हाथरस में लोडर टेंपो लगी आग, बीच सड़क पर शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जला टेंपो
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के पास एक लोडर टेंपो में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगते ही गाड़ी सड़क के बीचो-बीच धू धू कर जलने लगी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना के समय गाड़ी खाली थी और सड़क किनारे खड़ी थी चालक संजय गाड़ी खड़ी कर पास ही मूंगफली लेने गया हुआ था। गाड़ी में आग लगते देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया हालांकि आग से लोडर टेंपो को काफी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान कुछ समय के लिए आगरा रोड पर यातायात भी प्रभावित रहा और जाम जैसी स्थिति बन गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com