Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

सीजीपीएससी घोटाला: पूर्व अधिकारियों व रिश्तेदारों समेत 5 आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर 3 दिन की

Sept 19, 2025 15:43:32
Raipur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 सितंबर तक तीन दिन की रिमांड ले ली। इनमें पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक व उनके रिश्तेदार सुमित ध्रुव, मिषा कोसले व दीपा आदिल शामिल हैं। 2020-21 भर्ती परीक्षाओं में अधिकारियों ने बच्चों-रिश्तेदारों को पास कराने के लिए साजिश रची। जुलाई 2024 में केस दर्ज, 1.29 लाख उम्मीदवारों में 170 चयनितों में कई रिश्तेदार। पूर्व चेयरमैन सहित अन्य आरोपी हिरासत में। पूछताछ से धांधली बेनकाब
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
APAVINASH PATEL
Sept 19, 2025 17:47:51
Sakti, :एंकर,,,जी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है,, जहां सैकड़ों कार्टून एक्सपायरी दावाओं को फेंका गया है,,समय पर वितरण न कर पाने के कारण दवाएं कालातीत हो गई। जिसकी खबर जी न्यूज मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रमुखता से दिखाई गई थी। जिस पर जिला स्वास्थ्य एवं मेडिकल अधिकारी पूजा अग्रवाल ने 7 सदस्य टीम बनाकर इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं,, नवीन जिला सक्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय में करोड़ों रुपए की सैकड़ो कार्टून दवाइयां कालातीत होने के कारण फेंकी जा रही थी,, प्रमुखता से इस खबर को दिखाया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला स्वास्थ्य एवं मेडिकल अधिकारी द्वारा टीम बनाकर प्रतिवेदन देने को कहा है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 19, 2025 17:47:20
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 19, 2025 17:46:57
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- आबादी के बीच श्वानों ने किया मोर पर हमला पंख नोचे,ग्रामीणों ने बचाकर वन अधिकारियों को किया सुपुर्द। एंकर इंट्रो:-सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में आबादी के बीच बने कुँए पर मौजूद दो मोरों पर आवारा कु्त्तों ने हमला कर दिया इस दौरान एक मोर तो उड़ गया वहीं दूसरे मोर को कु्त्तों ने पकड़ लिया और पंख नोंच डालें। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कु्त्तों को भगाकर मोर को बचाया और वन अधिकारियों को सूचना दी।इसके बाद मौके पर पहुँचे नाका गुढ़ा इंचार्ज अमित चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुँचे। जहां ग्रामीणों ने घायल मोर को वनाधिकारियों को सुपुर्द कर दिया जिसको उपचार के लिए सवाई माधोपुर भिजवाया गया। खबर'''':- ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कु्त्तों के द्वारा आये दिन पशु पक्षियों सहित वन्य जीव, हिरण, नीलगाय आदि को हमला कर घायल कर दिया जाता है।जिससे कहीं बार वन्यजीवों की मौत तक हो जाती है वहीं कहीं बार ग्रामीण श्वानों को खदेड़कर वन्य जीवों को बचा लेते है लेकिन गंभीर घायल होने के बाद उनकी मौत तक हो जाती है कहीं बार उनको समय पर उपचार नही मिल पाता ऐसे में वन्य जीवों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे गांवों में अक्सर वन्य जीव आबादी क्षेत्र में पहुँच जाते है और गांवों में घूमने वाले आवारा श्वानों का आसानी से शिकार बन जाते है। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 19, 2025 17:46:46
Chittorgarh, Rajasthan:#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गणपति फैक्ट्री के पास युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बरी सफेद स्कॉर्पियो जब्त कर ली है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दरअसल, 15 सितंबर को भोपाल खेड़ा निवासी सुरज माली पर कुछ लोगों ने लोहे के सरिए और पाइप से हमला किया था तथा उसे जान से मारने की धमकी दी थी। घटना को लेकर माली समाज ने कपासन में धरना प्रदर्शन भी किया था। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियों तक पहुंच बनाई। संयुक्त टीम की कार्रवाई से तीन शातिर हमलावर सलाखों के पीछे पहुंच गए, जबकि अन्य की तलाश तेज कर दी गई है। बाईट - हरजीलाल यादव ........ डिप्टी SP
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 19, 2025 17:46:33
Karauli, Rajasthan:लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली) इन्फॉर्मर- राकेश अग्रवाल मोबाइल- 9414394780 twitter- @rakeshagrawal99 शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - हिण्डौन के अग्रसेन क्लॉथ मार्केट में शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक कपड़े की थोक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार अग्रसेन क्लॉथ मार्केट में अतुल गुप्ता की मोहनलाल मनीष कुमार नामक थोक कपड़ा की दुकान है। शाम को अतुल गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। बाजार बंद भी हो चुका था। रात करीब 8 बजे धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचित किया। सूचना मिलते ही अतुल गुप्ता और स्थानीय दुकानदार अपने घरों से वापस बाजार पहुंचे और हिण्डौन नगर परिषद की दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, दुकान में लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया, हालांकि नुकसान का सटीक आकलन अभी बाकी है।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Sept 19, 2025 17:32:15
Lakhimpur, Uttar Pradesh:Name _ Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के शहर कोतवाली इलाके के ज्ञान कोचिंग सेंटर पर संचालक द्वारा दबंग को कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करना उस समय महंगा पड़ गया । जब दबंग एक नायब तहसीलदार की गाड़ी में तलवारों और डंडों से लैस होकर कोचिंग संचालक की कोचिंग सेंटर पर पहुंच कर गाली गालोच शुरू कर दिया। मामले में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है वही नीली बत्ती लगी बुलेरो जिसमें आरोपी दबंग सवार होकर हमला करने पहुंचे थे ये गाड़ी भी चर्चा में आ गई है। कि आखिर नायब तहसीलदार के पास अनुबंध में लगाई गई बिना अनुमति के दबंग को सवार कर वहां क्यों ले गया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गाड़ी अनुबंध की बताते हुए नायब तहसीलदार का पूरे मामले से लेना देना नहीं बताया गया है। लेकिन आखिरकार नीली बत्ती लगी है गाड़ी के ड्राइवर द्वारा फोन करने पर नायब तहसीलदार मौके पर क्यों पहुंचे यह सबसे बड़ा सवाल है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बिना अनुमति के अनुबंध में लगी गाड़ियां क्या दबंग के लिए कही प्रयोग की जा सकती है। फिलहाल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए एसडीएम ने इस गाड़ी को अनुबंध से हटाने की बात कही है। लेकिन जिस तरह मौके पर पहुंचे कोतवाल से मौजूद लोगों ने विरोध जताया कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की मंशा पर सवाल उठता नजर आ रहा है। मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें दबंग हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में फजीहत देख पुलिस द्वारा गाड़ी के ड्राइवर द्वारा एक वीडियो सूट सफाई में भेजा गया है। बाइट_बुलेरो ड्राइवर
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 19, 2025 17:32:04
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ: गाजीपुर  पाली गांव में बेटे को पीटता देख महिला बीच बचाव करने पहुंची, तो मनबढ़ युवकों ने गला पकड़ कर फेंका, महिला की मौत, मचा कोहराम मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी मनबढ़ युवकों ने बीच-बचाव करने आई महिला को मार डाला, 53 वर्षीय मंशा देवी की मौके पर ही मौत मृतका के बेटे से पार्टी के लिए आरोपी मांग रहे थे पैसा, पैसा न देने पर बेटे से की मारपीट पति ज्ञानेंद्र प्रजापति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नामजद आरोपी आलोक राय और अश्वनी राय के खिलाफ केस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कोतवाल नंदकुमार तिवारी बोले- आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में गुरुवार की रात मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गांव के ही दो मनबढ़ युवकों ने गांव के ही एक युवक की पिटाई कर रहे थे कि इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां को धक्का दे दिया। जिसकी वजह से गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर 1 बजे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।  मृतका की पहचान 53 वर्षीय मंशा देवी पत्नी ज्ञानेंद्र प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, गुरुवार की रात लगभग 11 बजे उनका बेटा विधिचंद प्रजापति घर लौट रहा था। तभी गाँव के दो युवक आलोक राय उर्फ छोटू राय और अश्वनी राय ने उस पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर जब मंशा देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो दोनों हमलावरों ने उनका गला पकड़ कर धक्का दे दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा गया। मृतका के पति ज्ञानेंद्र प्रजापति ने आरोपित युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पीड़ित बेटा विधिचंद ने बताया कि वह बाहर प्राइवेट नौकरी करता है और कुछ दिन पहले ही घर आया था। आरोप है कि दोनों युवक उससे पार्टी करने के लिए पैसा मांग रहे थे, मना करने पर यह वारदात हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर कोतवाल नंदकुमार तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट- विधिचंद्र- मृतका का बेटा
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Sept 19, 2025 17:31:48
Panna, Madhya Pradesh:महिला एवं उसके 5 साल के बच्चे की निर्मम हत्या पर लोगों में आक्रोश , कांग्रेस ने अजयगढ़ थाना परिसर में जमकर बबाल काटा , आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पन्ना जिले की प्रभारी एवं रैगांव से पूर्व विधायक कल्पना वर्मा प्रदर्शन में शामिल पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग एंकर -- पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना कश्मीर में वार्ड क्रमांक 13 में 16 एवं 17 सितंबर 2025की दरमियानी रात को हुई एक घटना के बाद जिले भर में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। एक 25 वर्षीय महिला सोनू कुशवाहा और उसके 5 वर्षीय पुत्र की गला घोटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई ।पुलिस इस मामले की जांच लगातार कर रही है एवं महिला के साथ किस तरीके से प्रताड़ना एवं हत्या की वारदात को कारित किया गया इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है । इसी बीच आज जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के द्वारा अजयगढ़ में पीड़ित परिवार से मुलाकात की गई एवं अजयगढ़ थाना परिसर में सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की गई एवं लचर कानून व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सोपा गया। अनेक आरोपो से भरे इस ज्ञापन पत्र में लिखी हुई मांगों को पूरा न होने पर आगे और उग्र प्रदर्शन की बात कही गई है । वॉइस ओवर -- कार्यक्रम में मुख्य रूप से रैगांव से पूर्व विधायक कल्पना वर्मा शामिल हुई और उन्होंने कहा कि, यह घटना बहुत ही निंदनीय है ।एवं इस घटना के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए , जिस महिला की हत्या हुई है उसकी सास मां ने कहा कि जिस तरीके से मेरी बहू की हत्या की गई है उसी तरह से आरोपियों को भी दंड मिलना चाहिए । बाइट -- कल्पना वर्मा बाइट -- मृतिका सोनू कुशवाहा की सासू मां वॉइस ओवर -- वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीश खान ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार की लड़ाई को आगे तक ले जाएगी ।और इस घटना के पीछे मुख्य कारण अवैध शराब की बिक्री और अवैध गतिविधियां भी हैं ।पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते यह घटना हुई है ।यदि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा बाइट अनीश खान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना वाइस ओवर -- वही एसडीओपी राजीव भदौरिया का कहना है कि पुलिस की 6 टीमें अलग अलग काम कर रही हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा । कांग्रेस पार्टी के लोगों ने sdm को ज्ञापन सौंपा है बाइट -- राजीव भदौरिया sdop
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top