Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226017

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

Dec 20, 2025 05:13:53
Lucknow, Uttar Pradesh
*विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई :मुख्यमंत्री जनता दर्शन में आई शिकायत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश कड़ाके की ठंड में भी सीएम योगी ने किया जनता दर्शन, 250 लोगों की समस्याएं सुनीं सीएम ने घबराएं मत, हर समस्या का कराएंगे प्रभावी निराकरण : सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायएगी
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAkash Sharma
Dec 20, 2025 06:17:14
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मे पुलिस और गौतस्करो के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ मे पुलिस की गोली से घायल हुए 2 गौतस्कर जबकि 2 हुए फरार, पकड़े गए गौकशो के नाम सेबू और आसिफ है, 14 दिसंबर कों बिलारी थाना क्षेत्र के जंगलो मे गौकशी की घटना करके गए थे अब पुनः कार से चारो गौकश वारदात कों अंजाम देने कों जंगल मे थे जा रहे, मुखवीर की सूचना पर जब थाना पुलिस चेकिंग मे लगी तो रोकने के इशारे पर कार मे सवार चार गौकशो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, पुलिस की जबाबी कार्यवाही मे 2 गौतस्करो के लगी पैर मे गोली जबकि 2 मौका देख हुए फरार, पुलिस ने दोनों घायलों कों कराया ईलाज के लिए CHCBilari मे भर्ती, पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, 2 तमंचे एवं जिंदा व खोखा कारतूस और गौकशी के हथियार किए बरामद, एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी गौकशी के कई मुकदमे अलग अलग थानो मे है दर्ज, मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का पूरा मामला。
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 20, 2025 06:16:50
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 20, 2025 06:16:29
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली के ऊँचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पूरी तरह से ठप कर दिया है। पहाड़ों पर सर्दी अपने चरम पर है और हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं。 चमोली के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि नदी-नालों, गदेरे और झरने पूरी तरह जम चुके हैं। रात के समय तापमान माइनस 15 से माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच रहा है, जिससे पूरे इलाके में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। गाँवों में सुबह और शाम के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज़्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पशुओं पर देखने को मिल रहा है。 वीओ 1 - लेकिन इस भीषण ठंड के बीच भी आस्था की गर्माहट कम नहीं हुई है। चमोली की नीति घाटी में स्थित छोटे अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध टिमर सैन महादेव के दर्शनों के लिए श्रद्धालु लगातार पहुँच रहे हैं। बर्फीले रास्ते, जमा देने वाली ठंड और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भक्त भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि टिमर सैन महादेव के प्रति उनकी अटूट आस्था हर कठिनाई को आसान बना देती है। वहीं प्रशासन की ओर से मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानियाँ अपनाने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 06:11:25
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 20, 2025 06:03:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि हर शिकायत का प्रभावी समाधान कराया जाएगा। शनिवार सुबह गोरखपुर मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विदेश भेजने के नाम पर ठगी से जुड़ी शिकायत सामने आने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि ऐसे फर्जी एजेंटों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ितों की पूरी धनराशि वापस कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत तरीके से विदेश जाने के चक्कर में कई लोग वहां जेल तक पहुंच जाते हैं, इसलिए आमजन ऐसे एजेंटों से सावधान रहें। उन्होंने पीड़ित महिला को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता दर्शन में पुलिस से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पीड़ितों की मदद में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने विधيسम्मत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जाएगी। अस्पतालों से जुड़े इस्टीमेट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को स्नेहपूर्वक चॉकलेट दी और उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा घबराएं नहीं, हर समस्या का प्रभावी निराकरण कराया जाएगा।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 20, 2025 06:03:33
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 20, 2025 06:03:22
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा विकास प्राधिकरण की जारी है अवैध निर्माणों पर कार्यवाही अवैध रूप से बन रही अनधिकृत कॉलोनी पर चला बुलडोजर तो अन्य अवैध निर्माण पर पर हुई कार्यवाही बुलडोजर ने अवैध कालोनी को बाउंड्रीवाल,नाले,खड़ंजे और डाली गई सड़क को उखाड़ फेंका निर्माण करता द्वारा बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा था अनधिकृत कॉलोनी का निर्माण जबकि दूसरे निर्माणकर्ता द्वारा बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे भवन निर्माण पर प्राधिकरण की टीम ने की सीलिंग की कार्यवाही आगरा के छत्ता वार्ड के साथ ताजगंज वार्ड में भी अवैध निर्माण को किया गया सील बार बार नोटिक देने के बाद भी निर्माणकर्ता द्वारा नोटिसों की अनदेखी पर की गई प्राधिकरण की टीम द्वारा कार्यवाही प्राधिकरण उपाध्यक्ष लगातार अवैध निर्माणों पर कार्यवाही के दे रहीं आदेश उपाध्यक्ष की सख्ती के बाद प्राधिकरण की टीम इन दिनों लगातार अवैध निर्माणों पर कार्यवाही कर दे रही अवैध निर्माणकर्ताओं को साफ संदेश
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Dec 20, 2025 06:03:09
Bemetara, Chhattisgarh:जिला मुख्यालय के करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम बैजलपुर में 30 लाख से बनाए सीसी रोड में भारी अनियमितता पाई गई है जहाँ सड़क निर्माण के चंद दिनों में ही उखड़ने लगी है. जिले में सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. आलम यह है कि निर्माण के चंद दिनों में ही सड़क उखड़ने लगी है और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने जनपद पंचायत, जिला पंचायत व कलेक्टर कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. ग्राम पंचायत बैजलपुर में अधोसंरचना मद से संतोष साहू के घर से महामाया मंदिर तक सीसी सड़क 10 लाख की लागत से बनाया गया जो 10 दिन में उखड़ने लगा है. ठेकेदार की बड़ी लापरवाही के कारण निर्माण कार्य का सूचना पटल संतोष साहू के घर की दी wall में लगा दिया गया है. शिकायत के बाद भी अब तक कार्रवाई न होने से गड़बड़ी करने वाले के हौले बुलंद हैं.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 20, 2025 06:02:52
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,अमळनेर व्हिडिओ टूसीवर अपलोड होत नाहीये.. पर्सनल व्हाट्सअप वर पाठवत आहे जळगाव जिल्ह्यातील सहा तालुक्यांमधील नगरपरिषदांमधील एकूण 12 प्रभागांसाठी आज मतदान पार पडत आहे यात अमळनेर येथील सर्वच मतदान केंद्रावर सकाळपासूनच मतदारांच्या मोठ्या रांगा लागल्याचे पाहायला मिळालं. कडाक्याच्या थंडीत देखील सकाळी सकाळीच मतदार आपला मतदानाचा हक्क बजावण्यासाठी मोठ्या संख्येने बाहेर पडल्याचा पाहायला मिळत आहे. महिला आणि पुरुष मतदारांच्या मोठ्या रांगा अमळनेर मधील सर्वच मतदार केंद्रांवर लागल्यास पाहायला मिळत आहे.. अमळनेर येथील प्रभाग 1 अ या ठिकाणी च्या नगरसेवक पदासाठी आज मतदानाची प्रक्रिया पार पडत आहे..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top