Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

मंडल रेल चिकित्सालय में नवीनीकृत कैन्टीन का उदघाटन

Oct 19, 2025 11:12:19
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी मंडल रेल चिकित्सालय की नवीनीकृत कैन्टीन का उदघाट्न श्री अनिरूद्ध कुमार मंडल रेल प्रबन्धक महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में अध्यक्षा महिला समाज सेवा समिति उत्तर मध्य रेल झांसी मण्डल श्रीमती जया शर्मा द्वारा किया गया । नवीनीकृत कैन्टीन में मंडल रेल चिकित्सालय में आने वाले कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ मरीज एवं तीमारदारों के लिये पंखे आदि भी लगाए गये हैं खाने पीने की वस्तुओं की स्वच्छता व गुणवता का ध्यान रखने हेतु किचेन एरिया उन्नत किया गया है ।इसके साथ ही संचालक को मरीजों तथा तीमारदारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये आवश्यकतानुसार पौष्टिक भोजन, दूध, दलिया, खिचड़ी भी बनाने के साथ-साथ स्वच्छता तथा खाद्य वस्तु की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देश दिया गया l
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 13:32:22
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा/वृंदावन: बाँके बिहारी मंदिर के तोशखाने से मिला खजाना, सोने-चांदी की छड़ें और पुराने सिक्के बरामद वृंदावन, मथुरा: विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बाँके बिहारी मंदिर के ऐतिहासिक तोशखाने (खजाने) में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पावर कमेटी का सर्च ऑपरेशन जारी है। लगभग 54 साल बाद खुले इस तोशखाने के अंदर से कई बेशकीमती और ऐतिहासिक वस्तुएं मिली हैं, जिसने भक्तों और स्थानीय लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है。 क्या-क्या मिला तोशखाने में? कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार, तोशखाने के भीतर रखे एक बक्से को खोलने पर उसमें से पुराने सिक्के और नग बरामद हुए हैं। इसके अलावा, बक्से में 3 चांदी की छड़ें और 1 सोने की छड़ी भी मिली है。 माना जा रहा है कि यह सभी वस्तुएं भगवान बाँके बिहारी जी के विशेष श्रृंगार और उनसे जुड़ी प्राचीन पूजा-विधियों में उपयोग होती थीं। कमेटी द्वारा सभी वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और एक विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है。 हाई पावर कमेटी सदस्यों की बाइट: इस मामले पर हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तोशखाने की वीडियोग्राफी और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आज बक्से के अंदर से पुराने सिक्के और भगवान के श्रृंगार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण वस्तुएं मिली हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की जा रही है।" एक अन्य सदस्य शैलेन्द्र गोस्वामी ने बताया, "यह तोशखाना वर्षों से बंद था और यह एक ऐतिहासिक पल है। जो सामान मिला है, वह ठाकुर जी की विरासत और वैभव को दर्शाता है, जिसमें सोने-चांदी की छड़ें भी शामिल हैं। आगे की जाँच में और भी महत्वपूर्ण वस्तुएं मिलने की उम्मीद है।" सर्च ऑपरेशन के चलते मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। तोशखाने की पूरी जांच होने के बाद ही खजाने की सही कीमत और पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 19, 2025 13:32:06
Rudraprayag, Uttarakhand:*केदारनाथ धाम में आतिशबाजी न करने और पटाखे न फोड़े जाने के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन ने चलाया जागरुकता और चेकिंग अभियान।* विगत वर्षों की भांति केदारनाथ धाम क्षेत्र में दीपावली पर्व के अवसर पर आतिशबाजी न करने और पटाखे न फोड़े जाने के सम्बन्ध में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस और अग्निशमन इकाई के स्तर से स्थानीय व्यापारियों, श्रद्धालुओं को केदारनाथ में पटाखे न फोड़ने और आतिशबाजी न किये जाने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही पुलिस व अग्निशमन इकाई की टीमों द्वारा आतिशबाजी की सामग्री व पटाखे इत्यादि की चेकिंग की गयी है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने केदारनाथ में उपस्थित लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए धाम में आतिशबाजी न करने तथा दीयों की दीपावली मनाए जाने की अपील की है।
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Oct 19, 2025 13:32:03
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 19, 2025 13:31:34
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा पन्ना नाके पर हुई एक शर्मनाक घटना से लगाया जा सकता है, जहां कुछ दबंगों ने एक आदिवासी गरीब मजदूर को लात, घूंसों, डंडों और चप्पलों से बुरी तरह पीटा। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान अपराधियों ने खुद अपने मोबाइल से पिटाई का वीडियो बनाया और मजदूर को धमकाते हुए कहा कि पुलिस क्या तुम्हें बचा लेगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिविल लाईन थाना पुलिस ने बीडीओ वायरल होते ही दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सवाल उठता है आखिर अपराधियों में भय का खौफ क्यों नहीं है, वही टीआई का कहना है कि मारपीट के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस का किसी तरह का दबाव नहीं है। पीड़ित युवक ने जातिवाद के आरोप लगाए, पीड़ित का कहना है कि वह छोटी जात का है इसलिए उसके मारपीट हुई।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Oct 19, 2025 13:31:22
Alirajpur, Madhya Pradesh:हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए. आलीराजपुर पुलिस ने दीपावली पर जन सहयोग से हेलमेट बैंक के माध्यम से हेलमेट वितरित कराए. आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने दीपावली पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए अभियान चलाया. हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए; इस अभियान की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह खुद सड़कों पर उतरे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा लक्ष्य चालान का टारगेट पूरा करना नहीं है; नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. इस अभियान के तहत जन सहयोग से हेलमेट बैंक के माध्यम से हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं; जिला मुख्यालय से इसकी शुरुआत की है; यह अभियान अब जिले के प्रत्येक थाने में चलाया जाएगा. इस अभियान सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ़.
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 19, 2025 13:31:11
Pandharpur, Maharashtra:मतदाता सूची पर आक्रामक भूमिका लेने वाले राज ठाकरे और संजय राऊत के आरोपों पर ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे ने जोरदार खिल्ली उड़ाई है। राज ठाकरे ने निर्वाचन न होने देने के आव्हान पर बोलते हुए कहा, जिन्हें कभी मतदाता यादियां पहली बार देखने को मिलीं, उन्हें यह समझ में कैसे आएगा। पहले मतदाता यादियां पढ़ी जानी चाहिएं, तपशील की जाँच करनी चाहिए, तब जाकर ही ये बातें समझ आएंगी, ऐसी बात गोरे ने कही। संजय राऊत के मोर्चा निकालने के बयान पर बोलते हुए कहा गया है कि उनके हाथ अब कुछ नहीं है। जनता उनके साथ नहीं है। चुनाव तो हार निश्चित है। चुनावों से भागना चाहते हैं। आज तक ईवीएम पर जो आरोप उठते आए हैं, अब वही मतदाता सूची पर उठाने का प्रयास है। ये लोग अस्थिर हो चुके हैं और जनाधार गमाने लगे हैं।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 19, 2025 13:30:37
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। दीपावली पर्व पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सामने आई है। ग्राम बदरखा में चल रही एक नकली मावा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए टीम ने 300 से 400 किलो मिलावटी मावा, वनस्पति घी और दूध पाउडर जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी रिजवान पटेल अपने घर के पीछे बिना लाइसेंस के वनस्पति और मिल्क पाउडर से मावा तैयार कर रहा था, जिसे वह पाटपाला से बसों में चढ़ाकर शाजापुर भेजता था। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। कार्रवाई के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया और जब्त की सामग्री को ट्रेसिंग ग्राउंड में जेसीबी से नष्ट किया गया। दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ यह कार्रवाई शहर में चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस और खाद्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि मिठाई या मावा खरीदते समय उसकी गुणवत्ता और स्रोत की जाँच जरूर करें।
0
comment0
Report
Oct 19, 2025 13:25:21
1
comment0
Report
Oct 19, 2025 13:21:07
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top