Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahabubnagar509001

కూతురి ప్రేమకు అడ్డుగా ఉన్నాడని భర్తను హతమార్చింది భార్య

Jun 25, 2024 08:23:43
Mahbubnagar, Telangana

మహబూబ్ నగర్ జిల్లా జడ్చర్ల మున్సిపాలిటీ పరిధిలోని రాజీవ్ నగర్ కాలనీకి చెందిన ఆంజనేయులు వృత్తిరీత్యా గొర్రెల కాపరిగా జీవనం సాగిస్తున్నాడు. కూతురి ప్రేమ విషయం బయటపెట్టి తరచూ వేధిస్తున్నాడనే కోపంతో భర్తను భార్య హత్య చేసిందని పోలీసులు తెలిపారు. జడ్చర్ల పట్టణంలోని రాజీవ్ నగర్ కాలనీలో మేకల కాపరి ఆంజనేయులు హత్య కేసును జడ్చర్ల పోలీసులు శనివారం ఛేదించారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Nov 17, 2025 13:16:26
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई के कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र में जरौली नेवादा रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने पेड़ पर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ दिखाई दिया। अचानक पेड़ पर लटके इस सांप को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 8 फीट लंबे और 40–45 किलो वजनी अजगर को रेस्क्यू किया। सांप पेड़ की ऊंची डाल पर बैठा था, जिसे काटकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। वन विभाग कर्मचारी राहुल ने बताया कि यह अजगर की प्रजाति का सांप है, जो पेड़ पर चढ़कर आराम कर रहा था। रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, वहीं ग्रामीणों में अजगर दिखने को लेकर पूरे दिन चर्चा बनी रही।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 17, 2025 13:15:22
Patna, Bihar:पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर पटना में समीक्षा बैठक हुई जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मिसा भारती शामिल रहे। इसके अलावा आरजेडी के जीते हुए विधायक, हारे हुए प्रत्याशी, पार्टी के एमएलसी, सांसद और सीनियर नेता भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, लोकतंत्र का गला घोंट कर पैसा बांटा गया है, वोट को डाइवर्ट किया गया है। सभी प्रत्याशियों ने इस बात को रखा है, हमारे नेता ने कहा है सबूत के साथ रखिए ये बात… इन्हीं बातों को लेकर अब हमारी पार्टी लीगल एक्शन लेगी, न्यायपालिका जाएँगे हम। बाइट: अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक, आरजेडी बाइट: अभय कुशवाहा, सांसद, आरजेडी बाइट: डॉ संजीव, पूर्व विधायक बाइट: भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी बाइट: एज्या यादव, आरजेडी नेत्री बाइट: शिवानी शुक्ला, आरजेडी नेत्री (मुन्ना शुक्ला की बेटी)
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 17, 2025 13:15:14
Patna, Bihar:पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित दुकुलवा दुर्गा मंदिर के पास रविवार को जूस बेचने वाले एक 15 वर्षीय युवक सुमन कुमार पर तीन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जक्कनपुर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मात्र 5 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी विकास और दो विधि-विरुद्ध बालकों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हमला प्रतिशोध की वजह से किया गया था। आरोपी विकास और दो नाबालिगों ने मिलकर सुमन कुमार पर हमला किया था। पुलिस ने तीनों को निरोधित कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 17, 2025 13:15:00
Patna, Bihar:पटना के नगर पश्चिमी क्षेत्र में अक्टूबर–2025 की अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस की मजबूत कार्रवाई और अपराध नियंत्रण को लेकर हासिल उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। समीक्षा के अनुसार 01 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 के बीच पुलिस ने विशेष अभियानों के तहत 1703 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया, जबकि लगातार दबिश के कारण 330 अपराधियों ने स्वयं पुलिस अथवा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, पुलिस पर हमला तथा SC/ST अत्याचार जैसे गंभीर मामलों में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए अहम गिरफ्तारियाँ दर्ज की गईं, जिससे पुलिस की तत्परता और समन्वय स्पष्ट होता है। अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों पर चली कार्रवाई भी बेहद सफल रही। इस अवधि में 22 राइफल, 7 पिस्टल, 10 देशी पिस्टल, 40 देशी कट्टा, 654 जिंदा कारतूस, 31 खोखा, 13 मैगजीन के साथ 1217.34 ग्राम स्मैक और 9.624 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। यह पुलिस की सघन निगरानी और नेटवर्क पर कड़े नियंत्रण का प्रमाण है। पुलिस की लगातार कार्रवाई का असर अपराध दर में उल्लेखनीय गिरावट के रूप में सामने आया है। वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में हत्या में 40%, लूट में 80%, चोरी में 46% और वाहन चोरी में 40.85% की कमी दर्ज की गई, वहीं डकैती की एक भी घटना नहीं हुई।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 17, 2025 13:14:38
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 2 डाउन मेन लाइन में खड़ी रेल कंटेनर बोगी में अचानक एक युवक ऊपर चढ़ गया। जिसे लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अफरा-तफरी मची रही। यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर इकट्ठा हो गई। मेन डाउन लाइन पर खड़ी कंटेनर के ऊपर चढ़कर युवक ऐसे हरकत कर रहा था, जैसे वह नीचे छलांग लगा देगा। यही नहीं ऊपर हाई टेंशन तार की चपेट में वह कभी भी आ सकता था, और उसकी जान जा सकती थी। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ जीआरपी और रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतरा। रेलवे की टेक्निकल की टीम के कर्मी मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले हाई टेंशन तार में दौड़ रही बिजली को काटने का काम किया। कंटेनर में सीढ़ी लगाकर युवक को उतारने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही रेलवे की टेक्निकल टीम कंटेनर के ऊपर पहुंची, उसने उन्हें ही जूते से मारने लगे। हालाँकि किसी तरह रेलवे की टीम ने उसे काबू पाया। टीम के द्वारा सीढ़ी से उसे ऊपर जोर का झटका दिया गया, जिससे उसके सिर में चोट भी आ गई। सिर में चोट लगने के बाद वह शांत हुआ, जिसके बाद रेलवे की टीम ने उसे नीचे उतारने में सफलता हासिल की। मौके पर मौजूद रेलवे के सीनियर टेक्निकल आफताब आलम ने बताया कि करीब आधे घंटे तक उसकी रेस्क्यू चली, जिसमें युवक कंटेनर से नीचे उतारा गया है। युवक नशे में धुत था। कंटेनर से नीचे उतराने के दौरान युवक मारपीट करने लगे, जिसे नीचे उतारने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओवरहेड तार 2 मीटर की दूरी पर खड़े व्यक्ति की जलाकर खाक कर देगा। गनीमत रही कि वह ओवर हेड तार के संपर्क में नहीं आया, वरना उसकी जान तक जा सकती थी। जिस वक्त युवक कंटेनर पर चढ़ा, उसी दौरान जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर आ रही थीं। जब तक युवक कंटेनर पर चढ़ा रहा, तब तक जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। रेस्क्यू के बाद एक्सप्रेस ट्रेन को छोड़ा गया। युवक ने बताया कि वह हटिया का रहने वाला है। बाइट — आफताब आलम (सीनियर टेक्नीशियन, धनबाद स्टेशन)
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 17, 2025 13:13:46
Jalore, Rajasthan:आहोर-जालोर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पादरली क्षेत्र में नारवणा–कवराड़ा सड़क पर श्मशान के पास लंबे समय से बनी पानी निकासी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित PWD विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा पानी निकासी के लिए आवश्यक कार्य शुरू करवाया, जिससे स्थानीय निवासियों को सुचारू आवागमन में राहत मिल सके। विधायक राजपुरोहित ने तखतगढ़ सीमा से पादरली गांव की ओर क्षतिग्रस्त सड़क का भी जायजा लिया। सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को त्वरित पेचवर्क कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए, जिसके बाद मौके पर ही कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही विधायक राजपुरोहित ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पादरली–नारवणा–कवराड़ा मार्ग का डामरीकरण कार्य बहुत जल्द स्वीकृत करवाकर सड़क का काम शुरू करवाया जाएगा, जिससे इस महत्वपूर्ण सड़क पर आवागमन और अधिक सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़क सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता में है। निरीक्षण के दौरान रामसिंह, भंवरसिंह, मंगलसिंह, शिवलाल घांची, नरपतसिंह सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 17, 2025 13:13:38
Dumka, Jharkhand:दुमका कांग्रेस बिधायक दल के नेता बिधायक प्रदीप यादव और बिजेपी नेता पूर्व मंत्री रणधीर सिंह अपने झारखण्ड बिकास मोर्चा मे एक साथ रहते वर्ष 2010 मे देवघर जिला मे एक प्रदर्शन के दौरान देवघर एक मामले को लेकर दुमका व्यवहार न्यायालय के एम पी /एम एल ए कोर्ट मे पेश हुए जिसमे डिफेन्स की ओर से बहस की प्रक्रिया पूरी की गईं जिसमे कोर्ट ने अगला डेट दिया. कोर्ट से बाहर आने के बाद कांग्रेस बिधायक दल के नेता बिधायक प्रदीप यादव ने बिहार चुनाव मे हुए महागठबंधन की हार पर बिजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में परिणाम तो दिखता है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन परिणाम के रास्ते क्या हैं इसमें गौर करने की जरूरत है जिस तरह से लोकतंत्र दफन हो रहा है वोट का महत्व खत्म हो रहा है चुनाव का परिणाम पहले ही घोषित हो रहा है यह देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती है और एस आई आर चुनाव के समय करना 40 लाख वोटरों को चुनाव से वंचित करना तो यह चुनौती एक बड़े परिणाम को सामने ला दिया है। लेकिन अब समय आ गया है महागठबंधन को सड़क में उतरकर अब यह मांग करना चाहिए कि वोट इलेक्ट्रॉनिक मशीन से नहीं बल्कि एक बार फिर से वायलेट पेपर से वोट होना चाहिए तब दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा। वरना भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से अपनी जीत को सुनिश्चित करती है वोटरों को اپنے अधिकार से वंचित करके यह एक खतरनाक संकेत है और उसी का एक हिस्सा है बिहार का चुनाव। वही विधायक प्रदीप यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि महागठबंधन और कांग्रेस का सुपड़ा बिहार में साफ हो गया इसलिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन और एस आई आर का दोष दे रहे हैं। एस आई आर मे ऐसे मतदाताओं का नाम हटाया गया है जिसमे दो जगह मतदाता सूची में नाम है या बाहर से आए हैं या वैसे वोटर्स अब इस दुनिया में नहीं है बिहार के किसी भी जनता ने वहां ऑब्जेक्शन नहीं किया कि उनका नाम हटाया गया है। जिस तरह से विधायक प्रदीप यादव बयान दे रहे हैं यह चुनाव के हार के हताशा का नतीजा है और जो कांग्रेस पार्टी की देश में ऐसी स्थित हो रही है धीरे-धीरे उन लोगों का सुपड़ा साफ होता जा रहा है और आने वाले समय में उनका और भी सुफड़ा साफ होता दिखाई देगा। भारतीय जनता पार्टी का कारवां आगे बढ़ चला है आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और उसके बाद आने वाले समय में झारखंड में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 17, 2025 13:13:25
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 डाउन मेन लाइन में खड़ी रेल कंटेनर बोगी में अचानक एक युवक ऊपर चढ़ गया। धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अफरा-तफरी मची रही। यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर इकट्ठा हो गई। मेन डाउन लाइन पर खड़ी कंटेनर के ऊपर चढ़कर युवक ऐसे चेहरे बनाता रहा जैसे वह नीचे छलांग लगा देगा। ऊपर हाई टेंशन तार की चपेट में वह कभी भी आ सकता था और उसकी जान जा सकती थी। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा। रेलवे की टेक्निकल टीम के कर्मी मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले हाई टेंशन तार में दौड़ रही बिजली को काटने का काम किया। कंटेनर में सीढ़ी लगाकर युवक को उतारने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही रेलवे की टेक्निकल टीम कंटेनर के ऊपर पहुंची, वह युवक उन्हें ही जूते से मारने लगे। हालांकि किसी तरह रेलवे की टीम ने उस पर काबू पाया। टीम के द्वारा सीढ़ी से उसे ऊपर जोर का झटका दिया गया, जिससे उसके सिर में चोट भी आ गई। सिर में चोट लगने के बाद वह शांत हुआ। इसके बाद रेलवे की टीम ने उसे नीचे उतारने में सफलता पाई। मौके पर मौजूद रेलवे के सीनियर टेक्निकल आफताब आलम ने बताया कि करीब आधे घंटे तक उसकी रेस्क्यू चली, जिसमें युवक कंटेनर से नीचे उतारा गया। युवक नशे में धुत था और कंटेनर से नीचे उतारने के दौरान वह मारपीट करने लगे। नीचे उतराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओवर हेड तार 2 मीटर की दूरी पर खड़े व्यक्ति की जलाकर खाक कर देता है। गनीमत रही कि वह ओवर हेड तार के संपर्क में नहीं आया, वरना उसकी जान तक जा सकती थी। जिस वक्त युवक कंटेनर पर चढ़ा, उसी दौरान जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आ रही थीं। जब तक युवक कंटेनर पर चढ़ा रहा, तब तक जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को रोका दिया गया। लगभग एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही। रेस्क्यू के बाद एक्सप्रेस ट्रेन को छोड़ा गया। युवक ने अपना पता हटिया का रहने वाला बताया।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 17, 2025 13:12:45
Munger, Bihar:प्रशांत मुंगेर केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य टीम की संयुक्त जांच, मुंगेर सदर अस्पताल एवं पीएचसी की व्यवस्थाएं संतोषजनक मुंगेर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य स्वास्थ्य विभाग की 11 सदस्यीय संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुंगेर सदर अस्पताल तथा जिले के विविध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल के हाई-टेक मॉडल भवन, ब्लड बैंक, ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष एवं पिक्कू वार्ड सहित सभी प्रमुख इकाइयों की विस्तृत जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई, बिजली-पानी व्यवस्था, उपकरणों के रखरखाव, दवा भंडारण, रजिस्टरों के संधारण तथा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। टीम द्वारा जिले के कई पीएचसी और सीएचसी में डॉक्टरों की उपस्थिति, ड्यूटी रोस्टर, दवा स्टॉक तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की भी जांच की गई। केंद्रीय टीम ने मीडिया से औपचारिक बातचीत नहीं की, परंतु मौखिक रूप से बताया कि अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई हैं और विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। केंद्रीय टीम में अनिंद्य साहा (संयुक्त निदेशक, सांख्यिकी), डॉ. संतोष कुमार निराला (एम्स पटना), डॉ. निखिलेश परचुरे (शोध अन्वेषक), डॉ. सुकोन्या बरुआ, डॉ. अंकिता साह और शाहिद अली वारसी शामिल थे। वहीं राज्य टीम में डॉ. अजय कुमार शाही, निशांत कुमार, नमित कुमार, पंकज पटेल और पियूष के. चंदन उपस्थित थे। केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर सदर अस्पताल और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पूर्व से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, रंग-रोगन, वार्डों में नई चादरें, नियमित स्वच्छता कार्य तथा परिसर में आकर्षक पुष्प सज्जा की गई थी। निरीक्षण के दौरान सभी वरीय पदाधिकारी, चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 17, 2025 13:11:51
Lucknow, Uttar Pradesh:वक़्फ़ की संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है। यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियाँ 8 हजार से ज्यादा हैं, लेकिन अभी तक मात्र 800 वक़्फ़ संपत्ति ही उम्मीद पोर्टल पर दर्ज हो पाई है। शिया बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने बताया कि हम लोग लगातार वर्कशॉप लगा रहे हैं और जिले जिले में हमारी टीम ऑफिस में बैठकर संपत्तियों को दर्ज कर रही है; संपत्तियाँ अधिक होने के कारण 5 दिसंबर तक सभी संपत्तियाँ उम्मीद पोर्टल पर दर्ज हो पाएंगी यह मुश्किल लग रहा है, इसलिए कम से कम 1 साल का समय और बढ़ाया जाए ताकि सभी संपत्तियाँ आसानी से पोर्टल पर दर्ज हो सकें। साथ ही सऊदी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर भी उन्होंने दुख जताया। शिया वक़्फ़ बोर्ड के सीईओ जीशान रिजवी ने बताया कि उम्मीद पोर्टल की साइड स्लो होने के कारण दो-तीन से चार संपत्ति ही दर्ज हो पा रही हैं। हम लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि 5 दिसंबर तक संपत्तियाँ दर्ज हो जाएँ और मुतवल्ली के काजग मिल न रहे हों या कुछ दिक्कत आ रही हो तो देरी हो रही है। बाकी समय बढ़ा दिया जाए तो आसानी से संपत्तियाँ दर्ज हो जाएँगी।
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 13:11:26
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने आज गढ़मऊ रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने गढ़मऊ गुड्स शेड में चल रहे उन्नत एवं आधुनिकीकरण कार्य का विस्तृत जायजा लिया ,इसके साथ ही गुड्स शेड में लोडिंग–अनलोडिंग व्यवस्था, माल ढुलाई संचालन, सुरक्षा प्रबंधन, कार्यप्रवाह, प्रकाश व्यवस्था तथा लाइन उपयोग की स्थिति का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं, साफ–सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा स्टेशन प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा यात्रियों की सुविधा के लिए हर स्तर पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।इसके अतिरिक्त, उन्होंने समपार फाटक संख्या 124 का भी निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था, एवं परिचालन व्यवस्था को देखा गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top