Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500076

ఘనంగా అరోరా కాలేజీలో ఫెస్టివల్ డే

Jun 22, 2024 07:12:23
Hyderabad, Telangana
రామంతపూర్ అరోరా కాలేజీలో ఫెస్టివల్ డే నిర్వహించారు విద్యార్థిని విద్యార్థులు పాల్గొన్నారు కళాశాల ప్రిన్సిపాల్ ఆధ్వర్యంలో ఈ యొక్క ప్రోగ్రాం జరిగింది ప్రముఖ సినిమా దర్శకులు సినిమా హీరోలు హీరోయిన్లు పాల్గొన్నారు
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Sept 19, 2025 08:32:13
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1909ZRJ_PRTP_POLICE_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : समूह लोन गबन मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने समूह लोन गबन मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी बी. आदित्य के निर्देश पर थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 11 अगस्त को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अरविन्द सिंह, संजय धनगर, पवन मेघवाल, विजयपाल सिंह और राजेंद्र सिंह चन्द्रावत ने मिलकर समूह लोन की किस्तो की करीब 9 लाख रुपये की राशि कंपनी खाते में जमा करने के बजाय निजी कामों में खर्च कर गबन कर ली। और खाताधारकों के साथ विश्वासघात करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रतापगढ़ पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी अरविन्द सिंह को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने दूसरे आरोपी संजय धनगर निवासी सुरखेडा, मंदसौर (मध्यप्रदेश) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण से जुड़े अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है। टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 19, 2025 08:32:02
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुल लगुरु प्रो सुनीता मिश्रा के बयान के बाद शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज उदयपुर में अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के प्रकाश द्वार से प्रशासनिक भवन तक एक रैली निकाली गई। इस दौरान वे महाराणा प्रताप की सेना का मुखौटा पहने हुए नजर आए। इस अनूठे प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि मेवाड़ की इस धरती पर महाराणा प्रताप की सेना अभी भी मौजूद है और मुगल आक्रांताओं के महिमा मंडन करने वाले लोगों से लड़ने को भी तैयार है। कुलगुरु प्रो सुनीता मिश्रा ने अकबर की तुलना महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान से की थी तो वही औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था। इसके बाद से पिछले 5 दिनों से लगातार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्य ठप है और छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र संगठनों का यही कहना है कि कुलगुरु सुनीता मिश्रा के निष्कासन से कम कार्रवाई स्वीकार नहीं की जाएगी। बाईट- 1,2 छात्रनेता
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 19, 2025 08:31:15
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर में त्योहारों से पहले खाद्य सामग्री की सख्त जांच त्योहारों का सीजन नज़दीक आते ही बाड़मेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की खपत इस समय तेजी से बढ़ जाती है, ऐसे में मिलावटी सामग्री की आशंका भी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों में छापेमारी कर संदेहास्पद खाद्य सामग्री के सैंपल एकत्र किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़ ने बताया कि टीम ने विशेष तौर पर अमृत रिफाइंड खाद्य तेल के सैंपल लिए हैं। इन्हें प्रयोगशाला (लैब) में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सामग्री में मिलावट है या नहीं। राजेश जांगिड़ ने कहा कि त्योहारों पर आमजन की सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी सैंपल में मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित व्यापारियों और दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि वे मिठाई और खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें और स्वच्छता पर ध्यान दें। बाइट – राजेश जांगिड़, खाद्य सुरक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 19, 2025 08:31:04
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर में त्योहारों से पहले पुलिस की विशेष तैयारियाँ बाड़मेर में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए कोतवाल बलभद्र सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने गांधी चौक, स्टेशन रोड और अहिंसा सर्किल का दौरा किया और वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह बेतरतीब तरीके से खड़े ठेलों को हटवाया गया। साथ ही संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात प्रभावित न हो। कोतवाल ने कहा कि त्योहारों के समय आमजन को सुचारू यातायात और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है। इसलिए जाम की समस्या और अव्यवस्था को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। त्योहारी सीजन से पहले इस कार्रवाई को पुलिस द्वारा व्यवस्थाओं में सुधार के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। बाइट : बलभद्र सिंह SHO कोतवाली
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 19, 2025 08:30:17
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग ... युवक की हत्या .... शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में एक युवक का हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है। जहा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं मौके से पुलिस ने कुछ सामानों को बरामद किया है। प्रथम द्रष्टा में युवक की दोस्तों के द्वारा ही हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ...... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की गढी पुख्ता थानां क्षेत्र के जंगलों में एक युवक का चाकू से गोदकर हत्या कर शव को फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वही युवक की हत्या के बाद जहां पुलिस अधीक्षक बड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से कुछ सामान भी बरामद किए हैं जिससे प्रथम दृष्टा में लग रहा है दोस्तों के द्वारा ही इस युवक की हत्या की गई है मृतक व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है वही इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकता नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि गढी पुख्ता थाना पुलिस को शव की सूचना मिली थी।यहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।मर्तक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है कुछ शव के आसपास से सामान बरामद हुआ है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:23:01
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी सिकरीगंज मार्ग पर स्थित भैंसा बाजार कस्बे में शाम करीब 7.30 बजे हुए भीषण हादसे में गोरखपुर की ओर से जा रही स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही आॅटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची हरनहीं चौकी पुलिस और एंबुलेंस चालकों ने आॅटो के बीच फंसे घायलों को आॅटो की राॅड और सीट को कटर से काट कर घायलों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार गोला बाजार के चंद चौराहे से किसी की मृत्यु होने पर शोक में शामिल होने गए संतकबीरनगर जिले के निवासी आॅटो यूपी 53 एटी 2417 सवार 6 लोग वापस लौट रहे थे।भैंसा बाजार में सामने से आ रही स्कार्पियो यूपी 53 बीएल 9009 से भिड़त हो गई। हादसे में 5 घायल हुए जिनमें 2 की हालत बेहद गंभीर है।
2
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:21:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top