Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500013

విద్యార్థి, నిరుద్యోగ సమాఖ్య ఆధ్వర్యంలో TGPSC ముట్టడి

Jun 25, 2024 06:58:33
Hyderabad, Telangana

విద్యార్థి, నిరుద్యోగ సమాఖ్య ఆధ్వర్యంలో TGPSC ముట్టడి ! ప్రజా ప్రతినిధులను కొనుగోలు చేసే పనిలో సీఎం రేవంత్ రెడ్డి బిజీ నిరుద్యోగులను గాలికి వదిలేసిన ప్రభుత్వం కెసిఆర్ నియమకాలను తనివిగా చెప్పుకొంటూ నిరుద్యోగుల ను మోసం చేస్తున్నడు తక్షణమే 2 లక్షల ఉద్యోగాలకు నోటిఫికేషన్లు ఇవ్వాలని రాజారాం యాదవ్ డిమాండ్ రాష్ట్రంలో 2 లక్షల ఉద్యోగాల భర్తీకి వెంటనే ఉద్యోగ నోటిఫికేషన్లు ఇవ్వాలని డిమాండ్ చేస్తూ..విద్యార్థి, నిరుద్యోగ సమాఖ్య ఆధ్వర్యంలో ఓయూ విద్యార్థి నాయకులు, పలు సంఘాలు TGPSC ముట్టదించాయి. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 19, 2026 12:39:18
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव में AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौपा। जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है। ओवैसी की पार्टी के नेता अरशद राणा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति नें फोन पर धमकी दी है जिसमें उसने कहा कि तुम बहुत ओवैसी की वीडियो डालते हो और तुम मुजफ्फरनगर के रहने वाले हो तुम्हे मैं 20 जनवरी कों वहीं आकर देख लूंगा। नेता अरशद राणा ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार में अकेला जिम्मेदार व्यक्ति हूं और मुझे जिस व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है उससे मुझे खतरा है इसलिए मैं मांग करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपने आप को हरियाणा पलवल से बताया है। ओवैसी के पार्टी के नेता अरशद राणा ने बताया कि चुनाव लड़ने की वजह से लगातार समाज सेवा और क्षेत्र में रहता हूं जिसकी वजह से मेरी जान को खतरा बना हुआ है। अरशद राणा ने बताया अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर से फोन करके धमकी दी है।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:38:02
Madhuban, Uttar Pradesh:मधुबन। जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मधुबन तहसील परिसर में समाजवादी जन परिषद के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तहसील परिसर में धरना देकर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। धरने पर बैठे लोगों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जनहित से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पोखरियों व चकमार्गों से अतिक्रमण हटाने, गोंड जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने, मधुबन में सरकारी सब्जी मंडी निर्माण, नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, मोहन सेतु निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही। इसके साथ ही मधुबन में अतिथि गृह एवं प्रेस क्लब निर्माण, जर्जर सड़कों का अविलंब निर्माण, मधुबन को दोहरीघाट व बेल्थरा रोड से रेल मार्ग से जोड़ने, तथा मधुबन से जनपद मुख्यालय के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने जैसी मांगें भी उठाई गईं। विद्यार्थी युवजन सभा के राष्ट्रीय संयोजक शैलेश कुमार ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक शुरुआत है। यदि सरकार और तहसील प्रशासन ने जनहित की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। वहीं एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि तहसील स्तर से जिन समस्याओं का समाधान संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तीव्रगति से निस्तारित किया जाएगा। शासन स्तर से संबंधित मांगों को पत्र के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। एसडीएम के आश्वासन के बाद सभी आंदोलनकारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों को लौट गए। धरना देने वालों में समाजवादी जन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमा मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रगुप्त सेना, जय मौर्य, रामकेवल चौहान, रमाकांत गोंड, चंद्रमा प्रसाद, मंशा देवी, आदित्य मौर्य, अवधेश बागी, ओम प्रकाश बागी, श्याम मनोहर, प्रमोद यादव, लालजी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:29:41
Mau, Uttar Pradesh:घोसी,मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक गैंगस्टर को अवैध गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को कोतवाली क्षेत्र के ढाढाचवर से आने वाले रास्ते पर हमीदपुर पुलिया के समीप से पकड़ा गया। उसके कब्जे से 4 किलो 862 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक मदन गुप्ता अपनी टीम के साथ भिखारीपुर में अपराध नियंत्रण के लिए गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि हमीदपुर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो एक युवक काले रंग का बैग लिए खड़ा दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान युवक के बैग से 4 किलो 862 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर पुत्र स्वर्गीय रोहित बांसफोर, निवासी मानिकपुर असना, कोतवाली घोसी के रूप में हुई। गिरफ्तार गैंगस्टर बृजेश कुमार के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें घोसी कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट सहित 10 मुकदमे, मधुबन थाने में गैंगस्टर एक्ट सहित 4 मुकदमे, दोहरीघाट, सरायलखनसी और मुहम्मदाबाद थानों में एक-एक मुकदमा शामिल है। इसके अतिरिक्त, बलिया जनपद के भीमपुरा थाने में भी उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी, एएसपी अनूप कुमार और सीओ जितेंद्र सिंह के निर्देशन तथा कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:23:40
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:22:17
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:चाइनीस मांझे की बिक्री के खिलाफ एक समाज सेवी कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया है। समाजसेवी नबी सलमान ने कहा है कि अगर चाइनीस मांझा बिकना बंद नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा। सलमान ने कहा कि चीनी मांझा त्यौहार का सामान नहीं बल्कि मौत का सामान बन चुका है। हर साल इसके कारण लोग जख्मी होते हैं और कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं। लेकिन अवैध बिक्री पर सिर्फ कागजी कार्रवाई होती है। समाजसेवी ने यह भी सवाल उठाया कि जब मांझा प्रतिबंधित है तो फिर बाजारों में खुलेआम कैसे बिक रहा है। समाजसेवी ने मांग की है कि चीनी मंझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका जैसी सख्त कार्रवाई की जाए तो इसकी बिक्री पर लगाम लगाई जा सकती है।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:18:27
Partawal, Uttar Pradesh:परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल पिपराइच रोड स्थित बेसिक इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल लाइब्रेरी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 15 जनवरी 2026 को घोषित परिणाम में संस्थान के कई छात्रों का CISF व CRPF में चयन हुआ है। चयनित छात्रों में विवेक कुमार मिश्रा, पुत्र धर्मदेव मिश्रा, निवासी धनगडा CISF अवनीश सिंह, पुत्र बाल्मीकि सिंह, CRPF संदीप निषाद, पुत्र गोविंद निषाद, निवासी पिपरा खादर CISF अभिनंदन गुप्ता, पुत्र सूर्यभान गुप्ता, निवासी रामपुर चौबे पिंगला प्रजापति, पुत्री हरिओम प्रजापति, निवासी ग्राम पेमली सोमली, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर cisf शामिल हैं। इस उपलब्धि पर संस्थान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां चयनित विद्यार्थियों को माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में संस्थान के प्रो. अजय कुमार सैनी, शिक्षक डॉ. विनय सिंह यादव एवं धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे। चयनित विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए लक्ष्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किया। साथ ही परिवार के पूर्ण सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त हुई। इस उपलब्धि से न केवल परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे परतावल क्षेत्र में गर्व की अनुभूति है। संस्थान के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्रों को भी अनुशासन व निरंतर परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:11:25
Bahjoi, Uttar Pradesh:जिलाधिकारी सम्भल डॉ राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट बहजोई स्थित परिसर से बाल विवाह रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में सम्भल जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में 'बाल विवाह मुक्ति रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था प्रयत्न तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जा रहा है। रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह के प्रति जागरूकता फैलाने, लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराने और इसे पूर्ण रूप से रोकने का संदेश लेकर निकलेगा। आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें कहीं बाल विवाह की सूचना मिले तो तुरंत निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें। चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098, पुलिस इमरजेंसी 112, जस्ट राइट्स हेल्पलाइन 1800-102-7222, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:11:01
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा-ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला खांड़े गांव में आयोजित भागवत कथा के भंडारे के दौरान सर्राफा व्यापारी गौरव कुमार पर हमला करने और उनकी XUV कार के शीशे तोड़ने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह व्यापारी की कार पर लगा धार्मिक झंडा और उससे जुड़ी राजनीतिक पहचान थी। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट और तोड़फोड़ में बदल गई। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगला खांड़े निवासी अभिषेक पुत्र जन सिंह और अवनीश पुत्र सतवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। ऊसराहार थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 351(3) और 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। व्यापार मंडल ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।
0
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:09:39
Hamirpur, Uttar Pradesh:हमीरपुर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण भ्रमणशील मण्डल पिछले लगभग 400 वर्षो से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसाद हेतु सम्पर्ण भारत वर्ष में अनवरत भ्रमण कर रहा है जो भारत वर्ष के समस्त उदासीन अखाड़ों में हर 12 वर्ष में एक बार पहुंच सनातन का प्रचार प्रसार करती है। इसी श्रृंखला में उदासीन अखाड़े के संतों व नगर वासियों की मौजूदगी में यह यात्रा नगर मौदहा में निकाली गई जो विद्या देवी पालीवाल कालेज से निकलकर मुख्य मार्ग से होती हुई उदासीन अखाड़ा के लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान जगह जगह भक्तों ने संतो पर फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया। यात्रा में भ्रमणशील मंडल प्रयागराज से श्रीमन महंत अद्वेतानंद, सिंह महेश्वर मंदिर हमीरपुर महंत त्रिभुवनदास, श्रीचंद तपोभूमिनानक चक पंजाब से हरिकुम्भदास, लक्ष्मी नारायण मंदिर मौदहा उदासीन अखाड़ा के मुकामी महंत बलभद्रदास, व हरिद्वार से आये महंत बलवंतदास सहित आधा सैकड़ा संतो की मौजूदगी रही। लक्ष्मीनारायण मन्दिर उदासीन आश्रम गुड़ाही बाजार मौदहा में सम्पन्न हुई इस यात्रा में उदासीन अखाड़े के भ्रमणशील मण्डल के स्वागत हेतु नगर के सभी संतगण, भक्तगण उपस्थिति रहे। इस यात्रा में मुख्य रूप से शिबू महाराज बृजेंद्र गौतम विनोद द्विवेदी शैलेश तिवारी अनिल द्विवेदी अवधेश पालीवाल राकेश पालीवाल सहित नगर के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
1
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:04:42
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल श्री अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के दौरान झांसी मंडल में अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की कुल 237 घटनाएं सामने आईं। इनमें से 84 मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल ₹8,100/- रुपये का जुर्माना वसूला गया। झांसी मंडल सभी रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।
1
comment0
Report
Jan 19, 2026 12:00:48
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी नीले बक्से में मिली आग से जली हुई महिला की लाश के प्रकरण से पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए उसके प्रेमी ओर प्रेमी की दूसरी पत्नी ओर उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण ब्लैकमेलिंग से तंग होकर कुल्हाड़ी से हत्या कर आग से जला दी थी। मृतक की लाश जलाने के लिए हत्यारोपी रिटायर्ड रेल कर्मी की दूसरी पत्नी का पुत्र लाया था। पुलिस ने हत्यारोपी रामसिंह ओर उसकी दूसरी पत्नी तथा पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। रामसिंह ने बताया कि प्रीति किसी ओर फौजी के संपर्क में आ गई थी उससे दूरियां बनाने लगी थी इसलिए उसने प्रीति को ठिकाने लगा दिया।इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने क्षेत्राधिकारी,थाना सीपरी बाजार पुलिस, सर्वेलेंस, ओर फॉरेंसिंक टीम को लगाया था।फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। सर्वेलेंस टीम ने अपना जाल बिछाया और दमोह लिया।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top