यह है कि प्रशासन किसानों के आंदोलन पर क्या रुख अपनाता है और उन्हें कब तक न्याय मिल पाता है.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 26, 2025 10:38:18
Bihar:समस्तीपुर में महिलाओं के स्तन दूध में यूरेनियम मिलने की चर्चा के बीच सिविल सर्जन बोले—मां का दूध सुरक्षित, घबराने की जरूरत नहीं। समस्तीपुर जिले में स्वास्थ्य महकमा में एक विषय गम्भीर चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि महाबीर कैंसर संस्थान पटना और एम्स दिल्ली की संयुक्त रूप से बिहार के पांच जिलों में 48 महिलाओं के स्तन दूध की जाँच की है। जिसमें समस्तीपुर का भी नाम है जहां के छह महिलाओं का सैंपल लिया गया है। हालाँकि इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है कि जिले के किस क्षेत्र की महिलाओं में स्तन दूध की जाँच हुई है। इस सम्बन्ध में समस्तीपुर के सिविल सर्जन एसके चौधरी का बताना है कि इस सम्बन्ध में तीन दिन पहले मुझे अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि महाबीर कैंसर संस्थान और दिल्ली के डॉक्टरों की टीम ने 48 महिलाओं का मिल्क सैंम्पल टेस्ट किया था जिसमें समस्तीपुर का भी नाम है। आज से चार साल पहले गंगा नदी के किनारे बसे गाँव में आर्सेनिक पाया गया था जिसमें एक जिला समस्तीपुर भी था; अब एक नई बात सामने आई है कि यूरेनियम महिलाओं के दूध में मिला है, पर यह रहता नहीं है। यह एक रेडियोधर्मी तत्व है; अच्छी बात यह है कि बिहार में जो रेडियोधर्मी तत्व पाए गए हैं उसकी मात्रा काफी नगण्य में है। इसके लिए जिले में सभी प्रखंड अस्पताल केंद्रों पर एक गाइडलाइन भेजने का प्रयास करेंगे कि महिलाएं अपने बच्चों को स्तन पान कराएं क्योंकि सेफ लिमिट में यूरेनियम मिलने की बात हुई है। इसके लिए सावधानी बरतनी जरूरी नहीं है क्योंकि मां का दूध अमृत होता है इसलिए मां अपने बच्चों को दूध पिला सकती है। लेकिन सिविल सर्जन ने जांच होने की पुष्टि नहीं करते हुए कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। विभाग की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आया है इसकी जांच के लिए कि यह कहां तक सच्चाई है। यह किसी निजी एजेंसी के द्वारा कराया गया है जिसमें जिला का नाम दिया गया है लेकिन किस क्षेत्र में महिलाओं से सैंपल लिया गया है इसकी जानकारी अब तक नहीं है। अब तक यह नहीं बताया गया है कि मां के दूध में यूरेनियम की मात्रा अधिकतम कितनी होती है but 30% से ज्यादा होना खतरनाक माना जाता है और यह पीने के पानी के माध्यम से इसकी मात्रा बढ़ती है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 26, 2025 10:37:01
Noida, Uttar Pradesh:मुंबई आतंकी हमले में ताज होटल को आतंकियों ने घंटों तक बंधक बनाए रखा था। इसी दौरान अलवर जिले के मुंडिया खेड़ा गांव के NSG कमांडो सुनील जोधा ने अपनी जान जोखिम में डालकर करीब 40 लोगों की जिंदगी बचाई। मुठभेड़ के दौरान उन पर 30 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिनमें आठ गोलियां लगीं। सात गोलियां निकाली जा चुकी हैं, लेकिन एक गोली आज भी उनके सीने में दफन है, जिसे निकालना संभव नहीं है। सुनील जोधा बताते हैं कि ताज होटल के दूसरे फ्लोर पर ऑपरेशन के दौरान अचानक अंधेरा छा गया। एक कमरे का दरवाजा खोला तो आतंकी सामने थे—मुठभेड़ शुरू हुई, कमरे में आग लग गई और धुआं भर गया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने लड़ाई जारी रखी। जब आतंकवादी उनके पास पहुंचे, तो उन्होंने सांस रोककर खुद को मृत जैसा दिखाया, तब जाकर उनकी जान बची। राजपूत बटालियन में सिपाही के रूप में भर्ती हुए सुनील बाद में NSG कमांडो बने। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें गैलेन्ट्री अवॉर्ड और ग्लोबल पीस अवॉर्ड शामिल हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग उदयपुर में है。 मंगलवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित आर्मी मेले में शामिल होने पहुंचे कमांडो सुनील जोधा ने यह अनुभव साझा करते हुए कहा—"सीने में फंसी यह गोली मुझे हर दिन ताज हमले की याद दिलाती है।"
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 26, 2025 10:35:35
Katni, Madhya Pradesh:अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी के आशिक के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला. एंकर कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते एक पति ने अपनी पत्नी के आशिक पर सब्जी काटनी वाले चाकू से आशिक के गुप्तांग पर वार कर दिया जिससे आशिक युवक घायल हो गया. वी ओ 1 रंगनाथ थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह ने बताया कि ऋतिक गोटिया की पत्नी का अवैध संबंध शैलेन्द्र गोटिया से चल रहा था जिसके चलते ऋतिक ने कई बार अपनी पत्नी और शैलेन्द्र गोटिया को समझाया था कि वो उसकी पत्नी से ना तो बात करे और ना ही उससे मिला करे..जिसके बावजूद उसकी पत्नी अपने आशिक शैलेन्द्र गोटिया से बात करती ओर मिलती रही...जिस से नाराज होकर पति ऋतिक गोटिया ने सब्जी काटने वाले चाकू से शैलेन्द्र के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया..जिसके बाद शैलेन्द्र बुरी तरह घायल हो गया..जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही आरोपी ऋतिक गोटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर के न्यायलय में पेश किया है. बाइट अरुणपाल पाल सिंह रंगनाथ थाना प्रभारी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 26, 2025 10:35:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top