Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500013

తెలంగాణ రాష్ట్రంలో ఖాళీగా ఉన్న గ్రూప్ 2, 3 పోస్టులను భర్తీ చేయాలని డిమాండ్ చేశారు

Jun 20, 2024 13:15:24
Hyderabad, Telangana

తెలంగాణ రాష్ట్రంలో ఖాళీగా ఉన్న గ్రూప్ 2, 3 పోస్టులను భర్తీ చేయాలని డిమాండ్ చేస్తూ గురువారం ఇందిరాపార్క్ ధర్నా చౌక్ వద్ద వందలాది మంది నిరుద్యోగులు ప్రదర్శన నిర్వహించారు. ఇందిరాపార్కు వద్ద ఏర్పాటు చేసిన కార్యక్రమంలో బీసీ సంక్షేమ సంఘం జాతీయ అధ్యక్షుడు, ఎంపీ ఆర్.కృష్ణయ్య, మాజీ అధ్యక్షుడు ఈరోళ్ల శ్రీనివాస్, గెలు శ్రీనివాస్ మద్దతు తెలిపారు. ఈ సందర్భంగా ఆయన మాట్లాడుతూ.. గ్రూప్ 2, గ్రూప్ 3 ఉద్యోగాలను పెంచి నిరుద్యోగులకు న్యాయం చేయాలని డిమాండ్ చేశారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 25, 2025 05:24:17
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 25, 2025 05:17:29
Kota, Rajasthan:कोटा विश्वविद्यालय, राजस्थान और कोरिया गणराज्य की वर्ल्ड सोसायटी फॉर पीस स्पोर्ट्स (डब्ल्यूएसपीएस) के बीच शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं शोध सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच शिक्षा, कौशल विकास, शोध और सेवा गतिविधियों में दीर्घकालिक सहयोग को नई गति मिलेगी। इस अवसर कुलगुरु प्रो. बी. पी. सारस्वत, प्रो. (डॉ.) अनुक्रति शर्मा,फिजिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर डा. विजय सिंह भी उपस्थित रहे। कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बी. पी. सारस्वत ने कहा कि यह एमओयू भारत और कोरिया के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सहयोग को एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस सहयोग से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन एवं शोध के अवसर उपलब्ध होंगे। अंतरराष्ट्रीय अधिकारी प्रो. (डॉ.) अनुक्रति शर्मा ने जानकारी दी कि समझौते के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण, फैकल्टी तथा छात्र विनिमय, सेमिनार, कार्यशालाएं, सम्मेलन और संयुक्त शोध परियोजनाएं संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इनमें पारंपरिक खेल, शांति एवं खेल, खेल प्रबंधन, खेल पर्यटन, खेल इंजीनियरिंग और अनुप्रयुक्त स्वास्थ्य विज्ञान जैसे विषयों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। इस समझौतो को मूर्त रूप देने के लिए डा. विजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। डा. विजय ने बताया कि यह एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप बहुविषयक अध्ययन को प्रोत्साहित करेगा, जिससे प्रबंधन, खेल एवं अन्य विषयों के विद्यार्थी एकीकृत शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से अध्ययन एवं शोध कर सकेंगे। यह समझौता प्रारंभिक रूप से पांच वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा, जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा। डब्ल्यूएसपीएस से जुड़े शोधार्थकों को कोटा विश्वविद्यालय में आवश्यक शोध सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 25, 2025 05:16:58
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के सरना डूंगर इंडस्ट्रीयल एरिया में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. पिछले साल से चल रही फैक्ट्री ने लगभग 2 हजार लीटर नकली घी रोजाना बनाकर बाजार में बिक्री की. 120 रुपए लागत से तैयार नकली घी 450 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड वीरेंद्र शर्मा समेत चार को गिरफ्तार किया. जांच में पाया गया कि नकली घी बनाने में वनस्पति और रिफाइंड सोयाबीन आयल का उपयोग करके पैकिंग के साथ 15 किलो, 1 किलो और 500 ग्राम के डिब्बों में रखा जाता था और इसे नामी कंपनियों की पैकिंग के तौर पर बाजार में भेजा जाता था. 16 घंटे चलने वाली मशीनों से उत्पादन होता था और कर्मचारियों को मध्य प्रदेश से बुलाकर काम कराया जाता था. फैक्ट्री से नकली रैपर, डिब्बे, मशीनें और अन्य सामग्री बरामद हुई. पुलिस अब सप्लाई नेटवर्क और मार्केटिंग टीम पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 25, 2025 05:16:32
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 25, 2025 05:16:21
Bassi Akbarpur, Haryana:केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल पहुंचे जहां पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपाई जी की जयंती को लेकर पुष्पाजलि कार्यक्रम में शिरकत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक किस्सा मुझको याद आया है जब देश में आपातकाल का समय था और उसे समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं जिन्हें कुछ गलतफहमी भी हो गई थी और 5 साल के शासन को 6 साल का कर दिया गया था कई पाबंदी लगा दी गई थीं बड़े-बड़े लोगों को जेल में डाल दिया गया था उस समय हमने सोचा इतना वर्चस्व मिला है तो कुछ नहीं बिगड़ेगा इसलिए उन्होंने अचानक आपातकाल की घोषणा कर दी लेकिन उसके बाद जब अभी तक चुनाव नहीं हुए थे उसे समय दिल्ली में रामलीला मैदान में एक बड़ा इकठ्ठ किया गया उसे समय जो तस्वीर मैंने अपनी आंखों से देखी थी तब सरकार ने बड़ी कोशिश की लोग वहां न जाए काफी प्रयास किया गया लेकिन उसके बाद भी जानता वहां पर पहुंची और सरकार की तरफ से शाम को टीवी पर फिल्म चलवाई गई ताकि लोग उसे फिल्म को देखकर वहां न जाए और जब मन से यह बताया गया उसके बावजूद एक व्यक्ति भी वहां से हिला नहीं उन्होंने कहा कि हम यहां अटल जी को सुनने के लिए आए हैं और रात 11 बजे अटल जी बोले उन्होंने कहा अटल जी में जो कला थी और लोग उनको सुनाने के लिए दूर-दूर से आते थे और वह यह बात कहते थे जितने लोग मुझे सुनने के लिए आते हैं यह सब चुनाव में हमारे साथ खड़े हो जाए तो हम कभी भी सत्ता में आ सकते हैं वहीं उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के कई किस्से मीडिया के सामने सांझा किए ।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 25, 2025 05:15:57
Sirohi, Rajasthan:राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। मौसम में आए बदलाव के चलते रविवार को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भीषण ठंड के कारण ओस बर्फ में तब्दील हो गई, जिससे सुबह के समय सड़कों, वाहनों और घास पर जमी बर्फ साफ नजर आई। कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू के मौसम पर भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। हालांकि, पर्यटन की दृष्टि से माउंट आबू की यह सर्दी खास मानी जा रही है। सुबह और रात की तेज ठंड के बाद जैसे-जैसे सूर्यदेव की किरणें तेज होती हैं, कड़ाके की सर्दी गुलाबी सर्दी में बदल जाती है, जिससे पर्यटक माउंट आबू की खूबसूरत वादियों के बीच मौसम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 25, 2025 05:15:38
Gonda, Uttar Pradesh:जहाँ गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिवारी बाजार स्थित राजकिशोर ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा घोष करके दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की घटना को अंजाम देते समय चारों चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले को लेकर के जांच तेज कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा जा रहा है साथ ही साथ इस पूरी मामले को लेकर के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा यह एसओजी और सर्विलांस पुलिस टीम को भी लगाया गया है। चारों अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखा लगभग ढाई किलो चांदी 25 ग्राम सोना और ₹40000 नगद लेकर के यह लोग फरार हो गए है। दुकान मालिक राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि जब मैं कल अपनी दुकान पर आया तो देखा कि हमारी दुकान का ताला टूटा हुआ है इसके बाद में जाकर अंदर देखा तो हमारा सारा सामान गायब था। जबकि मेरे दुकान से 500 मीटर की दूरी पर तिवारी बाजार पुलिस चौकी है ऐसे में यह पुलिस वाले रात भर क्या कर रहे थे इन पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 05:13:28
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 05:06:58
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 05:06:24
1
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top