Back
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
Kanpur, Uttar Pradesh
बांगरमऊ स्थानीय तहसील कार्यालय में आज शनिवार को अपर जिलाअधिकारी अमिताभ की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर कुल 34 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
तहसील समाधान दिवस पर राजस्व की 15, पुलिस 06, विकास विभाग 05, पूर्ति विभाग 05, समाज कल्याण 02 तथा अन्य विभागों से संबंधित 01 शिकायती पत्र पंजीकृत किए गए। जिनमें राजस्व विभाग के 05 और समाज कल्याण विभाग का एक शिकायती पत्र मौके पर निस्तारित कर दिया गया।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bhana Chak, Bihar:
मझौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव वार्ड नम्बर 7 निवासी अजय मुखिया ने थाना में एक आवेदन देकर अपने पत्नी मीना देवी पर प्रेमी के साथ तीन बच्चों को भगा लेने का आरोप लगाया है,आवेदन में अजय मुखिया ने लिखा है कि मैं एक गरीब और मजदूर आदमी हूँ रोज के तरह मैं अपने घर से गांव में मजदूरी करने चला गया जब घर वापस लौटा तो देखा कि मेरी पत्नी और तीनों बच्चे घर फरार है,मैने अपने पत्नी और बच्चे को ससुराल से लेकर हर रिस्तेदारी में खोजबीन किया लेकिन मेरी पत्नी और बच्चे को कोई अता पता नही चल पाया है।
0
Report
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी । दो मुस्लिम समाज की सगी बहनों ने हिंदू समाज के युवकों से की मंदिर में शादी कर ली । पूरा मामला थाना पढ़ुआ इलाके के बैरिया निवासी रुखसाना का प्रेम प्रसंग गांव के ही सर्वेश मौर्य से था जबकि उसकी बहन जास्मिन का रामप्रवेश मौर्य से प्रेम प्रसंग था, अब शादी होने के बाद रूखसाना का नाम रूबी मौर्य और जस्मीन का नाम चांदनी मौर्य रख दिया गया, मंदिर में धूम धाम से शादी हुई इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, दोनों प्रेमियों ने मांग में सिंदूर भर कर शादी की रश्म निभाई।
3
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
भिलाई में जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु द्वारा आयोजित ब्यूटी कार्निवल व तीज महोत्सव में पूजा यादव ने तीज क्वीन का ताज जीता। मोनिका भारद्वाज और पूजा भास्करन क्रमशः फर्स्ट व सेकंड रनरअप रहीं। 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा, जिसमें 13 ने टैलेंट राउंड में नृत्य, संवाद और भरतनाट्यम से सबको मंत्रमुग्ध किया। जूरी में डॉ. नेहा गुप्ता व सारू दुबे शामिल थीं। विधायक रिकेश सेन ने तीज व्रत के लिए करेला वितरण की सराहना की। आयोजन में समाजसेवियों व उद्यमियों का विशेष सहयोग रहा।
7
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। तेज जलप्रवाह में एक वाहन बहने लगा, लेकिन एक मजबूत पेड़ ने उसे थाम लिया, जिससे यात्रियों की जान बच गई। स्थानीय निवासियों और बचाव टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सभी को सुरक्षित निकाला। यह दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सोचिए, यदि पेड़ों को विकास के नाम पर काटा जाता रहा, तो भविष्य में ऐसी आपदाओं से कौन बचाएगा? पेड़ न केवल पर्यावरण संतुलन बनाते हैं, बल्कि जीवन रक्षक भी साबित होते हैं। यह वीडियो हमें वनों की रक्षा
10
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र में बाढ़ का पानी घटने के बाद भी समस्याएं बनी हुई है जैसे घरों और फसलों को हुए नुकसान जल निकासी की समस्या और दूषित पानी के कारण बीमारियों का खतरा नदी का पानी आमतौर पर बाढ़ के बाद धीमी गति से मुख्य नदियों में वापस लौटता है और इसी दौरान यह पीछे छूटे मलवा और कचरा भी अपने साथ ले जाता है जिससे स्थानीय स्तर पर नई परेशानियां पैदा होती हैं मलबे को हटाने और सड़कों को साफ करने की आवश्यकता है ताकि लोगों की आवाजाही आसान हो सके खेतों में पानी भरने से फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों की आजीविका प्रभावित हुई है दूषित पानी और जल जमाव के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है।
12
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में सोमवार की शाम बस्ती में चूड़ी की दुकान में स्मैक का धंधा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया।
11
Report
दूदू ट्रक स्टैंड व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने की सहभागित
दूदू, राजस्थान:
दूदू के मौजमाबाद रोड स्थित श्री राम गार्डन में आज आयोजित दूदू ट्रक स्टैंड व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दूदू विधायक और राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें उचित सेवाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।इस दौरान डॉ प्रेमचंद बैरवा ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
12
Report
Chandapa, Uttar Pradesh:
हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक चोरी की वारदात सामने आई है। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली गांव में लोगों को पहले यह सूचना मिली कि गांव के ऊपर ड्रोन जैसी चीज उड़ रही है। इस पर ग्रामीण काफी संख्या में लाठी डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। इसकी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान बदमाशों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने यहां पर टीटू पुत्र कैलाश सिंह के घर में चोरी की। रात करीब 1 बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने घर में रखे जेवर और 72 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। बदमाशों ने वारदात से पहले घर के तीन कुत्तों को बेहोश कर दिया। चोर एक भैंस भी ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दूर पर उसे छुड़ा लिया।
14
Report
दूदू, राजस्थान:
दूदू उपखंड की दांतरी पंचायत के माधोपुरा ग्राम में देर रात एक बुजुर्ग की मौत हो गई परिजनों ने परिवार के ही कुछ लोगों पर लड़ाई झगड़ा कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
11
Report
Big Breaking गजरौला में पालिकाकर्मियों से मारपीट, गिरफ्तारी नहीं होने पर पहुंचेथाने, आंदोलनकीचेतावनी
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
मंगलवार को सभी पालिका में एकत्र हुए और स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उप मंत्री आदेश अग्रवाल एवं नगर अध्यक्ष ललित कुमार के नेतृत्व में थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। चेतावनी दी गई कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।
13
Report
Etawah, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर। समाजवादी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को नगर में आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में वक्ताओं ने खासतौर पर बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने और वोट चोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद छोड़कर पार्टी हित में काम करने की अपील की।औरविधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने
14
Report
Etawah, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर/इटावा: मंगलवार देर रात इटावा-आगरा हाईवे पर तहसील के सामने कट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 11 बजे इटावा से दिल्ली जा रही प्रिंस ट्रैवल्स की स्लीपर बस की आमने-सामने दूध से भरे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टैंकर गुजरात असरोही, मैनपुरी से दूध लेकर धौलपुर जा रहा था।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बस चालक कमल पुत्र श्रीस
14
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
डलमऊ रायबरेली।
श्रवण पूर्णिमा धम्म रक्षा दिवस के उपलक्ष्य में धम्मा फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान एंव डलमऊ क्षेत्र के विभिन्न अम्बेडकर वादी बहुजनवादी,संविधान पसन्द समतावादी,धम्म से जुड़े सामाजिक संगठनों के संयोजन में 5th धम्म विचया का आयोजन गयादीन मौर्य पी0जी0 कालेज पख़रौली डलमऊ में किया गया ।जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली की तरफ से आयोजित साक्षरता शिविर के तहत SC,ST एक्ट के प्राविधानों पर विस्तृत चर्चा, मुख्य अतिथि अपर जिला जज अनुपम शौर्य ने करते हुए संविधान में निहित इससे संबंधित अनुच्छेदों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही धम्मा फाउंडेशन इंडिया के फाउंडर ट्रस्टी अखिल सिंधु तथा उपासिका आशा ने बौद्ध धर्म, धम्म की प्रथम बौद्ध संगीत के विभिन्न पहलुओं, पर परिचर्चा की।
14
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
गंजमुरादाबाद। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस के मौके पर सुलतानपुर से चंदिकाखेड़ा तक 26 किमी लंबी तिरंगा बाइक यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में युवकों ने भाग लिया।
विकास खंड क्षेत्र के गांव चिंगरपुरवा निवासी युवा लोधी नेता और राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला मंत्री गुरु सहाय लोधी के नेतृत्व में निकाली गई विशाल बाइक तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे शुरु हुई, जोकि सबसे पहले हरदोई उन्नाव मार्ग पर ग्राम सुल्तानपुर स्थित अमर शहीद कैलाश यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यह यात्रा बांगरमऊ होते हुए फतेहपुर चौरासी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। बाद में उनकी जन्मस्थली चंदिकाखेड़ा पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
15
Report