Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500076

నీట్ పేపర్ లీకేజ్ పై సమగ్ర విచారణ జరిపించాలి విద్యార్థి సంఘాలు

Jun 19, 2024 09:00:38
Secunderabad, Telangana

దేశ వ్యాప్తంగా సంచలనం సృష్టిస్తున్న నీట్ పేపర్ లీకేజీ పై సమగ్ర విచారణ జరిపి దీనికి బాధ్యులైన వారిని కఠినంగా శిక్షించాలని PDSU ,AIDSO,USFI విద్యార్థి సంఘాలు డిమాండ్ చేశారు. నీట్ పరీక్షకు సంబంధించిన పేపర్ లీకేజీ పై ఓయూ ఆర్ట్స్ కళాశాల నుండి ఎన్సీసీ గేట్ వరకు విద్యార్థులు ర్యాలీ నిర్వహించి, నేషనల్ టెస్టింగ్ ఏజెన్సీ పేపర్ బొమ్మను దహనం చేశారు. పేపర్ లీకేజీకి బాధ్యులు అయిన నేషనల్ టెస్టింగ్ ఏజెన్సీని రద్దుచేసి వారిపై చర్య తీసుకోవాలి. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HKHitesh Kumar
Nov 04, 2025 12:28:40
Khagaria, Bihar:खगड़िया के मथुरापुर मैदान में जेडीयू उम्मीदवार बबलू मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहूंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी मंच पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू उम्मीदवार बबलू मंडल को माला पहनाकर लोगो से भारी मतो से बिजय बनाने की अपील की। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की 2005 के पूर्व बिहार में कुछ काम ही नहीं किया। पूरे राज्य में डर और भय का माहौल था। नहीं बिजली थी नहीं सड़क थी नहीं शिक्षा था। हमलोग काम कर रहे है केन्द्र का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। बिहार बहुत ही विकसित हो रहा है। आगे और बिहार में काम होगा इसके लिए और प्रयास किया जा रहा है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 04, 2025 12:28:13
Sasaram, Bihar: खबर रोहतास जिला के दिनारा से है। जहां दावथ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी सभा में कहा की बिहार के लोग इस बार बिहार में अगर सरकार बदल देंगे तो अगली बार अभी-अभी उत्तर प्रदेश की सरकार बदल देंगे। उन्होंने दिनारा के राजद प्रत्याशी राजेश यादव के लिए वोट मांगा तथा बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा की लखनऊ वाले को वह अच्छी तरह से जानते हैं और बिहार में जब सरकार बदलेगी तो यूपी में भी सरकार बदलेगी और जब यूपी में सरकार बदलेगी तो उनका बुलडोजर भी हम लोग छीन लेंगे। क्योंकि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में भाजपा की हार होगी और बिहार से भाजपा को भगाने की जरूरत है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी तथा भाजपा को भगाने का चुनाव है। आज बिहार से गरीबी तथा भाजपा को हटाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन लोगों ने अवध में भाजपा को हराया। वैसे ही बिहार में भी संप्रदाय की राजनीति करने वालों को बाहर करने की जरूरत है। बता दे कि अखिलेश यादव ने इस दौरान तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनने के लिए युवाओं से अपील की तथा कहा की पुराने लोगों को ठीक से मोबाइल चलाना नहीं आता, उन्हें सोशल मीडिया और रील बनाने नहीं आता। लेकिन हमारे आज के नवयुवक सब जानते हैं। ऐसे में उन्हें आगे बढ़कर तेजस्वी को सीएम बनाना चाहिए। बता दे की इस दौरान मंच पर नोखा की राजद की प्रत्याशी पूर्व मंत्री अनिता देवी भी मौजूद रही। बाइट -- अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री) उत्तर प्रदेश。
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Nov 04, 2025 12:27:48
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:एंकर --हाईवे किनारे अचानक कार में आग लग गई, देखते देखते कार आग का गोला में तब्दील हो गई, सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वीओ --रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के NH/33 रांची पटना हाईवे किनारे आज एक होटल के समीप खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला में तब्दील हो गई कार ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई, कुछ ही मिनट में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान सड़क पर अपरा तफरी मच गई और लोग सुरक्षित दूरी बनाकर कर जलती कार की अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आग लगنے का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। सूचना मिलने पर मांडू पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर है , बताई जा रही है कि यह वेगेनर कार गोड्डा से आ रही थी।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 04, 2025 12:27:34
Bettiah, Bihar:बैतिया से खबर है जहां सिकटा विधानसभा के मैनाटाड के हाई स्कूल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से कहा कि अगली बार पाकिस्तान में जो गोला फटेगा वह बिहार का होगा, अब गोला बिहार में बनेगा। अमित शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को कहा कि अभी बिहार में मुख्यमंत्री की वेकेंसी खाली है और ना ही देश में प्रधानमंत्री की वेकेंसी खाली है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठे हैं तो देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं। अमित शाह ने कहा कि बिहार में बंद चीनी मिल अगली बार खुलेगी और नए चीनी मिल खोले जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के खाते में दस‑दस हजार रुपये भेजे। हम जीविका दीदियों से कहने आए हैं कि आप NDA की सरकार बनाइए, आपके खाते में दो‑दो लाख रुपये बहुत जल्द भेजेंगे। अमित शाह ने कहा कि हमने सुना है राहुल बाबा और लालूजी जीविका दीदियों के खाते में दस हजार आए हैं उसे लेने की बात कर रहे हैं, पर हमारे रहते जीविका दीदियों से तीन पुस्त तक राहुल बाबा और लालू जी दस हजार नहीं ले सकते। इसके पहले इसी बिहार में शाहबुद्दीन का सरकार चलता था, जंगलराज हुआ करता था जिसे NDA सरकार ने खत्म कर दिया। तेजस्वी यादव शाहबुद्दीन अमर रहे का नारा लगाते हैं—ये बिहार का क्या भला करेंगे? हमारी सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया किया है; 2026 में पूर्ण रूप से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। नरेंद्र मोदी की सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया जिसे बाबर, मुगल और अंग्रेजों ने तोड़ा था, लेकिन मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा करवाकर भव्य राम मंदिर बनाया। कश्मीर में धारा 370 हटाया गया, आतंकवादियों ने धमकी दी लेकिन एक कंकड़ भी नहीं चला पाए। देश और बिहार में NDA की सरकार है और विकास हो रहा है। सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। अमित शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री की वैकेंसी खाली नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और देश में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बैठे हैं। कमल के बटन को इतना जोर से दबाएं कि उसका करेंट इटली को लगे।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 04, 2025 12:27:05
Barh, Bihar:दुलारचंद हत्याकांड मामले में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। वहीं आज महागठबंधन और NDA दोनों तरफ से चुनाव प्रचार के आग़ drives last day s.road shows में काफी जोर आजमाइश देखी गई। ललन सिंह ने आज दर्जनों पंचायतों का दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उनपर हर जगह पुष्प वर्षा की गई। हाथीदह में तो उनपर बुलडोजर से इतने फूल बरसाये गये की पूरी सड़क फूलों से पटी नजर आई। उन्होंने हर पंचायत में NDA कार्यकर्ताओं को जन जन अनंत बनकर चुनाव लड़ने को कहा। वहीं सूरजभान ने भी अपनी ताकत दिखाते हुये उम्मीदवार और पत्नी वीणा देवी के लिये भव्य रोड शो का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों बाइक और हजारों लोग शामिल हुये। चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों का उत्साह देख राजद उम्मीदवार वीणा देवी काफ़ी प्रसन्न नजर आई। वे जगह जगह रुककर लोगों का अभिवादन करती गई और मोकामा से पंचमहला तक 20 किलोमीटर लम्बा रोड शो निकाला। अब ये मतगणना के बाद पता चलेगा कि दोनों के मनी और मसल पावर में किसका जनता के बीच बाहुबल ज्यादा था।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 04, 2025 12:26:31
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में हुआ बवाल आमने-सामने आए अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वर्षिय जिले भर में हो रहे विकास और समस्याओं पर दिशा की बैठक में होती है चर्चा बवाल होते देख मौके पर मौजूद एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक ने संभाला मोर्चा बवाल के बाद दोनों ने लगाये एक दूसरे पर गंभीर आरोप अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह बोले अनिल शुक्ला वारसी को है उपचार की जरूरत वारसी ने अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर लगाए फैक्ट्री में वसूली के आरोप आरोप प्रत्यारोप के बीच बढ़ा बवाल स्थगित हुई दिशा की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के पास बने सभागार में हो रही थी दिशा की बैठक बाईट - अनिल शुक्ला वारसी ( पूर्व सांसद ) बाईट - देवेंद्र सिंह भोले ( सांसद अकबरपुर )
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 04, 2025 12:26:13
Banda, Uttar Pradesh:रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर के अचानक अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठ गए हैं हॉस्पिटल मुख्य गेट को बंद कर दिया है बहुत सारे मैरिज अंदर भी फंसे हुए हैं। मरीज को समिति इलाज नहीं मिल पा रहा है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रचार और पुलिस मौके पर मौजूद है और जूनियर डॉक्टरों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि विगत दिनों मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और कृषि विश्वविद्यालय बांदा के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर के मारपीट हो गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था पुलिस ने वीडियो और तहरीर के अनुसार मामला पंजीकृत कर लिया था। मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर का आरोप है कि किस विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया उसके बावजूद हमारे ऊपर ही मामला पंजीकृत कर लिया गया है जिससे आठ होकर के जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की हुई है। वही पूरे मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है मेडिकल कॉलेज में दो कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट हुई है जिस पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है दोनों पक्ष छात्र हैं इसलिए संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 04, 2025 12:25:34
Siwan, Bihar:सीवान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे. रघुनाथपुर शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा नहीं ओसामा बिन लादेन भी चुनाव लड़ रहा है. सीवान में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे. रघुनाथपुर विधानसभा के हुसैनगंज ब्लॉक मैदान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा चुनावी जनसभा को संबोधित किए. उन्होंने NDA समर्थित जदयू उम्मीदवार विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह के लिए चुनावी सभा की. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जहां NDA की सरकार को तारीफ करते हुए विकास कार्यों को गिनाया तो वही राजद पर जमकर निशाना साधा. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा नहीं ओसामा बिन लादेन भी चुनाव लड़ रहा है।जो अपराध की छवि छोड़ी है वो इतिहास में रहेगा। जनता ऐसे लोगों को मौका नहीं देगी। पूरे देश में मदरसा बंद होना चाहिए हमारा देश को डॉक्टर चाहिए इंजीनियर चाहिए साइंटिस्ट चाहिए आर्मी चाहिए हमारा देश को मौला का जरूरत नहीं है.हमारा देश को मुसलमान भाई बहनों को डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहिए. अभी मोदी और नीतीश कुमार का लहर है सुनामी है. लालटेन पहले भी जंगल में थे अभी भी जंगल में रहेंगे. वहीं उन्होंने बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को 10 हजार का जो स्कीम है उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का एक बहुत बड़ा स्कीम है. असम में मैं इसको अभी लागू कर दिया असम में उतना पापुलेशन नहीं है हम भी 35 लाख महिलाओं को असम में 10 हजार देने जा रहा हूं हमने इंप्लीमेंट करना शुरू कर दिया. नीतीश जी ने 35% महिलाओं को आरक्षण दिया है महिला सशक्तिकरण के रास्ते में बिहार सरकार अच्छी काम कर रही है. पूरा देश को इस स्कीम को अडॉप्ट करना चाहिए असम अडॉप्ट कर चुका है.
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 04, 2025 12:25:16
Araria, Bihar:अररिया के पैकटोला और जोकीहाट के मल्हरिया में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए एक तरफ जहाँ बीजेपी और जेडीयू पर तीखा हमला किया वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर भी जमकर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहता है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. सीमांचल तुम्हारे बाप का है क्या.. ओवैसी ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि असदुद्दीन का मतलब है दीन का शेर होता लेकिन तेरा नाम तो टप्पू -पप्पू है...वहीं उन्होंने कहा कि सीमांचल में बीजेपी-जेडीयू वाले यहाँ के लोगों को घुसपैठिया कहते हैं.हमलोग उनको जवाब देंगे.. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान 17% है लेकिन उन्होंने यादवों को 36 फ़ीसदी टिकट दिया. मुसलमान अब दरी बिछाने का काम नहीं करेगा वह नेता बनेगा..
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 04, 2025 12:24:26
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन अपने सक्रिय और व्यवहारिक कार्यशैली के लिए लगातार सुर्खियों में हैं। जनसमस्याओं के समाधान के साथ-साथ अब वह शैक्षणिक संस्थाओं की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने तहसील बलरामपुर सदर स्थित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय सेखुईकला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अधिकारी खुद छात्रों के साथ भोजन करते नजर आए हैं गुणवत्ता चेक करने के लिए भोजन किया है इसके साथ ही हाथ में थाली लेकर भोजन रसोईया से लेते नजर आए हैं. यह अंदाज लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और आवासीय सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और दैनिक व्यवस्था से जुड़ी बातें साझा कीं। निरीक्षण के दौरान एक प्रेरणादायक दृश्य तब देखने को मिला जब जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन स्वयं विद्यालय के मेस में जाकर मिड डे मील का भोजन करते नजर आए। उन्होंने छात्राओं के साथ लाइन में लगकर भोजन प्राप्त किया और उसके स्वाद एवं गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। इस पहल से छात्राओं के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास झलक उठा। डीएम ने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में रह रही छात्राओं को परिवार जैसा वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। जिलाधिकारी की इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top