Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

स्काउट्स और गाइड्स की 26वीं जिला रैली का शुभारंभ आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Nov 05, 2025 14:26:02
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh
उत्तर मध्य रेलवे स्काउट एवं गाइड झांसी मंडल द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र स्काउट एवं गाइड, पश्चिम रेलवे कालोनी में आयोजित की जा रही 26वीं जिला रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल इंजी. (सम.) झांसी आशुतोष चौरसिया, जिला आयुक्त गाइड एवं वरिष्ठ मंडल सिग. दूरसंचार इंजी. झांसी रश्मि गौतम, सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं जनसंपर्क अधिकारी झांसी श्री मनोज कुमार सिंह, सहायक जिला आयुक्त गाइड एवं स्टेशन डायरेक्टर झांसी सीमा तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा लॉर्ड बेडेन पॉवेल तथा लेडी पॉवेल के चित्रों पर माल्यार्पण कर संक्षिप्त रूप से उनके बारे में स्काउट एवं गाइड को बताया गया।इस चार दिवसीय आयोजन में झांसी मंडल के लगभग 150 स्काउट एवं गाइड प्रतिभाग कर रहें जिसके द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Nov 05, 2025 16:45:55
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी में गुरु नानक जयंती पर श्रद्धा और सेवा का अनोखा संगम प्रभात फेरी और लंगर में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब。 प्रभात फेरी में झलका का सेवा का भाव, दीवान और लंगर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी प्रासंगिक, बूंदी गुरुद्वारा की 556वीं जयंती (प्रकाशोत्सव) के अवसर पर जिले भर के गुरुद्वारों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला भर में पूरे दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ गुरु नानक जयंती का उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। बुधवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह बालचंद पाड़ा गुरुद्वाले से निकली प्रभात फेरी ने पूरे शहर में भक्ति और सेवा की मिसाल पेश की। गुरुवाणी के मधुर कीर्तन से वातावरण गूंज उठा और सुरक्षा ने जगह-जह फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया, सुबह से ही गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर अरदास की तथा गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को स्मरण किया。 दोपहर को बायपास रोड स्थित गुरुद्वारा श्री लंगर साहिब में खुले पंडाल में दीवान सजाया गया जहां श्रद्धालुओं ने गुरु चरणों में माथा टेका और अरदास की, गुरुबानी कीर्तन और अखंड पाठ के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। रागी जत्थों द्वारा मधुर कीर्तन प्रस्तुत किए गए, जिनसे गुरुद्वारे का वातावरण भक्ति और आध्यात्मिक भाव से भर गया। इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के जीवन, उनके उपदेशों और मानवता, सद्भाव एवं समानता के संदेश पर प्रकाश डाला गया। शहर के मुख्य गुरुद्वारे में सेवा भाव से लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। लंगर सेवा में संगत के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहयोग दिया, प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारों में आकर्षक सजावट की गई और नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धालु गुरु नानक देव जी का स्मरण करते हुए ‘जयकारा बोलो सतनाम श्री वाहेगुरु’ के स्वर में गुंजायमान रहे。 जिला भर में पूरे दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ गुरु नानक जयंती का उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 05, 2025 16:45:34
Noida, Uttar Pradesh:राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार ने व्यापक और सशक्त अभियान की शुरुआत की है। पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों पर 200 मेंटेनेंस वैन के माध्यम से गहराई से सफाई और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस अभियान के तहत सड़कों से धूल और मलबा हटाना, गड्ढों की प्राथमिकता से भराई, फुटपाथों और सेंट्रल वर्ज की मरम्मत, टूटे लाइट फिटिंग्स और खुली वायरिंग की सुधार जैसे कार्य निरंतर जारी हैं। लगभग 1400 किलोमीटर लंबी सड़कों पर दिन-रात चल रहा यह अभियान अगले 45 दिनों तक चलेगा। हर मेंटेनेंस वैन के साथ एक अभियंता ज़िम्मेदारी से कार्यरत है और वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य प्रदूषण के हर कारण पर निर्णायक कार्रवाई कर उसे नियंत्रित करना है।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 16:43:03
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 16:42:53
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 05, 2025 16:38:54
Jaipur, Rajasthan:Anchor: स्नान, दान पुण्य और दीपदान के लिए खास कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को विभिन्न योग संयोगों में देव दिवाली के रूप में मनाई गई। इस मौके पर तारों की छाव में सुबह शहरवासियों ने गलता जी सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर आस्था की ডुबकी लगाई। शाम को घरों और मंदिरों में दीपदान किया गया। इस दौरान दिवाली सा उजास नजर आया। गलता तीर्थ में सुबह से भक्तों की आवाजाही रही। इस अवसर पर विशेष सजावट देखने लायक रही। जिला प्रशासन और देवस्थान विभाग की ओर से पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 11 हजार दीपकों से महाआरती की गई। हाथों में दीपक लेकर भक्तों ने प्रदेश की सुख शांति की कामना की। मेयर कुसुम यादव, आयुक्त निधि पटेल, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशीष कुमार ने भी आरती की। हर साल यज्ञ वेदी कुंड में दीपदान किया जाता है, यह परंपरा 522 साल से चली आ रही है। श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर फल, अनाज, दाल, चावल, गर्म वस्त्रों का दान किया। छोटीकाशी के सभी मंदिरों में दीपदान होने से देवालय दिवाली की तरह जगमगा उठे। तुलसी के पौधों, चौराहों और पीपल के पेड़ पर दीपदान किया गया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 05, 2025 16:38:40
Jaipur, Rajasthan:पवित्र कार्तिक मास का समापन पूर्णिमा के साथ हुआ। इस अवसर पर देव दिवाली के उत्सव ने छोटीकाशी के देवालयों को रोशनी और श्रद्धा से भर दिया। मंदिरों और घरों में तुलसी, पीपल आदि के पास घी और तेल के असंय दीपक जलाए गए। मंदिरों में भगवान की सेवा पूजा में बदलाव के साथ गुनगुने पानी से स्नान और सर्दी से बचाव के लिए मफलर पहनाने की परंपरा शुरू हो गई है। भगवान को गर्म तासीर वाले व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में रास पूर्णिमा की विशेष झांकी सजाई गई। ठाकुरजी को स्वर्णिम पोशाक धारण कराकर गर्भगृह में रास खाट सजाई गई, जिसमें चौसर और शतरंज खेलने के प्रतीकात्मक सामान रखे गए। सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरीशरण के सान्निध्य में झांकी के दर्शन और देव दिवाली के पदों का गायन हुआ। लाड़लीजी मंदिर और राधादामोदरजी मंदिर में भी रास झांकी और दीपदान कार्यक्रम हुआ। आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर में विशेष झांकी सजाकर पदों का गायन हुआ। कल से मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो रही है। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदरप्रसाद शर्मा ने बताया कि यह शरद ऋतु का दूसरा महीना है और इसमें ठंड का असर बढ़ेगा। इस माह में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की परंपरा है। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि ‘मासानां मार्गशीर्षोसह यानी अर्थात सभी महीनों में मार्गशीर्ष मेरा स्वरूप है। इस माह में नदी स्नान, दान-पुण्य और भगवान कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 05, 2025 16:38:24
Bagaha, Bihar:बिहार के बगहा से खबर है जहाँ गुरुवार 6 नवंबर को बीजेपी के दिग्गज पश्चिम चम्पारण जिले में चुनावी हुंकार भरने आ रहे हैं। एक ओर बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह रामनगर विधानसभा क्षेत्र के खरवा दोन में जनसभा को संबोधित कर नाराज दोन वासी थारू आदिवासी वोटरों को मनाने और एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए अपील करेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बगहा सदर विधानसभा क्षेत्र के बबुई टोला खेल मैदान में बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक राम सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दल बल के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया और सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं यूपी के शिक्षा और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और एनडीए के पक्ष में अपार जनसमर्थन मिलने के साथ बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने का दावा किया है। बुलडोज़र बाबा के आगमन पर बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बेहद उत्साहित हैं। दरअसल बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने और मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एक और जहाँ गुरुवार को 18 जिलों में 121 सीटों पर वोटिंग होगी वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान पूर्व एनडीए ने पूरी ताकत झोंक कर बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले पश्चिम चम्पारण जिले की सभी 9 सीटों पर जीत के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़नी चाहती है यही वजह है कि फायर ब्रांड यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह बगहा और रामनगर में हुंकार भरेंगे। बताया जा रहा है कि यूपी के सीएम योगी का कार्यक्रम 12:00 बजे बबुई टोला खेल मैदान बगहा में आयोजित किया गया है जबकि गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 11:00 बजे खैरवा टोला रामनगर में सुनिश्चित है। जहां बगहा से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह और रामनगर से बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर राम के लिए दोनों दिग्गज़ वोट मांगेंगे। बता दें कि बगहा सदर विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक राम सिंह ने कुछ जगहों पर विरोध के सवाल पर इसे महज़ राजनीतिक साज़िश करार देते हुए तुच्छ मानसिकता के विरोधियों में विपक्ष पर करारा पलटवार करते हुए शहर से लेकर गाँव गाँव तक एनडीए की लहर होने के साथ जनसमर्थन प्राप्त होने के साथ ही बिहार में 225 सीटों पर जीत का दावा करते हुए पुनः एनडीए सरकार बनने की बात कही है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 05, 2025 16:37:41
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां नरकटियागंज में भाजपा उम्मीदवार संजय पांडे के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधे। उन्होंने कहा कि बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार लालू यादव का परिवार है, इनके राज में बिहार जंगलराज था। जंगलराज के जनक लालू यादव थे, इनके राज में घोटाला हुआ, इनके राज में तेल पिलावन लाठी भाजन का रैली होता था। इनके राज में लोग घरों से पांच बजे के बाद नहीं निकलते थे। इनके राज में एक आईएएस के बीवी का रेप हुआ, शिल्पी मर्डर हुआ। अब सबकुछ बदल गया है; बिहार एनडीए की सरकार में तरक्की कर रहा है। जंगलराज फिर से नहीं आने देना है।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Nov 05, 2025 16:37:22
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी (एमपी) धान के खेत में मिला 11 फीट लंबा अजगर. सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने किया सुरक्षित रेस्क्यू. सिवनी जिले के अरी रोड स्थित टोल नाके के सामने किसान अपने खेत में फसल कटाई के बाद सफाई कर रहा था. तभी उसकी नज़र कटी हुई धान की फसल के पैरे के नीचे पड़े एक विशाल अजगर पर पड़ी. खेत में चल रहे ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों की वजह से अजगर के घायल होने का खतरा था. किसान ने तुरंत काम रुकवाया और सूचना सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी. सूचना मिलते ही प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और करीब 11 फीट लंबे और 15 किलो वज़न वाले अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top