Back
डीएम दिव्या मित्तल ने अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, कानूनगों, लेखपाल को दी जेल भेजने की चेतावनी,
Deoria, Uttar Pradesh
सोशल मीडिया पर डीएम देवरिया दिव्या मित्तल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों को फटकारते हुए लेखपाल और कानून को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नहीं सुधरे तो जेल भेज दूंगी । मामला सलेमपुर ब्लॉक के ग्राम सभा के भीमपुर के ग्राम प्रधान ने ग्रामसभा की भूमि को लेकर अवैध कब्जा और सड़क सीमांकन को लेकर विगत दिनों सलेमपुर एसडीएम को अवगत कराया था। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हुई थी। इसी बात से नाराज होकर डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को फटकारा ।
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Shujaatpur, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी जिले सिराथू तहसील के गांव झंडापुर व शहजादपुर मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन देख रेख में निकल गया मोहर्रम का ताजिया पुलिस विभाग मौके पर रहा मौजूद
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
भाजपा भिलाई कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वी जयंती मनाई गई जिसमें दुर्ग लोकसभा के सांसद श्री विजय बघेल और विधायक वैशाली नगर श्री राकेश सेन जी एवं मिलाई जिला अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम देवांगन और सभी कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित रहे और जिसमें डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदानों को याद किया गया
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
जहां एक तरफ देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार जोर दे रही है कि पशुपालक अधिक से अधिक दुधारू पशुओं का पालन कर शुद्ध दूध की पैदावार करने में सफलता हासिल करे। वहीं आज इसी कड़ी कपिला पशु आहार के बैनर तले जिले के सभी डीलर और सब डीलरो का एक विश्वास सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों को पशु आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया है कि बाजारों यूरिया से निर्मित मिलावटी पशु आहार पर कड़ी नजर रखे और इससे पशु पालकों को जागरुक करे ।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी में महारानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ताजिया कमेटी, ट्रस्ट झाँसी द्वारा लंगर वितरण किया गया झांसी रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगाकर लंगर बात हुसैनी लंगर यहाँ आने वाले सभी लोगो का तहेदिल से इस्तकबाल एवं स्वागत करते हैं।
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
SP विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान *“ऑपरेशन प्रहार”* के तहत मईल पुलिस द्वारा आज संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिण्डी तिराहे के पास लावारिश खड़े एक ट्रक वाहन से अंग्रेजी व देशी शराब क्रमशः1.69 पेटी अवैध देशी शराब बंटी बबली, 2.13 पेटी बीयर बडवाइजर, 3.18 पेटी बीयर किंग फीशर, 4.08 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर महिला यात्री की रेलवे टिकट चेकिंग महिला स्टाफ और सेना के डॉक्टर ने डिलीवरी कराई। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, रेलवे कर्मचारियों ने इसके बाद एंबुलेंस की मदद से दोनों को आगे की देखभाल के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला अपने पति के साथ गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से जैसे झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतर कर ओवर ब्रिज पर पहुंची तभी राजकुमारी को प्रसव पीड़ा होने लगी। दर्द से तड़प रही महिला ने लोगों से मदद मांगी। इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने स्टेशन पर मौजूद सेना के डॉक्टर से सहायता ली।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मिशन गेट स्थित साहू कंपलेक्स के प्रथम तल पर रूह डांस अकैडमी का भव्य उद्घाटन हुआ। यह अकैडमी शानू गौतम एवं रौनक कुशवाहा द्वारा स्थापित की गई है। अकैडमी का उद्घाटन करने जनपद की प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी पहुंचे, जहाँ उनके आगमन पर तिलक व माल्यार्पण उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात फीता काटकर अकैडमी का उद्घाटन हुआ। आज के ही दिन अकैडमी डायरेक्टर रौनक कुशवाहा का जन्मदिवस भी है, केक काटकर रौनक का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें जन्मदिवस व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। अकैडमी के डायरेक्टर्स ने बताया डांस अकैडमी अकैडमी में महिला और पुरुषों का अलग-अलग बैच रखा जाएगा। इसमें डांस के साथ फिटनेस के लिए जुंबा आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी यौमे असूरा दशवी मोहर्रम का जुलूस अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया।जुलूस के रुप मे लक्ष्मी तालाब कर्बला पहुच कर इमाम चौक पर रखे गए ताजिए सुपुर्देखाक ठंडा किया गया दसवी मोहर्रम को यौमे असूरा का जुलूस निकाला गया । जुलूस में शामिल अकीदत मंद या हुसैन की सदाएं बुलंद कर रहे थे। और सभी ताजिए कर्बला में विसर्जित किए गए और जगह-जगह लंगर का भी इंतजाम रखा गया हुसैनी लंगर ।
0
Share
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
फतहपुर मंडाव ब्लॉक के ग्राम सभा लधुवाई के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी धनराशि के गबन का आरोप लगाया। जांच में पाया गया कि दो किस्तों में प्राप्त 12 लाख धनराशि से कृषि यंत्रो का क्रय किया गया। जिसमें केवल ट्रेक्टर क्रय होना पाया गया,वह भी ग्राम प्रधान के पुत्र के नाम पर पंजीकृत है। उपस्थित ग्रामीणो ने शिकायत किया कि ट्रेक्टर व मशीनरी का उपयोग ग्राम पंचायत एवं सार्वजनिक उपयोग में नही किया जा रहा है। जांच की पुष्टि के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबंधित कर दिया है। जिससे अन्य ग्राम प्रधानों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। फतहपुर मंडाव ब्लॉक के ग्राम सभा लधुवाई निवासी हिसाबुद्दीन, चन्द्रकेश, सुनील कुमार आदि ने 12 मार्च 24 को आरोप लगाया कि ग्राम प्
0
Share
Report
बलरामपुर गैसड़ी अलविदा या हुसैन की सदाओं के साथ कर्बला चला ताज़िये अलम का जुलूस शांति पूर्वक संपन्न ।
Darjinia, Tulsipur, Uttar Pradesh:
अलविदा या हुसैन की सदाओं के साथ कर्बला चला ताज़िये अलम का जुलूस शांति पूर्वक संपन्न गैसड़ी अपना अंतर्गत दर्जनों जगह कर्बला पर विभिन्न गांव से आए ताजिया और हाथों में आलम के साथ नंगे पैर अलविदा या हुसैन की सागो के बीच कर्बला की तरफ चल पड़े जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ देर शाम देर शाम कर्बला की तरफ चल पड़े जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ देर शाम करबला पहुंचा जहां कर्बला में ताजीए दफन किए गए। सबसे ज्यादा 28 ग्राम पंचायत के ताजिए बिशनपुर कला कर्बला पर दफन किए गए जिसमें क्षेत्र से आए हजारों लोगों ने हिस्सा लिया
0
Share
Report