Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500033

జూబ్లీహిల్స్ అక్రమ నిర్మాణాలపై ఈవీడిఎం కమిషనర్ సీరియస్

Jun 27, 2024 21:03:00
Hyderabad, Telangana
జూబ్లీహిల్స్‌లోని లోటస్ పాండ్ బఫర్ జోన్ లో నిర్మాణాలపై ఎన్‌ఫోర్స్‌మెంట్‌, విజిలెన్స్‌ అండ్‌ డిజాస్టర్‌ మేనేజ్‌మెంట్‌ కమిషనర్(ఈవీడీఎం) ఏవీ రంగనాథ్ సీరియస్ అయ్యారు. బాధ్యతలు తీసుకున్న మరుసటి రోజే అక్రమ నిర్మాణాలపై రంగనాథ్ ఉక్కుపాదం మోపారు. చెరువుల ఆక్రమణలకు పాల్పడితే కఠిన చర్యలు తప్పవని హెచ్చరించారు. అక్రమ నిర్మాణాలపై పూర్తి వివరాలు అందజేయాలని అధికారులను ఆదేశించారు.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Oct 18, 2025 05:01:14
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर अजमेर से कोटा जा रहे हैं एक अधिकारी को रोका एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बड़े पर्व एवं त्यौहार के अवसर पर अपने घर लौट रहे अधिकारियों अथवा कर्मचारी की जांच के निर्देश दिए गए। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद एवं सर्किल इंस्पेक्टर मीरा बेनीवाल ने अजमेर से कोटा कार में जा रहे नगर निगम के एडिशनल चीफ प्रेमशंकर शर्मा को बलवंता चौराहे के निकट रोक लिया। ओर गाड़ी की तलाशी ली। जहां पर उनके कब्जे में 2 लाख 58 हजार रूपये मिले। टीम ने उन्हें सदर पुलिस थाना परिसर ले जाकर आगे की कार्यवाही की गई। तथा उनसे इस रकम की विस्तृत जानकारियां हासिल करके कार्यवाही की जाएगी। बाईट- भागचंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 18, 2025 05:00:42
Baghpat, Uttar Pradesh:कुलदीप चौहान बागपत बागपत में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से साइबर ठगी करने में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए ठग ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक को बहला कर उसके दो खातों से रूपये निकाल लिए और साबर फ्रॉड भी किया जिससे खाते बंद हो गए। फिलहाल पुलिस फरार ठग की तलाश में जुटी है। दरअसल आपको बता दें कि बागपत के असारा गांव में रहने वाले युवक अंकित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके गांव में रहने वाले युवक कुलदीप पुत्र जगपाल और उसके जीजा राजीव ने बहला फुसला कर उसके दो खातों में साइबर ठगी कर हजारों रूपये निकाल लिये और उसके दोनों खातों में साइबर फ्रॉड कर दिया जिसके चलते उसके दोनों खाते बंद हो गए। फिर पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफतीश में जुटी थी कि पुलिस ने आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से साइबर क्राइम करने में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन मय सिम के बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 04:50:23
2
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 18, 2025 04:48:32
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बस ने ईको कार को टक्कर मार दी, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पगुची और कटर से धीरे-धीरे दरवाज़ा काटा गया। जिसमे टीम लोगों की मौत हो गई थी जिनकी शिनाख्त राकेश, गौरव और जितेंद् के रूप में हुई, बरेली में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भुता थाना क्षेत्र के बारहेपुरा बीसलपुर रोड पर एक ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ईको के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री अंदर फंस गए। हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई, वे सभी पीलीभीत जनपद के निवासी थे। मृतकों में राकेश पुत्र विजय बहादुर, जो ग्राम खगड़िया के रहने वाले और ईको वैन के चालक थे, गौरव पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम लहुआ, थाना देवरिया, और जितेंद्र पुत्र मनुराम, निवासी खदेवा खुर्रा, थाना बिलसंडा शामिल हैं। तीनों युवक बीसलपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। ईको वैन बरेली से बीसलपुर की ओर सवारियां लेकर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बस (नंबर UP 14 GT 2864) से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ईको पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि ईको चालक तेज रफ्तार में था और ओवरटेक करने की कोशिश में बस से जा भिड़ा।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 18, 2025 04:48:14
Kanpur, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा के सटे राम नगरी अयोध्या में 19 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अयोध्या के दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए गोंडा के कुम्हारों द्वारा 5 लाख मिट्टी के दीए अयोध्या भेजे गए हैं। इन दीपकों को राम पैड़ी सहित अन्य स्थानों पर लगाया गया है जहां भक्त तेल डालकर दीप उत्सव मनाएंगे। इतने बड़े स्तर पर कुम्हार को ऑर्डर मिलने से वे खुश हैं और उनके हाथों से बने दीपक अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हो रहे हैं। कुम्हारों ने मिट्टी के दीए बनाकर एकत्रित किए और फिर ठेकेदार के माध्यम से अयोध्या में छोटे-छोटे वाहनों के जरिये सुरक्षित भेजे ताकि दीपक खराब न हों। पिछले वर्ष भी गोंडा के कुम्हारों ने लगभग तीन लाख दीपक बना कर अयोध्या के दीपोत्सव के लिए भेजे थे, इस वर्ष 5 लाख बनवाने का ऑर्डर मिला है और समय से पहले भेज दिए गए हैं। गोंडा की भूमि राजा दशरथ की कर्म भूमि और अयोध्या की जन्मभूमि मानी जाती है। हर वर्ष योगी सरकार के आने के बाद दीये के आर्डर गोंडा के कुम्हारों को मिलता है, और गोंडा के कुम्हार बनाये दीप अयोध्या के राम पैड़ी पर लगाए जाते हैं जहां धनतेरस के दिन दीपोत्सव होता है। वहीं वजीरगंज के रौजा में दीपक बनाने वाले ननकन, टाइगर और बदशाम ने कहा कि उन्हें यह आर्डर मिला है और उन्हें रोजगार मिला है। 5 लाख दीपक बनाकर अयोध्या भेजे गए हैं। योगी सरकार आने से उन्हें फायदा हो रहा है; वे दीये बनाकर बेचते हैं और घर पर स्वरोजगार से परिवार का पालन पोषण करते हैं। गोंडा के कारण अयोध्या के साथ कारोबार बढ़ रहा है。
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 18, 2025 04:47:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में ट्रक की टक्कर से हवा में उड़ी कार, चार युवक घायल गोरखपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है। बीती रात NH-28 पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक लग्जरी कार को ऐसी टक्कर मारी कि कार हवा में उछल गई और सामने जा रहे कंटेनर में जा टकराई। हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला एम्स थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास का है। जहां बीती देर रात NH-28 पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने जा रही लग्जरी कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार करीब 10 फीट हवा में उछल गई और सामने चल रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। इस भीषण हादसे में कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत सुकरौली निवासी चार युवक शशि कश्यप, वीरू उर्फ पतरु, मुकेश गुप्ता और ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए गोरखपुर एम्स अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक गोरखपुर से कुशीनगर लौट रहे थे तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई। कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी तेज़ टक्कर मारी की कार हवा में उड़ गई जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए मौके पर अफरा तफरी मच गया पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जबकि ट्रक और कंटेनर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तेज़ रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर चार ज़िंदगियों पर भारी पड़ी है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 18, 2025 04:47:23
Jaspur, Uttarakhand:슬ग – लोकल फॉर वोकल के रंग में सजी दीपावली, मिट्टी के दीयों की लौ फिर से जगमगाई स्थान – काशीपुर, उत्तराखंड एंकर : बदलती दुनिया में जहां आधुनिकता की चमक ने परंपराओं को पीछे छोड़ दिया था, वहीं अब दीपावली पर परंपरा की लौ फिर से जगमगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लोकल फॉर वोकल” अभियान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “स्वदेशी अपनाओ” संदेश ने इस बार बाजारों की तस्वीर ही बदल दी है। काशीपुर के बाजारों में मिट्टी के दीयों की रौनक इस बार कुछ खास है। जहां पिछले कुछ वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक लाइटों ने परंपरागत दीयों की जगह ले ली थी, वहीं अब लोग एक बार फिर मिट्टी के दीयों से अपने घरों को सजाने लौट आए हैं。 _____________ मिट्टी के दीयों में लौटी परंपरा, लोकल फॉर वोकल की नई पहचान” स्वदेशी दीयों की चमक से सजी दीपावली, कुम्हारों की मेहनत को मिली सराहना” लोकल फॉर वोकल अभियान के रंग में रौशन रामनगर, मिट्टी के दीयों की वापसी” परंपरा और स्वदेशी भावना के संग: दीपावली में मिट्टी के दीयों की नई रौनक” __________ दीपावली की तैयारी के बीच अब कुम्हार बस्तियों में भी रौनक लौट आई है। मिट्टी से एक दिया बनाने की प्रक्रिया आसान नहीं होती। सुबह से शाम तक कुम्हार चाक पर मिट्टी को आकार देते हैं — कभी डंडे से चाक घुमाते हुए, कभी अपने हाथों से मिट्टी को आकार देते हुए, और फिर जब दिया तैयार होता है तो उस पर महीन डिज़ाइन और रंग चढ़ाया जाता है। हाथों में मिट्टी के निशान, माथे पर पसीना और चेहरे पर उम्मीद की चमक यही है असली दीपावली की तस्वीर। कुम्हारों का कहना है कि अब लोग फिर से देशी उत्पादों की ओर लौट रहे हैं। “पहले लोग सिर्फ प्लास्टिक या इलेक्ट्रॉनिक लाइटें खरीदते थे, लेकिन अब मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ रही है। इस बार ऑर्डर दोगुने मिले हैं,” एक स्थानीय कुम्हार ने बताया। प्रधानमंत्री मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकारें स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने में जुटी हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी स्थानीय कलाकारों और परंपरागत व्यवसायों को प्रोत्साहन देने की पहल की है। मुख्यमंत्री धामी ने जनता से अपील की है कि “इस दीपावली पर घरों को सिर्फ रोशनी से नहीं, बल्कि देशी उत्पादों की महक से भी सजाएं।”
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 18, 2025 04:46:46
Jaspur, Uttarakhand:उत्तरप्रदेश ओर उत्तराखंड वन विभाग अन्तर्राजिय गस्त जंहा वन विभाग की अन्तर्राजिय गस्त की गई जिसमें उत्तरप्रदेश के वनाधिकारी ओर कार्बेट पार्क समेत तराई डिविजन के वनाधिकारी मौजूद रहे वंही कार्बेट की ढेला रेंज से अन्तर्राजिय गस्त शुरू होकर गुल्लर घट्टी , अमानगढ़ रेंज , फाटो रेंज पतराम रेंज , होकर जसपुर पहुँचकर खत्म हुई गस्त में जंगल में वन गुर्जरों से ओर जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में स्थानीय लोगो से बातचीत की गई और वन्यजीवों पर अपराध पर रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक भी किया गया वंही एसडीओ कार्बेट बिंदर पाल सिंह ने बताया की आज कार्बेट टाइगर रिजर्व ढेला रेंज , अमानगढ़ टाइगर रिजर्व संयुक्त रूप से गस्त की गई ओर लोगो को जागरूक किया गया साथ ही जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में लोगो से बातचीत की गई ओर सहयोग की अपेक्षा की गई ओर कार्बेट एक संवेदनशील क्षेत्र है जंहा संदिग्धों की पहचान की जा रही है ओर त्योहार के मद्देनजर नजर सर्विलांस ओर कैमरों को देखा जा रहा है और गस्त बड़ा दी गई है
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 18, 2025 04:46:24
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 18, 2025 04:46:10
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों से 211 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है。 जिले में 314 नामांकन सेट भरे गए, जिनमें से 183 पुरुष और 28 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया。 सबसे अधिक नामांकन पالیगंज विधानसभा से हुआ, जहां 45 नामांकन सेट भरे गए और 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं दीघा और दानापुर से 16-16 उम्मीदवार मैदान में हैं。 फुलवारी से 17, कुम्हरार से 19, फतुहा से 14, जबकि मोकामा से सबसे कम 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। महिला उम्मीदवारों की बात करें तो दीघा से 5, दानापुर से 4, जबकि बांकीपुर, पटना साहिब और पालीगंज से 3-3 महिलाओं ने नामांकन किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top