Back
**Rampur News : शाहजी मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्से मेंहदी पर उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब, मंत्री बलदेव सिंह औलख ने की चादरपोशी 🌙🕌🧕**
Rampur, Uttar Pradesh
रामपुर/बिलासपुर — जनपद के *भटपुरा तारन गांव* स्थित *प्रसिद्ध सूफी संत शाहजी मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह* पर चल रहे **तीन दिवसीय सालाना उर्से मेंहदी** के दूसरे दिन **कुल शरीफ** में *अकीदतमंदों की भारी भीड़* उमड़ पड़ी।✨🕌
*रात में दरगाह पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख* एवं *ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख* ने *दरगाह पर चादरपोशी* की और *देश-प्रदेश की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी*। 🌾🇮🇳
**उर्स की शुरुआत 6 मुहर्रम** से पूरे अदब व एहतराम के साथ की गई थी, जो *8 मुहर्रम तक जारी रहेगा।* दरगाह के *साहिबे सज्जादा हज़रत
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर/इटावा। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) जिला शाखा इटावा के वर्षावास कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अगस्त 2025 को एक भव्य धम्म प्रवचन एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय “विश्वगुरु तथागत भगवान बुद्ध” रहा।
गोष्ठी में प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ, जिनमें – दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का इतिहास, कार्य एवं उद्देश्य, पंचशील पालन के लाभ, भारतीय संविधान के अनुच्छेद एवं अधिकार, समाज का शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान, कुरीतियों, अंधविश्वास
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में अपनी रिश्तेदारी में आई एक किशोरी को छत पर 11000 बिजली का करंट लग गया, करंट लगने से किशोरी की हालत को बिगड़ता देख परिजन आनन फानन में किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टर द्वारा तत्काल किशोरी का उपचार किया गया। किशोरी के पिता ने बताया कि मोहल्ला सिद्धार्थ नगर से किशोरी मोहल्ला आदर्श नगर अपनी रिश्तेदारी में गई थी खाना खाने के बाद किशोरी छत पर गई तभी उसे 11 हजार बिजली का करंट लग गया, किशोरी को हालत बिगड़ने पर तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
0
Report
रात में एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा 3 चोर फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस शहर के मोहल्ला लोहिया नगर में रात में स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया वहीं तीन चोर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर डायल 112 पुलिस के अलावा कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मोहल्ला लोहिया नगर के लोगों द्वारा पकड़े गए चोर को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके द्वारा पकड़ा गया चोर अपने को बनारस का निवासी बता रहा है, जबकि तीन चोर भाग गए हैं, चोर के पकड़े जाने के बाद मौके पर मोहल्ले के लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अपने साथ ले गई। मोहल्ला लोहिया नगर में स्थानीय लोगों द्वारा चोर के पकड़े जाने के बाद अन्य लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
4
Report
Guwahati, Assam:
संडे ऑन साइकिल का 29वां संस्करण : राज्य स्तरीय मेगा साइकिल रैली सम्पन्न
भिलाई, 31 अगस्त।
भारतीय खेल प्राधिकरण, भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत तथा संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ एवं साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सहयोग से संडे ऑन साइकिल का 29वां संस्करण आज राज्य स्तरीय मेगा साइकिल रैली के रूप में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत
रैली का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे प्रगति भवन, भिलाई से हुआ।
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के BLS इंटरनेशनल स्कूल से राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रन फेस्ट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य मे निकाली गयी जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना गया। जागरुकता रैली BLS इंटर नेशनल स्कूल से प्रारंभ होकर रामोजी रिजोर्ट अलीगढ रोड पर समाप्त हुई। इस रैली मे स्कूली बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रैली का आयोजन उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेन्ट बोर्ड, उत्तर प्रदेश टूरिज्म, युवा टूरिज्म क्लब द्वारा किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम स्कूली बच्चो व युवा टूरिज्म क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के 114 वें प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज में संचालित आर्य समाज शिविर का विधिवत रूप से हवन यज्ञ के साथ श्री रमेश चंद्र आर्य संस्थापक सदस्य भाजपा/पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व डॉ पी.पी. सिंह कुशवाहा, नगर संघचालक, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की मौजूदगी में भव्य शुभारंभ किया गया। आर्य समाज शिविर में इस मौके पर वीर शिरोमणि राजा महाराणा प्रताप एवं राणा सांगा की चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, चित्र प्रदर्शनी का जिले की सिकंदरा राऊ विधानसभा से भाजपा विधायक बीरेंद्र सिंह राना द्वारा उद्घाटन किया गया। आर्य समाज शिविर के उद्घाटन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।
1
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित मानव सेवा संस्थान चौकपुरी गंदासपुर रोड पर एक पेड़ माता पिता के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। लगभग डेढ़ सौ पौधे आम अमरूद नींबू सेतु लिप्टिस पीपल आदि के लगाए गए। कार्यक्रम में ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.एल सी गहलोत ने पेड़-पौधों का महत्व समझाया।
7
Report
Pali, Uttar Pradesh:
पाली के अलियापुर गावं नें मानवी (24) का शव रविवार सुबह संदिग्ध हालत में घर में जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस को पास में तमंचा भी मिला है। परिजन आत्महत्या की बात कह रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
7
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना कोतवाली पुलिस, थाना वाल्टरगंज पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में जनपद में ई-रिक्शा व अन्य वाहनों की बैट्रियों की चोरी करने वाले 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए 40 अदद ई-रिक्शा आदि की बैट्री व घटना में प्रयोग की जाने वाली कार को किया गया बरामद-*
थाना कोतवाली पुलिस, थाना वाल्टरगंज पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में जनपद में ई-रिक्शा व अन्य वाहनों की बैट्रियों की चोरी के संबंध में
1
Report
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू फिर से आ...बप्पा के जयकारों के संग गणेश जी की मूर्ति को किया विसर्जित
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में श्री शनि सेना के राष्ट्रीय कार्यालय पर स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण और बप्पा के जयघोष के साथ गंगाधाम तिगरी में तालाब में विसर्जित किया गया। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन रोड पर कन्या इंटर कालेज के पास स्थित शनि सेना के कार्यालय शनि धाम से भगवान गणेश की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई। शनि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कोहली के नेतृत्व में निकाली गई विसर्जन यात्रा में शामिल महिला-पुरुष भगवान गणेश के जयकारे लगाते और एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे।
1
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना नगर पुलिस द्वारा फर्जी जमीन खरीद फरोख्त के सहयोगी अभियुक्त व 10 हजार रूपये के इनामिया वांछित जालसाजों को किया गया गिरफ्तार
थाना नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/2025 धारा 319(2) / 318(4) / 338 / 336(3) / 340(2) / 61(2) / 3(5) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण 1. अरविन्द कुमार चौधरी पुत्र स्व0 तिलकराम सा0 अक्षतपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती 2. इन्द्रेश कुमार पुत्र रामजी लाल सा0 कौड़ी कोल बुजुर्ग थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को आज दिनांक 31.08.2025 को समय करीब 12.30 बजे कर्मा दे
5
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
रविवार को गजरौला के शिव इंटर कालेज के मैदान में सभा शुरू होने से पूर्व हुई मूसलाधार बारिश और बारिश रुकने के बाद बीच-बीच में हुई बूंदाबांदी के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से आए हजारों किसान और संगठन के पदाधिकारी वहीं डटे रहे। यहां किसानों को संबोधित करते हुए राकिमसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को सम्मान निधि मात्र 6 हजार रुपये साल देती है और गन्ना मूल्य न बढ़ाकर किसानों की आमदनी कम करती है।
8
Report
Bettiah, Bihar:
मझौलिया प्रखंड के पंचायत राज बहुअरवा में अवैध वसूली से संबंधित एक वारयल वीडियो में सम्बंधित पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सरोज कुमार एवं वार्ड नम्बर- 07 के वार्ड सदस्य किशोर महतो के द्वारा मनरेगा योजना में अवैध राशि को लेकर पैसे का लेनदेन किया जा रहा है,योजना अतर्गत पोखरा खुदाई ,शमसान घाट निर्माण एवं आवास योजना में सर्वे को लेकर मामला प्रकाश में आया था,जिसका जांच जिला स्तरीय जांच दल द्वारा कराया गया,जिसम रोजगार सेवक और वार्ड पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
6
Report
Dhuri, Punjab:
ਹਰਿਆਣਾ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਕਹਿ ਕੇ ਘੱਗਰ ਨੂੰ ਚੌੜਾ ਕਰਨ ਸਬੰਧੀ ਅਦਾਲਤੀ ਸਟੇਅ ਹਟਵਾਏ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਖਨੌਰੀ ਵਿਖੇ ਘੱਗਰ ਦਰਿਆ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ
ਘੱਗਰ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ 743.7 ਫੁੱਟ; 748 ਫੁੱਟ ਹੈ ਖਤਰੇ ਦਾ ਨਿਸ਼ਾਨ; ਸਥਿਤੀ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਕਾਬੂ ਵਿੱਚ
ਰੇਤੇ ਤੇ ਮਿੱਟੀ ਦੀਆਂ 02 ਲੱਖ ਬੋਰੀਆਂ ਤਿਆਰ
ਸੰਭਾਵੀ ਹੜ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਚੌਕਸ
12
Report
Mumbai, Maharashtra:
Bageshwar dham, first divya darbar by pandit Dhirendra shastriji, in Chennai, large number of people's and devoties took part in divay darbar for blessings
6
Report