Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500076

ఘనంగా అరోరా కాలేజీలో ఫెస్టివల్ డే

Jun 22, 2024 07:12:23
Hyderabad, Telangana
రామంతపూర్ అరోరా కాలేజీలో ఫెస్టివల్ డే నిర్వహించారు విద్యార్థిని విద్యార్థులు పాల్గొన్నారు కళాశాల ప్రిన్సిపాల్ ఆధ్వర్యంలో ఈ యొక్క ప్రోగ్రాం జరిగింది ప్రముఖ సినిమా దర్శకులు సినిమా హీరోలు హీరోయిన్లు పాల్గొన్నారు
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AKAshwani Kumar
Jan 29, 2026 08:01:55
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में यूपी विजिलेंस टीम की छापेमारी, यूपी के मऊ में खाद्य आपूर्ति विभाग में तैनात लिपिक गगन सिंह के ठिकाने पर छापेमारी, भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में सत्यम अपार्टमेंट में रेड, कई कागजों को खंगाल रही टीम, आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कार्रवाई, बाँका के शंभूगंज के गुलनी कुशहा के रहने वाले हैं गगन, उत्तरप्रदेश के जनपद मऊ में है अधिकारी, उत्तरप्रदेश शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए जाँच, न्यायालय ने सम्पत्ति सर्चिंग का दिया आदेश, पत्नी नीतू सिंह के नाम से आवंटित है फ्लैट, बाँका, शम्भुगंज गुलनी कुशहा में, देवघर में रेड, आय से अधिक 300 प्रतिशत सम्पत्ति अर्जित करने का मामला
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Jan 29, 2026 08:01:34
Siwan, Bihar:सीवान का लाल और जम्मू - कश्मीर की सीमा पर तैनात सीआरपीएफ जवान हरिनाथ राम आतंकी मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में शहीद हो गए हैं। पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा से लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव जामो बाजार लाया गया। पार्थिव शरीर घर पर आते ही सभी की आंखें नम हो गयी। उनके शहादत पर गांव वालों में गर्व और गम है। वे सीवान के जामो बाजार निवासी बीरबल राम के पुत्र थे। पार्थिव शरीर जिस गाड़ी से लाया गया उसके आगे और पीछे सैकड़ों लोगों का हुजूम दिखा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा भी निकाला। भारत माता की जय और हरिनाथ राम अमर रहे के नारे से इलाका गूंज उठा। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर महाराजगंज एसडीओ और एसडीपीओ भी शहीद के गांव पहुंचे हुए थे। अंतिम यात्रा के दौरान लोग हाथों में तिरंगा लेकर हरिनाथ राम अमर रहे और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लग रहे थे। शहीद हरिनाथ राम को उनके पैतृक गांव के ही श्मशान घाट पर ही अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। घाट पर लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन जोश दिखाई दे रहा था। भारत माता और जवान के नाम के नारे लगते रहे। लोगों ने कहा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हरिनाथ राम ने भारत माता की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Jan 29, 2026 08:01:00
Kota, Rajasthan:एमबीएस अस्पताल एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों के मरीज को मिलेंगा उपचार की सुविधा. नया आपातकालीन वार्ड शुरू. कोटा शहर के एमबीएस अस्पताल में गुरुवार सुबह 11:00 बजे नई बिल्डिंग में आपातकालीन वार्ड और ओपीडी की सुविधा प्रारंभ हो गई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संगीता सक्सेना अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर धर्मराज मीणा एवं सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों ने इसका शुभारंभ पिता काटकर किया. इस मौके पर एमबीएस अस्पताल के सभी चिकित्सा एवं स्टाफ मौजूद रहा. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता सक्सेना ने बताया कि पहले इमरजेंसी पुराने भवन में चल रही थी, लोगों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं मिले, इसको लेकर यह शुरू किया गया है ताकि मरीजों को तुरंत सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर धर्मराज मीणा ने बताया कि नए भवन में आपातकालीन इमरजेंसी तथा आईसीयू का आज शुभारंभ किया गया है जिससे इमरजेंसी में आने वाले रोगियों को लाभ मिलेगा।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 07:55:18
Faizabad, Uttar Pradesh:जिला जेल अयोध्या से दो कैदियों के फरार होने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी निवासी अमेठी और शेर अली निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों कैदी तन्हाई बैरक का ताला तोड़कर बाहर निकले और इसके बाद जेल की बाउंड्री वॉल कूदकर फरार हो गए। गोलू अग्रहरि हत्या के प्रयास के मामले में जबकि शेर अली बलात्कार के आरोप में जेल में निरुद्ध था। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कई टीमें गठित कर कैदियों की तलाश तेज कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कैदियों के फरार होने के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई भी की गई है। सीनियर जेल अधीक्षक अयोध्या, जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक हेड वार्डर और तीन वार्डरों को भी सस्पेंड किया गया है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 29, 2026 07:50:56
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Jan 29, 2026 07:49:26
Agra, Uttar Pradesh:आगरा में रंगबाज राज चौहान की हत्या का मामला 23 जनवरी को कुछ लोगों ने राज चौहान को 7 गोलियां मारकर मौत के घाट डीसीपी सिटी ने मामले में एक्सपर लोगों की बनाई थी 9 टीमें गुरुवार सुबह तड़के आगरा के थाना डौकी और थाना ट्रांस यमुना में हुई मुठभेड़,जिसमें आशु पंडित,मोहित तिवारी और मुख्य आरोपी अरबाज खान गिरफ्तार मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ मंसूरी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस वैपन रिकवरी के लिए लेकर पहुंची ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया के काशीराम योजना आरोपी अरबाज खान उर्फ मंसूरी ने दरोगा की पिस्टन छीनकर पुलिस पर की फायरिंग जवाबी फायरिंग में अरबाज के सीने और पैर में लगी गोली घायल अरबाज को भेजा गया इलाज के लिए अस्पताल,डॉक्टरों ने किया मृत घोषित बदमाश की फायरिंग में पुलिसकर्मी भी हुए घायल अन्य दो बाँछितों पर भी है 25 25 हजार का इनाम घटना में शामिल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जो भी होगा शामिल भेजा जाएगा जेल
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 07:47:58
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी के रामसनेहीघाट में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-2) के अंतर्गत आवास वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने नगर पंचायत रामसनेहीघाट के 389 और दरियाबाद नगर पंचायत के 22 लाभार्थियों को आवास वितरित किए। यह कार्यक्रम रामसनेहीघाट नगर पंचायत प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा और 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष छह-छह हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। पिछले 11 वर्षों में चार करोड़ आवास उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिससे वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है। राज्यमंत्री ने बताया कि 20 दिसंबर 2020 को नगर पंचायत का गठन हुआ था। तब से विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों को स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में कल्याण मंडप और बस स्टेशन सहित अन्य विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनहित की योजनाएं आगे भी लागू की जाती रहेंगी। उन्होंने लाभार्थियों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर धन की मांग करता है तो उसकी शिकायत तत्काल उपजिलाधिकारी से की जाए। कार्यक्रम में विवाह सहायता योजना के बारे में भी बताया गया, जिसके तहत एक लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। इसमें 60 हजार रुपये सीधे खाते में, 25 हजार रुपये का सामान और 15 हजार रुपये भोजन के लिए दिए जाते हैं। राज्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण जल्द होगा। उन्होंने बताया कि मार्ग को तीन मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव पास हो गया है, जिससे यातायात सुगम होगा। कार्यक्रम के समापन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश यादव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश यादव, मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, ईओ दरियाबाद शीलू अवस्थी, संतोष चौधरी, अभिषेक नयन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top