Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500076

నీట్ పేపర్ లీకేజ్ పై సమగ్ర విచారణ జరిపించాలి విద్యార్థి సంఘాలు

Jun 19, 2024 09:00:38
Secunderabad, Telangana

దేశ వ్యాప్తంగా సంచలనం సృష్టిస్తున్న నీట్ పేపర్ లీకేజీ పై సమగ్ర విచారణ జరిపి దీనికి బాధ్యులైన వారిని కఠినంగా శిక్షించాలని PDSU ,AIDSO,USFI విద్యార్థి సంఘాలు డిమాండ్ చేశారు. నీట్ పరీక్షకు సంబంధించిన పేపర్ లీకేజీ పై ఓయూ ఆర్ట్స్ కళాశాల నుండి ఎన్సీసీ గేట్ వరకు విద్యార్థులు ర్యాలీ నిర్వహించి, నేషనల్ టెస్టింగ్ ఏజెన్సీ పేపర్ బొమ్మను దహనం చేశారు. పేపర్ లీకేజీకి బాధ్యులు అయిన నేషనల్ టెస్టింగ్ ఏజెన్సీని రద్దుచేసి వారిపై చర్య తీసుకోవాలి. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 17:01:46
Delhi, Delhi:*सचिन पायलट, कांग्रेस नेता TT* *दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव* कोई भी चुनाव छोटा नहीं होता महत्वपूर्ण चुनाव है, दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव बहुत इंपॉर्टेंट रहते हैं, एनएससीआई का जो पैनल है छात्रों से अपील है कि उनको वोट डाले। अच्छे बहुमत के साथ हमारे कैंडिडेट जीते कर जाएंगे। देश की और प्रदेश की सरकार के काम देख लिए हैं बेरोजगारी है युवाओं में आक्रोश है, हमारे उम्मीदवार पॉजिटिव एजेंडे के साथ लड़ रहे हैं। *NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने आरोप लगाए कि दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इंटरफेयर कर रही हैं* दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव में सरकार को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए, निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। जब देश का मुख्य चुनाव आयोग ही भ्रष्ट है दिल्ली के चुनाव में आप समझ सकते क्या हाल हो रहा होगा, पुलिस प्रशासन का दबाव नहीं आना चाहिए ट्रांसपेरेंट चुनाव हो। नतीजे के दिन हमारे पक्ष में नतीजा आएंगे। *भारत पाक मैच* मैच के लिए क्या मजबूरी थी। पाकिस्तान से आए आतंकी निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, यह मैच खेलना पड़ा। दुनिया में संदेश गया कि सब कुछ ठीक है। मैच नहीं खेलते तो क्या पहाड़ टूट जाता। मैच नहीं खेलना चाहिए था। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (दूसू) के चुनावों के लिए प्रचार का दौर तेज हो गया है, मतदान 18 सितंबर को होगा और अगले ही दिन 19 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। लगभग 2.75 लाख छात्र इस चुनाव में हिस्सा लेंगे और मतदान करेंगे। डूसू चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. एनएसयूआई ने प्रशासन और दिल्ली सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया, जबकि एबीवीपी ने एनएसयूआई को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी बताया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट चुनाव प्रचार में उतर गए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में सचिन पायलट ने तीन प्रमुख स्थानों पर छात्रों के बीच जाकर प्रचार किया है। मिरांडा हाउस, लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में वे छात्रों के बीच पहुंचे, और एनएसयूआई पैनल के चारों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगें। NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोश्लिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर तो सह सचिव के लिए लव कुश भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। वही ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सचिव पद के लिए कुणाल चौधरी और सह सचिव पद के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 15, 2025 17:00:17
Noida, Uttar Pradesh:ANI LIVE 1500_R लखनऊसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीसी इंजीनियर दे के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश यादव इंजीनियर्स को किया सम्मानित अखिलेश- आज विश्वकर्मा समाज के लोगो को हम सम्मान दिलाने का काम करेंगे हमारी सरकार में नेता जी में विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश देने का काम किया था हमारी सरकार आएगी तो भगवान विश्वकर्मा दिवस पर पूरे समाज को सम्मान देंगे अखिलेश - हमारे रिवर फ्रंट पर डिफेंस एक्सपो पर नेवी और आर्मी ने अपने जौहर दिखाए थे , वो हमारी सरकार में बना और हमारी सरकार बनेगी तो सोने की सिंहासन पर भगवान विश्वकर्मा जी को स्थान देंगे \Bअखिलेश - अखिलेश वक़्फ़ पर हमे उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से हमे न्याय मिलेगा\B अखिलेश - इस सरकार का ख़ुद का आउटसोर्स का टाइम पूरा हो गया है अखिलेश - किसी भी मेडिकल कॉलेज में कोई प्रिंसिपल नहीं है अखिलेश - गाजीपुर मामले पर हमने अखिल भर्ती पिटायी वीडियो देखा बाद में समझौता हुआ गाजीपुर में भी वही हुआ समझौता । अखिलेश - सरकार के मंत्री नेता पुलिस से त्रस्त है आईपीएस पर कोई करवाई नहीं हो रही है मुख्यमंत्री आवास पर समझौते हो रहे है अखिलेश - कानपुर का मामला बहुत बड़ा है सही से करवाईं हो तो बीजेपी की पोल खुल जाएगी इसी लिए ये कहूँगा की सरकार का जाना तय है जानता त्रस्त है अखिलेश- ओम प्रकाश राजभर पर बोले की बोलिए तो १०० भेज दे बात कर के वैल्यू ना बढ़ाये आज मंत्री राजभर का जन्मदिन पर बोले अखिलेश स्वक्षता की सेवा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल कर रहे है प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद \Bअखिलेश- बीजेपी में किसी भी तीर्थ का विकास नहीं किया बस जहाँ चढ़ावा होता है वहाँ पहुँच जाते है हमारा पक्ष था कि waqf में हस्तक्षेप ना करे ये सरकार हमे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से और भी ज़्यादा न्याय मिले।\B मेडिकल व्यवस्थाएं चौपट हैं कही किसी ज़िले में लोगों को इलाज नहीं मिल रहा आज भी मरीज गोरखपुर से लखनऊ आ रहे इलाज के लिए। मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी नहीं है पर्याप्त। हमने आपने अखिल भारतीय पिटाई वीडियो देखा उसमें भी समझौता हो गया, दोनों डिप्टी सीएम में कौशाम्बी में समझौता हो गया और इसी तरह ग़ाज़ीपुर में भी समझौता हो गया। * * * * *दबाव बना कर राजनीत कर रही है बीजेपी सोचो ग्राउंड गेम ये होने दे रहे हैं और कौनसी गेमिंग ये होने दे रहे हैं। ऑनलाइन गैंबलिंग नहीं होने दे रहे और ऑन ग्राउंड गैंबलिंग होने दे रहे हैं।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 15, 2025 16:46:37
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप रेफर-रेफर में हुई मौत आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण महिला की स्थिति बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जब वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने भी कहा कि ऐसी दवा सिर्फ सरकारी अस्पतालों में मिलती है। इस दौरान महिला की मौत हो गई मृतक महिला के बहू ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया कटिहार के सदर अस्पताल में सांप के काटने से 45 वर्षीय स्थानीय रानी घाट गौशाला की रहनेवाली महिला शकुंतला देवी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण महिला की स्थिति बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि सांप काटने के बाद महिला को सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, जबकि सर्पदंश की दवा सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध होती है। जब वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने भी कहा कि ऐसी दवा सिर्फ सरकारी अस्पतालों में मिलती है। इस दौरान महिला की मौत हो गई । मृतक महिला के पति व बहू ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया। उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता, तो शायद उनकी माता की जान बचाई जा सकती थी। बाइट -- आनंदी महलदार, मृतक के पति बाइट -- रानी देवी, परिजन -- स्थानीय अस्पताल में रोते बिलखते परिजन, अस्पताल के अंदर का विजुअल व अन्य
1
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 15, 2025 16:46:27
3
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 15, 2025 16:46:17
Noida, Uttar Pradesh:Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी बस्सी - कानोता बांध के पास अवैध रिसोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की बड़ी कार्रवाई, ग्राम मालपुरा डूंगर में किया गया था निर्माण, सरकारी और निजी खातेदारी की भूमि पर किया गया था निर्माण, निजी खातेदारी भूमि पर किया गया था रिसोर्ट का निर्माण, सरकारी भूमि पर रिसोर्ट के आगे सीमेंट ब्लॉक का रास्ता, गुमटियों, अस्तबल और मुख्य द्वार का किया गया था निर्माण, इसके अलावा कानोता बांध के बहाव क्षेत्र में भी भरी गई थी मिट्टी, मिट्टी भरकर बहाव क्षेत्र के बड़े भाग पर किया था कब्जा, विला पैलाड़ियों के नाम से संचालित किया जा रहा था रिसोर्ट, DIG राहुल कोटोकी के निर्देशन में की कार्रवाई, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई, अवैध रिसोर्ट को किया सील, सरकारी भूमि पर बने समस्त निर्माण को किया ध्वस्त, बांध के बहाव क्षेत्र में डाली मिट्टी को हटाया,
1
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 15, 2025 16:46:06
Noida, Uttar Pradesh:1509ZN_NAGAPUR FLYOVER नागपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर बना चर्चा का विषय, घर की बाल्कनी से जा रहा फ्लाई ओवर का एक हिस्सा इन दिनो नागपुर में बन रहा ,नागपुर का सबसे बड़ा बन रहा फ्लाइओवर चर्च में है, चर्चा रहे भी क्यों नहीं ,क्योंकि फ्लाइओवर अशोक चौक के पास एक मकान के बालकनी से गुजर रहा है ,लोग इसे आठवां अजूबा बता रहे हैं और आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि बालकनी के अंदर से ले जाने से पहले NHAI एवं महानगरपालिका ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की, यदि यह मकान अधिकृत है तो इसको अधिग्रहण करके उसे मुआवजा क्यों नहीं दिया गया एवं यदि अनाधिकृत है तो इसे तोडा क्यों नहीं गया, मकान के मालिक पत्रे फॅमिली को उनके घर के बालकोनी में से फ्लाइओवर का एक हिस्सा जा रहा है, इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, , नागपुर का सबसे बड़ा फ्लावर या इंदौरा से दिधोरी तक का बन रहा है ,लगभग 9.2 कम लंबाई वाले इस फ्लाईओवर की लागत 998 करोड़ बताई जा रही है, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में इस फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, यह फ्लाईओवर के अशोक चौक सेंटर में घर के बालकोनी के भीतर से फ्लाओवर का हिस्सा जाने से यह फ्लाइंओवर शहर में नागपुर का विषय बन गया है, NHAI ने महानगरपालिका को इस संबंध में सूचना दे दी थी , अनधिकृत निर्माण कार्य को तोड़ने के जिम्मेदारी नागपुर महानगरपालिका की होती है, महानगरपालिका के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं Ngp BRidge balcony wkt
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 15, 2025 16:45:46
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 रायपुर बांध बना शराबियों का अड्डा।बांध पर आए दिन बाहरी लोग आकर करते हैं शराब पार्टी। शराब पीकर लोग मचाते हैं उत्पाद।कुछ युवकों द्वारा महिलाओं पर पानी डालकर छेड़खानी करने का वीडियो में आया सामने।हंगामे के बाद युवक ने कान पकड़कर मांगी माफी।स्थानीय लोगों ने सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की।रोज बड़ी संख्या में नहाने के लिए पहुंचते हैं लोग। एंकर नीमकाथाना इलाके का रायपुर बांध इन दिनों शराबियों का अड्डा बनते जा रहा है। बांध पर आए दिन बाहरी लोग आकर शराब पार्टी करते हैं और उत्पाद मचाते हैं। इतना ही नहीं, कुछ युवक महिलाओं पर पानी डालकर छेड़खानी करने से भी बाज नहीं आते। एक वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग नहाने के दौरान महिला पर पानी चिड़क कर छेड़खानी करते हैं, जिससे दोनों पक्षों के बीच हंगामा शुरू हो जाता है। हालांकि बाद में युवक ने माफी इसके बाद मामला शांत हुआ।हैरानी की बात है कि प्रशासन की ओर से एक चेतावनी बोर्ड लगाने के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई गार्ड तैनात नहीं किया गया है, जिसके चलते सामाजिक तत्वों के लोग यहां पहुंचकर छेड़खानी और शराब पार्टी करते हैं। उसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग बांध में नहाते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 15, 2025 16:45:35
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ मे 12सितंबर को हुईं व्यापारी कि हत्या के मामले मे पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों सहित चार लोगों लो गिरफ्तार कर लिया है,एसपी हरीशंकर ने बताया की व्यापारी विकास जैन हत्या मामले मे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,IG बीकानेर कल दोपहर 1 बजे मीडिया को ब्रीफ करेंगे,आरोपियों कि पहचान मुख्य शूटर जलंधर उर्फ अमृतपाल,हरदीप उर्फ दीप निवासी घुधा तहसील संगत मंडी,नंदगढ़ जिला बठिंडा पंजाब, मखेंद्र सिंह उर्फ लवली,मानसा पंजाब,मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी निवासी काला मंडी जिला सिरसा हरियाणा के रूप मे हुईं है, और इस हत्या कि जिम्मेदारी लारेंस गैंग के माने जाने वाले आरजू बिश्नोई ने कथित फेसबुक पोस्ट कर ली थी.और पोस्ट मे मृतक विकास जैन और उसके पार्टनर नारंग पर संगरिया कस्बे मे 10 साल पहले छात्र संघ चुनावों मे अपने दो साथिओं कि हुईं हत्या के मामले मे हत्यारे आरोपियों कि मदद करने कि बात कही थी.और लिखा था कि हमारे विरोधी गैंग कि जों भी मदद करेगा उसके साथ ऐसा ही होगा,और पोस्ट मे नारंग को भी जान से मारने कि धमकी दी गईं थी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 15, 2025 16:45:23
Jodhpur, Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में कैमरे लगाए जाने को लेकर प्रदेश की राजनीति में विवाद गहराता जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच शिव क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। भाटी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं पर अप्रत्यक्ष तंज कसते हुए कहा कि “हम जनता की आवाज उठाते हैं, हमारे लिए 100 कैमरे लग जाएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।” उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजनीति इतनी निम्न स्तर की नहीं रही है कि बयानबाजी कर इसे कलंकित किया जाए। संयम और गरिमा की अपील भाटी ने कहा, “हमारे वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह बयान दिए हैं, उससे लगता है कि राजनीति का स्तर गिर रहा है। दोनों ही वरिष्ठ नेता हैं और आपसी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती। दोनों को संयम बरतना चाहिए। इस तरह की टिप्पणियों से पूरे प्रदेश की छवि पर असर पड़ता है।” उन्होंने विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “सदन में इक्का-दुक्का महिला सदस्य हैं, जो समाज की मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनके खिलाफ ऐसी बातें कहना पूरे राजस्थान और यहाँ की जनता पर उंगली उठाने जैसा है। राजनीति की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।” कैमरों पर भाटी का स्पष्ट रुख कैमरों को लेकर उठे विवाद पर भाटी ने साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा में कैमरों का लगना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “आज से नहीं, पहले भी कैमरे लगे हुए थे। जनता को जानने का पूरा अधिकार है कि उनके प्रतिनिधि सदन में क्या कर रहे हैं। इसलिए कैमरे लगना लोकतंत्र के लिए अच्छा है। भले ही 100 कैमरे लगा दिए जाएं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तो खुश हैं कि हमारी आवाज जनता तक पहुंच रही है।” उन्होंने आगे कहा, “हम यहाँ इसलिए बैठे हैं कि जनता की समस्याओं को उठाएं और क्षेत्र की आवाज को मजबूती दें। कैमरे से पारदर्शिता बढ़ेगी और लोगों को पता चलेगा कि हम किस तरह काम कर रहे हैं। इसमें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।” नेपाल की हिंसा पर चिंता रविंद्र सिंह भाटी ने नेपाल में सत्ता परिवर्तन और हिंसा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह घटना दुखद है। हम महात्मा गांधी के देश में अहिंसा के पुजारी हैं। ऐसी घटनाएं हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं। हमें आशा है कि हमारे युवा साथी भी राष्ट्रहित में खड़े रहेंगे। यदि देश की एकता पर संकट आया तो हम अपने प्राणों की आहुति देने को भी तैयार हैं। हम इस देश को टूटने नहीं देंगे।” राजनीतिक परिपक्वता की आवश्यकता भाटी ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि राजस्थान की राजनीति परंपराओं, संवाद और जनहित पर आधारित रही है। उन्होंने कहा, “हमें चाहिए कि राजनीति में मर्यादा बनी रहे। जनता ने हमें विश्वास देकर प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है, इसलिए हमें उनके भरोसे को कायम रखना चाहिए। बयानबाजी से न केवल राजनीतिक माहौल खराब होता है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है। सभी नेताओं को अपनी भाषा और व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए।” रविंद्र सिंह भाटी का बयान उस समय आया है जब विधानसभा में कैमरों को लेकर विवाद तेज हो गया है। एक ओर पारदर्शिता की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से माहौल गर्म है। भाटी ने स्पष्ट कर दिया कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है और कैमरों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत होगी। साथ ही, उन्होंने नेताओं से संयम और गरिमा बनाए रखने की अपील की है। बाईट रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय विधायक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top