Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

वाकाथॉन के माध्यम से रेलकर्मियों के साथ ही आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक: DRM

Sept 19, 2025 13:46:16
Jhansi, Uttar Pradesh
स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” के तीसरे दिन आज झाँसी मंडल में वाकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होकर सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट तक संपन्न हुआ।मंडल रेल प्रबंधक ने इस वाकाथॉन का नेतृत्व किया तथा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड, कैरेज एंड वैगन विभाग तथा मंडल स्पोर्ट्स संघ के सदस्यों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश लिए हुए नारे लगाए और आमजन को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।मंडल रेल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी आदत और जिम्मेदारी बननी चाहिए।
4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKShankar Kumar
Sept 19, 2025 15:48:23
Madhepura, Bihar:मधेपुरा मे वर्षो से जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर काटा बबाल, राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर का किया विरोध। कहा इस बार अगर राजद के शीर्ष नेतृत्व प्रो चंद्रशेखर को दिया मधेपुरा से टिकट तो होगी वोटों का बहिस्कार। दरअसल शहर के पानी टंकी चौक से पश्चिमी बायपास तक जाने वाली करीब 600 मीटर लंबी सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। बरसात के दिनों में हालात और भी नारकीय हो जाती हैं। इन समस्याओं को लेकर आज आजाद नगर के मुहल्लेवासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी सुरज कुमार ने बताया कि यह सड़क करीब 13 साल पहले बनी थी, लेकिन एक साल के भीतर ही खराब होने लगी थी। अब स्थिति यह है कि सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। नाला का गंदा पानी लगातार सड़क पर बहने से हमेसा जलजमाव बना रहता है, जिससे आये दिन रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। इतना हीं नहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर का घर भी इसी मोहल्ले में है। वे पिछले 15 सालों से विधायक हैं, बावजूद इसके सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि राजद विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। मुहल्लेवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो वे आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार भी करेंगे। साथ आंदोलनकारियों ने बताया कि इस बार अगर राजद के शीर्ष नेतृत्व मधेपुरा से प्रो चंद्रशेखर को टिकट देते हैं तो हम लोग मिलकर वोटों का पूर्ण रूपेण बहिस्कार करेंगे।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 19, 2025 15:47:26
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ हादसे का सीसीटीवी वीडियो अटैच है स्कूल से घर जा रही बालिका को कुचला ट्रैक्टर ने हादसे में सात वर्षीय अर्पिता योगी हुई घायल बालिका को पहुंचाया गया जिला अस्पताल जहां से प्राथमिक उपचार के बाद किया जयपुर रेफर हादसे की शिकार बालिका की हालत बनी हुई है गंभीर हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने जिसमें ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से भगाता हुआ दिख रहा ट्रैक्टर बालिका को कुचलने के बाद भगा ले गया ट्रैक्टर ट्रैक्टर में भरे हुए थे पत्थर सदर थाना क्षेत्र के दांतली गांव का घटनाक्रम दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के दांतली गांव में स्कूल से घर लौट रही बालिका को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया और उसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में पत्थर भरे हुए थे घायल 7 वर्षीय बालिका अर्पिता योगी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार में गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया जहां बालिका की स्थिति नाजुक बनी हुई है हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से भागता हुआ दिख रहा है और सड़क क्रॉस करते समय बालिका तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके से लेकर फरार हो गया । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 19, 2025 15:46:47
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ____ स्वायत्त शासन विभाग में नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव रवि जैन ने की। बैठक में भारत सरकार के भू-संसाधन विभाग के निदेशक, सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी, विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक, एनआईसी अधिकारी और परियोजना समन्वयक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रोजेक्ट समन्वयक ने बताया कि 18 फरवरी 2025 को शुरू हुए इस पायलट प्रोजेक्ट में राजस्थान के 10 नगरों जैसलमेर, भिवाड़ी, पुष्कर, किशनगढ़ (अजमेर), ब्यावर, बहरोड़, बगरू, नाथद्वारा, सवाई माधोपुर और नवलगढ़ को शामिल किया गया है। रवि जैन ने निर्देश दिए कि सर्वे ऑफ इंडिया सभी चयनित नगरों का सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर एमपीएसडीसी पोर्टल पर अपलोड करे। उन्होंने परियोजना के प्रथम चरण को तय समय सीमा में पूरा करने के साथ-साथ फील्ड सत्यापन में स्थानीय नागरिकों का सहयोग लेने पर जोर दिया, ताकि कार्य में शुद्धता और पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे अन्य नगर निकायों में भी लागू किया जाएगा, जिससे पूरे राज्य में डिजिटल नक्शा प्रणाली को मजबूत किया जा सके।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 19, 2025 15:46:31
Karauli, Rajasthan:पुलिस के जिलेभर में चला सर्च अभियान, 56 टीमों ने 380 स्थानों पर दी दबिश, 143 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन और नेतृत्व में शुक्रवार को जिलेभर में एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान कुल 56 पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें जिलेभर में सक्रिय किया गया। टीमों ने 380 संदिग्ध स्थानों पर दबिश देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली और कुल 143 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 06 वारंटी, 02 सामान्य प्रकरणों में वांछित आरोपी, 01 जघन्य मामले का आरोपी, 01 धोखाधड़ी का आरोपी और 14 अन्य अधिनियमों में वांछित अपराधी शामिल हैं। इसके अलावा 119 अपराधियों को शांति भंग व चालानशुदा मामलों में गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत जिलेभर में “ए” श्रेणी की नाकाबंदी भी की गई। इस दौरान कुल 21 नाकाबंदी स्थलों पर सघन जांच की गई। पुलिस ने 440 दुपहिया और 380 चौपहिया वाहनों की जांच की। इसमें से 51 वाहन मोटर व्हीकल एक्ट और 01 वाहन 106 बीएनएसएस में जब्त किए गए। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध स्मैक के 01, आबकारी अधिनियम के 03 और अन्य लोकल एक्ट के 01 प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं 07 आरोपी शांति भंग में पुलिस के शिकंजे में आए। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 19, 2025 15:46:17
Chittorgarh, Rajasthan:#बेंगू, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में उदयपुर में हाईकोर्ट की खंडपीठ खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम बेगूं तहसीलदार गोपाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा। बार संघ अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने बताया कि मेवाड़ वागड़ अंचल की जनता और अधिवक्ता गण 44 वर्षों से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। अधिवक्ताओं ने इसे जनता के साथ अन्याय और कुठाराघात बताया। विरोध दर्ज कराते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायालय में पेश नहीं होकर सरकार से शीघ्र उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग दोहराई। बाईट - विजय भारद्वाज .......... बार संघ अध्यक्ष
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 19, 2025 15:46:04
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। अब तक भी जिला कलेक्टर कार्यालय पर डटे हुए किसान पाँच सूत्रीय माँगों में जिले भर में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की घोषणा कर किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाना, सरपंचों को मिले न्यायालय आदेशों की पालना सुनिश्चित कराना, पंचायत परिसीमन में जनता की भावनाओं का ध्यान रखना, विद्यालयों में जर्जर भवन व शौचालयों की मरम्मत कर बच्चों की सुरक्षा करना तथा भीलवाड़ा शहर में सीवरेज और सड़क निर्माण कार्यों से उत्पन्न अव्यवस्था को दूर करना प्रमुख बिंदु जिला कलेक्टर जसमीत सिंह से पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर और प्रताप सिंह सहित कांग्रेसी नेता की पहले दौर की वार्ता रही विफल मांगों पर सहमति नहीं बनने के चलते कलेक्ट्री पर बढ़ रही किसानों की भीड़ बाइट - धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 19, 2025 15:45:54
Noida, Uttar Pradesh:Jaipur Acb Action details & shots जिला डीग में देवी सिंह SDM डीग और मुकेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) 80 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। एक लाख मांगी थी घूस एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी सवाईमाधोपुर ईकाई द्वारा एक्शन लेते हुये देवी सिंह SDM डीग और मुकेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) उपखण्ड कार्यालय डीग द्वारा परिवादी से उसकी विवादित जमीन का रिसिवर आदेश कराने की एवज में एसडीएम के रीडर मुकेश कुमार द्वारा एसडीएम देवी सिंह के कहने पर एक लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई. रिश्वत मांग वेरिफिकेशन में रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी से एसडीएम और स्वंय के लिये एक लाख पचास हज़ार रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई, इस पर परिवादी के निवेदन करने पर 80,000/- रूपये लेने पर सहमत हुये।शुक्रवार को परिवादी से एसडीएम देवी सिंह के कहने पर रीडर मुकेश कुमार द्वारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय डीग में प्राप्त करना और प्राप्त की गई 80,000 रुपये की राशि मुकेश कुमार रीडर के कार्य करने की टेबिल पर रखी हुई बरामद होने पर आरोपी मुकेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) व देवी सिंह उपखण्ड अधिकारी जिला डीग को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 19, 2025 15:45:44
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग --किसान की करंट से मौत लगा जाम रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर पशुओं का चारा लेने गए किसान की करंट से मौत। खेत में लटक रही तार की चपेट में आने से वीरेंद्र किसान की मौत।गुस्साए किसानों ने नूरपुर मुरादाबाद रोड पर लगाया जाम।किसानों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप।किसानों का धरना जारी,उचित मुआवजा न मिलने तक सड़क पर जाम।थाना नूरपुर के मुरादाबाद मार्ग पर लगा जाम। वीओ ---बिजनौर जिले के ग्राम असदपुर धमरौली मे आज एक किसान वीरेंद्र चौहान सुबह पशुओं का चारा लेने गया था तो उनके खेत से गुजर रही ट्यूवल बाली बिजली की लाइन काफी नीचे होकर गुजर रही है।किसान बिजली के तारो के नीचे ख़डी गन्ने की फ़सल से गन्ने की पत्ती उतारते समय किसान का हाथ नीचे झूल रही बिजली की लाइन से टकरा गया और किसान की करंट लगने से मोके पर मौत हो गयी। परिजनों ने किसान को अस्पताल लेकर भी गए लेकिन डॉक्टरो ने किसान वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। उधर किसान की करंट लगने से मौत की सूचना पर भाकियू टिकैत के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बिजनौर मुरादाबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। किसानो की मांग है कि बिजली विभाग मृतक किसान के परिवार को उचित मुआवजा दिलाये। घंटो से जाम लगा हुआ है लेकिन बिजली अफसर मोके पर नहीं पहुंचे। किसानों और SDM मे समझौता वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल हो गयी। फिलहाल अभी भी लगा है। बाइट --किसान नेता
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 19, 2025 15:45:33
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 19, 2025 15:45:22
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग पुलिस की लापरवाही से टोल के डिप्टी मैनेजर की अपहरण के बाद हत्या कार सवार बदमाशों ने मैनेजर के कमरे में जा की थी मारपीट कार सवार मारपीट करते हुए अपहरण कर ले गए थे अपने साथ बदमाश देर रात अपहरण कर डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय क़ो ले गए थे पुलिस ने अपहरण की घटना पर नहीं दिखाई कोई भी गंभीरता पुलिस घटना पर दिखाती तत्परता तो बच सकती थी मैनेजर की जान पीड़ितों के एसएसपी से मिलने के बाद हरकत में आईं छपार पुलिस अपहरत डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे की लाश दूसरे जनपद मेरठ में मिली मैनेजर की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस में मचा हड़कंप डिप्टी मैनेजर की चाकू से गोद कर की गयी हैँ हत्या थाना छपार क्षेत्र के बरला टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ हुई घटना
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 15:43:32
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 15:36:00
Kolhua Bhoj, Uttar Pradesh:आगामी त्योहारों शारदीय नवरात्र रामलीला भरत मिलाप दुर्गा पूजा विजयदशमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी चील्ह रविंद्र भूषण मौर्य ने भारी पुलिस फोर्स के साथ 8 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च कर आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का एहसास शुक्रवार की शाम 5:00 बजे चील्ह थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने भारी पुलिस फोर्स के साथ चील्ह थाने से चील्ह बाजार होते हुए पुराने बड़ा चौराहा तक पुराने बड़ा चौराहा से चील्ह चौराहा तक चील्ह चौराहे से शेषडड़िया होते हुए पुरजागीर चौराहे तक फिर पुरजागीर चौराहे से होते हुए दुर्गा चौराहा तक लगभग 8 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च कर क्षेत्र के आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया बीच-बीच में लोगों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से उप निरीक्षक चौकी प्रभारी टेवा सुनील कुमार
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top