Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500027

డిగ్రీ పీజీ కళాశాలలకు ఫీజు రియంబర్స్మెంట్ బకాయిలను వెంటనే విడుదల చేయాలి

Jun 20, 2024 05:49:51
Hyderabad, Telangana

డిగ్రీ కళాశాల యాజమాన్యం ఆధ్వర్యంలో ఇందిరాపార్క్ ధర్నా చౌక్ వద్ద శాంతియుతంగా నిరసన చేపట్టి 13 ఫీజు రీయింబర్స్‌మెంట్ బకాయిలను డిగ్రీ పీజీ కళాశాల యాజమాన్యానికి త్వరగా విడుదల చేయాలని కోరారు. తెలంగాణ రాష్ట్ర సమితి అధ్యక్షుడు డాక్టర్ బోజా సూర్యనారాయణ రెడ్డి, ప్రధాన కార్యదర్శి యాద రామకృష్ణ మాట్లాడుతూ.. చదువుకున్న నిరుద్యోగులు గ్రామీణ, పట్టణ ప్రాంతాల్లో కళాశాలలు స్థాపించారన్నారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Oct 28, 2025 05:55:35
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग के शिक्षक नगर में सुने मकान में चोरी करने वाले तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तीनों अपचारी चोरों के पास से 6 लाख 5 हजार 800 का सोने का 50 ग्राम का बिस्किट समेत कांसे पीतल के सामान भी बरामद किए गए हैं दरअसल शिक्षक नगर की रहने वाली उमाशंकर पटेरिया ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 से लगातार वे तक वह शहर से बाहर गई हुई थे इसी बीच जब वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर के अंदर रखे 50 ग्राम सोने के बिस्किट एक पीतल का लोटा पीतल का कलश और पीतल की एक छोटी टंकी गायब मिली जिसके बाद उमाशंकर पटेरिया ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सीसीटीवीवी में तीन संदिग्ध आपचारी बालक दिखाई दिए जो की बोरी में आधी रात सामान लेकर जा रहे थे इसके बाद पुलिस ने की तीनों ही नाबालिक चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया इसके बाद पुलिस ने तीनों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 05:55:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राजस्थान में लोकतंत्र के स्थानीय नगाड़े फिलहाल थम गए हैं। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश को विशेष गहन पुनरीक्षण के दायरे में शामिल कर दिया है। जिससे पंचायत और निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब फरवरी 2026 तक टल गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह ने साफ कहा है कि अब चुनाव तभी होंगे जब एसआईआर के आधार पर नई मतदाता सूची जारी हो जाएगी। 7 फरवरी 2026 तक चलेगा पुनरीक्षण अभियान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, एसआईआर की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसके लिए प्रदेशभर में बूथ स्तर पर विशेष अभियान चलाने की तैयारी है। इस दौरान प्रत्येक वोटर का पुनः सत्यापन किया जाएगा-यानी मतदाता सूची अब पूरी तरह ‘रीफ्रेश मोड’ में जाएगी। चुनावी कार्यकाल पूरा, पर चुनाव अधर में राज्य की पंचायते और शहरी निकाय पहले ही अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, लेकिन चुनाव की तारीखें लगातार टलती रहीं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद तत्कालीन राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया शुरू भी कर दी थी, मगर वर्तमान आयुक्त राजेश्वर सिंह ने नई मतदाता सूची की जरूरत का हवाला देते हुए प्रक्रिया पर विराम लगा दिया。 राजनीतिक गलियारों में हलचल एसआईआर लागू होने से जहां प्रशासन इसे लोकतांत्रिक सफाई अभियान बता रहा है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकार मतदाता सूची संशोधन के नाम पर चुनावों से भाग रही है। गांवों में भी इस निर्णय को लेकर हलचल है। सरपंची की तैयारी कर रहे कई संभावित उम्मीदवार अब अगले डेढ़ साल तक इंतजार की मुद्रा में हैं。 ‘लोकतंत्र को विराम’ या ‘मतदाता सूची की सफाई’? यह सवाल अब शहरों से लेकर गांव-गांव गूंज रहा है कि यह कदम लोकतंत्र को विराम देने वाला है या मतदाता सूची को शुद्ध करने की दिशा में एक सही पहल? जनता का धैर्य और राजनीतिक दलों की रणनीति दोनों की असली परीक्षा अब 2026 की फरवरी में होगी, जब ‘एसआईआर’ के बाद फिर बजेगा चुनावी नगाड़ा。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 05:55:05
Jaipur, Rajasthan:Deepak Goyal Location-JPR FOR WEB Deepak Goyal दीपक गोयल-जयपुर महंगाई से राहत देने के केन्द्र सरकार के फैसले का असर अब आमजन तक नहीं रह गया है। केन्द्र की मोदी सरकार ने बीते महीने घी, पनीर समेत कई खाद्य उत्पादों पर जीएसटी घटाकर राहत देने की घोषणा की थी। इसी के बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने भी सरस घी के दामों में 37 रुपए तक की कमी की थी। लेकिन अब राहत को झटका देते हुए RCDF ने सरस घी की कीमतों में 30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें आज से लागू RCDF की नई रेट लिस्ट के अनुसार अब एक लीटर सामान्य सरस घी का पैकेट 551 रुपए के बजाय 581 रुपए में मिलेगा। वहीं गाय का घी 570 रुपए से बढ़कर 600 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह 15 किलोग्राम टिन पैक (सामान्य घी) जो अब तक 603 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा था, अब 633 रुपए प्रति किलोग्राम में मिलेगा। वहीं गाय का घी टिन पैक 622 रुपए से बढ़कर 652 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। केंद्र सरकार ने डेयरी उत्पादों पर घटाई थी जीएसटी 22 सितंबर को केन्द्र सरकार ने दूध से बने उत्पादों पर लगने वाली जीएसटी की दरों को 12% से घटाकर 5% कर दिया था। जिन पर पहले से 5% जीएसटी लग रही थी, उन्हें शून्य (0%) कर दिया गया था। इस फैसले के बाद सरस घी (सामान्य) की कीमत 588 रुपए से घटकर 551 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। जनता के बजाय कंपनियों ने उठाया जीएसटी का फायदा सरकार ने इस निर्णय को ‘जीएसटी उत्सव’ के रूप में प्रचारित किया था और दावा किया था कि इसका लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा। लेकिन बाजार में हालात उलट दिखे। कई कंपनियों ने उत्पादों की कीमतें फिर से बढ़ा दीं, जिससे राहत का असर खत्म हो गया। तेल, साबुन, नमकीन, बिस्किट, घी, पनीर जैसे रोजमर्रा के उत्पादों की एमआरपी कंपनियों ने सितंबर-अक्टूबर में बढ़ा दी, जिससे उपभोक्ताओं तक जीएसटी में कमी का कोई वास्तविक लाभ नहीं पहुंच पाया।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 28, 2025 05:54:47
Dholpur, Rajasthan:कर्तव्यनिष्ठा के साथ धौलपुर पुलिस का मानवीय चेहरा, चम्बल पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति को तत्परता से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में धौलपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, वांछित अपराधियों की धरपकड़, आमजन की सुरक्षा व सेवा एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही है। आमजन की सुरक्षा एवं सेवा में जिला पुलिस सदैव समर्पित है। जिला पुलिस के कन्ट्रोल रूम पर एक व्यक्ति ने अमीश पुत्र ओमप्रकाश जाति कुशवाह निवासी कछपुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर धौलपुर द्वारा चंबल पुल पर से कूदकर आत्महत्या करने की सूचना दी, उक्त सूचना पर सागर पाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार सहायक उप निरीक्षक तत्परता से मय स्टाफ मौके पर पहुंचे तो चंबल पुल पर अमीश को मय मोटरसाइकायल दस्तयाब कर चौकी सागरपाड़ा पर लाये और थाना अधिकारी कंचनपुर के जरिए उसके परिजनों को सूचित कर परिजनों के पहुंचने पर उसको सकुशल सपुर्द किया गया।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Oct 28, 2025 05:53:13
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर क्षेत्र के ऐसेबेड़ा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है।यह आक्रोश किसी बाहरी मसले को लेकर नहीं, बल्कि अपने ही पंचायत सचिव के खिलाफ है।ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव की लापरवाही और मनमानी से पंचायत के काम ठप पड़े हैं।और लोग छोटे-छोटे कामों के लिए भी महीनों से भटक रहे हैं।लोगो का आरोप हैँ कि सचिव न तो समय पर दफ्तर पहुंचते हैं, और न ही पंचायत के जरूरी काम समय पर करते हैं।ग्रामीणों के मुताबिक जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज़ों के लिए उन्हें 10 से 15 दिन तक पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।इतना ही नहीं, छात्र भी कई दिनों से प्रमाणपत्र के लिए परेशान हैं।लेकिन सचिव न तो काम कर रहे हैं, और न ही जवाब दे रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव की मनमानी सिर्फ देर से आने तक सीमित नहीं है।तीन महीने पहले भी ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार और फर्जी आहरण की शिकायत की थी।जिला स्तर पर जांच टीम ने गांव पहुंचकर बयान भी लिया,लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई।यहां तक कि पंचायत के सरपंच भी अब सचिव की कार्यशैली से परेशान हैं।विकास कार्य ठप पड़े हैं, और लोगों का भरोसा लगातार टूटता जा रहा है।ऐसेबेड़ा के ग्रामीण अब जिला प्रशासन से सचिव को हटाने की मांग कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, उनका विरोध जारी रहेगा।अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस आक्रोश पर कब तक कार्रवाई करता है।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 28, 2025 05:52:42
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल कस्बे में बीती देर रात चोरों ने एक बार फिर पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी। नई अनाज मंडी में अज्ञात चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़ डाले। हालांकि इस चोरी में चोरों को ज्यादा नकदी या कीमती सामान हाथ नहीं लगा, लेकिन इस वारदात ने यह साफ कर दिया कि कस्बे में पुलिस गश्त सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है और आमजन अब अपनी सुरक्षा को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। चोरी की वारदात अनाज मंडी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो चोर दुकानों के अंदर सामान तलाशते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि खैरथल में यह कोई पहली चोरी नहीं है। इससे पहले भी कस्बे में कई बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की लचीली गस्त के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। बार-बार हो रही इन वारदातों से साफ झलकता है कि चोरों के लिए खैरथल अब सुरक्षित ठिकाना बन चुका है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 28, 2025 05:52:27
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बनाते हरियाणा के हांसी निवासी सांसी गैंग के पाँच सदस्य गिरफ्त में, सदर थाना पुलिस की मुस्तैद गश्त ने बड़ी वारदात होने से पहले ही गिरफ़्तारी किया, पकड़े गए आरोपियों से नक़ाब, रस्से, मिर्च पाउडर, हथौड़े, ताले तोड़ने के उपकरण बरामद हुए, IG हेमंत शर्मा और SP कावेन्द्र सिंह सागर की सख्त मॉनिटरिंग में विशेष रात्रि गश्त के निर्देश, एएसपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन में CO अनुष्का कालिया और SHO दिगपाल सिंह की टीम की तत्परता से कार्यवाही, ऐसे में बड़ी डकैती की वारदात टली , बीकानेर पुलिस की इस मुस्तैदी से शहर में फिर एक बार अपराधियों में हड़कंप मचा
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 28, 2025 05:52:12
Satna, Madhya Pradesh:सतना मौके पर फार्मासिस्ट नहीं मिलने पर सोमवार रात को शहर की 3 मेडिकल दुकानों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया की मौजूदगी में ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने की। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर (डीएचओ-2) डॉ. नलिनी शुक्ला और लिपिक आशुतोष पयासी मौजूद रहे। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पीने से हुई 24 बच्चों की मौत के बाद एमपी स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने आदेश दिया था कि किसी भी मेडिकल स्टोर में बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के दवाइयां बेचने पर फार्मेसी एक्ट 1949 की धारा 42 के तहत 3 माह की सजा अथवा दो लाख रुपए का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ का प्रावधान है। एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने रहेजा मेडिकल, प्रत्यक्ष मेडिकल एवं शीतलाज मेडिकोज पहुंचकर पड़ताल शुरू की। जांच के दरमियान दुकानों में न तो दुकान का प्रोपराइटर पाया गया और न ही फार्मासिस्ट। इस पर एसडीएम ने तीनों दवा दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील करा दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि आगामी कदम औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन नियम 66(1) के प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित औषधि विक्रेताओं को शो-कॉज नोटिस देने का उठाया जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने की दशा में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने बताया कि तीनों प्रतिष्ठानों में बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति के औषधि वितरण किया जाना प्रमाणित पाया गया, जो जनस्वास्थ्य की दृष्टि से गंभीर त्रुटि है। इसलिए इन दुकानों को सील किया गया है। आगे भी दवा दुकानों की जांच होती रहेगी।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 28, 2025 05:51:59
Dhar, Madhya Pradesh:धार बस-स्टैंड पर युवक की संदिग्ध मौत — शहर में नशे के बढ़ते कारोबार पर सवाल धार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बस-स्टैंड इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। मृतक की पहचान संजय पिता मुकेश के रूप में हुई है। जब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां का माहौल भावुक और भारी हो गया। अस्पताल में संजय का छोटा बच्चा भी मौजूद था — उसकी मासूम आंखों में डर और उलझन साफ झलक रही थी। वह बार-बार अपने पिता की ओर देख रहा था, मानो यह समझ नहीं पा रहा हो कि अब उसका पिता कभी लौटकर नहीं आएगा। परिजनों का आरोप है की संजय की मौत नशीली दवाई खाने से हुई वह ड्रग्स का आदि था घटनास्थल से मिली टैबलेट और इंजेक्शन से संकेत मिलते हैं कि युवक ने नशे की अधिक मात्रा ली थी। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। लेकिन इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — आखिर धार शहर में नशे का यह जाल फैल कैसे रहा है? ब्राह्मकुंडी, गुलमोहर, कुम्हारगड्ढा, अर्जुन कॉलोनी और बस-स्टैंड इलाकों में नशा खुलेआम बिक रहा है, और पुलिस की नाक के नीचे यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। जब नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा से युवक की मौत और नशे के बारे मे पूछा गया तो उनका कहना है की युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा युवक एक आपराधिक प्रवृति का था उस पर तीन प्रकरण दर्ज थे अस्पताल मे परिजन चीख चीख कर कह रहे की कुम्हार गड्डा चमारवाड़ी आदि क्षेत्रों मे खुलेआम नशे का व्यापार हो रहा है पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही उन्होंने नशे के कारोबारियों से पुलिस साठगांठ के आरोप लगाए..... फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन सवाल अब भी कायम है — शहर में फैलते नशे के इस कारोबार पर आखिर कब लगेगी लगाम? कमल सिंह सोलंकी
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 28, 2025 05:51:41
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 54 जीबी में पिछले 24 दिनों से ग्रामीण ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे हुए लेखराम बावरी (42) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी गांव 54 जीबी ने सरपंच भगवान सिंह पर उसे अपने घर बुलाकर घर का दरवाजा बंद कर मारपीट करने और जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप लगाते हुए रामसिंहनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। लेखराम के साथ मारपीट की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण सरपंच के घर के बाहर पहुंच गए मगर सरपंच मौके पर नहीं मिला। एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि लेखराम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच रायसिंहनगर डीएसपी अनु बिश्नोई के द्वारा की जा रही है। लेखराम ने आज बताया कि सरपंच भगवान सिंह और पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य करवाए गए हैं उनमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने बताया कि वह अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने और विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए लगाई गई आरटीआई का जवाब देने की मांग को लेकर पिछले 24 दिनों से ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। इसी कारण से सरपंच उससे रंजिश रखने लगा। लेखराम ने बताया कि वह शाम करीब 7:30 बजे गांव के ही एक ठेके पर खड़ा था। उस दौरान वहां सरपंच भगवान सिंह आया और उसे बैठकर बात करने का कहकर अपने साथ अपने घर ले गया। लेखराम ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने उसे अपने घर ले जाकर दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट की और उसे जाति सूचक गालियां भी निकाली। लेखराम ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो कुछ ग्रामीण सरपंच के घर पहुंचे और सरपंच के चंगुल से उसे छुड़वाया। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो सरपँच के घर के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है। इस मामले में रामसिंहपुर एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि लेखराम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रायसिंहनगर डीएसपी अनु बिश्नोई के द्वारा मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top